• होम
  • स्पोर्ट्स
  • Ind vs SL 1st ODI Highlights: विराट के शतक से भारत ने दिखाया दम, श्रीलंका को 67 से हराकर जीता पहला वनडे

Ind vs SL 1st ODI Highlights: विराट के शतक से भारत ने दिखाया दम, श्रीलंका को 67 से हराकर जीता पहला वनडे

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: January 10, 2023, 09.38 PM IST,

Ind vs SL 1st ODI LIVE Score: टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. टीम में एक्सपीरियंस प्लेयर विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या भी होंगे, लेकिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज से बाहर हो गए है.

Ind vs SL 1st ODI Highlights: भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में 67 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ के ही भारत 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन बनाए. जबाव में श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 306 रन ही बना पाई. इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. 

विराट ने लगाया शतक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए. उन्होंने 2019 के बाद पहली बार घरेलू मैदान पर सेंचुरी लगाई. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी फिफ्टी लगाई. दोनों की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई. फिर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी स्कोर बढ़ाने में मदद की. वही श्रीलंकाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे. श्रीलंका की ओर सबसे ज्यादा 2 विकेट रजिता को मिला.

श्रीलंकाई कप्तान ने खेली शतकीय पारी

श्रीलंकाई बल्लेबाजी पर नजर डालें तो दासुन शनाका ने कप्तानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. उन्होंने 88 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए. यह उनका 45वां वनडे शतक रहा. शनाका के अलावा धनंजय डिसिल्वा ने 47 रन बनाए. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने लंकाई बल्लेबाजी को खुलने का मौका नहीं दिया. इसमें उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट और शमी-पंड्या-चहल को 1-1 विकेट मिला.

सीरीज में भारत 1-0 से आगे

भारत ने इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी को कलकत्ता में खेला जाएगा. फिर तीसरा और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा. इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम किया.

हाइलाइट्स

Tue, Jan 10, 2023, 08:44 PM

IND vs SL ODI Score: भारत ने जीता पहला मैच

भारत ने 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच 67 रन से जीत लिया है. श्रीलंकाई टीम 374 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट में 306 रन ही बना पाई.

Tue, Jan 10, 2023, 08:00 PM

Ind vs SL 1st ODI: श्रीलंका की जीत मुश्किल

भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मैच जारी है. मुकाबले में भारत जीत से केवल 2 विकेट दूर है. श्रीलंका को जीत के लिए हर ओवर में 16 रन की जरूरत है.

Tue, Jan 10, 2023, 07:58 PM

IND vs SL ODI Score: उमरान ने फिर दिया झटका

उमरान मलिक ने श्रीलंका को वेलालगे बिना खाते खोले पवेलियन लौट गए हैं. श्रीलंका का स्कोर 32.2 ओवर तक 179 रन हो गया है.

Tue, Jan 10, 2023, 07:51 PM

IND vs SL ODI Score: श्रीलंका का लगा छठा झटका

श्रीलंकाई बल्लेबाजों का विकेट गिरना जारी है. 32वें ओवर में चहल की गेंद पर हसरंगा अय्यर के हाथों कैच आउट हुए. श्रीलंका को जीत के लिए हर ओवर में 11 रन चाहिए.

Tue, Jan 10, 2023, 07:13 PM

IND vs SL ODI Score: निशांका की भी पारी खत्म

31वें ओवर में उमरान मलिक ने भारत को 5वीं सफलता दिलाई है. पाथुम निशांका 72 रन बनाकर आउट हो गए हैं. श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट 161 रन है.

Tue, Jan 10, 2023, 07:00 PM

IND vs SL LIVE Score: श्रीलंकाई पारी संभली

श्रीलंकाई पारी शुरुआती झटकों के बाद संभलती नजर आ रही है. चौथे विकेट लिए पाथुम निशंका और धनंजया ने टीम को थोड़ी मजबूती दी है. इस दौरान निशांका ने तीसरी फिफ्टी भी लगा दी है. श्रीलंका का स्कोर 21 ओवर में 3 विकेट पर 109 रन हो गया है.

Tue, Jan 10, 2023, 06:48 PM

भारत की मिली चौथी सफलता, उमरान मलिक ने दिया झटका

Tue, Jan 10, 2023, 06:14 PM

IND vs SL ODI LIVE Update: श्रीलंका की पारी संभली

श्रीलंका को जीत के लिए 374 रन चाहिए. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को शुरुआती 2 झटके लग गए. फिलहाल क्रीज पर निसंका और असलंका मौजूद हैं. दोनों ने 53 गेंद पर 41 रन बना लिए हैं. 

Tue, Jan 10, 2023, 06:04 PM

IND vs SL ODI Score: सिराज को मिली दूसरी सफलता

श्रीलंका का दूसरी विकेट गिरा. कुशल मेंडिस को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. सिराज को मेंडिस के रूप में दूसरा विकेट मिला. श्रीलंका का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट पर 25 रन है.

Tue, Jan 10, 2023, 05:02 PM

IND vs SL ODI Score: श्रीलंका को लगा पहला झटका

374 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद कमजोर हुई है. चौथे ओवर में श्रीलंका को पहला झटका लग गया है. अविष्का फर्नांडो 12 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. श्रीलंका का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट पर 19 रन हो गया है.

Tue, Jan 10, 2023, 04:56 PM

IND vs SL ODI: अक्षर का विकेट गिरा

भारत को 48वें ओवर में छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने 9 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए हैं. 

Tue, Jan 10, 2023, 04:45 PM

Ind vs SL 1st ODI: कोहली की विराट पारी

विराट कोहली ने वनडे कैरियर का 45वां शतक जड़ दिया है. 

 

Tue, Jan 10, 2023, 04:24 PM

IND vs SL ODI: हार्दिक पंड्या का विकेट गिरा

भारत को 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर 5वां विकेट गिर गया है. हार्दिक पंड्या 12 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. क्रीज पर विराट कोहली और अक्षर पटेल मौजूद हैं. टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 333 रन हो गया है.

Tue, Jan 10, 2023, 04:11 PM

Ind vs SL 1st ODI LIVE Score: भारत का स्कोर 300 रन के पार

केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश कर रही है. टीम इंडिया का स्कोर 40.4 ओवर तक 3 विकेट पर 303 रन बन गया है.

Tue, Jan 10, 2023, 03:40 PM

Ind vs SL 1st ODI Score: विराट की 65वीं फिफ्टी

टीम इंडिया की धमाकेदार पारी जारी है. 37 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 272 रन हो गया है. विराट कोहली 53 गेंद पर 61 रन और राहुल 18 गेंद पर 26 रन पर खेल रहे हैं.

Tue, Jan 10, 2023, 03:20 PM

IND vs SL ODI Score: भारत को लगा तीसरा झटका

भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. 29वें ओवर में मधुशंका की गेंद पर श्रेयस अय्यर आउट हुए. उन्होंने 24 गेंद पर 28 रन बना कर आउट हुए. बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल आए हैं.

Tue, Jan 10, 2023, 03:03 PM

IND vs SL ODI LIVE: कप्तान रोहित शर्मा शतक से चूके

भारत को दूसरा झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा 67 गेंद पर 83 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 23.3 ओवर तक 176 रन हो गया है. क्रीज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं.

Tue, Jan 10, 2023, 02:53 PM

IND vs SL ODI Score: भारत को लगा पहला झटका

भारत को 20वें ओवर में शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा है. गिल ने 60 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए. क्रीज पर रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूद हैं.

 

Tue, Jan 10, 2023, 02:21 PM

IND vs SL ODI LIVE: मजबूत स्थिति में भारत

पहले वनडे में भारत की मजबूत शुरुआत हुई है. टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 18 ओवर में 118 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 53 गेंद में 52 रन और कप्तान रोहित शर्मा 55 गेंद पर 65 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Tue, Jan 10, 2023, 01:55 PM

IND vs SL ODI LIVE Score: टीम इंडिया की तगड़ी बल्लेबाजी

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत की है. 11 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 78 रन है.

Tue, Jan 10, 2023, 01:36 PM

IND vs SL ODI LIVE Score Updates: टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 39 रन बनाए. क्रीज पर ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल मौजूद हैं. 

Tue, Jan 10, 2023, 01:33 PM

IND vs SL ODI LIVE Updates: पहले ओवर में बने 4 रन

भारत ने पहले बल्लेबाजी कर रहा है. पहले ओवर में टीम इंडिया ने 4 रन बनाए हैं. 

Tue, Jan 10, 2023, 01:07 PM

IND vs SL ODI LIVE Score: 2023 का पहला ODI मैच

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच शुरू हो गया है. भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है. टीम इंडिया की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की.

Tue, Jan 10, 2023, 12:49 PM

Ind vs SL 1st ODI LIVE: पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.भारत की ओपनिंग जोड़ी शुभमन गिल और रोहित शर्मा के रूप होगी. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को जगह नहीं मिली है.

Tue, Jan 10, 2023, 12:40 PM

IND vs SL ODI Head to Head: वनडे में कौन है किस पर भारी?

भारत और श्रीलंका के बीच कुल 162 वनडे मैच हुए हैं. इसमें भारत को 93 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि श्रीलंका ने भारत को 57 मुकाबलों में हराया है. दोनों टीमों के बीच 11 मैच बिना किसी नतीजे के रहे हैं. जबकि 1 मैच टाई रहा है.

Tue, Jan 10, 2023, 11:03 AM

IND vs SL ODI Match Timing: भारत और श्रीलंका के बीच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा मैच

 

Tue, Jan 10, 2023, 11:01 AM

IND vs SL: मैच से पहले अभ्यास करती टीम इंडिया

 

Tue, Jan 10, 2023, 11:00 AM

IND vs SL ODI Match LIVE streaming

भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच गुवाहाटी में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. सीरीज के तीनों का मैच का लाइव प्रसारण (IND vs SL odi match live streaming) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे. सभी मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है. 

 

Tue, Jan 10, 2023, 10:58 AM

IND vs SL: ODI series shedule

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहला मैच   10 जनवरी     गुवाहाटी

दूसरा मैच    12 जनवरी    कलकत्ता

तीसरा मैच   15 जनवरी    तिरुवंतपुरम

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Brokerage Report: डिफेंस सेक्टर समेत इन शेयरों में निवेशकों का बनेगा पैसा; ब्रोकरेज के बताए TGT करें खरीदारी

2025 में इस दिन भारत में एंट्री लेगा Redmi 14C 5G स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और फीचर्स

Mutual Funds: 2025 में बनाए नई फाइनेंशियल स्‍ट्रैटेजी, 3 के पावर के साथ शुरू अपना नया साल