World Athletics Championship, Neeraj Chopra Prize Money: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय बन गए हैं. जेवलिन थ्रो में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने 86.32 मीटर, 84.64 मीटर , 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के थ्रो फेंके हैं. गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के पास पैसों की बारिश हो रही है.

World Athletics Championship, Neeraj Chopra Prize Money: नीरज चोपड़ा को मिली इतनी प्राइज मनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर बतौर प्राइज मनी 70 हजार डॉलर यानी लगभग 58 लाख रुपए मिले हैं. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे स्थान  पर रहे हैं. अरशद नदीम को 35 हजार डॉलर यानी लगभग 29 लाख रुपए प्राइज मनी मिली है. नीरज चोपड़ा ने इससे पहले फाइनल में प्रवेश कर पहले ही पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए क्वालिफाई किया है. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक्स (2021), एशियाई खेल (2018), राष्ट्रमंडल खेल (2018) स्वर्ण के अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है.

World Athletics Championship, Neeraj Chopra Prize Money: पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतन पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं. उनकी प्रतिबद्धता , जुनून और जज्बा उन्हें सिर्फ एथलेटिक्स में ही नहीं बल्कि समूचे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का परिचायक बनाता है.’ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा, 'यह देश के लिये गर्व की बात है कि तीन भारतीय नीरज चोपड़ा, किशोर जेना और डी पी मनु विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में फाइनल तक पहुंचे और शीर्ष छह में रहें. मैं उन सभी को बधाई देती हूं.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आगे लिखा, 'उन्होंने भारतीय एथलेटिक्स को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. मैं उन्हें भविष्य में और उपलब्धियां हासिल करने के लिये शुभकामनायें देती हूं.’ नीरज चोपड़ा को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी बधाई दी है.