IPL 2023 Rajasthan royals vs Delhi Capitals toss playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में चार बदलाव हुए हैं. मिचेल मार्श की जगह रोवमैन पॉवेल टीम में आए हैं. सरफराज खान की जगह ललित यादव और मनीष पांडे ने टीम में जगह बनाई है. राजस्थान रॉयल्स में भी काफी बदलाव हुए हैं. 

RR Vs DC IPL 2023: टॉस के बाद जानिए क्या बोले दोनों कप्तान 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा, 'नहीं पता कि क्या होने वाला है. उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे. मिचेल मार्श अपनी शादी के कारण घर वापस लौट आए हैं. उन्हें बहुत शुभकामनाएं. इस कारण एक बदलाव जरूरी है. पॉवेल मार्श की जगह टीम में आए हैं. इसके अलावा भी बदलाव हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट हैं. ये एक हाई स्कोरिंग मैच होना चाहिए. देखते हैं कि कैसे चीजें बदलती है.'

IPL 2023 RR Vs DC: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 (Rajasthan Royals Playing 11)

 

यशस्वी जयसवाल, जॉश बटलर, संजू सैमसन (विकटकीपर और कप्तान), ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.

 

IPL 2023 RR Vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 (Delhi Capitals Playing 11)

डेविड वॉर्नर (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, मनीष पांडे, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर) राइली रूसो, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्ख्या, खलील अहमद, मुकेश कुमार. 

IPL 2023 RR Vs DC: दोनों टीम के सब्स्टीट्यूट और ओवरसीज प्लेयर (DC, RR Substitute Players)

दिल्ली कैपिटल्स के सब्सटीट्यूट खिलाड़ी हैं- अमन खान, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, ईशांत शर्मा, प्रवीण दुबे. वहीं, रोवमैन पॉवेल, राइली रूसो, एनरिच नॉर्ख्या और कप्तान डेविड वॉर्नर ओवरसीज प्लेयर हैं. राजस्थान रॉयल्स के सब्सटीट्यूट प्लेयर- नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, के.एम.आसिम, डोनोवन फरेरा है. टीम के ओवरसीज प्लेयर जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर और ट्रेंट बोल्ट हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक हुए मुकाबले की बात करें तो दोनों बराबरी (RR VS DC Head to Head)  पर हैं.  दोनों टीम के बीच अभी तक कुल 26 मैच खेले गए हैं. इनमें 13 मैच में राजस्थान और 13 मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है.