IPL 2023 PBKS vs GT IPL 2023 Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का 18वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीम ने अपने शुरुआती दो मैच में जीत हासिल की थी. वहीं, आखिरी मैच में उन्हें हार मिली थी. अंक तालिका में दोनों ही टीमों के दो अंक है. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की अच्छी फॉर्म में हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में वापसी कर रहे हैं.

IPL 2023 PBKS Vs GT: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 (Gujrat Titans Playing 11)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

गुजरात टाइटंस की टीम में केवल एक बदलाव हुआ है. हार्दिक पांड्या ने टीम में वापसी की है. गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 इस तरह है- 

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, मोहम्मद शमी. मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.   

गुजरात टाइटंस की तरफ से विजय शंकर, शिवम मवी, जयंत यादव, अभिनव मंधार, के.एस.भरत सब्सटीट्यूट प्लेयर हैं. 

IPL 2023 PBKS Vs GT: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 (Punjab Kings Playing 11)

 

पंजाब किंग्स में दो बदलाव हुए हैं. कगिसो रबाडा की वापसी हुई है. नाथन एलिस टीम से बाहर हुए हैं. वहीं, पहले मैच में चोटिल हुए भनुका राजपक्षे ने भी टीम में वापसी की है. सिकंदर रजा बाहर हैं. लियाम लिविंगस्टोन को फिलहाल आखिरी 11 में जगह नहीं मिली है.  पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 इस तरह है-

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह.

पंजाब किंग्स की तरफ से हरप्रीत भाटिया, राहुल चहर, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, गुरनूर बरार सब्सटीट्यूट प्लेयर हैं.

IPL PBKS Vs GT IPL 2023 Match: शिखर धवन की जबरदस्त फॉर्म

पंजाब किंग्स को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेटों से हार मिली थी. हालांकि, इस मैच में भी कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 99 रन की पारी खेली थी. शिखर धवन ने अभी तक तीन मैच में 225 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके पास ही ऑरेंज कैप है. इस दौरान शिखर का स्ट्राइक रेट 149 का है. पिछले मैच को छोड़ दें तो सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने भी शिखर की साथ दिया है. दोनों ने पहले पावरप्ले में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है.पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे अर्शदीप सिंह अच्छी फॉर्म में हैं. तीन मैचों में अर्शदीप ने छह विकेट्स लिए हैं.

 

IPL 2023 PBKS Vs GT: हार्दिक पांड्या की वापसी से मजबूत होगी गुजरात टाइटंस 

 

गुजरात टाइटंस को भी पिछले मैच में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था. नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में राशिद खान ने कप्तानी की थी. राशिद खान ने हैट्रिक ली थी. इसके बावजूद रिंकु सिंह के आखिरी ओवर में पांच छक्कों की मदद से केकेआर ने 205 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. हार्दिक पांड्या इस मैच में वापसी कर सकते हैं. गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं. मध्यक्रम के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था. गेंदबाजी के बात करें तो उप कप्तान राशिद खान तीन मैच में आठ विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी टीम को शुरुआती सफलता दिला रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IPL 2023 PBKS Vs GT Head to Head: बराबरी में दोनों टीमें 

 

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में अभी तक कुल दो मैच खेले गए हैं. दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है. पहला मैच गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट्स से हराया था. अगले ही मैच में पंजाब किंग्स ने हार का बदला लेते हुए आठ विकेट्स से जीत दर्ज की थी.