• होम
  • तस्वीरें
  • IND Vs NZ First T20: रद्द मैच के दौरान क्या-क्या हुआ? तस्वीरों में देखिए कैसे फीका पड़ा रोमांच

IND Vs NZ First T20: रद्द मैच के दौरान क्या-क्या हुआ? तस्वीरों में देखिए कैसे फीका पड़ा रोमांच

वेलिंग्टन में भारी बारिश की वजह से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले T20 मैच को रद्द कर दिया गया है. सुबह 11:30 बजे टॉस होने का समय था और 12 बजे मैच शुरू होने का. लेकिन बारिश इतनी तेज़ थी की टॉस भी नहीं हो सका. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4-5 घंटे तक बारिश रुकने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया. अब भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम 20 नवंबर को सीरीज के दूसरे T20 मैच में आमने सामने आएंगी. दूसरा मैच माउंट माउंगानूई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. 
Updated on: November 18, 2022, 04.09 PM IST
1/5

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला T20 मैच रद्द 

भारी बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो सका. 

2/5

भारी बारिश की वजह से स्टेडियम में भरा पानी 

स्थानीय मौसम विभाग के हिसाब से अगले 4-5 घंटो तक बारिश होने की संभावना.

3/5

थोड़ी देर रुकी बारिश 

थोड़ी देर बारिश रुकी तो लगा की शायद मैच शुरू हो जायेगा. पर फिरसे बारिश की वजह से ऐसा हो नहीं पाया. 

4/5

खिलाड़ियों ने खेला अंदर ही फुटबॉल-वॉलीबॉल 

मैच के शुरू होने का इंतज़ार करते समय साथ में फुटबॉल खेलते हुए दिखे भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी. 

5/5

अब 20 नवंबर को भिड़ेंगे अगले T20 में

अब भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम 20 नवंबर को सीरीज के दूसरे T20 मैच में आमने सामने आएंगी.