RR vs PBKS IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IPL 2023 Rajasthan Royals vs Punjab Kings toss playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का आठवां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. गुवाहाटी के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज का फैसला किया है.
IPL 2023 Rajasthan Royals vs Punjab Kings toss playing 11: इंडियन प्रीमयर लीग (IPL 16) 16 का आठवां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रनों से हरा दिया था. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से बुरी तरह से पटखनी दी थी. ऐसे में ये दोनों ही टीमें आज का मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.
दोनों टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं (IPL 2023 PBKS VS RR Toss)
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. पिच पर ओस हो सकती है. ऐसे में हम पहले गेंदबाजी कर इसका फायदा उठाना चाहते हैं. प्लेयर्स यहां के कंडिशन्स में ढल गए हैं. हम पिछले मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही खेलना चाहते हैं.' वहीं, टॉस हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा, 'हम भी पहले गेंदबाजी ही करते. हमें पता है बाद में ओस होगी. राजस्थान रॉयल्स अच्छी टीम है. हम भी पिछले मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही मैदान पर उतरेंगे.'
IPL 2023 PBKS VS RR: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 (Rajasthan Royals Playing XI)
यशस्वी जयसवाल, जॉश बटलर, संजू सैमसन (विकटकीपर और कप्तान), देवदत्त पाडिक्कल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, के.एम.आसिम, युजवेंद्र चहल.
IPL 2023 PBKS VS RR: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 (Punjab Kings Playing 11)
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
राजस्थान रॉयल्स में जॉश बटलर, जेसन होलडर, ट्रेंट बोल्ट, शिमरॉन हेटमायर राजस्थान रॉयल्स के ओवरसीज प्लेयर हैं. वहीं, सैम करन, सिकंदर रजा, भानुका राजपक्षे, नाथन एलिस पंजाब किंग्स के ओवरसीज प्लेयर हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी IPL 2023 PBKS Vs RR Head to Head
पंजाब और राजस्थान के बीच पिछले 15 सीजन में हुए मुकाबलों में पलड़ा राजस्थान रॉयल्स का भारी रहा है. दोनों टीमें आज तक 24 मैचों में आमने-सामने आई है. इसमें से 14 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की है. वहीं, 10 मुकाबले पंजाब किंग्स ने जीते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 226 रन है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 223 रन है.