• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IPL 2023 Match 6 CSK VS LSG Live Score Updates: लखनऊ के कप्तान ने जीता टॉस, चेन्नई की टीम को पहले मिली बल्लेबाजी

IPL 2023 Match 6 CSK VS LSG Live Score Updates: लखनऊ के कप्तान ने जीता टॉस, चेन्नई की टीम को पहले मिली बल्लेबाजी

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: April 03, 2023, 08.56 PM IST,

Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants Head To Head Record: आईपीएल 2023 के छठा मुकाबला आज (3 अप्रैल) खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में होगा.

IPL 2023 CSK VS LSG live Cricket Score Updates, CSK VS LSG Scorecard, Live streaming:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल 2023 में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

आईपीएल 2023 के छठा मुकाबला आज (3 अप्रैल) खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में होगा. चार साल बाद चेन्नई की टीम अपने ग्राउंड पर खेलेगी. आईपीएल 2023 का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होकर 21 मई तक चलेगा. इस बार लीग स्टेज में कुल 70 मैच खेले जाएंगे, जिसके लिए सभी 10 टीमों के बीच आपस में मुकाबले होंगे. इस दोनों मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं. आज मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा. 

IPL 2023 CSK VS LSG Live Updates: चेन्नई सुपरकिंग्स

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महीश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: तुषार देशपांडे, अजिंक्य रहाणे, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी

IPL 2023 CSK VS LSG Live Updates: लखनऊ सुपर जायंटस

लोकेश राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन , नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड , स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड, मनन वोहरा, करण शर्मा

IPL 2023 CSK VS LSG Live Updates

 

IPL 2023 CSK VS LSG Live Updates: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में अभी तक आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ही आमना-सामना हुआ है. पिछली सीजन में लखनऊ की टीम ने चेन्नई के खिलाफ ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से मैच को अपने नाम किया था. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लंबे समय के बाद आईपीएल मुकाबला खेला जा रहा है. अभी तक यहां पर खेले गए 67 आईपीएल मुकाबलों में से 41 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सिर्फ 26 बार ही मैच को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी.

IPL 2023 CSK VS LSG Live Updates: अपने होम ग्राउंड में सिर्फ 16 मुकाबले हारी है चेन्नई

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अपने होम ग्राउंड पर काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. उन्होंने अब तक यहां पर 56 मुकाबलों में से 40 मैचों में जीत दर्ज की जबकि सिर्फ 16 में हार का सामना किया है. इस मुकाबले में धोनी यदि वह 8 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो आईपीएल में 5,000 रन पूरे करने वाले 7वें खिलाड़ी बन जायेंगे. इसके अलावा धोनी यदि इस मुकाबले में 3 और चौके लगाने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल में अपने 350 चौके भी पूरे कर लेंगे.

आइए देखते हैं इन दो मैचों के बाद प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल.

IPL 2023 Points Table-

ग्रुप-A
टीम मैच हार जीत टाई नेट रन रेट अंक
मुंबई इंडियंस 1 0 0   -1.981 0
कोलकाता नाईट राइडर्स 1 1 0   -0.425 0
राजस्थान रॉयल्स 1 0 1   +3.600 2
दिल्ली कैपिटल्स 1 1 0   -2.500 0
लखनऊ सुपर जायंट्स 1 0 1   +2.500 2
ग्रुप-B
टीम मैच जीत हार टाई नेट रन रेट अंक
चेन्नई सुपर किंग्स 1 0 1   -0.514 0
गुजरात जायंट्स 1 1 0   +0.514 2
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर 1 1 1   +1.981 2
पंजाब किंग्स 1 1 0   +0.425 2
सनराइजर हैदराबाद 1 0 1   -3.600 0

IPL 2023 CSK VS LSG Live Updates: 12 शहर मैच की करेंगे मेजबानी

IPL 2018 के बाद सभी टीमें होम-एंड-अवे फॉर्मेट में मैच खेलेंगी. सभी 10 टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड में कुछ मैच खेलेंगी और कुछ मैच दूसरी टीम के होम ग्राउंड पर. इस बार टूर्नामेंट को 12 शहरों में आयोजित किया जा रहा है. अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला को आईपीएल मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है. 

हाइलाइट्स

Mon, Apr 03, 2023, 07:00 PM

IPL 2023 Match 6 CSK VS LSG Live Score Updates: 5 ओवर के बाद स्कोर 60 रन

5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 60 रन है. पांचवें ओवर में रुतुराज गायकवाड़ ने तीन छक्के लगाए. गायकवाड़ अब 18 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं डेवोन कॉनवे 14 रन पर हैं.

Mon, Apr 03, 2023, 06:21 PM

IPL 2023 Match 6 CSK VS LSG Live Score Updates: 118 पर गंवाया दूसरा विकेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 118 रनों पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. ड्वेन कॉन्वे 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने पवेलियन भेजा. कॉन्वे के बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले. इससे पहले रुतुराज गायकवाड़31 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए.

IPL 2023 Match 6 CSK VS LSG Live Score Updates: 8 ओवर के बाद स्कोर 101

8 ओवर के बाद चन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 101 रन हो गया है. रुतुराज गायकवाड़ ने लगातार अपना दूसरा अर्धशतक लगाया. वह 26 गेंदों में 50 रनों पर खेल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं ड्वेन कॉन्वे ने भी आक्रामक बैटिंग कर रहे हैं. वह 23 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 39 रनों पर खेल रहे हैं.  

IPL 2023 Match 6 CSK VS LSG Live Score Updates: 5 ओवर के बाद स्कोर 60 रन

5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 60 रन है. पांचवें ओवर में रुतुराज गायकवाड़ ने तीन छक्के लगाए. गायकवाड़ अब 18 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं डेवोन कॉनवे 14 रन पर हैं.  

IPL 2023 Match 6 CSK VS LSG Live Score Updates: 2 ओवर के बाद स्कोर 23 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दूसरा ओवर शानदार रहा. इस ओवर में 17 रन आए. आवेश खान ने अपने ओवर में कुल 17 रन दे दिए. वह अपनी लाइन से भटके हुए दिखे. चेन्नई के दोनों ओपनर आज लय में दिख रहे हैं.  

 

Mon, Apr 03, 2023, 06:20 PM

आइए देखते हैं इन दो मैचों के बाद प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल.

IPL 2023 Points Table-

ग्रुप-A
टीम मैच हार जीत टाई नेट रन रेट अंक
मुंबई इंडियंस 1 0 0   -1.981 0
कोलकाता नाईट राइडर्स 1 1 0   -0.425 0
राजस्थान रॉयल्स 1 0 1   +3.600 2
दिल्ली कैपिटल्स 1 1 0   -2.500 0
लखनऊ सुपर जायंट्स 1 0 1   +2.500 2
ग्रुप-B
टीम मैच जीत हार टाई नेट रन रेट अंक
चेन्नई सुपर किंग्स 1 0 1   -0.514 0
गुजरात जायंट्स 1 1 0   +0.514 2
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर 1 1 1   +1.981 2
पंजाब किंग्स 1 1 0   +0.425 2
सनराइजर हैदराबाद 1 0 1   -3.600 0

Mon, Apr 03, 2023, 06:20 PM

IPL 2023 CSK VS LSG Live Updates: 12 शहर मैच की करेंगे मेजबानी

IPL 2018 के बाद सभी टीमें होम-एंड-अवे फॉर्मेट में मैच खेलेंगी. सभी 10 टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड में कुछ मैच खेलेंगी और कुछ मैच दूसरी टीम के होम ग्राउंड पर. इस बार टूर्नामेंट को 12 शहरों में आयोजित किया जा रहा है. अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला को आईपीएल मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है. 

Mon, Apr 03, 2023, 06:18 PM

IPL 2023 CSK VS LSG Live Updates: अपने होम ग्राउंड में सिर्फ 16 मुकाबले हारी है चेन्नई

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अपने होम ग्राउंड पर काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. उन्होंने अब तक यहां पर 56 मुकाबलों में से 40 मैचों में जीत दर्ज की जबकि सिर्फ 16 में हार का सामना किया है. इस मुकाबले में धोनी यदि वह 8 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो आईपीएल में 5,000 रन पूरे करने वाले 7वें खिलाड़ी बन जायेंगे. इसके अलावा धोनी यदि इस मुकाबले में 3 और चौके लगाने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल में अपने 350 चौके भी पूरे कर लेंगे.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

23 नवंबर की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी खुशखबरी! जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम

जी बिजनेस की खबर पर मुहर, सेबी का क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस को एक्सचेंज से अलग स्वतंत्र बनाने का प्रस्ताव

Miniratna Defence PSU पर बड़ा अपडेट, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ, सालभर में दिया 141% रिटर्न