MI vs CSK IPL 2023 toss, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के चिर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल सीजन 16 का 12वां मैच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीम के बीच मुकाबले का सभी फैंस हर सीजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में दो बदलाव हुए हैं. वहीं, मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग 11 में केवल एक बदलाव हुआ है. 

IPL 2023 MI VS CSK: टॉस के बाद जानिए क्या बोले दोनों कप्तान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस जीतने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, 'ये सबसे यादगार स्टेडियम है. केवल 2011 की जीत ही नहीं बल्कि साल 2007 में जब हम जीत हासिल करके वापस लौटे थे तो हमारा यहां पर शानदार स्वागत हुआ था. यहां पर पेस और बाउंस दोनों है तो हम अपने शॉट्स खेल सकते हैं.' वहीं, रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा, ' ये एक अच्छी पिच है, बैटिंग करने के लिए अच्छी पिच है. इसमें गेंदबाजों के लिए कुछ होता है. हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. उम्मीद है कि हमें अच्छा रिजल्ट मिलेगा.

IPL 2023 CSK Vs MI: मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग 11 (Mumbai Indians Playing 11)

 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, ट्रिस्टन सटब्स, अरशद खान.

IPL 2023 CSK Vs MI: चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11 (Chennai Superkings Playing 11)

डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चहर, मिचेल सैंटनर, सिसांडा मगाला, तुषार देशपांडे

IPL 2023 CSK Vs MI: दोनों टीम के सब्सटीट्यूट और ओवरसीज प्लेयर (IPL 2023 Substitute, Overseas Players)

दोनों टीमों के सब्सटीट्यूट प्लेयर्स की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स में अंबती रायडू, शेख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर, आकाश सिंह और शुभ्रांशु सेनापति हैं. मुंबई इंडियन्स के सब्सटीट्यूट प्लेयर नेहाल वढेरा, संदीप वॉरियर, कार्तिकेय सिंह, रमनदीप सिंह और अर्जुन तेंदुलकर हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ओवरसीज प्लेयर की बात करें तो सीएसके में  डेवन कॉनवे, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस और सिसांडा मगाला हैं. मुंबई इंडियन्स के ओवरसीज प्लेयर  कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, जेसन बेहरेनडॉर्फ और ट्रिस्टन सटब्स हैं.