RCB vs DC IPL 2023 match preview: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का 20वां मैच आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सीजन के पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली आरसीबी अब एक जीत के लिए तरस रही है. आरसीबी को पिछले दो मैच में लगातार हार का सामना कर चुकी आरसीबी आज (रविवार) दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. दिल्ली कैपिटल्स सीजन 16 की इकलौती टीम है जो चार मैच हो जाने के बावजूद अंक तालिका में अपना खाता नहीं खोल सकी है. जानिए कैसा है दोनों टीमों का हाल.

IPL 2023 RCB Vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11 (Royal Challengers Bangalore Playing XI) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में केवल एक बदलाव हुआ है. ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा की वापसी हुई है. उन्होंने डेविड विली की जगह ली है. विजयकुमार वैशाख अपना डेब्यू करेंगे. आरसीबी की प्लेइंग 11 इस तरह है:

विराट कोहली, फैफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवैल, शहबाद अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख.

आरसीबी के सब्सटीट्यूट प्लेयर हैं- सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, अकाश दीप, कर्ण शर्मा, अनुज रावत.

IPL 2023 RCB Vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 (Delhi Capitals Playing XI) 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में भी एक बदलाव हुआ है. रोमन पॉवेल की जगह मिचेल मार्श की टीम में वापसी हुई है. मिचेल मार्श शादी के चार दिन बाद ही टीम में वापस लौट आए हैं.

डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्ख्ये, मुस्तिफिजुर रहमान.

दिल्ली कैपिटल्स के सब्सटीट्यूट प्लेयर हैं: पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, सरफराज खान और चेतन सकारिया.

RCB vs DC IPL 2023: शानदार फॉर्म में विराट कोहली और फैफ डुप्लेसिस

इंडियन प्रीमियर लीग का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एन.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी का ये लगातार दूसरा मैच है. पिछले मैच में इसी मैदान पर आरसीबी को लखनऊ सुपर जायंट्स से एक विकेट से हार मिली थी. आरसीबी की सलामी जोड़ी शानदार फॉर्म में चल रही है. कप्तान फैफ डुप्लेसिस ने तीन मैच में 87 की औसत से 175 रन बनाए हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ फैफ ने 79 रन की नाबाद पारी खेली थी.  विराट कोहली ने तीन मैच में 82 की औसत से 164 रन बनाए हैं. दोनों ही सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं. 

 

RCB vs DC IPL 2023: मध्यक्रम और गेंदबाजी बने सिरदर्द

आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म में वापस लौटना राहत लेकर आया है. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैक्सवेल ने 29 गेंद में 59 रन की पारी खेली थी. आरसीबी के लिए मध्यक्रम और गेंदबाजी सिरदर्द बने हुए हैं. केकेआर के खिलाफ दूसरे मैच में टीम के दोनों डिपार्टमेंट की पोल खुल गई थी. एक वक्त 89 रन पर पांच विकेट खो चुकी केकेआर की टीम ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 200 के पार पहुंचाया. विराट और डुप्लेसिस के जल्दी आउट होने के बाद आरसीबी के मध्यक्रम ने जवाब दे दिया. टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्से के खिलाफ 213 रन के टारगेट को भी गेंदबाज डिफेंड नहीं कर पाए.

RCB vs DC IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स हर डिपार्टमेंट में फेल

दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त अपने आईपीएल इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. कप्तान डेविड वॉर्नर भले ही एक छोर को संभाले हुए हैं लेकिन, उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल रहा है.  डेविड वॉर्नर ने चार मैच में 209 रन बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म के कारण टीम को काफी जल्दी शुरुआती झटके मिल रहे हैं, जिससे आखिरी तक टीम नहीं उबर पा रही है. गेंदबाजी में भी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने चार मैच में चार विकेट लिए हैं. ऐसे में टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने उतरेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक हुए मैच में आरसीबी की पलड़ा (IPL 2023 RCB Vs DC Head to Head) भारी है. दोनों टीमें अभी तक 27 बार आमने-सामने आई है. आरसीबी ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को 10 मैचों में जीत मिली है.