नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, एंडर्सन पीटर्स को पीछे छोड़ बने दुनिया के नंबर-1 जेवलिन थ्रोवर
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा अब दुनिया के नंबर-वन जेवलिन थ्रोवर बन गए हैं.
Neeraj Chopra Latest News: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा अब दुनिया के नंबर 1 जेवलिन थ्रोवर बन चुके हैं. नीरज देश के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं. हाल ही में जारी हुए विश्व एथलेटिक्स महासंघ (World Athletics Federation) की रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज को 1445 रैंक और पीटर्स को 1433 मिले हैं. जिसमे उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स को 22 अंकों से पीछे छोड़ दिया. नीरज चोपड़ा और देश के लिए ये अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.
5 मई को नीरज चोपड़ा ने मारी बाजी
5 मई को दोहा में हुए डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर लंबा भाला फेंककर यह कीर्तिमान हासिल किया. वहीं दूसरे नंबर पर टोक्यो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट जाकूब बादलेच और एंडर्सन पीटर्स ने 85.88 मीटर दूरी तक भाला फेंककर दूसरे स्थान पर बने रहे. हालांकि 2022 अगस्त से नीरज चोपड़ा दुसरे नंबर पर बने हुए थे. इन 8 महीनों तक एंडर्सन पीटर्स नंबर 1 पर बैठे हुए थे. वहीं दोहा डायमंड लीग के मैच में पीटर्स को पीछे छोड़ते हुए नीरज चोपड़ा नंबर पर आ गए.
वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 5 जेविलयन थ्रोवर
1 . नीरज चोपड़ा ( भारत )
2 . एंडर्सन पीटर्स ( ग्रेनेडा )
3 . याकूब वाल्देज्चे ( चेक रिपब्लिक)
4 . जूलियन वीबर (जर्मनी )
5 . अरशद नदीम ( पाकिस्तान )
नीरज चोपड़ा 2023 मैच शेड्यूल
. 27 जून को गोल्डन स्पाइक ऑस्ट्रावॉ, चेक रिब्लिक
. 21 जुलाई को मोनाको डायमंड लीग
. 30 जून को लुसाने डायमंड लीग
. 19-27 अगस्त को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप हंगरी
. 31 अगस्त को ज्यूरिख डायमंड लीग
. 16-17 सितंबर को युनिज डायमंड लीड फ़ाइनल
. 23 से 8 अक्टूबर के बीच होने वाले एशियाई खेल चीन में भाग लेंगे.
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. 2021 में राष्ट्रीय खेल रत्न पुरस्कार, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक, सिल्वर मेडल, गोल्ड मेडल जैसे कई मेडल अपने नाम किया.