Rishabh Pant Records: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के सरजमीं पर वनडे सीरीज में मात दी. टी-20 में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज भी अपने नाम की. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस जीत के हीरो रहे. इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 125 रनों की पारी खेलकर पंत ने टीम को ये एतिहासिक जीत दिलाई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने तूफानी शतक लगाते हुए 113 गेंदों में 125 रन बनाए. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और टीम को हमेशा याद रखने वाली जीत दिला दी. इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 260 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पंत के अलावा हार्दिक ने भी शानदार बल्लेबाजी की. हार्दिक के बल्ले से अहम 71 रन निकले.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

वनडे मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों की फीस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा क्रिकेटर्स के सालाना कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक एक वनडे मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों को फीस के रूप में 6 लाख रुपये दिए जाते हैं. जबकि भारतीय टीम शामिल खिलाड़ी को एक टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख रुपए की मैच फीस मिलती है. वहीं एक टी-20 के लिए खिलाड़ियों को मैच फीस के तौर पर 3 लाख मिलते हैं.

BCCI कॉन्ट्रैक्ट 2022: खिलाड़ियों की लिस्ट और सैलरी

ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह.

ग्रेड ए: रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, केएल राहुल और मोहम्मद शमी.

ग्रेड बी: चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा.

ग्रेड सी: सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हनुमा विहारी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, मयंक अग्रवाल.

ग्रेड ए+  7 करोड़

ग्रेड ए  5 करोड़

ग्रेड बी  3 करोड़

ग्रेड सी 1 करोड़

वनडे में हर एक मैच के लिए 6 लाख और टी-20 में 3 लाख रुपये.