• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IND Vs SL Highlights, World Cup 2023: मोहम्मद शमी के पंजे से सेमीफाइनल में भारत, 55 रनों पर ढह गई श्रीलंका पारी, 302 रनों से टीम इंडिया ने दी करारी शिकस्त

IND Vs SL Highlights, World Cup 2023: मोहम्मद शमी के पंजे से सेमीफाइनल में भारत, 55 रनों पर ढह गई श्रीलंका पारी, 302 रनों से टीम इंडिया ने दी करारी शिकस्त

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 02, 2023, 11.08 PM IST,

India Vs Srilanka LIVE, IND VS SL Live Score and Updates, Cricket World Cup 2023: विश्वकप 2023 में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ आज वानखड़े स्टेडियम मुंबई में अपना सातवां मैच खेलेगी. जानिए भारत बनाम श्रीलंका के लाइव अपडेट्स.

India Vs Srilanka LIVE, IND VS SL Highlights, Cricket World Cup 2023, इंडिया बनाम श्रीलंका लाइव: विश्वकप 2023 में लगातार छह टीमों को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से करारी शिकस्त दे दी है. 358 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पारी 55 रनों पर ढह गई. श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भारतीय पेस तिकड़ी मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के सामने घुटने टेक दिए. मोहम्मद शमी ने विश्वकप में दूसरी बार पांच विकेट लिए.  श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल की फॉर्म को जारी रखते हुए मोहम्मद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने और सदर समरविक्रमा के बाद कप्तान कुशल मेंडिस को आउट कर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. वहीं, पहली ही गेंद पर पथुम निसंका को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. पहली पारी में भारत ने शुभमन गिल (92 रन), विराट कोहली (88 रन), श्रेयस अय्यर (82 रनों) की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए हैं.  विराट कोहली एक बार फिर अपने 49वें शतक से चूक गए. वहीं, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी अपने पहले वर्ल्ड कप शतक से चूक गए. चार रन पर रोहित शर्मा का पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 189 रनों की साझेदारी हुई. एक वक्त 400 रनों की तरफ बढ़ रही टीम इंडिया के नियमित अंतराल में विकेट गिर गए. दिलशान मधुशंका ने 10 ओवर में 80 रन देकर पांच विकेट लिए. टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीमों इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं हुआ  है. जानिए भारत बनाम श्रीलंका मैच के पल-पल के अपडेट्स.  

India Vs Srilanka Highlights, Indian Cricket Team Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा,  कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

India Vs Srilanka Highlights, Srilanka Cricket Team Playing 11: श्रीलंका क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11

कुशल मेंडिस (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, महीश थीक्षाना, दुनिथ वेल्लालागे, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंत.

हाइलाइट्स

Thu, Nov 02, 2023, 11:03 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates World Cup 2023, Points Table Standings: भारत की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल

Standing

Teams

Match

Won

Lost

Points

NRR

1

India (Q)

7

7

0

14

2.102

2

South Africa

7

6

1

12

2.032

3

Australia

6

4

2

8

0.97

4

New Zealand

7

4

3

8

1.232

5

Pakistan

7

3

4

4

-0.024

6

Afghanistan

6

3

3

6

-0.969

7

Sri Lanka

7

2

5

4

-1.162

8

Netherlands

6

2

4

4

-1.277

9

Bangladesh

7

1

5

2

-1.446

10

England

6

1

5

2

-1.634

Thu, Nov 02, 2023, 08:55 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: जीत के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, 'मुझे जानकार ये बहुत खुशी हो रही है कि हमने आधिकारिक क्वालिफाई कर लिया है. हमने चेन्नई से शुरुआत की थी. हमारा ये पहला लक्ष्य था. इसके बाद अब फाइनल में जाना है. हमने सातों मैच में काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी है. सभी ने काफी मेहनत की है और कई ने अपनी क्षमता से अधिक प्रदर्श किया है. किसी भी पिच पर 350 का स्कोर बहुत बड़ा होता है. इसका क्रिडेट बैटिंग यूनिट को जाता है. इसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम किया.  गेंदबाजों  ने इंग्लैंड के बाद आज जैसा प्रदर्शन किया है वह दिखाता है कि वह इन कंडिशन्स में काफी खतरनाक हैं.मुझे उम्मीद हैं कि वह आने वाले मैचों में इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे.'

Thu, Nov 02, 2023, 08:50 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच

मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मोहम्मद शमी ने पांच ओवर में एक मेडन के साथ 18 रन देकर पांच विकेट लिए. विश्वकप 2023 में मोहम्मद शमी ने दूसरी बार और वर्ल्ड कप करियर में तीसरी बार पांच विकेट लिए.

Thu, Nov 02, 2023, 08:43 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

श्रीलंका के खिलाफ जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'टीम इंडिया इस विश्वकप में रुकने वाली नहीं है. टीम को श्रीलंका के खिलाफ इस शानदार विजय के लिए ढेरों बधाई. टीम वर्क और मेहनत का बेहतरीन नमूना.'

Thu, Nov 02, 2023, 08:11 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: मोहम्मद शमी का दूसरा पंजा, 55 रनों पर सिमटी श्रीलंका, सेमीफाइनल में भारत

विश्वकप 2023 में मोहम्मद शमी ने दूसरी बार पांच विकेट लिए हैं. कसुन रजिथा मोहम्मद शमी के पांचवें शिकार बने. आउटसाइड ऑफ फुल गेंद पर रजिथा ड्राइव लगाने के प्रयास में सेकंड स्लिप पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे. रजिथा ने 17 गेंदों में 14 रन बनाए. आखिरी बल्लेबाज दिलशान मधुशंका उतरे थे. 20वें ओवर की चौथी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने मधुशंका को मिड ऑन पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका की पारी को 55 रनों पर सिमट दिया. 302 रनों की जीत के साथ विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालफाई करने टीम इंडिया पहली टीम बन गई है.  

 

Thu, Nov 02, 2023, 08:04 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: मोहम्मद शमी को चौथा विकेट, एंजेलो मैथ्यूज आउट, स्कोर 36/8

मोहम्मद शमी गेंद से आग उगल रहे हैं. एंजेलो मैथ्यूज मोहम्मद शमी के चौथे शिकार बने. मोहम्मद शमी की इनस्विंगर गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज ड्राइव खेलना चाहते थे लेकिन वह पूरी तरह बीट हो गए. गेंद मिडिल और लेग स्टंप्स से जा टकराई. एंजेलो मैथ्यूज ने 25 गेंदों में 12 रन बनाए. श्रीलंका का स्कोर 14 ओवर के बाद 36/8 है.

Thu, Nov 02, 2023, 07:47 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: मोहम्मद शमी को तीसरा विकेट, पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट

मोहम्मद शमी ने श्रीलंका को सातवां झटका दिया है. 12वें ओवर की तीसरी गेंद मोहम्मद शमी ने डाउन द लेग की तरफ शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी फेंकी. चमीरा ने फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गेंद विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में चली गई. के.एल.राहुल के कहने पर कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया. एल्ट्रा एज में दिखा कि गेंद ग्ल्व्स से टकराकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी. दुशमंथ चमीरा ने छह गेंदों में शून्य रन बनाए. एंजेलो मैथ्यूज का साथ देने महीश तीक्ष्णा आए हैं. श्रीलंका के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए हैं. 13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 29/7 है.

Thu, Nov 02, 2023, 07:33 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: मोहम्मद शमी के दो विकेट, स्कोर 21/6

मोहम्मद शमी ने लगातार दो विकेट लेकर श्रीलंका की रही सही उम्मीदें भी खत्म कर दी. 10वें ओवर की चौथी गेंद शमी ने वाइड लेंथ डिलीवरी फेंकी. असलांका बड़ी ड्राइव खेलने का प्रयास करने में हवा में शॉट खेल बैठे. जडेजा ने बैकवर्ड प्वाइंट पर आसान सा कैच पकड़ लिया. असलंका ने एक रन बनाया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे दुशन हेमंथा पहली ही गेंद पर विकेटकीपर के.एल.राहुल को कैच थमा बैठे. हालांकि, शमी हैट्रिक से चूक गए. 11 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 21/6 है.  

 

Thu, Nov 02, 2023, 07:08 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: एक-एक रन के लिए तरसे श्रीलंकाई बल्लेबाज, सिराज-बुमराह का प्रहार जारी, स्कोर 14/4

मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के प्रहार के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं. मोहम्मद सिराज के तीन में से दो ओवर मेडन गए हैं. नौ ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 14 रन पर चार विकेट है. 

 

Thu, Nov 02, 2023, 06:59 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: मोहम्मद सिराज ने झटका तीसरा विकेट, कप्तान कुशल मेंडिस आउट, स्कोर 7/4

मोहम्मद सिराज के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों ने फिर घुटने टेक दिए हैं. मोहम्मद सिराज ने ऑफ स्टंप पर एंगल करती हुए बैक ऑफ द लेंथ डिलीवरी फेंकी. कुशल मेंडिस बैकफुट पर बीट हुए और गेंद पिच करते हुए सीधे ऑफ स्टंप्स से टकरा गई. कुशल मेंडिस ने 10 गेंदों में एक रन बनाए. क्रीज पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज आए हैं. चार ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 7/4 है. 

Thu, Nov 02, 2023, 06:45 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: एक ओवर में श्रीलंका को दो झटके, टॉप ऑर्डर लौटा पवेलियन, स्कोर 2/3

दूसरी छोर पर गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल की फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए एक ओवर में दो विकेट झटके. पहली गेंद पर करुणारत्ने को सिराज ने एलबीडब्लू आउट किया. करुणारत्ने गोल्डन डक पर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सदर समीरविक्रमा डीआरएस में बाल-बाल बचे. हालांकि, अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने आउटसाइड ऑफ शॉर्ट ऑफ द लेंथ डिलीवरी डाली. गेंद समरविक्रमा के बल्ले का बड़ा किनारा छूते हुए तीसरी स्लिप पर खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों में समा गई. समरविक्रमा भी शून्य पर आउट हो गए. दो ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2/3 है.

Thu, Nov 02, 2023, 06:13 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: पहली ही गेंद पर श्रीलंका को पहला झटका, जसप्रीत बुमराह को मिली पहली सफलता, स्कोर 2/1

जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर विकेट लेकर श्रीलंका को पहला झटका दिया है. जसप्रीत बुमराह की गुड लेंथ डिलीवरी को निसंका आगे आकर खेलने का प्रयास किया लेकिन, गेंद सीधा पैड्स से टकरा गई. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने आउट का इशारा किया. श्रीलंका ने डीआरएस लिया लेकिन, अंपायर्स कॉल के तहत आउट आया. इसके बाद बुमराह ने दो वाइड गेंद फेंकी. पहले ओवर से केवल दो रन आए. एक ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2/1 है.

Thu, Nov 02, 2023, 05:58 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: आखिरी दो ओवर में आए 18 रन, गिरे दो विकेट

भारत की पारी के आखिरी दो ओवर में 18 रन आए. 49वें ओवर की पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा ने शॉर्ट फाइन की तरफ चौका जड़ा. ओवर की चौथी गेंद रविंद्र जडेजा ने लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़ा. इस ओवर से 13 रन आए. वहीं, आखिरी ओवर में केवल पांच रन आए और दो विकेट गिरे. ओवर की तीसरी गेंद मोहम्मद शमी (2 रन) रन आउट हुए. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा रन आउट हुए. रविंद्र जडेजा ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 गेंदों में 35 रनों की अहम पारी खेली. भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए. श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों की जरूरत है.

Thu, Nov 02, 2023, 05:58 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: आखिरी दो ओवर में आए 18 रन, गिरे दो विकेट

भारत की पारी के आखिरी दो ओवर में 18 रन आए. 49वें ओवर की पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा ने शॉर्ट फाइन की तरफ चौका जड़ा. ओवर की चौथी गेंद रविंद्र जडेजा ने लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़ा. इस ओवर से 13 रन आए. वहीं, आखिरी ओवर में केवल पांच रन आए और दो विकेट गिरे. ओवर की तीसरी गेंद मोहम्मद शमी (2 रन) रन आउट हुए. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा रन आउट हुए. रविंद्र जडेजा ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 गेंदों में 35 रनों की अहम पारी खेली. भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए. श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों की जरूरत है.

Thu, Nov 02, 2023, 05:41 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: श्रेयस अय्यर आउट, मधुशंका ने लिए पांच विकेट, 339/6

48वें ओवर की पहली दो गेंद में लगातार दो छक्के मारने के बाद श्रेयस अय्यर आउट हो गए.  मधुशंका की स्लोवर शॉर्ट गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डीप मिड पर छक्का मारा.  अगली गेंद भी मधुशंका ने स्लोवर डाली जिसे श्रेयस अय्यर ने डाउन द ग्राउंड जाकर छक्का जड़ा. कवर्स की तरफ तीसरा छक्का मारने की प्रयास में श्रेयस अय्यर तीक्ष्णा को कैच थमा बैठे. श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. बल्लेबाजी करने मोहम्मद शमी आए हैं. वहीं, आखिरी दो ओवर का खेल शुरू हो गया है. 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 339/6 है.

Thu, Nov 02, 2023, 05:33 PM

IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: 300 पार टीम इंडिया, क्रीज पर डटे श्रेयस अय्यर-रविंद्र जडेजा, स्कोर 304/5

टीम इंडिया का स्कोर 300 रनों के पार हो गया है. आउटसाइड ऑफ फुल डिलीवरी पर श्रेयस अय्यर बल्ले का मुंह खोलना चाहते थे लेकिन, मिस करके विकेटकीपर के पास से चौके की तरफ चली गई. 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 304/3 है.

Thu, Nov 02, 2023, 05:29 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: श्रेयस अय्यर का अर्धशतक पूरा, 36 गेंद में जड़ी हाफ सेंचुरी, स्कोर 295/5

श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. महीश तीक्ष्णा की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में चौका जड़कर श्रेयस अय्यर ने 36गेंद में अपना अर्धशतक जड़ा. 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 288/5 है. क्रीज पर श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा डटे हुए हैं.

Thu, Nov 02, 2023, 05:18 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: सूर्यकुमार यादव आउट, स्कोर 279/5

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलशान मधुशंका ने सूर्यकुमार यादव को अपना चौथा शिकार बनाया. मधुशंका की शॉर्ट गेंद को सूर्यकुमार यादव पुल करना चाहते थे. गेंद मिस करके सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई. अंपायर ने आउट नहीं दिया लेकिन, कप्तान कुशल मेंडिस ने डीआरएस लिया. अल्ट्राएज में दिखाया गया कि गेंद सूर्यकुमार यादव के ग्लव्स को हल्के से छूकर विकेटकीपर के पास गई. ऐसे में अंपायर को फैसला बदलना पड़ा. सूर्यकुमार यादव ने नौ गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 न बनाए. क्रीज पर श्रेयस अय्यर का साथ देने रविंद्र जडेजा आए हैं. 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 279/5 है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Thu, Nov 02, 2023, 05:01 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: के.एल.राहुल आउट, चमीरा ने लिया पहला विकेट, स्कोर 274/4

के.एल.राहुल के तौर पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. चमीरा की रेगुलर लेंथ डिलीवरी पर के.एल.राहुल अपने शॉट को कंट्रोल नहीं कर सके और हेमंथा नं आसान सा कैच पकड़ लिया. के.एल. राहुल ने 19 गेंदों में 21 रन बनाए. वहीं, श्रेयस अय्यर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने चमीरा के  ओवर में दो चौके जड़े. हालांकि, श्रीलंका ने कैच आउट के लिए डीआरएस लिया लेकिन रिव्यू गंवा दिया. वहीं, महीश थिक्ष्णा के अगले ही ओवर में श्रेयस अय्यर ने डाउन द ग्राउंड जाकर लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का जड़ा. 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 274/4 है.

Thu, Nov 02, 2023, 04:54 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव:श्रेयस अय्यर और के.एल.राहुल क बीच फिफ्टी पार्टनरशिप

श्रेयस अय्यर और के.एल.राहुल के बीच 37 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी हो गई है. विराट कोहली और शुभमन गिल के आउट होने के बाद दोनों ही प्रहार जारी रखा. श्रेयस अय्यर ने तीन छक्के और एक चौका जड़ा. के.एल.राहुल ने दो चौके मारे हैं. 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 248/3 है.  

 

Thu, Nov 02, 2023, 04:42 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: श्रेयस अय्यर ने जड़ा टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का, स्कोर 239/3

विराट कोहली, शुभमन गिल के आउट होने के बाद के.एल.राहुल और श्रेयस अय्यर लगातार प्रहार कर हे हैं. श्रेयस अय्यर कसुन रजिथा को टारगेट कर रहे हैं रजिथा के सातवें ओवर पर श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट का सबसे लंबा 106 मीटर छक्का जड़ा. वहीं, ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डीप स्क्वायर की तरफ चौका जड़ा. 36 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 239/3 है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Thu, Nov 02, 2023, 04:30 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: 49वें शतक से फिर चूके विराट कोहली, 88 रन बनाकर आउट, स्कोर 201/3

विराट कोहली के 49वें शतक का इंतजार फिर बढ़ गया है. 88 रन बनाकर विराट कोहली दिलशान मधुशंका का तीसरा शिकार बने. मधुशंका ने एक बार फिर स्लोवर गेंद फेंकी. विराट कोहली ने जल्दी शॉट खेलने का प्रयास किया. गेंद हवा में जाकर सीधे शॉर्ट कवर पर खड़े पथुम निसंका के हाथों में समा गई. विराट कोहली ने 94 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 88 रन बनाए. क्रीज पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के.एल.राहुल आउ हैं. 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 201/3 है.

Thu, Nov 02, 2023, 04:20 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: खराब शॉट खेलकर आउट हुए शुभमन गिल, टूटी 189 रनों की साझेदारी

शुभमन गिल को दिलशान मधुशंका ने आउट किया. मधुशंका की स्लोवर गेंद पर शुभमन गिल ने अपर कट खेलने का प्रयास किया. लेकिन, गेंद बल्ले के किनार को छूकर कुशल मेंडिस के दस्तानों में चली गई. शुभमन गिल ने 92 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 92 रन बनाए. सेकंड डाउन बल्लेबाजी करने अब श्रेयस अय्यर आए हैं. विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 189 रनों की साझेदारी हुई. 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 195/2 है.

Thu, Nov 02, 2023, 04:09 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: शुभमन गिल के ताबड़तोड़ छक्के, स्कोर 186/1

विराट कोहली और शुभमन गिल श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कड़क प्रहार कर रहे हैं. दुशमंथ चमीरा के ओवर में शुभम गिल ने मैच का पहला छक्का जड़ा. चमीरा की छोटी गेंद पर गिल ने मिड विकेट की तरफ छक्का मारा. इसके बाद अगले ओवर में दुशन हेमंत की फ्लाइट डिलीवरी पर डाउन द ग्राउंड जाकर लॉफ्टेड शॉर्ट के जरिए छक्का मारा. इस ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने कट किया और बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 185/1 है. शुभमन गिल 86, विराट कोहली 86 रन पर खेल रहे हैं.

Thu, Nov 02, 2023, 03:39 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: 150 पार हुआ टीम इंडिया का स्कोर, शतक की तरफ विराट कोहली

टीम इंडिया का स्कोर 150 रनों से पार हो गया है. साथ ही विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 158 रनों की साझेदारी हो गई है. वहीं, विराट कोहली तेजी से अपने 49वें शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट खोकर 162 रन है. विराट कोहली 82 रन और शुभमन गिल 67 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

Thu, Nov 02, 2023, 03:32 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: शुभमन गिल ने चौका मारकर पूरा किया अर्धशतक, स्कोर 120/1

विराट कोहली के बाद शुभमन गिल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. दुशन हेमंथा की गेंद को डाउन द ग्राउंड जाकर शुभमन गिल ने चौका जड़ा. इसी के साथ 55 गेंदों में विश्वकप की दूसरी हाफ सेंचुरी बनाई. साल 2023 में शुभमन गिल सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल की इस साल ये 12वीं हाफ सेंचुरी है.20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 120/1 है.  

 

Thu, Nov 02, 2023, 03:22 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: विराट कोहली का अर्धशतक, स्कोर 106/1

विराट कोहली ने विश्वकप में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. चार रन पर पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने हेमंथा की फ्री हिट डिलीवरी पर दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. विश्वकप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं. विराट का ये 13वां विश्वकप अर्धशतक है. साथ ही विराट और शुभमन गिल के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 106/1 है. 

Thu, Nov 02, 2023, 02:59 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: पांच ओवर में आए 28 रन, 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 88/1

चार रन पर पहला विकेट लेने के बाद श्रीलंका के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए हैं. कप्तान कुशल मेंडिस ने स्पिनर्स को ओवर दे दिए हैं. पिछले पांच ओवर में 28 रन आए हैं. शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच 84 रन की पार्टनरशिप हो गई है. शुभमन गिल 35 और विराट कोहली 41 रन पर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 88/1 है.

Thu, Nov 02, 2023, 02:50 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: पहला पावरप्ले खत्म, क्रीज पर सेट हुए गिल, स्कोर 60/1

पहले पावरप्ले खत्म हो गया है. शुरुआती 10 ओवर में भारत को एक झटका लगा. रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गिरा. इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचाया. साथ ही दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप भी हुई है. गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिली. दुशमंथ चमीरा ने तीन ओवर में दो मेडन समेत केवल आठ रन दिए. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 60/1 है.

Thu, Nov 02, 2023, 02:44 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: शुभमन गिल-विराट कोहली की फिफ्टी पार्टनरशिप, स्कोर 57/1

चार रन पर पहला विकेट गंवा देने के बाद शुभमन गिल और विराट कोहली की फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी हो गई है. दोनों ही बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों पर चौकों से प्रहार कर रहे हैं. एंजलो मैथ्यूज के ओवर में शुभमन गिल ने प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. वहीं, रजिथा के अगले ओवर की पहली गेंद पर फाइन लेग की तरफ पहला चौका जड़ा. ओवर की तीसरी गेंद पर कवर प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/1 है.

Thu, Nov 02, 2023, 02:37 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: श्रीलंका ने किया गेंदबाजी में बदलाव, ओवर से आए दो चौके, स्कोर 42/1

श्रीलंका ने गेंदबाजी में बदलाव किया है. कप्तान कुशल मेंडिस ने कसुन रजिथा को गेंद थमाई है. इस ओवर में विराट कोहली के बल्ले से दो बाउंड्री आई है. ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने बल्ले का मुंह खोला और मिड ऑफ की तरफ चौका जड़ा. अगली गेंद पर लगातार दूसरा चौका आया. सात ओवर के बाद भारत का स्कोर 42/1 है.

Thu, Nov 02, 2023, 02:31 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: विराट कोहली को भी मिला जीवनदान, चमीरा ने छोड़ा कैच, स्कोर 33/1

शुभमन गिल के बाद विराट कोहली को भी जीवनदान मिला है. चमीरा की गुड लेंथ डिलीवरी को विराट कोहली ने जल्दी फ्लिक करने का प्रयास किया. गेंद बल्ले का फ्रंट एज से टकराती हुई हवा में गेंदबाजी कर तरफ आई. चमीरा ने फॉलो थ्रो के जरिए कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन,असफल रहे. इस दौरान वह कंधे के बल गिर गए और उन्हें हल्की चोट आई. ओवर की तीसरी गेंद पर विराट ने शॉर्ट कवर, कवर प्वाइंट और बैकवर्ड प्वाइंट पर गैप ढूंढकर चौका बटोरा. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग की तरफ चौका जड़कर ओवर समाप्त किया. छह ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/1 है.

 

Thu, Nov 02, 2023, 02:25 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: शुभमन गिल के लगातार दो चौके, स्कोर 25/1

दिलशान मधुशंका  के तीसरे ओवर में शुभमन गिल ने लगातार दो चौके जड़े. चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर बाउंस का इस्तेमाल कर मिड विकेट की तरफ चौका जड़ा. तीसरी गेंद पर प्वाइंट की तरफ चौका मारा. इस ओवर में शुभमन गिल को एक जीवनदान भी मिला.  मधुशंका की गुडलेंथ डिलीवरी पर गिल ने ड्राइव लगाई गेंद हवा में थी. चरिथ असलंका ने डाइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए. पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 25/1 है. 

 

Thu, Nov 02, 2023, 02:17 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: चमीरा का लगातार दूसरे मेडन ओवर, स्कोर 14/1

दुशमंथ चमीरा ने लगातार अपना दूसरे मेडन ओवर फेंका. नई गेंद से दोनों गेंदबाजों को मदद मिल रही है. इससे पहले दिलशान मधुशंका के ओवर में विराट कोहली ने ऑन साइड की तरफ चौका जड़ा. तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 14/1 है.

Thu, Nov 02, 2023, 02:09 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: दूसरा ओवर मेडन, स्कोर 8/1

दुशमंथ चमीरा दूसरे छोर से गेंदबाजी करने आए. दूसरा ओवर मेडन रहा. शुभमन गिल क्रीज पर थे लेकिन वह इनस्विंगर से परेशान दिखे. दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 8/1 है.

Thu, Nov 02, 2023, 01:47 PM

India Vs Srilanka Live Score, भारत बनाम श्रीलंका लाइव:टीम इंडिया को पहला झटका, कप्तान रोहित शर्मा आउट, स्कोर 8/1

भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं. वहीं, श्रीलंका की गेंदबाजी की अगुवाई दिलशान मधुशंका कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने मैच का पहली गेंद में ही मैच का पहला चौका लॉन्ग लेग की तरफ जड़ा. दिलशान मधुशंका ने दूसरी गेंद में जबरदस्त वापसी करते हुए अगले ही गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया. मधुशंका की गुड लेंथ इनस्विंगर डिलवीरी को रोहित शर्मा ने गलत लाइन में खेला. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए ऑफ स्टंप्स से जा टकराई. रोहित शर्मा ने दो गेंदों में चार रन बनाए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली उतरे हैं. पहले ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 8/1 है.

Thu, Nov 02, 2023, 01:24 PM

India Vs Srilanka Live Updates: टॉस हारने के बाद जाने क्या बोले रोहित शर्मा

टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते. बैटिंग करने के लिए ये अच्छी पिच है. हालांकि, शाम को भी बल्लेबाजों को मदद मिलेगी और तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी. अपने घर पर टीम को लीड करने के लिए अच्छा मौका है. ये भी जरूरी है कि हमने जो परफॉर्मेंस की है उससे हम भट न जाएं. पिछले गेम वाली ही टीम मैदान पर उतरेगी.'

Thu, Nov 02, 2023, 11:24 AM

IND vs SL, ICC World Cup 2023: श्रीलंका को कड़ी चुनौती पेश करने की उम्मीद

श्रीलंका के कोच को उम्मीद है कि उनकी टीम कोलंबो में एशिया कप के फाइनल में भारत के हाथों मिली करारी हार से सबक लेगी. भारत ने तब श्रीलंका को 50 रन पर आउट कर दिया था और 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी. क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी एशिया कप में मिली हार से सबक लेकर अपना जज्बा दिखाएंगे और भारतीय टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे.’’ उन्होंने कहा,‘‘हम जानते हैं कि उनकी टीम बहुत अच्छी है. हमने उन्हें अभी तक टूर्नामेंट में बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए देखा है. लेकिन मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ियों के लिए भी यह दिखाने का यह अच्छा मौका है कि आखिर वह किसके लिए बने हैं. उम्मीद है कि एशिया कप की हार खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.’’ (भाषा)

Thu, Nov 02, 2023, 11:21 AM

IND vs SL: श्रीलंकाई कोच ने भारतीय गेंदबाजी की तारीफ

श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा करते हुए बुधवार को यहां कहा की दुनिया की कोई भी टीम इस तरह का गेंदबाजी आक्रमण चाहेगी. सिल्वरवुड ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘अगर आप इस गेंदबाजी आक्रमण पर गौर करो और उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखो तो यह बेहद मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है. ईमानदारी से कहूं तो दुनिया की कोई भी टीम अपने पास इस तरह के गेंदबाजी आक्रमण को चाहेगी.’’ उन्होंने कहा,‘‘हम इसे अपने खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देख रहे हैं. हम इसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने के रूप में देख रहे हैं. लेकिन यह बात किसी से छिपी नहीं है कि यह बेहद मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है." (भाषा)

Thu, Nov 02, 2023, 10:22 AM

ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान से हारा श्रीलंका

अफगानिस्तान ने आईसीसी विश्व कप मुकाबले में सोमवार को यहां श्रीलंका को 241 रन पर आउट किया था. श्रीलंका की ओर से पाथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए थे. कप्तान कुसाल मेंडिस ने 39 जबकि सदीरा समरविक्रम ने 36 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फारूकी ने चार जबकि मुजीब उर रहमान ने दो विकेट चटकाए.

Thu, Nov 02, 2023, 10:09 AM

IND vs SL Match: सेमी फाइनल की बर्थ

भारत इस टूर्नामेंट में अजेय चल रहा है. छह मैच हुए हैं, जिनमें सभी में उसे जीत हासिल हुई है. वहीं, श्रीलंका उसकी इस रथयात्रा को रोकने की कोशिश करेगा. 

Thu, Nov 02, 2023, 10:01 AM

IND vs SL Live Updates: वानखेड़े स्टेडियम में आज मैच, दर्शकों के लिए एडवाइजरी जारी

मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत-श्रीलंका विश्व कप मैच पर डीसीपी प्रवीण मुंधे ने कहा, "यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को होने वाले भारत-श्रीलंका विश्व कप मैच को देखने आने वाले सभी दर्शकों के लिए मुंबई पुलिस का एक संदेश है. सबसे पहले हम 100% दर्शकों की उपस्थिति की उम्मीद कर रहे हैं तो सुरक्षा जांच के कारण अंतिम समय की भीड़ और असुविधा से बचने के लिए सभी को समय पर स्टेडियम पहुंचने की सलाह दी जाती है. मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा, लेकिन स्टेडियम सुबह 11 बजे से ही प्रवेश के लिए खुल जाएगा. दूसरा- दर्शकों को बैग, पावर बैंक, पानी की बोतलें, सिक्के, लाइटर, माचिस जैसी ज्वलनशील वस्तुएं, सिगरेट, गुड़का जैसे तंबाकू उत्पाद और आपत्तिजनक झंडे, बैनर या पंपलेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी. विवरण के लिए, मैच टिकट पर छपे निर्देश अवश्य पढ़ें. तीसरा, कृपया अपनी कारों से यात्रा करने से बचें क्योंकि स्टेडियम में और उसके आसपास पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है. सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग अवश्य करें."

Thu, Nov 02, 2023, 09:33 AM

India Vs Srilanka Live Updates, Points Table Standings: भारत और श्रीलंका मैच से पहले अंक तालिका का हाल

Standing

Teams

Match

Won

Lost

Points

NRR

1

South Africa

7

6

1

12

2.290

2

India

6

6

0

12

1.353

3

Australia

6

4

2

8

0.97

4

New Zealand

7

4

3

8

0.484

5

Pakistan

7

3

4

4

-0.024

6

Afghanistan

6

3

3

6

-0.969

7

Sri Lanka

6

2

4

4

-0.205

8

Netherlands

6

2

4

4

-1.277

9

Bangladesh

7

1

5

2

-1.446

10

England

6

1

5

2

-1.634

Thu, Nov 02, 2023, 09:29 AM

India Vs Srilanka Live Updates, Wankhade Stadium Pitch Report: वानखड़े स्टेडियम की पिच का हाल

वानखड़े स्टेडियम मुंबई की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. पिच में अच्छी उछाल होने के कारण गेंद बल्ले पर आती है. हालांकि, भारतीय पेस तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी बेहतरीन फॉर्म में हैं. वहीं, स्पिन जोड़ी रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव बीच के ओवर में विकेट ले रहे हैं. लाल मिट्टी की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. इसके अलावा बाउंड्री छोटी होने के कारण दर्शकों को बड़े शॉर्ट्स देखने को मिल सकते हैं.

Thu, Nov 02, 2023, 09:28 AM

India Vs Srilanka Live Updates, Mumbai Weather Update: भारत बनाम श्रीलंका मैच में मुंबई के मौसम हाल

मुंबई में आज मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. हालंकि, दिन में आसमान में बादल छाएंगे. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस होगा.

Thu, Nov 02, 2023, 09:22 AM

India Vs Srilanka Live Updates: एंजेलो मैथ्यूज का रिकॉर्ड शानदार, रोहित शर्मा की दो डबल सेंचुरी

श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. श्रीलंकन ऑलराउंडर ने अपनी तीनों सेंचुरी भारत के खिलाफ लगाई है. एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंकन टीम में इकलौते खिलाड़ी हैं, जो 2011 विश्वकप फाइनल खेले थे. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ दो डबल सेंचुरी लगा चुके हैं. रोहित शर्मा ने अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर 264 रन भी श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.

Thu, Nov 02, 2023, 09:15 AM

India Vs Srilanka Live Updates, Head to Head:  हेड टू हेड में टीम इंडिया का पलड़ा भारी

भारत और श्रीलंका के बीच आज तक कुल 167 मैच खेले गए हैं. इसमें 98 वनडे मैच भारत ने जीते हैं. वहीं, श्रीलंका को 57 मैचों में जीत मिली है. 11 मैचों के नतीजे नहीं निकले हैं. एक मुकाबला टाई हुआ है. वर्ल्ड कप में दोनों टीमें नौ बार आमने-सामने थी. इसमें चार मैच श्रीलंका और चार मैच भारत ने जीते हैं. एक मैच का नतीजा नहीं निकला था.

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

NTPC Green के IPO की रिटेल निवेशकों में भारी डिमांड, आखिरी दिन मिला 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन

Aqua Metro Line के विस्तार को योगी कैबिनेट की मुहर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के जुड़ेंगे ये इलाके, जानिए रूट्स

Navratna Rail PSU को मिला 531 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर