• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IPL Auction 2023 LIVE Updates: ऑक्शन कल, देखिए अभी तक किस टीम के पास कौन सा खिलाड़ी, किसकी लगेगी बोली?

IPL Auction 2023 LIVE Updates: ऑक्शन कल, देखिए अभी तक किस टीम के पास कौन सा खिलाड़ी, किसकी लगेगी बोली?

Written By:शुभम् शुक्ला Updated on: December 22, 2022, 01.36 PM IST,

ipl auction 2023 live updates indian premier league full list of players teams sold players crore spent | IPL Auction 2023 Retained, Released Players Full List: 23 दिसंबर की दोपहर कोच्चि में IPL के नेक्स्ट सीजन में कौन-कौन खेलेगा, ये क्लियर हो जाएगा. बहुत से टॉप के विदेशी खिलाड़ियों के नामों की चर्चा है जिन पर इस ऑक्शन (IPL Auction 2023) में बड़ा दांव लग सकता है.

IPL Auction 2023 Retained, Released Players Full List: आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. शुक्रवार यानि 23 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन रखा गया है. इस दिन सभी 10 टीमें - चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad), गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans), राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow supergaints), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (KingsXI Punjab) अपनी टीमों में खाली खिलाड़ियों की जगह पूरी करेंगे. 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर दांव लगेगा. लेकिन इससे पहले उन खिलाड़ियों पर नजर डाल लीजिए, जिन्हें टीम ने रिटेन किया है या फिर रिलीज किया है.

23 दिसंबर की दोपहर कोच्चि में IPL के नेक्स्ट सीजन में कौन-कौन खेलेगा, ये क्लियर हो जाएगा. बहुत से टॉप के विदेशी खिलाड़ियों के नामों की चर्चा है जिन पर इस ऑक्शन (IPL Auction 2023) में बड़ा दांव लग सकता है. इस बार कुछ नियम भी बदले हैं. 10 टीमें अपने लिए प्लेयर्स खरीदेंगी.

हाइलाइट्स

Thu, Dec 22, 2022, 01:30 PM

IPL Auction के नियमों पर डालें नजर (IPL 2023 auction)

IPL की नीलामी प्रक्रिया में हर फ्रेंचाइजी को कुछ नियमों का पालन करना होगा. फ्रेंचाइजीज को अपने कुल बजट का 75% हिस्सा ही इस्तेमाल करने की इजाजत होगी. हर फ्रेंचाइजी के स्क्वाड में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी रहेंगे. पिछले सालों की तरह राइट टू मैच कार्ड का ऑप्शन नहीं रहेगा.

Thu, Dec 22, 2022, 01:21 PM

किस IPL फ्रेंचाइजी के पास कितनी रकम?

टीम                                रकम (₹ करोड़

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sunrisers Hyderabad    42.25

Punjab Kings                 32.20

Lucknow Super Giants  23.35

Mumbai Indians             20.55

Chennai Super Kings    20.45

Delhi Capitals                19.45

Gujarat Titans                19.25

Rajasthan Royals          13.2

RCB                               8.75

Kolkata Knight Riders    7.05

Thu, Dec 22, 2022, 01:15 PM

कौन से प्लेयर्स पर रहेगी नजर? (Top Players in IPL Auction 2023)

IPL Auction 2023 के लिए खिलाड़ियों की टॉप पिक लिस्ट में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), बेन स्टोक्स (Ben Stokes), सैम करन (Sam Curran), केन विलियमसन (Kane Williamson), जेसन होल्डर्स (Jason Holder), अंजिक्या रहाणे (Ajinkya Rahane), निकोलस पूरन (Nicholas Pooran), मनीष पांडे (Manish Pandey), शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और Riley Rossouw शामिल हैं.

Thu, Dec 22, 2022, 01:13 PM

कहां देख सकेंगे IPL Auction 2023 LIVE?

IPL Auction 2023 की तारीख तय है. 23 दिसंबर को IPL के नए सीजन यानि 16वें संस्करण के लिए टीमें दमदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स पर बोली लगाएंगी. ऑक्शन कोच्चि में होगा. ऑक्शन की लाइव ब्रॉडकास्टिंग Star Sports network पर होगी. इसे Jio Cinema पर ऑनलाइन भी देखा जा सकता है.

Thu, Dec 22, 2022, 01:13 PM

बेन स्टोक्स पर रहेगी सबकी नजरें?

Ben Stokes पर सबकी निगाहें हैं. टीमें उनके लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं. क्योंकि, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 60 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली थी, ये IPL में उनकी बेस्ट पारी रही है. ऐसे में दूसरी टीमें भी उन पर दांव लगा सकती हैं.

Thu, Dec 22, 2022, 01:00 PM

कौन-कौन से खिलाड़ी ऑक्शन में लेंगे हिस्सा?

IPL Auction 2023 में 10 टीमें बोली लगाएंगी. इसमें 405 प्लेयर्स के लिए बोली लगाई जाएगी. 991 खिलाड़ियों का ओरिजनली रजिस्ट्रेशन हुआ था. इस ऑक्शन में अधिकतम 87 स्टॉट होंगे. कुल खिलाड़ियों में 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे. जबकि 273 खिलाड़ी भारतीय होंगे. 132 ऐसे प्लेयर्स होंगे जो 4 एसोसिएट्स देशों से हैं. कुल खिलाड़ियों में 119 कैप्ड प्लेयर्स और 286 प्लेयर्स अनकैप्ड शामिल हैं.

Thu, Dec 22, 2022, 12:56 PM

कहां देख सकते हैं IPL Auction 2023?

IPL Auction 2023: IPL नए सीजन यानि 16वें संस्करण के लिए 23 दिसंबर को ऑक्शन होना है. टीमें इस साल दमदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स पर नजर रखेंगी. यह ऑक्शन कोच्चि में होगा. ऑक्शन की लाइव ब्रॉडकास्टिंग Star Sports network पर होगी. ऑनलाइन ऑक्शन Jio Cinema पर देखा जा सकता है. 

Thu, Dec 22, 2022, 12:53 PM

कौन खेलेगा अगला IPL सीजन?

23 दिसंबर की दोपहर कोच्चि में IPL के नेक्स्ट सीजन में कौन-कौन खेलेगा, ये क्लियर हो जाएगा. बहुत से टॉप के विदेशी खिलाड़ियों के नामों की चर्चा है जिन पर इस ऑक्शन (IPL Auction 2023) में बड़ा दांव लग सकता है. इस बार कुछ नियम भी बदले हैं. 10 टीमें अपने लिए प्लेयर्स खरीदेंगी.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

IPL 2025: 639.15 करोड़ रुपए में बिके 182 प्लेयर्स, मेगा ऑक्शन के बाद जानिए सभी 10 फ्रेंचाइजी की टीम

नियमों की उड़ी धज्जियां, ट्रेन के अंदर पकाया जा रहा था खान, अचानक पहुंचे रेलवे अधिकारी

मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला 1391 करोड़ रुपए का ऑर्डर, NHAI ने दी हरी झंडी, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर