MI Vs DC 2024 20th match FREE Live Streaming: आईपीएल 2024 का 20 वां मुकाबला  मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स  बीच खेला जाएगा. मैच रविवार 07 अप्रैल को भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 पर शुरू होगा. यह मैच मुंबई के वेन्यू वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के लिए टॉस तीन बजे होगा.

MI Vs DC, IPL twentieth Match FREE Live Telecast in TV: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स  मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच का लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर देख सकते हैं. टीवी पर आप अंग्रेजी, हिंदी में कमेंट्री कर सकते हैं.

MI Vs DC, IPL twentieth Match, Free Live Streaming in OTT: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स  के बीच मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग आप ओटीटी में भी देख सकते हैं. ओटीटी में आप अंग्रेजी, हिंदी के अलावा गुजराती, मराठी, भोजपुरी, हरियाणवी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम जैसी भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं.

MI Vs DC, IPL twentieth Match, Venue, Date and Timings of Match: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स मैच का वेन्यू और टाइमिंग्स

आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला  मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स  बीच खेला जाएगा. मैच रविवार 07 अप्रैल को भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 पर शुरू होगा. यह मैच मुंबई के वेन्यू वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के लिए टॉस तीन बजे होगा.

MI Vs DC, IPL Twentieth Match, Delhi Capitals Squad:

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा, शाई होप.

MI Vs DC, IPL Twentieth Match, MUMBAI INDIANS Squad:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड.

कहां से खरीद सकते हैं IPL के लिए टिकट

IPL के लिए टिकट आप Paytm APP या https://insider.in/online पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं. आईपीएल 2024 के टिकटों की कीमत 1.2 हजार रुपये से लेकर 10 हजार तक है. टिकट खरीदने से पहले ध्यान रखें  कि टिकट विश्वसनीय  प्लेटफॉर्म से ही खरीदें.