मुंबई में बढ़ते प्रदूषण पर BCCI ने जताई चिंता, भारत-श्रीलंका मैच में पटाखे जलाने पर लगाया बैन
IND vs SL ICC World Cup 2023: दिल्ली और मुंबई में लगातार कुछ दिनों से प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए बीसीसीआई ने आगामी भारत-श्रीलंका मैच को लेकर चिंता जताई है.
IND vs SL ICC World Cup 2023: दिल्ली और मुंबई में लगातार कुछ दिनों से प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए बीसीसीआई ने आगामी भारत-श्रीलंका मैच को लेकर चिंता जताई है. बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर BCCI ने फैसला किया है कि दिल्ली और मुंबई में होने वाले आगामी मैचों में पटाखे नहीं उड़ाए जाएंगे.
BCCI का प्रदूषण पर बयान
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा है कि मुंबई में बढ़ता प्रदूषण गंभीर चिंता का विषय है. इस मामले में ICC से बातचीत करनी होगी. इस बीच मुंबई में भारत-श्रीलंका मैच के दौरान पटाखे जलाने पर पाबंदी रहेगी. BCCI ने बताया कि प्रदूषण को लेकर यह फैसला लिया गया ताकि इस बढ़ने से रोका जा सके. बॉम्बे हाई कोर्ट ने जताई चिंता भारत-श्रीलंका मैच से पहले मुंबई का एयर क्वालिटी खराब दिख रहा है. मुंबई में AQI 132 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. शहर के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का अलग-अलग स्तर दर्ज किया गया. मलाड में AQI 198 और वर्ली में AQI 199 दर्ज किया गया. अंधेरी, भांडुप और बोरीवली जैसे क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' रही. बॉम्बे हाई कोर्ट ने "बिगड़ते" एयर क्वालिटी पर चिंता व्यक्त की है. महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी से वायु प्रदूषण को रोकने के लिए तत्काल उपाय लागू करने का आग्रह किया गया था. रोहित शर्मा ने शेयर की थी एक तस्वीर मुंबई नेम बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी. वे फोटो फ्लाइट से ली गई थी. फ्लाइट से खराब हवा के कारण चीजें सही से दिख नहीं रही थी. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा भी की- मुंबई ये क्या हो गया? 2 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा भारत-श्रीलंका मुकाबला 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका का मैच होने वाला है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला जाएगा. BCCI की नई गाइडलाइन के बाद फैंस अब मैच में पटाखे नहीं जला पाएंगे.