• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IND vs NZ 2022 LIVE Cricket Score, 1st T20: बारिश की भेंट चढ़ा पहला टी-20 मुकाबला, रद्द किया गया, अब रविवार को होगा दूसरा मैच

IND vs NZ 2022 LIVE Cricket Score, 1st T20: बारिश की भेंट चढ़ा पहला टी-20 मुकाबला, रद्द किया गया, अब रविवार को होगा दूसरा मैच

Written By:शुभम् शुक्ला Updated on: November 18, 2022, 01.45 PM IST,

India vs New Zealand 1st T20 International, Ind vs NZ Live Scorecard Updates, Cricket LIVE streaming Match highlights Weather report november 2022 news

India vs New Zealand 1st T20 International, Ind vs NZ Live Scorecard Updates, Cricket LIVE streaming: T20 वलर्ड कप के बाद भारत अपना पहला टी-20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के लिए युवाओं की टीम पर भरोसा जताया है. सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम इंडिया 2024 के T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है. न्यूजीलैंड टूर पर टीम इंडिया को तीन T20 मैच खेलने हैं. पहला मैच आज यानि 18 नवंबर को वेलिंग्टन में है. हार्दिक पंड्या इस टीम के कप्तान हैं. वहीं, न्यूजीलैंड में भी युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है. केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के कप्तान हैं.

रद्द हुआ मैच

वेलिंग्टन से आई ये खबर फैंस के लिए अच्छी नहीं है. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच रद्द हो गया है. बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका. लगातार हुई बारिश के चलते रेफरी ने मैच को रद्द कर दिया. अब अगला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. तब तक के लिए दोनों टीमें अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी.

हाइलाइट्स

Fri, Nov 18, 2022, 01:28 PM

IND Vs NZ LIVE: बारिश की भेंट चढ़ा पहला टी-20 मैच

तीन मैच की टी-20 सीरीज का पहला मैच तो बारिश की भेंट चढ़ गया, अब दूसरा मुकाबला 20 नवंबर रविवार को खेला जाएगा. यह मैच माउंट माउनगनुई में होगा. न्यूजीलैंड में ये मैच शाम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे ही मैच शुरू होगा. यह पहला मौका है जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोई T-20 इंटरनेशनल मुकाबला न्यूजीलैंड में बारिश की वजह से रद्द हुआ है.

Fri, Nov 18, 2022, 12:59 PM

India Vs NZ LIVE: 5-5 ओवर का होगा मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में पहला टी-20 मैच बारिश में धुल सकता है. लगातार बारिश के चलते अभी तक टॉस भी नहीं हुआ है. कटऑफ टाइम में भारतीय समयानुसार 2:16 बजे तक मैच शुरू नहीं होता तो रद्द कर दिया जाएगा. अगर बारिश रुक जाती है तो खेलने की कंडीशन में 5-5 ओवर का शूट आउट हो सकता है.

Fri, Nov 18, 2022, 12:52 PM

मैच शुरू होने पर क्या कर रहे हैं खिलाड़ी?

 

Fri, Nov 18, 2022, 12:47 PM

India Vs NZ Live: वेलिंग्टन से अच्छी नहीं है खबर

वेलिंग्टन में हो रही बारिश से मैच रद्द हो सकता है. दरअसल, लगातार हो रही बारिश के चलते मैदान को सुखाना भी एक चुनौती होगी. अभी बारिश रुकी नहीं है. अगर बारिश रुक भी जाती है तो मैदान सुखाना आसान नहीं होगा. क्योंकि, ये एक रग्बी स्टेडियम है, जहां ड्रेनेज सिस्टम उतना बढ़िया नहीं होता. वहीं, मैच शाम में हो रहा है, इसकी वजह से धूप न होने के कारण भी मैदान गिला रह सकता है. टॉस को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. 

Fri, Nov 18, 2022, 12:40 PM

India Vs NZ LIVE: कब तक शुरू होगा मैच?

वेलिंग्टन में तेज बारिश हो रही है. ऐसे में मैच शुरू होने का इंतजार लंबा हो रहा है. भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 16 मिनट तक इंतजार किया जाएगा. अगर बारिश नहीं रुकती तो मैच को रद्द करना होगा. अगर बारिश रुक जाती है तो सीमित ओवर किए जाएंगे. इसका अपडेट तभी पता चलेगा.

Fri, Nov 18, 2022, 12:28 PM

Fri, Nov 18, 2022, 12:27 PM

India Vs New Zealand Live Squad

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फग्र्यूसन और ब्लेयर टिकर.

Fri, Nov 18, 2022, 12:20 PM

IND vs NZ 1st T20 LIVE Match लेटेस्ट अपडेट्स

  • डेट- 18 नवंबर, 2022
  • टाइम- 12 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • वेन्यू- स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन
  • कहां देखें- DD स्पोर्ट्स
  • लाइव स्ट्रीमिंग- एमेजॉन प्राइम ऐप (Amazon Prime App)

Fri, Nov 18, 2022, 12:18 PM

IND vs NZ Live: वेलिंग्टन में तेज बारिश शुरू

वेलिंग्टन में तेज बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में टॉस में अब और देरी हो सकती है. साथ ही मैच शुरू होने में भी देरी हो सकती है. भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 11 बजे टॉस होना था. लेकिन, अभी तक नहीं हुआ है. मैच दोपहर 12 बजे से शुरू होना था. इसमें भी बारिश के चलते देरी हुई है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Gautam Adani पर अब SEBI का शिकंजा! गलत जानकारी देकर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप, हो सकती है जांच

सर्दियों में क्‍यों बढ़ते हैं हार्ट अटैक के मामले, क्‍या है इनसे बचने का तरीका

Hyundai ने ग्लोबल बाजार में अनवील की IONIQ 9; 5.2 सेकंड में पकड़ लेगी 0-100 kmph की रफ्तार