• होम
  • स्पोर्ट्स
  • India Vs Sri Lanka , Asia Cup 2023 Highlights:खत्म हुआ ट्रॉफी का सूखा, पांच साल बाद एशिया का सरताज बना भारत, श्रीलंका को 10 विकटों से रौंदा

India Vs Sri Lanka , Asia Cup 2023 Highlights:खत्म हुआ ट्रॉफी का सूखा, पांच साल बाद एशिया का सरताज बना भारत, श्रीलंका को 10 विकटों से रौंदा

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: September 17, 2023, 07.59 PM IST,

India Vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Final Highlights: टीम इंडिया पांच साल बाद एशिया कप का फाइनल खेलेगी. भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा. ऐसे में क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम का ट्रॉफी का सूखा खत्म होगा. जानिए फाइनल मुकाबले के पल-पल की अपडेट्स.

India Vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Final Highlights: एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकटों से रौंद दिया है. पांच साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर एशिया की सरताज बन गई है. टीम इंडिया का ये आठवां एशिया कप खिताब है. पहले बल्लेबाज करते हुए श्रीलंका की टीम मोहम्मद सिराज के कहर से 50 रन पर ऑल आउट हो गई है. 51 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल ने चौकों की बारिश कर दी. 263 गेंदे शेष रहते टीम इंडिया ने 6.1 ओवरों में 10 विकटों से श्रीलंका को रौंद दिया. शुभमन गिल नाबाद 27 रन और ईशान किशन नाबाद 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बारिश के बाद देरी से शुरू हुए मैच में मोहम्मद सिराज की आंधी चली. मोहम्मद सिराज ने छह विकेट, हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला. मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में पथुम निसांका, समराविक्रमा,  चरिथ असलंका और धनंजय डि सिल्वा को आउट कर श्रीलंका के टॉप ऑर्डर की बखिया उधेड़ दी. वहीं, अगले ही ओवर में कप्तान दासुन शनाका और इनफॉर्म बल्लेबाज कुशल मेंडिस को आउट कर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. वहीं, हार्दिक पांड्या ने बचे तीन विकेट झटके. इससे पहले मैच की तीसरी ही गेंद पर पथुम निसांका के रूप में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. भारत की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. 

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates, Team India Playing 11: एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा,  कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर.

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates, Srilanka Playing 11: एशिया कप फाइनल के लिए श्रीलंका की प्लेइंग 11

दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानाका, कुसल  परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान, विकेटकीपर), चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, डुनिथ वेल्लालागे, मथीशा पथिराना, दुशान हेमंथा ,प्रमोद मदुशन

हाइलाइट्स

Sun, Sep 17, 2023, 07:12 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज

कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए हैं. कुलदीप यादव ने पांच पारियों में नौ विकेट लिए हैं. टीम इंडिया का आठवां एशिया कप खिताब है. भारत ने सात वनडे फॉर्मेट और एक टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का खिताब जीता है. 

Sun, Sep 17, 2023, 06:35 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: मोहम्मद सिराज मैन ऑफ द मैच

आग उगलती गेंदों से श्रीलंका के छह बल्लेबाजों को आउट करने वाले मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. मोहम्मद सिराज ने सात ओवर में  21 रन पर छह विकेट लिए. इसमें एक ओवर मेडन था. मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा, 'मैं लंबे समय से गेंदबाजी कर रहा हूं लेकिन, हल्के से चूक जा रहा था. आज मुझे पांच विकेट मिल गए. विकेट में आज स्विंग था. ये मेरा बेस्ट स्पेल था. ये कैश प्राइज ग्राउंड्समैन को जाता है. उनके बिना ये टूर्नामेंट संभव नहीं था.'

Sun, Sep 17, 2023, 06:26 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: शुभमन गिल एशिया कप के टॉप स्कोरर, बनाए 302 रन

शुभमन एशिया कप के टॉप स्कोरर रहे हैं. एशिया कप 2023 की छह पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक के बदौलत शुभमन गिल ने 302 रन बनाए हैं. इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने छह पारियों में 270 रन बनाए हैं.

Sun, Sep 17, 2023, 06:21 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

एशिया कप 2023 जीतने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम इंडिया को बधाई दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा,'Asia Cup 2023 जीतने की भारतीय क्रिकेट टीम को अनंत शुभकामनाएं. यह विजय ऐतिहासिक है. आप सभी पर हमें गर्व है. जय हिंद!'

Sun, Sep 17, 2023, 06:19 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तोड़ा रिकॉर्ड

लक्ष्य का पीछा करते हुए शेष गेंदों के लिहाज से वनडे क्रिकेट की ये सबसे बड़ी जीत है. भारत ने 263 गेंद शेष रहते मैच जीता है. इससे पहले साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ 226 गेंद शेष रहते मैच जीता था. वहीं, साल 1999 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 179 गेंद शेष रहते मैच जीता था.

Sun, Sep 17, 2023, 05:57 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates, Colombo Weather: 263 गेंद रहते जीता मैच, 6.1 ओवर में 51/0

टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में बिना विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं. पांचवें ओवर में ईशान किशन ने एक और शुभमन गिल ने एक चौका जड़ा. वहीं, छठे ओवर की आखिरी गेंद में शुभमन गिल ने कवर्स की तरफ चौका जड़ा. सातवें ओवर की पहली गेंद में असलंका की बॉल पर ईशान किशन ने लॉन्ग ऑफ की तरफ गेंद को धकला और एक रन लेकर पांच साल बाद टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब जिताया.

Sun, Sep 17, 2023, 05:52 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates:  गिल ने लगातार जड़े तीन चौके, स्कोर 32/0

गेंदबाजी के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज कहर बनकर श्रीलंका के गेंदबाजों पर टूट रहे हैं. तीसरे ओवर में शुभमन गिल ने तीन चौके जड़ दिए हैं. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर गिल ने ऑफ साइड की तरफ चौका बटोरा. इसके बाद चौथी गेंद पर प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा.  तीसरा चौका मिडविकेट की तरफ आया. तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 32/0 है. 

Sun, Sep 17, 2023, 05:46 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates:  दूसरे ओवर में लगे दो चौके, स्कोर 17/0 

श्रीलंका के दूसरे ओवर में ईशान किशन के बल्ले से दो चौके मिले. पथिराणा के ओवर की चौथी गेंद में ईशान किशन ने रैंप शॉट खेला और स्लिप के ऊपर से अपनी पारी का पहला चौका जड़ा. अगली ही गेंद पथिराणा ने शॉर्ट और वाइड फेंकी. ईशान किशन ने प्वाइंट की तरफ दूसरा चौका जड़ा. दूसरे ओवर से 10 रन आए. दो ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 17/0 है.

Sun, Sep 17, 2023, 05:41 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates:  शुभमन गिल के बल्ले से आया पहला चौका, स्कोर 7/0

शुभमन गिल की गेंद से भारतीय पारी का पहला चौका आया है. पहले ओवर की आखिरी गेंद प्रमोद मधुशन ने लेंथ डिलीवरी डाली. गिल ने मिडविकेट की तरफ चौका जड़ा. एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7/0 है.

Sun, Sep 17, 2023, 05:32 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates:  शुरू हुई भारतीय पारी,  ईशान किशन, शुभमन गिल कर रहे हैं ओपनिंग

51 रन के स्कोर का पीछे करने उतरी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग रोहित शर्मा की जगह  ईशान किशन उतरे हैं. ऐसे में भारत की सलामी जोड़ी ईशान कुमार और शुभमन गिल है.

Sun, Sep 17, 2023, 05:25 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates:  0 पर आउट हुए श्रीलंका के पांच बल्लेबाज, केवल दो ने छुआ दहाई का आंकड़ा

श्रीलंका के 10 में से पांच बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला है. वहीं, केवल दो बल्लेबाज कुशल मेंडिस (17 रन), दुशन हेमंता (13 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए.

Sun, Sep 17, 2023, 05:21 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates:  भारत के खिलाफ श्रीलंका का सबसे कम स्कोर, बनाए ये शर्मनाक रिकॉर्ड

50 रन पर ऑल आउट होकर श्रीलंका ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 50 रन श्रीलंका का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है. यही नहीं, किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का भी भारत के खिलाफ ये सबसे कम स्कोर है. मल्टी नेशन टूर्नामेंट के फाइनल में किसी भी टीम का ये सबसे कम स्कोर है. इससे पहले टीम इंडिया साल 2000 में श्रीलंका के खिलाफ 54 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

Sun, Sep 17, 2023, 05:08 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates:  50 रन पर सिमटी श्रीलंका, हार्दिक पांड्या को मिले आखिरी तीन विकेट

मोहम्मद सिराज के बाद हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका की पूरी पारी 50 रन पर समेट दिया है. 15वें ओवर की पहली ही गेंद में प्रमोद मदुशन को फर्स्ट स्लिप पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर नौवां झटका दिया. अगली ही गेंद में मथीशा पथिराणा को प्वाइंट पर खड़े ईशान किशन के हाथों कैच आउट कर श्रीलंका की पारी 50 रन पर खत्म कर दी. मोहम्मद सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर में तीन रन देकर 3 विकेट लिए हैं.

Sun, Sep 17, 2023, 04:56 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: श्रीलंका के 50 रन पूरे, 15 ओवर के बाद स्कोर 50/8

श्रीलंका ने 15 ओवर के बाद 50 रन पूरे कर लिए हैं. आठ बल्लेबाज पवेलियन में बैठे हैं. क्रीज पर प्रमोद मधुशन और दुशन हेमंता है. मोहम्मद सिराज ने छह विकेट, हार्दिक पांड्या ने एक और बुमराह ने एक विकेट लिया है.

Sun, Sep 17, 2023, 04:51 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: सिराज के बाद हार्दिक पांड्या का झटका, श्रीलंका के आठ विकेट गिरे, स्कोर 40/8

मोहम्मद सिराज के बाद हार्दिक पांड्या ने अब श्रीलंका को आठवां झटका दिया है. 13वें ओवर की तीसरी गेंद शरीर की तरफ बाउंसर फेंकी. गेंद वेल्लालागे के दस्तानों से लगकर हवा में उछली. के.एल.राहुल ने कोई भी गलती न करते हुए आसान सा कैच पकड़ लिया. क्रीज पर बल्लेबाजी करने प्रमोद मदुशन आए हैं. 13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 40/8 है.

Sun, Sep 17, 2023, 04:38 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: कुशल मेंडिस बोल्ड, मोहम्मद सिराज के आगे टेके घुटने, स्कोर 39/7

मोहम्मद सिराज के सामने श्रीलंका की पारी तितर-बितर हो गई है. मोहम्मद सिराज ने इनफॉर्म बल्लेबाजी कुशल मेंडिस के रूप में अपना छठा विकेट लिया.वहीं, श्रीलंका के सात बल्लेबाज आउट हो गए हैं. 12वें ओवर की दूसरी गेंद सिराज ने इनस्विंगर फेंकी. कुशल मेंडिस ने ड्राइव खेलने का प्रयास किया. गेंद ने बल्ले का हल्का किनारा छुआ और सीधे स्टंप से टकरा गई.  12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 39/7 है. दुनिथ वेल्लालागे और दुशन हेमंथा क्रीज पर डटे हुए हैं.

Sun, Sep 17, 2023, 04:23 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: ACC अध्यक्ष जय शाह ने किया ऐलान, ग्राउंड्समैन, क्यूरेटर को मिलेंगे 50 हजार डॉलर  

एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कैंडी और कोलंबो के ग्राउंड्स स्टाफ और पिच क्यूरेटर को 50 हजार डॉलर इनाम देने की घोषणा की है. जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को कोलंबो और कैंडी में समर्पित क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. उनकी अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने एशिया कप 2023 को कभी न भूलने वाला टूर्नामेंट बना दिया है. पिच को बेहतरीन तरीके से तैयार करने से लेकर  हरे-भरे आउटफील्ड तक, उन्होंने सुनिश्चित किया कि रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए मंच तैयार किया जाए. आइए उनकी महान सेवाओं का जश्न मनाएं और उनका सम्मान करें!'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Sun, Sep 17, 2023, 04:13 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates:  मोहम्मद सिराज का पंजा, श्रीलंका के बल्लेबाजी की टूटी कमर,  स्कोर 17/6

एशिया कप 2023 के फाइनल में बारिश के बाद मोहम्मद सिराज की आंधी चली. पिछले ओवर में चार विकेट लेने के बाद अपने तीसरे ओवर में उन्होंने कप्तान दासुन शनाका को आउट कर श्रीलंका को छठा झटका दिया है. छठे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान दासुन शनाका को बोल्ड कर 15वीं गेंद में अपना पांचवां विकेट लिया. वहीं, मोहम्मद सिराज ने अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.  सात ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 17/6 है.

 

Sun, Sep 17, 2023, 03:53 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: मुश्किल में श्रीलंका की पारी, मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में झटके चार विकेट, स्कोर 12/5

मोहम्मद सिराज के आगे श्रीलंका का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया है. मोहम्मद सिराज ने ओवर की पहली गेंद लेंथ डिलीवरी फेंकी. पथुम निसांका ने बल्ले का मुंह खोला और गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला, जहां रविंद्र जडेजा ने आसान सा कैच पकड़ लिया.  इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद में सदीरा समराविक्रमा को एलबीडब्लू आउट किया. ओवर की आखिरी गेंद में धनंजय डि सिल्वा को विकेटकीपर के.एल.राहुल के हाथों कैच आउट कराकर मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी है. चार ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 12/5 है.  

Sun, Sep 17, 2023, 03:48 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: मोहम्मद सिराज का ओवर मेडन, स्कोर 7/1

कोलंबो की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है. मोहम्मद सिराज ने अपना पहला ओवर मेडन लिया. मोहम्मद सिराज लगातार 132 से 137 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. दो ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 7/1 है.

Sun, Sep 17, 2023, 03:39 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: कुशल परेरा आउट, जसप्रीत बुमराह ने दिया पहला झटका, स्कोर 7/1

मैच शुरू होने के बाद तीसरी ही गेंद में श्रीलंका को पहला झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह की गेंद कुशल परेरा के बल्ले का किनारा लगा लगते हुए विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में समा गई. फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने इन फॉर्म बल्लेबाज कुशल मेंडिस उतरे हैं. कुशल मेंडिस ने आते ही मिड ऑफ की तरफ चौका जड़ दिया. एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7/1 है.

Sun, Sep 17, 2023, 03:31 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates, Colombo Weather: मैदान में आई दोनों टीमें, शुरू हुआ मैच

बारिश के बाद मैच शुरू हो गया है. दोनों टीमें मैदान पर उतर आए हैं. श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका और कुशल परेरा सलामी बल्लेबाजी करेंगे. वहीं, भारत की तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.

Sun, Sep 17, 2023, 03:20 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates, Colombo Weather: 3.40 बजे शुरू होगा खेल

अंपायर्स ने दोनों कप्तानों के साथ बातचीत की है. इसके बाद मैच दोपहर 3.40 बजे से शुरू होगा. फाइनल मैच देखने के लिए मैदान क्रिकेट फैंस से खचाखच भरा हुआ है. श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट किया था कि फाइनल के सभी टिकट्स बिक चुके हैं.

Sun, Sep 17, 2023, 03:19 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates, Colombo Weather: 3.30 बजे होगा पिच का निरक्षण

कोलंबो में बारिश रुक गई है. ब्रॉडकास्टर्स के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे अंपायर पिच का निरक्षण करेंगे. 

Sun, Sep 17, 2023, 03:00 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates, Colombo Weather: मैदान से हट रहे हैं कवर्स, ग्राउंड्स पर आए अंपायर  

कोलंबो में बारिश हल्की हो गई है. मैदान से कवर्स को हटाया जा रहा है. अंपायर ग्रांउड्स पर पहुंचकर निरक्षण कर रहे हैं. अंपायर कप्तान रोहित शर्मा से भी बात कर रहे हैं.

Sun, Sep 17, 2023, 02:51 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates, Colombo Weather: बारिश ने डाला खलल, कवर्स से ढका मैदान 

फाइनल मैच शुरू होने से पहले ही बारिश ने मैच में खलल डाला है. कोलंबो में हल्की बारिश हो रही है. ग्राउंड्समैन ने पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया है. ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सकता है.

Sun, Sep 17, 2023, 02:26 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: टॉस हारकर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते. पिच काफी सूखी है. हमें विश्वास है कि श्रीलंका जो भी स्कोर खड़ा करेगी, हम उसे चेज कर लेंगे. ये एक अच्छा मौका है कि हम आक्रमक गेंदबाजी करें. अब देखना होगा कि पिच से कितनी मदद मिलती है. यहां पर 240 से अधिक का स्कोर अच्छा होगा. आज हमारा काम अच्छी गेंदबाजी करना है, इसके बाद देखना है कि हम बल्लेबाजी से क्या कर सकते हैं. पिछले मैच में आराम कर रहे सभी खिलाड़ी आज वापसी कर रहे हैं. अक्षर पटेल चोटिल हैं, ऐसे में उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में शामिल किया है.'

Sun, Sep 17, 2023, 02:16 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: एशिया कप में चला शुभमन गिल का बल्ला, पिछले मैच में जड़ा शतक

एशिया कप में शुभमन गिल का बल्ला जमकर चला है. दो अर्धशतक और एक शतक की बदौलत शुभमन गिल ने पांच मैचों में 275 रन बनाए है. उनका स्ट्राइक रेट 90.46 है.

Sun, Sep 17, 2023, 02:15 PM

India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates, Pitch Report: स्पिन फ्रेंडली रही है कोलंबो की पिच

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच से स्पिनर्स को मदद मिलती है. श्रीलंका के खिलाफ सुपर चार मैच में भारत के सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनर्स ने परेशान किया था. इस पिच पर टारगेट चेज करने में परेशानी होती है. श्रीलंका यहां 214 रनों का टारगेट नहीं चेज कर सकी थी. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ 266 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 259 रनों पर सिमट गई थी. केवल श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 42 ओवरों में 252 रनों का टारगेट चेज किया था.

Sun, Sep 17, 2023, 01:07 PM

Asia Cup 2023 Final Updates, IND VS SL Live: अक्षर पटेल की जगह लेंगे वाशिंगटन सुंदर

Asia Cup 2023 के फाइनल मुकाबले में अक्षर पटेल के चोटिल हो जाने के कारण ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर खेलेंगे. BCCI ने इस बात की पुष्टि कर दी है. शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सुपर फोर मैच के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव के कारण अक्षर श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए थे.

Sun, Sep 17, 2023, 10:55 AM

Asia Cup 2023 Final Updates, IND VS SL Live: 13 साल बाद फाइनल में होगी भिड़ंत

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप में फाइनल का मुकाबला 13 साल बाद होने जा रहा है. इसके पहले 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी ने भारत ने श्रीलंका पर अपनी जीत दर्ज की थी.

 

Sun, Sep 17, 2023, 10:55 AM

Asia Cup 2023 Final Updates, IND VS SL Live: आठवीं बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच ये आठवीं बार फाइनल का मुकाबला होना है. इसके पहले हुए मुकाबलों में 4 बार भारत और 3 बार श्रीलंका ने बाजी मारी है.

Sun, Sep 17, 2023, 09:07 AM

Asia Cup 2023 Final Updates, IND VS SL Live: बारिश से मैच धुल गया तो?

भारत और श्रीलंका के बीच Asia Cup 2023 का फाइनल आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज स्टेडियम में बारिश की संभावना 90 फीसदी है. ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच नहीं खेला जाता है, तो इसे रिडर्व डे यानी सोमवार को खेला जाएगा.

Sat, Sep 16, 2023, 09:48 PM

Asia Cup 2023 Final Updates, IND VS SL Live Scorecard, Colombo Weather Update: बारिश डाल सकती है खलल, 50 फीसदी चांस

कोलंबो के मौसम की बात करें तो मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक शाम को बारिश हो सकती है. वहीं, पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. मैच शुरू होने के वक्त भी 50 फीसदी बारिश के चांस है.

Sat, Sep 16, 2023, 09:43 PM

Asia Cup 2023 Final Updates, IND VS SL Live Scorecard, Head to Head: हेड टू हेड में भारत आगे

भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड में टीम इंडिया काफी आगे है. दोनों देशों के बीच 166 वनडे मैच खेले गए हैं. भारत ने 97 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं. 11 मैचों का नतीजा नहीं निकला. एक मैच टाई हुआ है.

Sat, Sep 16, 2023, 09:13 PM

Asia Cup 2023 Final Updates, IND VS SL Live Scorecard: ढाई बजे टॉस, तीन बजे फेंकी जाएगी पहली गेंद

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल की पहली गेंद भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे फेंकी जाएगी. वहीं, दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर दोपहर ढाई बजे आएंगे.

Sat, Sep 16, 2023, 09:10 PM

Asia Cup 2023 Final Updates, IND VS SL Live Scorecard: 81 रनों से जीता था भारत  

साल 2010 में भारत और श्रीलंका एशिया कप फाइनल में आमने-सामने थे. भारत को 81 रनों से जीत मिली थी. श्रीलंका ने साल 2022 का टी20 एशिया कप अपने नाम किया था. ऐसे में श्रीलंका डिफेंडिंग चैंपियन है. भारत ने एशिया कप 2018 वनडे मैच का खिताब जीता था. उस वक्त रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान थे. भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराया था. 

Sat, Sep 16, 2023, 09:06 PM

Asia Cup 2023 Final Updates, IND VS SL Live Scorecard: सात बार भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल

एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 भारत और श्रीलंका अभी तक कुल सात बार एशिया कप फाइनल हुआ है. सात में से चार बार भारत को जीत मिली है. वहीं, तीन बार श्रीलंका जीता है. 1988, 1991, 1995 और 2010 में भारत को जीत मिली थी. 1997, 2004, 2008 में श्रीलंका ने भारत को फाइनल में हराया था.

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

ट्रेन एक्सीडेंट के मामलों पर रेलवे बोर्ड हुआ सख्त! हर रोज रखी जाएगा 'डेटा लॉगर' पर नजर

Train Accident: फिर बेपटरी हुई 'ट्रेन', सोनपुर और मथुरा में 2 मालगाड़ी हुए डिरेल, कई ट्रेनों के बदले रूट

Lebanon Pager Blast: पेजर के बाद लेबनान में हुआ अब वॉकी-टॉकी विस्फोट, 3 की मौत- सैकड़ों घायल