Ratan Tata on Rashid Khan fake news: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और देश के सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा ने उनके नाम पर फैलाए जा रहे झूठ पर खंडन किया है. रतन टाटा और राशिद खान के नाम पर एक फर्जी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसमें दावा किया गया था कि रतन टाटा ने अफगान लेग स्पिनर राशिद खान को 10 करोड़ रुपए देने का वादा किया है. ऐसे में इस रिपोर्ट की सच्चाई बताने के लिए खुद रतन टाटा आगे आए हैं. रतन टाटा ने X पर लिखा है कि उनका क्रिकेट से कोई नाता नहीं है. साथ ही लोगों से इन वॉट्सऐप फॉरवर्ड पर यकीन न करने की अपील की है.

Ratan Tata on Rashid Khan Fake News: रतन टाटा न दी सफाई,  न करें वॉट्सऐप फॉरवर्ड पर वश्वास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रतन टाटा ने X पर लिखा, 'मैंने ICC या किसी भी क्रिकेट कोच को किसी भी खिलाड़ी पर जुर्माना लगाने या फिर इनाम देने के संबंध में कोई सुझाव नहीं दिया है. मेरा क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. कृपया इस तरह के वाट्सऐप फॉरवर्ड और वीडियो पर तब तक विश्वास न करें, जब तक कि वे मेरे आधिकारिक प्लेटफॉर्म से न आएं.' राशिद खान फिलहाल विश्वकप में अफगानिस्तान की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. राशिद खान की गेंदबाजी के बदौलत अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था. 

Ratan Tata on Rashid Khan Fake News: क्या थी रतन टाटा और राशिद खान पर फर्जी खबर

सोशल मीडिया खासकर यूट्यूब पर कुछ फर्जी वीडियोज वायरल हुए थे. इन वीडियोज में दावा किया था कि पाकिस्तान को हराने के बाद राशिद खान ने भारतीय तिरंगा लहराया था. पाक ने आईसीसी से इसकी शिकायत की थी. आईसीसी ने राशिद खान पर 55 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था. हालांकि, रतन टाटा ने उन्हें 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. यूट्यूब पर जारी इस वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने X पर भी शेयर किया था. हालांकि, रतन टाटा के खंडन के बाद इन अफवाहों पर विराम लग गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आपको बता दें कि रतन टाटा को लेकर इससे पहले भी कई फर्जी खबरें आई हैं. रतन टाटा अपने सोशल मीडिया पर कई बार इन खबरों का खुद खंडन कर चुके हैं. इस साल जून में उनके संबंध में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी खबर का भी खंडन किया था. उन्होंने लिखा था, 'मैं नेटिजन्स से प्रार्थना करता हूं कि आप सतर्क रहें. मेरे किसी भी तरह से क्रिप्टोकरेंसी से कोई भी संबंध नहीं है.'