• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IND vs SL 2nd ODI Highlights: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 से बनाई बढ़त

IND vs SL 2nd ODI Highlights: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 से बनाई बढ़त

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 12, 2023, 08.55 PM IST,

Ind Vs SL 2nd ODI LIVE Cricket Score: कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार, 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.

Ind Vs SL 2nd ODI LIVE Cricket Score: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. बताते चलें कि श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 43.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाकर मैच जीत लिया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच रविवार, 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.

हाइलाइट्स

Thu, Jan 12, 2023, 08:54 PM

Thu, Jan 12, 2023, 08:46 PM

IND vs SL

इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार, 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.

Thu, Jan 12, 2023, 08:27 PM

IND vs SL LIVE

भारत जीता

टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया. 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त.

Thu, Jan 12, 2023, 08:26 PM

IND vs SL LIVE

अक्षर पटेल के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कुलदीप यादव.

Thu, Jan 12, 2023, 08:16 PM

IND vs SL LIVE

भारत का छठां विकेट गिरा

टीम इंडिया को लगा छठां विकेट गिरा, 21 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए अक्षर पटेल. धनंजय डी सिल्वा को मिला पहला विकेट.

Thu, Jan 12, 2023, 08:14 PM

IND vs SL LIVE

हार्दिक पांड्या का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं अक्षर पटेल.

Thu, Jan 12, 2023, 07:38 PM

IND vs SL LIVE

भारत को लगा 5वां झटका

टीम इंडिया का 5वां विकेट गिरा, 53 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए हार्दिक पांड्या. चमिका करुणारत्ने को मिला दूसरा विकेट.

Thu, Jan 12, 2023, 07:18 PM

IND vs SL LIVE

भारतीय पारी के 30 ओवर हुए पूरे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 145/4.

केएल राहुल- 37 (63)

हार्दिक पांड्या- 27 (42)

Thu, Jan 12, 2023, 07:06 PM

IND vs SL LIVE

भारत को 92 रनों की जरूरत

टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 25 ओवर में 92 रनों की जरूरत है. केएल राहुल और हार्दिक पांड्या अभी क्रीज पर मौजूद हैं.

Thu, Jan 12, 2023, 07:05 PM

IND vs SL LIVE

भारतीय पारी के 20 ओवर हुए पूरे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 101/4.

केएल राहुल- 15 (29)

हार्दिक पांड्या- 07 (16)

Thu, Jan 12, 2023, 07:04 PM

IND vs SL LIVE

टीम इंडिया के 100 रन पूरे

20वें ओवर में 100 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर. केएल राहुल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद.

Thu, Jan 12, 2023, 07:02 PM

IND vs SL LIVE

भारत का चौथा विकेट गिरा

टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, 33 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए श्रेयस अय्यर. कसुन रजिता को मिला पहला विकेट.

Thu, Jan 12, 2023, 06:11 PM

IND vs SL LIVE

भारतीय पारी के 10 ओवर हुए पूरे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 67/3.

श्रेयस अय्यर- 13 (16)

केएल राहुल- 05 (02)

Thu, Jan 12, 2023, 06:09 PM

IND vs SL LIVE

विराट कोहली के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं केएल राहुल.

Thu, Jan 12, 2023, 06:04 PM

IND vs SL LIVE

विराट कोहली आउट

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली. लहिरू कुमारा को मिला दूसरा विकेट.

Thu, Jan 12, 2023, 06:02 PM

IND vs SL LIVE

50 के पार पहुंचा भारत का स्कोर

8वें ओवर में श्रेयस अय्यर के चौके के साथ 50 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर. विराट कोहली भी क्रीज पर मौजूद.

Thu, Jan 12, 2023, 05:53 PM

IND vs SL LIVE

शुभमन गिल के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं श्रेयस अय्यर.

Thu, Jan 12, 2023, 05:50 PM

IND vs SL LIVE

भारत का दूसरा बल्लेबाज आउट

टीम इंडिया का दूसरा विकेट भी गिरा, लहिरू कुमारा ने शुभमन गिल को भेजा पवेलियन. गिल ने 12 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 21 रन बनाए.

Thu, Jan 12, 2023, 05:49 PM

IND vs SL LIVE

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विराट कोहली.

Thu, Jan 12, 2023, 05:28 PM

IND vs SL LIVE

टीम इंडिया को लगा पहला झटका

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, 21 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए कप्तान रोहित शर्मा. चमिका करुणारत्ने को मिला विकेट.

Thu, Jan 12, 2023, 05:26 PM

IND vs SL LIVE

टीम इंडिया ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

श्रीलंका से मिले 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर आए टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज. रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत, नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े हैं शुभमन गिल. श्रीलंका के लिए कसुन रजिता करेंगे आक्रमण की शुरुआत.

Thu, Jan 12, 2023, 04:47 PM

Thu, Jan 12, 2023, 04:46 PM

Thu, Jan 12, 2023, 04:45 PM

IND vs SL LIVE

टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए तो वहीं श्रीलंका के लिए डेब्यू करने वाले नुवानिदु फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली.

Thu, Jan 12, 2023, 04:42 PM

IND vs SL LIVE

ऑलआउट हुई श्रीलंका की टीम

श्रीलंका की पूरी टीम 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. मोहम्मद सिराज ने अपने छठें ओवर की 4 गेंदों में 2 विकेट लेकर श्रीलंकाई पारी को खत्म कर दिया. लहिरू कुमारा के रूप में मेहमान टीम का आखिरी विकेट गिरा, लहिरू अपना खाता भी नहीं खोल पाए. टीम इंडिया को मैच और सीरीज जीतने के लिए 216 रनों का आसान लक्ष्य मिला है.

Thu, Jan 12, 2023, 04:39 PM

IND vs SL LIVE

श्रीलंका 9वां विकेट गिरा

श्रीलंका का 9वां विकेट गिरा, 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए दुनिथ वेल्लालगे 34 गेंदों में 32 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का दूसरा शिकार बने. वेल्लालगे के आउट होने के बाद 11वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं लहिरू कुमारा.

Thu, Jan 12, 2023, 04:18 PM

IND vs SL LIVE

श्रीलंका के 200 रन पूरे

कसुन रजिता के चौके के साथ 38वें ओवर में 200 के पार पहुंचा श्रीलंका का स्कोर. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए रजिता 3 चौकों की मदद से 15 गेंदों में 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Thu, Jan 12, 2023, 04:16 PM

IND vs SL LIVE

श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा

श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा, चमिका करुणारत्ने 17 रन बनाकर उमरान मलिका का दूसरा शिकार बने. 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं कसुन रजिता.

Thu, Jan 12, 2023, 03:50 PM

IND vs SL LIVE

श्रीलंकाई पारी के 30 ओवर हुए पूरे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 158/7.

चमिका करुणारत्ना- 1 (4)

दुनिथ वेल्लालगे- 10 (19)

Thu, Jan 12, 2023, 03:47 PM

IND vs SL LIVE

श्रीलंका का 7वां बल्लेबाज आउट

श्रीलंका ने अपना 7वां विकेट भी गंवा दिया है. उमरान मलिक ने श्रीलंका के लिए तेजी से रन बना रहे वानिंदु हसरंगा को पवेलियन भेज दिया है. हसरंगा ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए. उमरान मलिका का ये पहला विकेट है.

Thu, Jan 12, 2023, 03:45 PM

IND vs SL LIVE

श्रीलंका का छठां विकेट गिरा

श्रीलंका अब मुसीबतों में घिर चुका है. चरित असलंका के रूप में श्रीलंका ने अपना छठां विकेट गंवा दिया है. असलंका को कुलदीप यादव ने 15 रन के स्कोर पर आउट किया है. कुलदीप का ये तीसरा विकेट है. श्रीलंका के लिए 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए दुनिथ वेल्लालगे आए हैं.

Thu, Jan 12, 2023, 03:43 PM

IND vs SL LIVE

श्रीलंका की आधी टीम पहुंची पवेलियन

श्रीलंका का 5वां विकेट गिरा, कुलदीप यादव ने श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को सिर्फ 2 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. कुलदीप का ये दूसरा विकेट है. श्रीलंका ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए वानिंदु हसरंगा को भेजा है.

Thu, Jan 12, 2023, 03:39 PM

IND vs SL LIVE

श्रीलंका का चौथा बल्लेबाज आउट

श्रीलंका का चौथा विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल ने अपना डेब्यू मैच खेल रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो को आउट कर दिया है. नुवानिदु ने 50 रनों की पारी खेली. मैच में अक्षर का ये दूसरा विकेट है. नुवानिदु का विकेट गिरने के बाद अब छठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए कप्तान दसुन शनाका आए हैं.

Thu, Jan 12, 2023, 03:37 PM

IND vs SL LIVE

पहली ही गेंद पर आउट हुए धनंजय डी सिल्वा

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए धनंजय डी सिल्वा पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया. धनंजय डी सिल्वा के आउट होने के बाद अब 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए चरित असलंका को भेजा गया है.

Thu, Jan 12, 2023, 03:35 PM

IND vs SL LIVE

श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा

श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, 34 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए कुसल मेंडिस. कुलदीप यादव को मिला पहला विकेट. मेंडिस के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं धनंजय डी सिल्वा.

Thu, Jan 12, 2023, 03:33 PM

IND vs SL LIVE

100 के पार पहुंचा श्रीलंका का स्कोर

17वें ओवर में 100 के पार पहुंचा श्रीलंका का स्कोर, नुवानिदु फर्नांडो और कुसल मेंडिस क्रीज पर मौजूद.

Thu, Jan 12, 2023, 01:59 PM

IND vs SL LIVE

अविष्का फर्नांडो का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कुसल मेंडिस.

Thu, Jan 12, 2023, 01:54 PM

IND vs SL LIVE

श्रीलंका का पहला विकेट गिरा

श्रीलंका का पहला विकेट गिर गया है. मोहम्मद सिराज ने अविष्का फर्नांडो को क्लीन बोल्ड कर दिया. अविष्का फर्नांडो ने 17 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाए थे.

Thu, Jan 12, 2023, 01:52 PM

IND vs SL LIVE

श्रीलंकाई पारी के 5 ओवर हुए पूरे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 27/0.

अविष्का फर्नांडो- 20 (16)

नुवानिदु फर्नांडो- 05 (14)

Thu, Jan 12, 2023, 01:36 PM

IND vs SL LIVE

मैदान पर आए दोनों टीमों के खिलाड़ी

ईडन गार्डन में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज. अविष्का फर्नांडो स्ट्राइक पर, नुवानिदु फर्नांडो नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर. भारत के लिए मोहम्मद शमी करेंगे बॉलिंग अटैक की शुरुआत.

Thu, Jan 12, 2023, 01:36 PM

IND vs SL LIVE

कैसा है भारत और श्रीलंका का प्लेइंग 11

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, नुवानिदु फर्नांडो, दुनित वेलालेगे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिता और लहिरु कुमारा.

Thu, Jan 12, 2023, 01:34 PM

IND vs SL LIVE

भारत और श्रीलंका के प्लेइंग 11 में बदलाव

सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है. प्लेइंग 11 में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. तो वहीं श्रीलंका के प्लेइंग 11 में भी दो बदलाव किए गए हैं. चोटिल पथुम निसंका की नुवानिदु फर्नांडो और दिलशान मदुशंका की जगह लहिरु कुमारा को मौका दिया गया है.

Thu, Jan 12, 2023, 01:32 PM

IND vs SL LIVE

श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Shark Tank India-4: सबसे बड़ी Deal! 5 करोड़ में बिकी पूरी कंपनी, पीयूष बोले- 'ये मेरा आज तक का सबसे बड़ा चेक'

IPO: स्टैंडर्ड ग्लास के आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, इश्यू अंतिम दिन 182.57 गुना भरा, जानें कब अलॉट होगा शेयर

PM के प्रधान सचिव ने दलहन, तिलहन का आयात घटाने का दिया सुझाव, कहा- हाइब्रिड तकनीक को तेजी से अपनाएं किसान