29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जा रहा है. भारत की गिनती खेल प्रेमी देश में होती. वहीं, खेल, खिलाड़ी और शेयर बाजार का भी गहरा नाता है. हाल ही में खिलाड़ियों की शेयर बाजार में दिलचस्पी बढ़ रही है. कई खिलाड़ियों बाजार में ट्रेड और निवेश करते हैं. महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने शेयरों में निवेश किया है. दूसरी तरफ, देश की कई बड़ी कंपनियों ने खेल खासकर क्रिकेट में काफी ज्यादा निवेश किया है.

सचिन तेंदुलकर इस कंपनी के प्री आईपीओ इन्वेस्टर, विराट कोहली के पास Go-Digit के ढाई लाख शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजाद इंजीनियरिंग में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पी.वी.सिंधू प्री आईपीओ इन्वेस्टर हैं. इसके अलावा विराट कोहली के पास Go-Digit इंश्योरेंस के 2.67 लाख शेयर है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोना का IPO-Bound ब्लूस्टोन ज्वेलिरी में हिस्सा है. कंपनियों की बात करें तो JSW ग्रुप ने पेरिस ओलंपिक्स में टीम इंडिया को स्पॉन्सर किया था. कई बड़ी कंपनियों ने आईपीएल, प्रो कबड्डी और खो-खो लीग में फ्रेंचाइजी खरीदी है.

किस कंपनी का किन टीमों में हैं निवेश

Company /Group Team
Reliance Industries Mumbai Indians (IPL & WPL)
India Cements Chennai Super Kings (IPL)
GMR Group & JSW Group Delhi Capitals (IPL & WPL)
Sun TV Network Sunrisers Hyderabad (IPL)
United Spirits Royal Challengers Bangalore (IPL & WPL)
RP Sanjiv Goenka Group Lucknow Super Giants (IPL)
Adani Wilmar Gujarat Giants (Kabbadi)

फुटबॉल क्लब ATK के मालिक भी हैं संजीव गोयंका, कैप्री ग्लोबल कैपिटल का WPL, कबड्डी में निवेश

Capri Global Capital के मालिक का वुमन्स प्रीमियर लीग, कबड्डी और खो-खो लीग की टीमों में निवेश हैं. वहीं, संजीव गोयंका लखनऊ सुपर जायंट्स के अलावा फुटबॉल क्लब  ATK के मालिक भी हैं. इसके अलावा कई पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और प्राइवेट कंपनिया खिलाड़ियों को स्पॉन्सर और नौकरी देते हैं. खिलाड़ियों अपने खेल करियर पर फोकस रखें, इस कारण उन्हें सुरक्षा देने के लिए सरकारी कंपनिया नौकरी देती है.