• होम
  • स्पोर्ट्स
  •  IPL 16 PBKS Vs KKR Highlights: पंजाब किंग्स ने जीत से किया सीजन 16 का आगाज, सात रन से KKR को चटाई धूल

 IPL 16 PBKS Vs KKR Highlights: पंजाब किंग्स ने जीत से किया सीजन 16 का आगाज, सात रन से KKR को चटाई धूल

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: April 01, 2023, 10.06 PM IST,

IPL 2023 PBKS VS KKR live updates: इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरे मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स 11 के बीच खेला जा रहा है. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

IPL 2023 PBKS VS KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 का आगाज पंजाब किंग्स ने जीत के साथ किया है. बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब किंग्स ने डकवर्थ लुइस के तहत सात रन से केकेआर को हरा दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए. जीतने के लिए केकेआर के सामने 192 रन का टारगेट है. बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है. मैच रोके जाने तक 16 ओवर में केकेआर ने सात विकेट खोलकर केवल 146 रन ही बनाए.

हाइलाइट्स

Sat, Apr 01, 2023, 10:04 PM

IPL 2023 PBKS Vs KKR: अर्शदीप सिंह मैन ऑफ द मैच

अर्शदीप सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटक लिए हैं.    

Sat, Apr 01, 2023, 07:37 PM

IPL 2023 PBKS Vs DC: पंजाब किंग्स का जीत से आगाज

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 16 का आगाज जीत के साथ किया, D/L Method के तहत पंजाब किंग्स  ने सात रन से कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. इसी के साथ पंजाब किंग्स को दो अंक भी मिल गए हैं. 

Sat, Apr 01, 2023, 07:26 PM

IPL PBKS Vs KKR: जानिए कितने कम होंगे ओवर 

मैच यदि सात बजकर 54 मिनट पर शुरू होगा तो ओवर में  कटौती नहीं होगी. वहीं, मैच यदि इसके बाद शुरू होता है तो हर चार मिनट की देरी पर एक ओवर कम हो जाएगा.

Sat, Apr 01, 2023, 07:21 PM

IPL PBKS Vs KKR DL Method: डकवर्थ लुइस में पंजाब की जीत पक्की 

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच यदि मैच शुरू नहीं होता है तो डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार पंजाब किंग्स जीत जाएगी. केकेआर डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार अभी सात रन पीछे हैं.

Sat, Apr 01, 2023, 07:17 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR: बारिश के कारण रुका मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिश के कारण खेल रुक गया है. मैदान पर कवर्स आ गए हैं. 16 ओवर के बाद केकेआर ने सात विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं. केकेआर को 24 गेंदों में 46 रन चाहिए. शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन क्रीज पर हैं.

 

Sat, Apr 01, 2023, 07:13 PM

 IPL PBKS VS KKR live Update: सेट बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर आउट 

आंद्रे रसल के बाद केकेआर को दूसरा झटका लग गया है. सेट बल्लेबाज वेकंटेश अय्यर को अर्शदीप सिंह ने आउट किया. वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए. 15.5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 139-7 है. क्रीज पर शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन हैं.    

Sat, Apr 01, 2023, 07:10 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR Live: पवेलियन लौटे आंद्रे रसल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

मैच में वापसी कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स को तगड़ा धटका लगा है. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे आंद्रे रसल को सैम करन ने चलता किया.  आंद्रे रसल ने 19 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए. आंद्रे रसल के बाद शार्दुल ठाकुर मैदान पर उतरे हैं. 15.2 ओवर के केकेआर का स्कोर 138-6 है. 

Sat, Apr 01, 2023, 06:58 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR आंद्रे रसल को मिला जीवनदान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे आंद्रे रसल को जीवनदान मिला है. नाथन एलिस की गेंद पर आंद्रे रसल का टॉप एज लगा. शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े प्रभसिमरन सिंह ने उनका आसान सा कैच टपका दिया. आंद्रे रसल ने 13 गेंदों पर 23 रन बना लिए हैं.    

 

Sat, Apr 01, 2023, 06:48 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR: केकेआर को चाहिए 87 रन 

कोलकाता नाइट राइडर्स को जीतने के लिए 40 गेंदों में 80 रन चाहिए. 13.2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर पांच विकेट खोकर 105  रन है. वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए हैं. वहीं, आंद्रे रसल ने 11 गेंदों पर 20 रन बना लिए हैं.  

Sat, Apr 01, 2023, 06:43 PM

IPL PBKS Vs KKR: केकेआर की आधी टीम वापस लौटी पवेलियन

10 ओवर के बाद केकआर की मुश्किलें बढ़ गई है. 80 रन पर केकेआर की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई है. रिंकू सिंह एक रन बनाकर राहुल चहर का शिकार बने. राहुल चहर की गुगली पर रिंकू सिंह ने स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की. डीप मिड विकेट पर सिकंदर रजा ने कोई गलती नहीं की और आसान सा कैच पकड़ लिया. रिंकू सिंह के बाद अब धाक्कड़ बल्लेबाज आंद्रे रसल क्रीज पर उतरे हैं.

Sat, Apr 01, 2023, 06:37 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR Live केकेआर की मुश्किलें बढ़ी, कप्तान नितीश राणा आउट

केकेआर की मुश्किलें बढ़ गई है. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कप्तान नितीश राणा 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सिकंदर रजा की ऑफ साइड से बाहर जाती बैक ऑफ द लेंथ गेंद को नितीश राणा ने हवा में खेला. बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े राहुल चहर ने आसान सा कैच पकड़ लिया. नितीश राणा के बाद रिंकू सिंह मैदान पर उतरे हैं.

Sat, Apr 01, 2023, 06:27 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने संभाली पारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर टीम को मुश्किल से उबारने की कोशिश कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वेंकटेश अय्यर ने 14 गेंदों में 20 रन बना लिए हैं. वहीं, कप्तान नितीश राणा ने 15 गेंद में 24 रन बना लिए हैं. नौ ओवर के बाद केकेआर का स्कोर तीन विकेट खोकर 75 रन हो गया है. केकेआर को जीत के लिए 66 गेंदों में 117 रन चाहिए. 

 

Sat, Apr 01, 2023, 06:18 PM

IPL 16 PBKS VS KKR: पहले पावरप्ले के बाद 46 रन 

पहले पावरप्ले के बाद केकेआर ने 46 रन बना लिए हैं. तीन बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए हैं.  वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितीश राणा क्रीज पर है. अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए हैं. वहीं, नाथन एलिस को एक विकेट मिला है.

Sat, Apr 01, 2023, 06:13 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR: केकेआर को तीसरा झटका, सेट बल्लेबाज आउट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा झटका लगा है. सेट बल्लेबाज रहमनु्ल्लाह गुरबाज को नाथन एलिस ने आउट किया. रहमनुल्लाह गुरबाज ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जड़ा. कप्तान नितीश राणा अब बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 4.4 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर तीन विकेट खोकर 33 रन है.  

 

Sat, Apr 01, 2023, 06:00 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स को अर्शदीप सिंह ने दूसरा झटका दिया. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए अनुकूल रॉय को आउट किया. अर्शदीप सिंह की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला, जहां पर खड़े सिकंदर रजा ने आसान सा कैच पकड़ लिया. वेंकटेश अय्यर अब मैदान पर उतरे हैं. 3.4 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 24-2 है.

Sat, Apr 01, 2023, 05:57 PM

IPL 16 KKR Vs PBKS: केकेआर को पहला झटका

दूसरी ओवर की पहले ही गेंद में केकेआर को पहला झटका लगा है. अर्शदीप सिंह ने ओपनर मनदीप सिंह को दो रन पर आउट किया.  अर्शदीप सिंह की बाउंसर पर मनदीप सिंह ने पुल शॉट खेला. डीप स्क्वेयर लेग पर खड़े सैम करन ने आसान सा कैच पकड़ लिया. अनुकूल रॉय नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 1.3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट खोलकर 17 रन है.

Sat, Apr 01, 2023, 05:50 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR: पहले ओवर में आक्रमक बल्लेबाजी

192 रन का पीछा करने उतरी केकेआर के बल्लेबाजों ने अपने आक्रमक तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. पहले ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर बिना विकेट खोकर 13 रन हो गया है. रहमनुल्लाह गुरबाज ने तीन गेंद में 11 रन बनाए. सैम करन के पहले ही ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ दिया.

Sat, Apr 01, 2023, 05:41 PM

IPL 16 KKR VS PBKS: मैच शुरू होने में देरी

केकेआर के दोनों ओपनर क्रीज पर हैं लेकिन, लाइट्स के कारण दूसरी पारी की शुरुआत में देरी हो रही है. छह लाइट्स ऑन कर दी गई है. बाकी लाइट्स अभी ऑफ हैं.

Sat, Apr 01, 2023, 05:34 PM

IPL KKR VS PBKS: ऋषि धवन पंजाब किंग्स के इंपैक्ट प्लेयर

खेल शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स ने अपना इंपैक्ट प्लेयर चुना है. पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज भानुका राजपक्षे की जगह ऋषि धवन मैदान पर उतरे हैं. 

Sat, Apr 01, 2023, 05:21 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR: मैदान पर उतरे कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर्स

लक्ष्य का पीछे करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर मंदीप सिंह और रहमनुल्लाह गुरबाज  क्रीज पर हैं. वहीं, पंजाब किंग्स की तरफ से सैम करन गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं.

Sat, Apr 01, 2023, 05:14 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR Score: आखिरी ओवर में आए 15 रन 

सैम करन ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए. उन्होंने दो छक्के जड़े हैं. वहीं, शाहरुख खान ने सात गेंदों पर 11 रन बनाए. शाहरुख खान ने दो चौके जड़े. टिम साउदी के आखिरी ओवर में 15 रन आए. आखिरी ओवर में शाहरुख खान ने एक चौका जड़ा. वहीं, सैम करन ने एक छक्का जड़ा.

Sat, Apr 01, 2023, 05:05 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 192 रन का टारगेट

पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए. मैच जीतने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को 192 रन बनाने होंगे. सैम करन और शाहरुख खान ने आखिरी ओवरों में तेज बल्लेबाजी की. 

Sat, Apr 01, 2023, 04:57 PM

IPL 16 PBKS VS KKR: पंजाब किंग्स को पांचवां झटका

पंजाब किंग्स को पांचवा झटका लगा. सिकंदर रजा सुनील नरेन का पहला शिकार बने. सिकंदर रजा 13 गेंदों में 16 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और छक्का जड़ा. सुनील नरेन की गेंद को सिकंदर रजा ने एक्स्ट्रा कवर पर खेला. जहां पर कप्तान नितीश राणा ने आसान सा कैच पकड़ लिया. 18 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर पांच विकेट खोकर 168 रन हो गया है.  क्रीज पर सैम करन का साथ देने शाहरुख खान आए हैं.

Sat, Apr 01, 2023, 04:41 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR: 40 रन बनाकर गब्बर लौटे पवेलियन 

पंजाब किंग्स को चौथा झटका लगा है. सेट बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का पहला शिकार बने. धवन ने 29 गेंदों में 40 रन बनाए. उन्होंने छह चौंके जड़े. 106 किमी प्रति घंटे की गेंद को शिखर धवन पढ़ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. 15 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर चार विकेट खोकर 143 रन हो गया है. आईपीएल 16 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैमन करन क्रीज पर आए हैं.

Sat, Apr 01, 2023, 04:32 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR:  पंजाब किंग्स को तीसरा झटका, जीतेश शर्मा आउट

पंजाब किंग्स को तीसरा झटका लगा है. जीतेश शर्मा ने 11 गेंदों पर 21 रन बनाए. टिम साउदी की स्लोवर गेंद पर पंजाब किंग्स ने शॉर्ट खेला और उमेश यादव ने उनका आसान सा कैच पकड़ लिया. 13.3 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 135 रन हो गया है. जीतेश के आउट होने के बाद सिंकदर रजा बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए हैं. 

Sat, Apr 01, 2023, 04:26 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR पवेलियन लौटे भानुका राजपक्षे

अर्धशतक जड़ने के बाद अगली ही गेंद में भानुका राजपक्षे आउट हो गए . उमेश यादव की स्लोवर डिलीवरी पर भानुका ने स्लॉग खेला. मिडविकेट पर खड़े रिंकू सिंह ने उनका कैच पकड़ लिया. भानुका राजपक्षे के आउट होने के बाद जीतेश शर्मा मैदान पर उतरे हैं. 12 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 121 रन है. 

Sat, Apr 01, 2023, 04:21 PM

IPL 11 PBKS Vs KKR भानुका राजपक्षे का पहला अर्धशतक

भानुका राजपक्षे ने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया है.राजपक्षे ने 30 गेंद पर 50 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच चौंके और दो छक्के जड़े हैं. टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 109 रन हो गया है.

Sat, Apr 01, 2023, 04:08 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR: 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स 100 रन पार

10 ओवर के खेल खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स ने एक विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं. शिखर धवन ने 21 गेंदों पर 29 रन बनाए हैं. वहीं, राजपक्षे अर्धशतक से चार रन दूर हैं. राजपक्षे ने 28 गेंदों में 46 रन बना लिए हैं.

Sat, Apr 01, 2023, 03:54 PM

IPL PBSK VS KKR: सात ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

सात ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट खोकर 69 रन हो गया है. शिखर धवन ने 12 गेंदों में 15 रन बना लिए हैं. भानुका राजपक्षे  ने 18 गेंदों में 31 रन की ताबड़तोड़ गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने तीन चौंके और दो छक्के जड़े हैं. 

 

Sat, Apr 01, 2023, 03:41 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR: शिखर धवन का साथ देने आए भानुका राजपक्षे

प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद मैदान पर भानुका राजपक्षे शिखर धवन का साथ देने आए. 5 ओवर के बाद पंजाब किंग्स ने एक विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं. शिखर धवन आठ गेंदों में 10 रन बनाए हैं. भनुका राजपक्षे ने 10 गेंदों में 17 रन बनाए हैं.  

Sat, Apr 01, 2023, 03:38 PM

IPL 2023 PBKS Vs KKR: पंजाब किंग्स को पहला झटका

पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा है. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे प्रभसिमरन सिंह 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. तेज गेंदबाज टिम साउथी ने उनका विकेट लिया. दो ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट खोकर 23 रन है. 23 रन की पारी में प्रभसिमरन सिंह ने  दो चौंके और दो छक्के जड़े.

Sat, Apr 01, 2023, 03:31 PM

PBKS VS KKR: पहले ओवर के बाद पंजाब किंग्स 9-0

पंजाब किंग्स की तरफ से शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने मैदान पर उतरे हैं. वहीं, उमेश यादव ने केकेआर की तरफ से पहला ओवर डाला. पहले ओवर के बाद पंजाब किंग्स ने बिना विकेट खोकर 9 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह ने मैच का पहला छक्का जड़ा. उमेश यादव की अंदर आती गेंद को प्रभसिमरन सिंह ने स्क्वेयर लेग की तरफ खेला. बॉल सीधे स्टैंड पर पहुंची.

Sat, Apr 01, 2023, 03:30 PM

IPL 2023 PBKS Vs KKR Head to Head:  कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अभी तक 30 मैच खेले गए हैं. इनमें 20 मैच केकेआर को जीत मिली है. वहीं, 10 मुकाबले पंजाब किंग्स ने जीते हैं.

Sat, Apr 01, 2023, 03:28 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR: टॉस हारने के बाद क्या बोल शिखर धवन

टॉस हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा, 'हम भी पहले फील्डिंग ही करते. दूसरी पारी में इंपैक्ट प्लेयर से काफी प्रभाव होगा. हम पहले बल्लेबाज करके भी खुश हैं. हमारे पास बैलेंस टीम है. उम्मीद है कि वह अच्छा करेगी. टीम की तैयारी अच्छी है. हम आगे अच्छे खेल की उम्मीद कर रहे हैं.   

Sat, Apr 01, 2023, 03:21 PM

टॉस जीतने के बाद क्या बोले नितीश राणा  

टॉस जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. दो दिनों से बारिश हुई है. इस कारण कुछ नमी है. मैं कुछ हूं क्योंकि बहुत कम लोगों को ये मौका मिलता है. ये क्रिकेट का गेम है इस कारण ज्यादा प्रेशर नहीं है. इंपैक्ट प्लेयर का नियम अभी शुरुआती स्टेज में है. हमें देखना होगा कि जो हम निर्णय ले रहे हैं वह सही है या नहीं.

Sat, Apr 01, 2023, 03:18 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 (Punjab Kings Playing 11)

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह. सैम करन, सिकंदर रजा, भानुका राजपक्षे, नाथन एलिस ओवरसीज प्लेयर हैं.

Sat, Apr 01, 2023, 03:15 PM

IPL 16 PBKS Vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लाइंग 11 (KKR Playing 11)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रहमानुल्लाह गुरबाज(विकेटकीपर), मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकु सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, अनुकूल रॉय, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से  आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज और टिम साउथी ओवरसीज खिलाड़ी हैं.

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

OLA का बड़ा एक्शन! कंपनी ने खत्म की 500 नौकरियां, बताई ये बड़ी वजह

बाजार की गिरावट में 'बिग बुल' झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो भी धड़ाम, 2 महीने गंवा दिए ₹7000 करोड़

PVR INOX का फ्यूचर प्लान, 200 करोड़ रुपए से बनेंगे 100 नए स्क्रीन, तेजी के साथ बंद हुआ शेयर