• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IND VS BAN, Asia Cup 2023 Super 4 Match Highlights: शुभमन गिल का शतक गया बेकार, 11 साल बाद एशिया कप में भारत से जीता बांग्लादेश

IND VS BAN, Asia Cup 2023 Super 4 Match Highlights: शुभमन गिल का शतक गया बेकार, 11 साल बाद एशिया कप में भारत से जीता बांग्लादेश

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: September 15, 2023, 11.41 PM IST,

IND VS BAN, Asia Cup 2023 Super 4 Match Highlights: शुभमन गिल का शतक गया बेकार, 11 साल बाद एशिया कप में भारत से जीता बांग्लादेश: एशिया कप 2023 के सुपर चार के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को छह रनों से हरा दिया. शुभमन गिल का शतक और अक्षर पटेल की सहासिक 42 रनों की पारी बेकार गई. जानिए मैच की हाइलाइट्स.

IND VS BAN, Asia Cup 2023 Super 4 Match Highlights: शुभमन गिल का शतक गया बेकार, 11 साल बाद एशिया कप में भारत से जीता बांग्लादेश: एशिया कप 2023 के सुपर चार के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को छह रनों से हरा दिया है. 266 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 259 रनों पर सिमट गई.  शुभमन गिल ने शतक जड़कर उम्मीदों को बरकरार रखा. 121 रन पर लंबा शॉट मारने के प्रयास में वह आउट हो गए. वहीं, अक्षर पटेल ने 34 ओवर में 42 रनों की सहासिक पारी खेलकर मैच को आखिरी ओवर तक ले गए. भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे विफल रही. खासकर टॉप ऑर्डर रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, के.एल.राहुल, ईशान किशन और रविंद्र जडेजा सस्ते में आउट हो गए. हालांकि, सूर्यकुमार यादव को अच्छी शुरुआत मिली लेनिकन, वह इसे भुना नहीं पाए. बांग्लादेश की तरफ से मुस्तिफिजुर रहमान ने तीन, तंजिम हसन शाकिब और मेहदी हसन ने दो-दो विकेट लिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 265 रन बनाए थे. कप्तान शाकिब अल हसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 80 रन बनाए.  वहीं, तौहिद हृदोय ने हाफ सेंचुरी लगाई. वहीं, बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाजों ने डेथ ओवरों में जमकर रन बटोरे. आखिरी पांच ओवरों में आठ से अधिक रन रेट से 42 रन आए. शुरुआती झटको के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पारी को संभाला. कप्तानी पारी खेलते हुए शाकिब ने अपना 55वां अर्धशतक पूरा किया. शाकिब और हृदोय के बीच शतकीय साझेदारी हुई. शार्दुल ठाकुर ने शाकिब अल हसन (80 रन) को आउट कर इस बड़ी साझेदारी को तोड़ा. गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर को तीन विकेट और मोहम्मद शमी को दो विकेट मिले. मैच की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया . कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में पांच बदलाव किए हैं. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. इनकी जगह टीम में सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है. तिलक वर्मा अपना पहला एकदवसीय मैच खेल रहे हैं. आपको बता दें कि रविवार 17 सितंबर को फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला होगा. 

India vs Bangladesh LIVE Score Updates, Asia Cup 2023 super 4 match, Team India Playing 11: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11  

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी.

India vs Bangladesh LIVE Score Updates, Asia Cup 2023 super 4 match, Team Bangladesh Playing 11: भारत  के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11

तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर), अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब, मुस्तफिजुर रहमान

हाइलाइट्स

Fri, Sep 15, 2023, 07:30 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो रहे हैं तंजिम, स्कोर 23/2

अपना डेब्यू मैच खेल रहे तंजिम हसन साकिब गेंद के बाद बल्ले के साथ भी टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो रहे हैं. तीन ओवर में तंजिम ने केवल आठ रन दिए हैं. वहीं, दो अहम विकेट चटकाकर टॉप ऑर्डर को दवाब में डाल दिया है. पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 23/2 है. 

Fri, Sep 15, 2023, 07:23 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: डेब्यू मैच में फ्लॉप हुए तिलक वर्मा, पांच रन बनाकर बोल्ड

वनडे डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा अपने पहले ही मैच में फ्लॉप रहे. महज पांच रन बनाकर तिलक वर्मा तंजिम शाकिब की गेंद पर बोल्ड हो गए. तंजिम की लेंथ गेंद को तिलक पढ़ नहीं सके और छोड़ने का प्रयास किया. बॉल सीधे स्टंप से जा टकराई. तीन ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 17 रन पर दो विकेट है. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए के.एल.राहुल आए हैं.

Fri, Sep 15, 2023, 06:59 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: पहले ओवर में टीम इंडिया को बड़ा झटका, रोहित शर्मा आउट

टीम इंडिया को पहले ही ओवर में तंजिम हसन शाकिब ने बड़ा झटका दिया है. पिछले तीन मैचों में अर्धशतक जमा चुके कप्तान रोहित शर्मा तीन रन बनाकर आउट हो गए. पहले ओवर की दूसरी गेंद तंजिम ने ऑफ साइड के बाहर लेंथ गेंद डाली. रोहित शर्मा ने ड्राइव खेला और  कवर प्वाइंट पर खड़े एनामुल हक ने आसान सा कैच पकड़ लिया. तंजिम के वनडे करियर का ये पहला विकेट है. विराट कोहली की गैर मौजूदगी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने तिलक वर्मा उतरे हैं. एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर तीन रन है.   

 

Fri, Sep 15, 2023, 06:38 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: आखिरी ओवर से आए 12 रन, टीम इंडिया को 266 रनों का टारगेट

प्रसिद्ध कृष्णा के आखिरी ओवर से कुल 12 रन आए. इसमें एक वाइड और एक बाई के रन थे. ओवर की चौथी गेंद पर तंजिम हसन शाकिब ने एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ा. वहीं, आखिरी गेंद में भी एक्स्ट्रा कवर की तरफ चौका जड़कर ओवर की समाप्ति की. आखिरी पांच ओवर में 42 रन आए और एक विकेट गिरा. 50 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट खोकर 265 रन  है. टीम इंडिया को जीत के लिए 266 रनों की जरूरत है.

Fri, Sep 15, 2023, 06:31 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: 49वें ओवर में आए 11 रन, बांग्लादेश 251/8

बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाज आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 49वें ओवर में कुल 11 रन आए हैं. शार्दुल ठाकुर के ओवर की तीसरी गेंद पर तंजिम हसन शाकिब ने लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़ा. वहीं, अगले ही गेंद में एक रन लेकर बांग्लादेश का स्कोर 250 के पार पहुंचाया है. पिछले पांच ओवरों में बांग्लादेश ने सात से भी अधिक रन रेट से 37 रन बनाए हैं. 

Fri, Sep 15, 2023, 06:24 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: बांग्लादेश को आठवां झटका, खतरनाक दिख रहे नसुम अहमद बोल्ड

बांग्लादेश को आठवां झटका लगा है. खतरनाक नजर आ रहे नसुम अहमद को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. प्रसिद्ध कृष्णा की ऑफ साइड के बाहर स्लोवर गेंद पर नसुम अहमद ने ड्राइव मारने का प्रयास किया. गेंद बल्ले के निचले किनारे पर लगते हुए विकेट से जा टकराई. नसुम ने 45 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली. 48 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 242/8 है.

Fri, Sep 15, 2023, 06:17 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने बदला गियर, शमी के ओवर से आए नौ रन

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने गियर बदल दिया है. मोहम्मद शमी के ओवर की दूसरी गेंद में नसुम अहमद ने चौका जड़ा है. मोहम्मद शमी के ओवर से कुल नौ रन आए हैं. 46वें ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 232/7 है. 

Fri, Sep 15, 2023, 06:05 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: आखिरी पांच ओवरों का रोमांच शुरू, 45 ओवर के बाद बांग्लादेश 223/7 

बांग्लादेश ने 45 ओवरों में सात विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं. आखिरी पांच ओवरों में लगभग छह रन प्रति ओवर से 35 रन आए हैं. नसुम अहमद और मेहदी हसन क्रीज पर डटे हुए हैं. 

Fri, Sep 15, 2023, 05:57 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: हाफ सेंचुरी बनाकर आउट हुए तौहिद हृदोय, स्कोर 210/7

तौहिद हृदोय हाफ सेंचुरी बनाने के बाद आउट हो गए हैं. 41वें ओवर की दूसरी गेंद पर तौहिद ने पुल शॉट खेला लेकिन, डीप मिड विकेट पर खड़े तिलक वर्मा ने आसान सा कैच पकड़ लिया.  43 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 219/7 है. क्रीज पर नसुम अहमद और मेहदी हसन हैं.

Fri, Sep 15, 2023, 05:42 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: तौहिद हृदोय की हाफ सेंचुरी, स्कोर 193/6

कप्तान शाकिब अल हसन के बाद तौहिद हृदोय ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अक्षर पटेल की गेंद में चौका जड़कर तौहिद ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. वहीं, अगले ही ओवर में नसुम अहमद ने रविंद्र जडेजा के ओवर में चौका जड़ा. 41 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 193/6 है.

 

Fri, Sep 15, 2023, 05:24 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: बांग्लादेश को लगातार दो झटके, शाकिब-शमीम आउट, स्कोर 169/6

शार्दुल ठाकुर ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को बोल्ड कर शतकीय पार्टनरशिप को तोड़ा. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद शार्दुल ठाकुर ने ऑफ साइड के बाहर बैक ऑफ द लेंथ डिलीवरी फेंकी. गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगते हुए लेग स्टंप से टकरा गई. शाकिब ने 80 रनों की पारी खेली. वहीं, 34वें ओवर की पहली गेंद में जडेजा ने शमीम हुसैन को एलबीडब्लू आउट कर बांग्लादेश को लगातार दूसरा झटका दिया. ये जडेजा का वनडे करियर में 200वां विकेट भी है. 36 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 169/6 है.   

 

Fri, Sep 15, 2023, 05:13 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: शाकिब-तौहिद के बीच शतकीय साझेदारी, स्कोर 160/4

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और तौहिद हृदोय के बीच 111 गेंदों में शतकीय साझेदारी हो गई है. शाकिब अल हसन 80 और तौहिद 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. पिछले पांच ओवरों में छह रन प्रति ओवर से अधिक रन रेट से बांग्लादेश ने 33 रन बटोरे हैं. 33 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 160/4 है.   

 

Fri, Sep 15, 2023, 05:04 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: विकेट के लिए तरस रहे हैं भारतीय गेंदबाज , स्कोर 137/4

कप्तान शाकिब अल हसन और तौहिद हृदोय के सामने भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आ रहे हैं. दोनों स्पिनर और तेज गेंदबाजों की गेंद पर जमकर रन बटोर रहे हैं. 30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 137/4 है. कप्तान शाकिब अल हसन 68 रन और तौहिद हृदोय 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.  दोनों के बीच 78 रनों की साझेदारी हो गई है.

Fri, Sep 15, 2023, 05:00 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score:  प्रसिद्ध कृष्णा को वापस लाए रोहित शर्मा, स्कोर 127/4

अक्षर पटेल के ओवर में लगातार दो छक्के के बाद रोहित शर्मा ने एक बार फिर तेज गेंदबाज की तरफ रुख किया है. 28वें ओवर में गेंद प्रसिद्ध कृष्णा को थमाई है. इस ओवर से केवल दो रन आए हैं. रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए ये साझेदारी तोड़ना बेहद अहम है. 28 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 127/4 है. शाकिब अल हसन 61 रन और तौहिद हृदोय 27 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

Fri, Sep 15, 2023, 04:52 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score:  शाकिब अल हसन का अर्धशतक, स्कोर 125/4

कप्तान शाकिब अल हसन ने मुश्किल वक्त में कप्तानी पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 26वें ओवर की चौथी गेंद में शाकिब अल हसन ने छक्का जड़कर अपनी 55वीं हाफ सेंचुरी पूरी की. अक्षर पटेल की गेंद को शाकिब अल हसन ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा. ओवर की आखिरी गेंद में दूसरा छक्का जड़ा. शाकिब और हृदोय के बीच 66 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 27 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 125/4 है.

Fri, Sep 15, 2023, 04:45 PM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: भारत बनाम बांग्लादेश सुपर चार मैच अभी तक

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने पहले दो विकेट जल्दी गवां दिए. जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में शमी ने पहली सफलता दिलाई. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाकर बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर में खलबली मचा दी. 28 रन पर तीन विकेट गंवा देने के बाद मेहदी हसन मिराज और कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच को संभालने की कोशिश की. मिराज को अक्षर पटेल ने आउट किया. 59 रन पर बांग्लादेश के चार विकेट गिर गए. इस बीच तिलक वर्मा ने मेहदी हसन मिराज का कैच छोड़कर जीवनदान दिया. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी एक कैच छोड़ा.      

Fri, Sep 15, 2023, 12:11 AM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score, Colombo Weather Update: बारिश कर सकती है मजा किरकिरा

मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कोलंबो में 15 सितंबर को सुबह आठ से नौ बजे तेज बारिश होगी. वहीं, शाम तीन बजे भी भारी बारिश के आसार है, जो मैच का मजा किरकिरा कर सकती है.

Fri, Sep 15, 2023, 12:11 AM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: ढाई बजे होगा टॉस, तीन बजे शुरू होगा मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले की पहली गेंद तीन बजे फेंकी जाएगी. ढाई बजे कप्तान रोहित शर्मा और कप्तान शाकिब अल हसन टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे. 

 

Fri, Sep 15, 2023, 12:06 AM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: हेड टू हेड में टीम इंडिया बहुत आगे

भारत और बांग्लादेश के बीच 40 वनडे मैच खेले गए हैं. भारत ने 31 मैच जीते हैं. वहीं, सात मुकाबले बांग्लादेश ने जीते हैं.

 

Fri, Sep 15, 2023, 12:05 AM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: एशिया कप में अभी तक टीम इंडिया का प्रदर्शन

भारत ने एशिया कप 2023 में चार मुकाबले खेले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच रद्द हो गया था. नेपाल के खिलाफ दूसरे मैच में 10 विकेट से जीत मिली थी. सुपर चार के पहले मैच में पाकिस्तान को 228 रनों से धूल चटाई थी. वहीं, श्रीलंका को 41 रनों से हराकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. 

 

Fri, Sep 15, 2023, 12:01 AM

Asia cup 2023 super 4 match IND VS BAN live score: एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी

एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत और बांग्लादेश की टीमें एशिया कप में 14 बार आमने-सामने आई है. इनमें से 13 बार भारत को जीत मिली है. वहीं, एक मैच बांग्लादेश ने जीता था. एशिया कप में बांग्लादेश भारत से आखिरी बार साल 2012 में जीता था.

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Navratna Rail PSU को मिला 531 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर

₹7000 से कम कीमत वाला दमदार स्मार्टफोन लॉन्च , भारत में पहली बार मिलेगा ये खास प्रोसेसर, तीन साल तक नहीं होगा हैंग

शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई के लिए खरीद लें ये 2 Stocks! एक्सपर्ट ने बता दिया मुनाफे वाला टारगेट