Rajiv Gandhi Rural Olympic Game 2022: राज्यों में जल्द ही शुरू होगा खेलों का महाकुंभ, आयोजन तैयारियों की जिला कलेक्टर ने करी समीक्षा
राजीव गांधी ओलंपिक खेलों की शुरुआत 29 अगस्त से होगी, इस दौरान सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करने जिला कलेक्टर भी पहुंचे.
राजीव गांधी ओलंपिक खेलों की शुरुआत 29 अगस्त से होगी. इन खेलों में ग्राम पंचायत स्तर खेल की प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से, ब्लॉक स्तर खेल प्रतियोगिताएं 12 सितंबर, जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22 सितंबर और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत 2 अक्तूबर से होगी. जिला कलेक्टर पियूष समारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान पहले दिन कबड्डी, खो-खो और दूसरे दिन शूटिंग, वॉलीबॉल और टेनिस बॉल, क्रिकेट और तीसरे दिन हॉकी जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा.
ग्राम पंचायत स्तर पर समिति का गठन
कलेक्टर ने आयोजन से जुड़ी जानकारी देते हुए ये भी बताया कि खेल से जुड़ा सामान राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति के आदेश के अनुसार PEEO की तरफ से खरीदा जाएगा. इसके अलावा खेलों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर एक समिति का भी गठन किया गया है. इसमें ग्राम पंचायत के सरपंच संयोजक और राजकीय विद्यालय के प्रिंसिपल, ग्राम सचिव, पटवारी और टीचर मेम्बर होंगे.
जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना ने की समीक्षा
जिले भर के करीब 68,721 खिलाड़ियों ने इस खेल के आयोजन में नाम पंजीकृत कराया. सभी स्तर के विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. कलेक्टर नीलाभ सक्सेना के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद भुवनेश्वर सिंह चौहान ने पंचायत समिति आमेट की ग्राम पंचायत गोवल में अभ्यास खेलो का शुभारंभ किया. कलेक्टर ने व्यक्तिगत रूप से खेलों में ध्यान देते हुए सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीयों को अच्छी व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश देने और जन भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया.