T20 World Cup 2024, Pakistan Salary Cut: टी20 विश्वकप के ग्रुप स्टेज से पाकिस्तान बाहर हो गया है. अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बोरिया, बिस्तर बंध गया है. पाक भारत के साथ ग्रुप ए में है. अपने पहले ही मैच में यूएसए और दूसरे मैच में भारत से हार मिलने के बाद पाकिस्तान सुपर आठ में क्वालिफाई करने के लिए कुदरत के निजाम पर निर्भर हो गई थी. पाकिस्तान की खराब परफॉर्मेंस के बाद पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि टीम की बड़े स्तर पर सर्जरी होगी. अब पीसीबी खिलाड़ियों की सैलेरी पर कैंची चला सकता है.    

T20 World Cup, Pakistan Salary Cut: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की हो सकती है समीक्षा, पूर्व खिलाड़ियों ने दी पीसीबी को राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी टीम के टी20 विश्व कप से जल्दी बाहर होने के बाद केंद्रीय अनुबंध की समीक्षा करके खिलाड़ियों के वेतन में कटौती कर सकता है. बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों ने पीटीआई भाषा को बताया कि कुछ अधिकारियों और पूर्व खिलाड़ियों ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को केंद्रीय अनुबंध की समीक्षा करने की सलाह दी है. सूत्रों ने कहा,‘पीसीबी अध्यक्ष अगर टीम के खराब प्रदर्शन पर कड़ा रवैया अपनाते हैं तो खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध की समीक्षा की जा सकती है और उनके वेतन में कटौती हो सकती है.’

T20 World Cup, Pakistan Salary Cut: कई ग्रुप्स में बंट गई है पाकिस्तानी टीम

पाक टीम के सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘टीम में तीन गुट हैं, एक का नेतृत्व बाबर आजम कर रहे है तो वहीं दूसरे खेमे की अगुवाई अफरीदी और तीसरे की रिजवान कर रहे हैं. इस सब के बीच मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से टीम की स्थिति और खराब हो गयी.’उन्होंने कहा,‘इमाद और आमिर की वापसी ने भ्रम बढ़ा दिया. इन दोनों ने फ्रेंचाइजी आधारित लीगों को छोड़कर लंबे समय से शीर्ष स्तर की घरेलू या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था.’ 

T20 World Cup, Pakistan Salary Cut: एक दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं पाक खिलाड़ी

पाक टीम के सूत्र ने कहा, ‘ऐसे भी उदाहरण थे जहां कुछ खिलाड़ी एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे और उनमें से कुछ ने टीम के तीनों खेमों की अगुवाई कर रहे खिलाड़ियों को खुश करने की भी कोशिश की.’ पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अध्यक्ष मोहसिन नकवी को विश्व कप से पहले ही टीम की समस्याओं के बारे में अच्छी तरह से पता था. उनके करीबी और राष्ट्रीय चयनकर्ता वहाब रियाज ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी. 

T20 World Cup, Pakistan Salary Cut: सोशल मीडिया अभियान ने किया खेल खराब 

सूत्रों ने कहा,‘मोहसिन नकवी ने सभी खिलाड़ियों के साथ अकेले में दो बैठकें की और निजी हितों की जगह विश्व कप जीतने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा था. उन्होंने उन्हें विश्व कप के बाद टीम में सभी गलतफहमियों को दूर करने का वादा भी किया था लेकिन बात नहीं बनी.’  इन सब चीजों के बीच खिलाड़ियों के एजेंटों और सोशल मीडिया अभियान चलाने वाले कुछ पूर्व खिलाड़ियों सहित बाहरी तत्वों की भूमिका ने भी टीम में तनाव को और बढ़ाने का काम किया.