• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IND VS SL Highlights, Super 4 Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की सीट पक्की, श्रीलंका को 41 रनों से हराया, कुलदीप यादव ने झटके चार विकेट

IND VS SL Highlights, Super 4 Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की सीट पक्की, श्रीलंका को 41 रनों से हराया, कुलदीप यादव ने झटके चार विकेट

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: September 12, 2023, 11.39 PM IST,

India Vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 super 4 Highlights, IND VS SL Scorecard: पाकिस्तान को 228 रनों की करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया ने आज श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया साल 2018 के बाद एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है.

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Highlights: एशिया कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच सुपर चार मैच में टीम इंडिया ने 41 रनों से ये लो स्कोरिंग मुकाबला जीत लिया. पांच साल के बाद टीम इंडिया का एशिया कप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है. कुलदीप यादव ने आखिरी दो विकेट समेत चार विकेट लिए. टीम इंडिया 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गई. 214 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 172 रनों पर सिमट गई.  रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. इससे पहले धनंजय डि सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे के बीच 63 रनों की साझेदारी ने परेशानी खड़ी कर दी थी. रविंद्र जडेजा ने धनंजय डिसिल्वा को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़कर टीम को बड़ी राहत दी. जडेजा ने दासुन शानका को भी आउट किया था. जसप्रीत बुमराह ने निसांका और खतरनाक दिख रहे कुशल मेंडिस को आउट कर शुरुआत दो झटके दिए. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने करुणारत्ने को आउट किया. इससे पहले श्रीलंका की फिरकी के सामने टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज बेबस नजर आए.  एक वक्त बिना विकेट पर खोकर 80 रन बना चुकी टीम इंडिया का मध्यक्रम और लोवर ऑर्डर बिखर गया. टीम इंडिया के सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए. दुनिथ वेल्लालागे ने पांच विकेट और चरिथ असलंका ने चार विकेट झटके. महीश तीक्ष्णा को एक विकेट मिला. टॉस जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 53 रन बनाए और वनडे करियर के 10 हजार रन भी पूरे किए.       

India vs Srilanka, Asia Cup 2023 Super Four Highlights, Team India Playing 11: टीम इंडिया की प्लेइंग 11

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह,   

India vs Srilanka, Asia Cup 2023 Super Four Highlights, Srilanka Playing 11: श्रीलंका की प्लेइंग 11

दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (उपकप्तान/विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा.

हाइलाइट्स

Tue, Sep 12, 2023, 11:23 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Points Table: प्वाइंट्स टेबल पर भारत नंबर वन, पांच साल बाद एशिया कप फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एशिया कप सुपर चार की प्वाइंट्स टेबल पर टीम इंडिया टॉप पर है. दो मैच में दो जीत के साथ टीम इंडिया के चार अंक हैं. वहीं, नेट रन रेट +2.690 है. साल 2018 के बाद टीम इंडिया एशिया कप का फाइनल खेलेगी. दो अंकों के साथ श्रीलंका दूसरे नंबर पर है. श्रीलंका को दो मैचों में एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा. वहीं, उसका नेट रन रेट -0.200 है. पाक के भी दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक हैं. हालांकि, टीम इंडिया से मिली 228 रनों की करारी हार के बाद उसका नेट रन रेट -1.892 है. वहीं, दो मैचों में हार के बाद बांग्लादेश का खाता नहीं खुला है और वह 0 अंक के साथ चौथे नंबर पर है.

 

Tue, Sep 12, 2023, 11:17 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Player of the Match: दुनिथ वेल्लालागे प्लेयर ऑफ द मैच

श्रीलंका की हार के बावजूद ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. वेल्लालागे ने 10 ओवर में 40 रन पर पांच विकेट लिए. वहीं, बल्ले से 66 गेंदों में 41 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था.

Tue, Sep 12, 2023, 10:53 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: कुलदीप यादव ने झटके आखिरी दो विकेट, ताबूत में ठोकी आखिरी कील

कुलदीप यादव ने अपने 10वें ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका की पारी को खत्म कर दिया. 41वें ओवर की पहली गेंद कुलदीप यादव ने गुगली डाली. रजिथा को चकमा देते हुए गेंद सीधे लेग स्टंप से टकरा गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पथिराणा को बोल्ड कर कुलदीप यादव ने ताबूत में आखिरी कील ठोक दी. 41.3 ओवर में श्रीलंका की पूरी पारी 172 रनों पर ऑल आउट हो गई. कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए. भारत का अगला मुकाबला 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ है.

Tue, Sep 12, 2023, 10:46 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: हार्दिक पांड्या को मिला पहला विकेट, महीश तीक्ष्णा आउट

हार्दिक पांड्या ने महीश तीक्ष्णा को आउट कर अपने विकेट का खाता खोला. वहीं, श्रीलंका को आठवां झटका दिया. 40वें ओवर की पांचवीं गेंद हार्दिक पांड्या ने स्टंप्स पर लेंथ डिलीवरी फेंकी. तीक्ष्णा ने फ्लिक किया. गेंद हवा में थी और मिड ऑन में सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़कर आउट किया.

Tue, Sep 12, 2023, 10:36 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: जडेजा के 10 ओवर पूरे, स्कोर 170/7

रविंद्र जडेजा के 10 ओवर पूरे हो गए हैं. 10 ओवर में रविंद्र जडेजा ने 33 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने दासुन शनाका और धनंजय डि सिल्वा का अहम विकेट लिया.  40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 170/7 है. वेल्लालागे 42 रन और महीशा तीक्ष्णा दो रन बनाकर खेल रहे हैं.

Tue, Sep 12, 2023, 10:20 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: टीम इंडिया को मिला विकेट, टूटी सबसे बड़ी साझेदारी

टीम इंडिया को जिस विकेट की दरकार थी, रविंद्र जडेजा ने वह सफलता दिला दी. धनंजय डिसिल्वा और वेल्लालागे के बीच 63 रनों की पार्टनरशिप को रविंद्र जडेजा ने तोड़ा. जडेजा ने धनंजय डि सिल्वा को 41 रनों पर शुभम गिल के हाथों कैच आउट कराया. 38 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 162/7 है. वेल्लालागे का साथ देने के लिए महीश तीक्ष्णा आए हैं.

Tue, Sep 12, 2023, 10:12 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: टीम इंडिया को विकेट की दरकार, स्कोर 154/6

धनंजय डि सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे के बीच 55 रनों की साझेदारी हो गई है. ऐसे में टीम इंडिया को विकेट की सख्त दरकार है. जीत के लिए भारतीय टीम को ये साझेदारी हर हाल में तोड़नी होगी. 35 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर 154/6 है. 

Tue, Sep 12, 2023, 09:39 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी

शनाका- वेल्लालागे की साझेदारी, स्कोर 148/6

गेंद के बाद अब बल्ले से भी वेल्लालागे भारत के लिए परेशान का सबब बन रहे हैं. धनंजय डि सिल्वा और वेल्लालागे के बीच 49 रनों की साझेदारी हो गई है. दोनों ही बल्लेबाज चौके और छक्के लगा रहे हैं. 33 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 148/6 है. शानुका 36 और वेल्लालागे 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Tue, Sep 12, 2023, 09:20 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: रविंद्र जडेजा को पहली सफलता, श्रीलंका को छठा झटका

श्रीलंका को 100 रन से पहले दासुन शनाका के रूप में छठा झटका लगा है. रविंद्र जडेजा की फिरकी को शनाका पढ़ नहीं सके और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लगकर रोहित शर्मा के हाथों में समा गई. 26 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 104/6 है.

Tue, Sep 12, 2023, 09:12 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: आधी श्रीलंका टीम लौटी पवेलियन, कुलदीप यादव को दूसरी सफलता

श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई है. गेंद के बाद बल्ले से खतरनाक दिख रहे चरिथ असलंका को कुलदीप यादव ने चलता किया. कुलदीप यादव की फ्लाइटेड और डिफ्रटेड डिलवरी को असलंका ने बैठकर स्वीप खेलने का प्रयास किया. गेंद गल्व्स से टकराकर आसमान पर उछली. विकेटकीपर के.एल.राहुल ने डाइव कर कैच पकड़ा. 21 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 80/5 है. धनंजय डि सिल्वा का साथ देने दासुन शनाका आए हैं.

Tue, Sep 12, 2023, 09:06 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: कुलदीप यादव को पहली सफलता, टूटी सदारा और असलंका की पार्टनरशिप

विकेट की तलाश कर रहे भारतीय स्पिनर्स को सदीरा समराविक्रमा के रूप में पहली सफलता मिली. कुलदीप यादव की फिरकी पर सदीरा गच्चा खा गएऔर के.एल.राहुल ने गिल्लियां बिखेर दी. धनंजय डि सिल्वा बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 69/4 है.

Tue, Sep 12, 2023, 08:33 PM

 India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: असलंका को मिला जीवनदान, ईशान किशन ने छोड़ा कैच, स्कोर 67/3

चरिथ असलंका को बड़ा जीवनदान मिला है. 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर असलंका स्वीप शॉट मारा. गेंद बल्ले का टॉप एज लगकर डीप हवा में उछली. डीप स्क्वायर लेग पर खड़े ईशान किशन के हाथों से आसान कैच छूट गया. ईशान किशन ने लेट रिएक्ट किया और असलंका को बड़ी राहत मिली. 17 ओवर के बाद स्कोर 67/3 है.

Tue, Sep 12, 2023, 08:19 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: पहला पावरप्ले खत्म, स्कोर 39/3

पहला पावरप्ले खत्म हो गया है. जसप्रीत बुमराह ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया है. बुमराह ने निसानका और मेंडिस को आउट किया. वहीं, सिराज ने करुणारत्ने का विकेट लिया.  क्रीज पर फिलहाल सदीरा और चरिथ असलंका मौजूद हैं. पहले पावरप्ले के बाद श्रीलंका का स्कोर 39/3 है. जीत के लिए श्रीलंका को 175 रन की जरूरत है. 

Tue, Sep 12, 2023, 08:13 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: मोहम्मद सिराज को पहली सफलता, कुरणारत्ने आउट, श्रीलंका 26/3

जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को तीसरा झटका दिया है. मोहम्मद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने को आउट किया. आठवें ओवर की पहली गेंद गुड लेंथ डिलीवरी फेंकी. कट शॉट खेलने के प्रयास में करुणारत्ने के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और पहली स्लिप पर खड़े शुभमन गिल ने आसान सा कैच पकड़ लिया. आठ ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 26/3 है. गेंदबाजी से कमाल करने के बाद अब चरिथ असलंका पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 

Tue, Sep 12, 2023, 08:04 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: बुमराह ने मेंडिस को किया आउट, श्रीलंका को दूसरा झटका, स्कोर 25/2

जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को दूसरा झटका दिया है. खतरनाक लग रहे कुशल मेंडिस को सातवें ओवर की चौथी गेंद में कवर्स पर खड़े सब्स्टीट्यूट सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. सेकंड डाउन पर सदीरा समाविक्रमा बल्लेबाजी करने आए हैं. सात ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 25/2 है. 

 

Tue, Sep 12, 2023, 07:52 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: पांच ओवर के बाद श्रीलंका 21/1

पांच ओवर के बाद श्रीलंका ने एक विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं. दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस क्रीज पर हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा ने फिलहाल स्पिनर्स को गेंद नहीं दी है.

Tue, Sep 12, 2023, 07:44 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: जसप्रीत बुमराह ने झटका पहला विकेट, निसानका आउट

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी है. तीसरे ओवर की पहली गेंद 141 किमी प्रति घंटे से आई. निसानका के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में समा गई. कुशल मेंडिस बल्लेबादी करने उतरे हैं. तीन ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 7/1 है.

Tue, Sep 12, 2023, 07:21 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: अक्षर पटेल को तीक्ष्णा ने किया आउट, मैदान पर आई श्रीलंका की टीम

टीम इंडिया का अक्षर पटेल के रूप में आखिरी विकेट गिरा. महीश तीक्षणा की गेंद पर लॉफ्ट शॉट खेला और लॉन्ग ऑफ पर खड़े समराविक्रमा ने कैच पकड़ लिया. टीम इंडिया 213 रन पर ऑल आउट हो गई है.  214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और पथुम निसानका  मैदान पर उतरे हैं. जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की कमान संभाली है. पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर निसानका ने चौका जड़ा. 1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 7/0 है.

Tue, Sep 12, 2023, 07:11 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: दोबारा शुरू हुआ मैच, टीम इंडिया का स्कोर 208/9

मैच दोबारा शुरू हो गया है. साथ ही टीम इंडिया के 200 रन पूरे हो गए हैं. अक्षर पटेल ने महीश तीक्ष्णा का 48वां ओवर छक्का जड़कर खत्म किया. टीम इंडिया का स्कोर 208/9 है. क्रीज पर अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज की आखिरी जोड़ी मौजूद है.

Tue, Sep 12, 2023, 07:05 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: 07.15 बजे शुरू होगा मैच, नहीं घटेंगे कवर्स

अंपायर्स ने मैदान का निरक्षण कर लिया है. शाम 07.15 बजे मैच दोबारा शुरू होगा. वहीं, ओवरों में कोई भी कटौती नहीं की जाएगी.  50-50 ओवरों का पूरा मैच खेला जाएगा.

Tue, Sep 12, 2023, 07:00 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: बारिश रुकी, मैदान पर अंपायर्स

बारिश रुक गई है. मैदान से सभी कवर्स हटा दिए गए हैं. अंपायर्स मैदान का निरक्षण कर रहे हैं.

Tue, Sep 12, 2023, 06:49 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: मैदान से हटे कवर्स 

कोलंबो के मैदान से ज्यादातर कवर्स हटा दिए गए हैं. हालांकि, पिच पर अभी भी कवर्स हैं. वहीं, कोलंबो में बारिश थम गई है.

 

Tue, Sep 12, 2023, 06:31 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: हटाए जा रहे हैं कवर्स 

कोलंबो में बारिश हल्की हो गई है. मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. ऐसे में देखना है कि गेम कितने देर में शुरू होगा. 

Tue, Sep 12, 2023, 06:20 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: बारिश के कारण रुका खेल,  क्रीज पर आखिरी जोड़ी

कोलंबो में एक फिर बारिश ने खेल रोक दिया है. मैदान पर कवर्स आ गए हैं. खेल रोके जाने तक टीम इंडिया का स्कोर नौ विकेट खोकर 194 रन है. टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी अक्षर पटेल 15 रन और मोहमम्मद सिराज दो रन बनाकर खेल रही है.

Tue, Sep 12, 2023, 06:10 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: क्रीज पर टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी, स्कोर 194/9

क्रीज पर टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल डटे हुए हैं. 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 194/9 है. श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज बल्लेबाजों को लगातार परेशान कर रहे हैं.

Tue, Sep 12, 2023, 05:34 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: हार्दिक पांड्या भी लौटे पवेलियन

दुनिथ वेलालगे ने कमाल बॉलिंग करते हुए पारी का पांचवा विकेट ले लिया है. उन्होंने हार्दिक पांड्या को 5 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. पांड्या ने 18 गेंदों पर 5 रन बनाया. भारत का स्कोर 36 ओवर में 174 है.

Tue, Sep 12, 2023, 05:29 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: भारत का गिरा पांचवा विकेट

असलांका ने 34वें ओवर में भारत को एक झटका दे दिया है. ईशान किशन के रूप में भारत का पांचवा विकेट गिर गया. 34.2 बॉल पर भारत का स्कोर 170 /5 था. ईशान किशन ने 61 गेंद पर 33 रन बनाया.

Tue, Sep 12, 2023, 05:18 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: टीम इंडिया के नौ बल्लेबाज आउट, स्कोर 186/9

श्रीलंका की फिरकी के आगे टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं. वेलालगे के बाद अलंका कहर बनकर भारतीय बल्लेबाजों पर टूट रहे हैं. असलंका ने जसप्रीत बुमराह (05 रन), रविंद्र जडेजा (04 रन), ईशान किशन (33 रन) और कुलदीप यादव (0 रन)  को आउट कर टीम इंडिया की रही सही उम्मीदें भी खत्म कर दी है. बुमराह और कुलदीप यादव को दो गेंदों में आउट किया. 43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 186/9 है.  

Tue, Sep 12, 2023, 05:05 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: वेलालगे ने फिर तोड़ी पार्टनरशिप, के.एल.राहुल आउट, स्कोर 154/4 

अपने दूसरे स्पेल में दुनिथ वेलालगे ने टीम इंडिया को चौथा झटका दिया है. 30वें ओवर की आखिरी गेंद वेलालगे ने स्टंप्स पर लेंथ डिलीवरी डाली. के.एल.राहुल ने बैकफुट पर जाकर शॉट खेला और गेंद सीधे वेलालगे के हाथों में समा गई. ईशान किशन और के.एल.राहुल के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई है. 30 ओवर टीम इंडिया का स्कोर 154/4 है.

Tue, Sep 12, 2023, 04:49 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: के.एल राहुल और ईशान किशन की अर्धशतकीय साझेदारी , टीम इंडिया का स्कोर 145/3

लगातार तीन विकट गिरने के बाद संकट में फंसी टीम इंडिया को के.एल.राहुल और ईशान किशन ने उबारा है. ईशान और के.एल.राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. अपना दूसरा स्पेल डालने आए दुनिथ वेलालगे के ओवर में के.एल.राहुल ने लगातार दो चौके बटोरे. 28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 145/3 है. के.एल.राहुल 34 रन और ईशान किशन 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

Tue, Sep 12, 2023, 04:35 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: क्रीज पर सेट हो रहे हैं के.एल.राहुल और ईशान किशन, टीम इंडिया का स्कोर 128/3

श्रीलंका की फिरकी के सामने टीम इंडिया को लेफ्ट हैंड और राइट हैंड कॉम्बिनेशन का फायदा मिल रहा है. ईशान किशन और के.एल.राहुल क्रीज पर सेट हो रहे हैं. दोनों की पार्टनरशिप 33 रन की हो गई है. दोनों फिलहाल संभलकर खेल रहे हैं और स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश कर रहे हैं. 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान में 128 रन है.

Tue, Sep 12, 2023, 04:31 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: दूसरा पावरप्ले खत्म, टीम इंडिया, 109/3

दूसरे पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 109/3 है. क्रीज पर के.एल.राहुल और ईशान किशन डटे हैं. वहीं, वेलालगे और डि सिल्वा टीम इंडिया को फिरकी में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, लेफ्ट और राइड हैंड कॉम्बिनेशन से टीम इंडिया को थोड़ी राहत मिली है.

Tue, Sep 12, 2023, 04:20 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score, 100 रन के पार टीम इंडिया, राहुल और ईशान किशन क्रीज पर

टीम इंडिया ने 100 रन पूरे कर लिए. 80 रन की बेहतरीन शुरुआत के बाद टीम इंडिया के लगातार तीन विकेट गिर गए. 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 107/3 है. के.एल.राहुल और ईशान किशन क्रीज पर डटे हैं. ईशान किशन ने 10 रन और के.एल.राहुल ने छह रन बनाए हैं.

Tue, Sep 12, 2023, 04:13 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score, वेलालागे ने दिया टीम इंडिया को तीसरा झटका, रोहित शर्मा आउट

वेलालगे की फिरकी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फंस गया है. शुभमन गिल और विराट कोहली के बाद अपने तीसरे ओवर में वेलालगे ने कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन वापस लौटाया. वेलालगे ने आर्म बॉल डाली  जो नीचे रही और सीधे रोहित शर्मा के पैड्स से जा टकराई. अंपायर ने एलबीडब्लू आउट दिया. पिछले मैच के शतकवीर के.एल.राहुल बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 93/3 है.

Tue, Sep 12, 2023, 04:06 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score, वेलालागे ने दिया टीम इंडिया को लगातार दूसरा झटका, शतकवीर विराट कोहली सस्ते में आउट, स्कोर 90/2

दुनिथ वेलालगे ने शुभमन गिल के बाद पिछले मैच के शतकवीर और मैन ऑफ द मैच विराट कोहली को भी आउट कर दिया. वेलालगे ने अपने दूसरे ओवर में दूसरा विकेट लिया. 14वें ओवर की पांचवें गेंद वेलालगे ने शॉर्ट  लेंथ की डिलवरी डाली. विराट कोहली कंट्रोल नहीं कर पाए और गेंद को फ्लिक किया. मिड विकेट पर खड़े कप्तान शानुका ने आसान सा कैच पकड़ लिया. नंबर चार पर अब ईशान किशन बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

Tue, Sep 12, 2023, 04:00 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score, रोहित शर्मा की लगातार तीसरी फिफ्टी, 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 90/1 

रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 में लगातार अपना तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. मथीशा पथिराणा के ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने अपना पसंदीदा पुल शॉट खेला और गेंद एक टप्पा खाकर डीप मिड विकेट की बाउंड्री के बाहर चली गई. 

Tue, Sep 12, 2023, 03:50 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score, टीम इंडिया को पहला झटका शुभमन गिल बोल्ड, स्कोर 82/1

टीम इंडिया को दुनिथ वेलालागे ने पहला झटका दिया है. 12वें ओवर में कप्तान दासुन शानाका ने वेलालगे को गेंद थमाई. पहली गेंद में वेलालगे राउंड द विकेट  गए और बॉल को ड्रिफ्ट किया. गिल ने फॉरवर्ड डिफेंस का प्रयास किया लेकिन, बल्ले का बाहरी किनारा लगते हुए गेंद स्टंप से जा टकराई. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 82/1 है. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली उतरे हैं.

Tue, Sep 12, 2023, 03:37 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score,:  पहले पावरप्ले के बाद रोहित-शुभमन गिल की अर्धशतकीय साझेदारी, टीम इंडिया का स्कोर 65/0

पहले पावरप्ले के बाद टीम इंडिया के दोनों बल्लेबाज सेट हो गए हैं. पावरप्ले के आखिरी ओवर में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के ओवर में चार चौके जड़े. 10वां ओवर सबसे महंगा साबित हुआ . इस ओवर में 17 रन आए. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 65/0 है.

Tue, Sep 12, 2023, 03:24 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score, 43/0: छक्का मारकर रोहित शर्मा ने वनडे में पूरे किए 10 हजार रन, सात ओवर के बाद टीम इंडिया 43/0

रोहित शर्मा ने वनडे करियर के 10 हजार रन पूरे कर दिए हैं. रोहित शर्मा ने 241 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए हैं. रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर (259 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा से आगे केवल विराट कोहली (205 पारियां) हैं. सातवें ओवर की पांचवीं गेंद रजिथा ने गुड लेंथ डिलवीर डाली, रोहित शर्मा ने बाजू खोलते हुए लॉफ्टेड शॉर्ट खेला और गेंद बाउंड्री के बाहर भेजी. सात ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 43/0 है.

Tue, Sep 12, 2023, 03:17 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score, 17/0: शुभमन गिल के बल्ले से पहला चौका, पांच ओवर के बाद 25/0

पांचवें ओवर की चौथी गेंद में शुभमन गिल के बल्ले से पहला चौका आया. रजिथा की फुलर लेंथ डिलीवरी को शुभमन गिल ने पिच की गहराई का इस्तेमाल कर लॉफ्ट शॉट खेला. गेंद सीधा मिड ऑफ की बाउंड्री को पार कर गई. पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर  25 /0 है.

Tue, Sep 12, 2023, 03:12 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score, 17/0: टीम इंडिया की सधी शुरुआत, चार ओवर के बाद 17/0

टीम इंडिया की सधी शुरुआत हो रही है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ही संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चार ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 17/0 है. रोहित शर्मा 12 और शुभमन गिल 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

Tue, Sep 12, 2023, 03:07 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score, 10/0: दूसरे ओवर में स्पिनर को थमाई गेंद, दो ओवर के बाद टीम इंडिया 10/0

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने दूसरा ओवर स्पिनर महीश तीक्ष्णा को दिया. पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही है. ऐसे में दूसरे ओवर में केवल तीन ही रन आए. दो ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 10/0.

Tue, Sep 12, 2023, 02:53 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: रोहित शर्मा के बल्ले से आया पहला चौका, एक ओवर के बाद टीम इंडिया 7/0

भारत के सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल और रोहित शर्मा मैदान पर उतरे. श्रीलंका की गेंदबाजी की अगुवाई कुशल रजिथा कर रहे हैं. पहले ओवर चौथी गेंद में रोहित शर्मा ने मैच का पहला चौका जड़ा. रजिथा ने कवर्स की तरफ चौका जड़ दिया. एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7/0 है.

Tue, Sep 12, 2023, 02:27 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: टॉस जीतकर क्या बोले रोहित शर्मा

टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. सभी खिलाड़ी फ्रेश है क्योंकि इन दो मैच से पहले हमें पांच दिन का आराम मिला है. हमने पिछले मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की और अच्छी गेंदबाजी से टोटल को डिफेंड भी किया लेकिन, आज ये नया गेम है. पिच अलग दिख रही है. पिच सूखी है और इसमें घास नहीं है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल टीम में आए हैं, जिससे स्पिनर्स को मदद मिलेगी. साथ ही हमारे पास तीन क्वालिटी फास्ट बॉलर भी हैं.'

 

Tue, Sep 12, 2023, 02:24 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score, Pitch Report: बल्लेबाजों की मदद करती है कोलंबो की पिच

आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है. पिछले मैच में इसी मैदान पर भारत ने 356 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था.  हालांकि, आज की पिच अलग है. पिच में घास है. मैथ्यू हेडन के मुताबिक पिच में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. ऐसे में टॉस का ज्यादा महत्व नहीं होगा.

Tue, Sep 12, 2023, 02:02 PM

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score updates: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के कड़ी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम आज श्रीलंका से मुकाबला करेगी. आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान में बादल बिल्कुल साफ है और तय समय पर मैच होने का अनुमान जताया जा रहा है. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा.  ताजा अपडेट के मुताबिक श्रेयस अय्यर बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन उनके पीठ का दर्द पूरे तरीके से ठीक नहीं हो पाया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और वह आज श्रीलंका के खिलाफ भारत के सुपर 4 मैच के लिए टीम के साथ स्टेडियम नहीं गए हैं. भारतीय टीम आज लगातार तीसरे दिन मैच खेलेगी. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ खिलाड़ियों को आज आराम करने को कहा जा सकता है.

 

Tue, Sep 12, 2023, 12:34 PM

India Vs SL

कोलंबो में फिलहाल मौसम साफ.

Tue, Sep 12, 2023, 12:28 AM

IND VS SL LIVE Cricket Score Updates, Super 4 Asia Cup 2023: आज होगा भारत Vs श्रीलंका का मैच, जानें प्लेइंग-11 और मौसम सहित मैच की लाइव अपडेट्स

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के कड़ी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम आज श्रीलंका से मुकाबला करेगी. आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान में बादल बिल्कुल साफ है और तय समय पर मैच होने का अनुमान जताया जा रहा है. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा.  ताजा अपडेट के मुताबिक श्रेयस अय्यर बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन उनके पीठ का दर्द पूरे तरीके से ठीक नहीं हो पाया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और वह आज श्रीलंका के खिलाफ भारत के सुपर 4 मैच के लिए टीम के साथ स्टेडियम नहीं गए हैं.

Tue, Sep 12, 2023, 12:26 AM

IND VS SL LIVE Cricket Score Updates, Super 4 Asia Cup 2023: 55 फीसदी बारिश के अनुमान

भारत के मुकाबलों में बारिश लगातार विलेन बन रही है. अभी तक सभी मैचों में बारिश ने खलल डाला है. वहीं, मंगलवार को भी बारिश के 55 फीसदी अनुमान है. इससे पहले भारत और पाक मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया था. वहीं, दूसरे दिन भी बारिश के कारण खेल को रोका गया था.

Tue, Sep 12, 2023, 12:22 AM

IND VS SL LIVE Cricket Score Updates, Super 4 Asia Cup 2023: हेड टू हेड में भारत क पलड़ा भारी, जीते हैं 96 मैच

भारत और श्रीलंका के बीच 165 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 96 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं. एक मैच टाई रहा था. वहीं, 11 के नतीजे नहीं आए हैं. 

 

Tue, Sep 12, 2023, 12:22 AM

IND VS SL LIVE Cricket Score Updates, Super 4 Asia Cup 2023: भारत ने जीते सात, श्रीलंका ने जीते छह एशिया कप 

एशिया कप में भारत और श्रीलंका दो टीमें हैं, जिसने सबसे ज्यादा एशिया कप जीते हैं. भारत ने सात एशिया कप के खिताब जीते हैं. वहीं, श्रीलंका ने छह खिताब अपने नाम किए हैं. श्रीलंका फिलहाल डिफेंडिंग चैंपियन है. साल 2022 में एशिया कप टी 20 फॉर्मेट श्रीलंका ने जीता था. वहीं, भारत ने साल 2018 में हुआ आखिरी वनडे एशिया कप अपने नाम किया था.

 

Tue, Sep 12, 2023, 12:20 AM

IND VS SL LIVE Cricket Score Updates, Super 4 Asia Cup 2023: दोपहर ढाई बजे होगा टॉस, तीन बजे मैदान पर उतरेगी दोनों टीमें

भारत बनाम श्रीलंका मैच में टॉस दोपहर ढाई बजे होगा. वहीं, तीन बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी. आर प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया लगातार तीसरे दिन मैच खेलेगी.   

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

ग्रीन एनर्जी कंपनी पर बड़ा अपडेट, बोर्ड ने ₹850 करोड़ के 3 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

Nano Urea: रबी सीजन में नैनो यूरिया का होगा भरपूर इस्तेमाल, 2.36 करोड़ बोतल की मांग

'15 घंटे काम, बदतमीजी... Google Meet के दौरान मैं रो पड़ा', शख्स ने बताया स्टार्टअप वर्क कल्चर का सच!