Rishabh Pant Health Updates: इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत को दिल्ली में एयरलिफ्ट किया जा सकता है. शुक्रवार को वो बहुत भयानक कार हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें उनकी कार जलकर खाक हो गई थी, देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा गई है. हालांकि, अब उन्हें दिल्ली लाने की अटकलें शुरू हो गई हैं. दरअसल, दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की टीम देहरादून के मैक्स अस्पताल गई है, जहां वो ऋषभ पंत की सेहत का जायजा लेगी, जिसे देखते हुए जरूरत पड़ी तो पंत को प्लास्टिक सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक बयान में कहा कि "DDCA की एक टीम उनकी सेहत की मॉनिटरिंग के लिए मैक्स हॉस्पिटल जा रही है, जरूरत पड़ी तो हम उन्हें दिल्ली शिफ्ट करेंगे और इस बात की काफी संभावना है कि हम उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली लाने के लिए एयरलिफ्ट करेंगे."

हालांकि, इस बात पर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि ऋषभ पंत को प्लास्टिक सर्जरी के लिए कहां और क्यों जरूरत पड़ेगी? जानकारी के मुताबिक, ऋषभ के माथे पर 2 कट आए हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर भी चोटें आई हैं. 

एक अन्य अपडेट में एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर आज शनिवार को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां उन्होंने ऋषभ पंत से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि उन्हें पंत और उनकी मां से मुलाकात की. उनकी हालत स्थिर हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि उनके जल्द ठीक होने की कामना करें.

बता दें कि भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली. इस दुर्घटना में पंत ने गाड़ी का शीशा तोड़कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. उन्हें सड़क किनारे कुछ लोगों ने पहचाना और उन्हें मेडिकल असिस्टेंस दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्होंने खुद कल अपनी मां का अंतिम संस्कार किया, ने ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द ठीक होने को लेकर प्रार्थना की.

(ANI से इनपुट)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें