• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IND Vs PAK, World Cup 2023 Highlights: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान को सात विकटों से रौंदा, पाक के खिलाफ रिकॉर्ड हुआ 8-0

IND Vs PAK, World Cup 2023 Highlights: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान को सात विकटों से रौंदा, पाक के खिलाफ रिकॉर्ड हुआ 8-0

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: October 14, 2023, 09.00 PM IST,

India Vs Pakistan Cricket World Cup 2023 Highlights, IND VS PAK Scorecard: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को सात विकटों से रौंद दिया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 8-0 का अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है. जानिए इस मैच के हर पल के अपडेट्स.

India Vs Pakistan Highlights, Cricket World Cup 2023, IND VS PAK Scorecard: क्रिकेट के महाकुंभ में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को सात विकटों से रौंद दिया है. 1 लाख 32 हजार दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भारत ने अपना अजेय 8-0 का रिकॉर्ड जारी रखा है. पाकिस्तानी पारी 191 रनों पर सिमट गई. 192 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा शतक के 86 रन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के बदौलत 19 ओवर शेष रहते मैच जीत लिया.  पहली पारी की बात करें तो 155 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद पाक का मिडिल और लोवर ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया. 36 रन पर पाक ने अपने आठ विकेट गंवा दिए. कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले. अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक के विकेट गिरने के बाद बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेलते हुए 57 गेंदों में अर्धशतक लगाया. दूसरे छोर पर उपकप्तान मोहम्मद रिजवान ने उनका बखूबी साथ दिया. दोनों के बीच 81 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस साझेदारी को मोहम्मद सिराज ने तोड़ा. मैच की शुरुआत में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया . भारतीय प्लेइंग 11 में इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने प्लेइंग 11 में वापसी हुई. जानिए विश्वकप 2023 भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले से जुड़ी हर पल के अपडेट्स.    

IND VS PAK World Cup Highlights, Indian Cricket Team Playing 11: पाक के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

IND VS PAK World Cup Highlights, Pakistan Cricket Team Playing 11: भारत के खिलाफ पाक टीम की प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक,  शादाब खान, इमाम-उल-हक, , मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज,  हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी.

हाइलाइट्स

Sat, Oct 14, 2023, 08:44 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, Rohit Sharma on Victory: जीत के बाद क्या बोले रोहित शर्मा

टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'गेंदबाजों ने हमारे लिए केल को बनाया. मुझे नहीं लगता था कि ये 190 रनों की पिच है. एक वक्त पर 280 रनों का टारगेट लग रहा था. इसके बाद जैसी वापसी हुई ये अपने आप में बहुत कुछ कहती है. ये कुछ ऐसा है जिस पर हम गर्व कर सकते हैं. जिसको भी गेंद मिली उसने अपना काम बखूबी किया. हमारे पास गेंदबाज थे, जिन्होंने गेंद से कमाल दिखाया. बतौर कप्तान यहां मेरा भी रोल अहम हो जाता है. कंडिशन को पड़ना और ये पता लगाना कि किस काम के लिए कौन खिलाड़ी है.    हम शांति के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. हर प्रतिद्वंदी एक नई क्वालिटी के साथ आता है. आपको उस दिन अच्छा खेलना होता है. यही हम कर रहे हैं.'

Sat, Oct 14, 2023, 08:41 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, Babar Azam on loss: हार के बाद क्या बोले बाबर आजम

हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, 'हमने अच्छी शुरुआत की थी. मेरे और इमाम के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. मैं और रिजवान नॉर्मल क्रिकेट खेलना चाहते थे. अचानक से विकटों की झड़ी लगी और हम अच्छा फिनिश नहीं कर सके. जिस तरह से हमें शुरुआत मिली, हम 280 से 290 रनों का टारगेट खड़ा करना चाहते थे. नई गेंद के साथ हम अच्छा नहीं कर सके. जिस हिसाब से रोहित शर्मा खेल रहे थे, वह एक बेहतरीन पारी थी.

Sat, Oct 14, 2023, 08:23 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, Player of the Match: जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच

जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जसप्रीत बुमराह ने सात ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं, एक मेडन ओवर भी फेंका. प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'हमें एहसास हुआ कि गेंद धीमा है त हमें लेंथ पर गेंद फेंकने पर मेहनत करनी थी.' रिजवान के विकेट पर बुमराह ने कहा,' हम मिडिल ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे तब मैंने देखा कि रविंद्र जडेजा की गेंद टर्न कर रही है. बहुत ज्यादा नहीं थोड़ी बहुत. मैंने स्लोवर गेंद डाली शुरू की. एक वक्त रिवर्स स्विंग मिल रहा था उस वक्त शादाब आउट हुए.'

Sat, Oct 14, 2023, 08:16 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, Points Table Standings: प्वाइंट्स टेबल पर टॉप टीम इंडिया, नेट रन रेट में जबरदस्त फायदा

पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से जीत के बाद भारत प्वाइटं टेबल पर नंबर वन पर आ गई है. साथ ही टीम इंडिया को नेट रन रेट में भी जरदस्त फायदा हुआ है. टीम इंडिया के कुल छह प्वाइंट्स हैं.  नेट रन रेट +1.821 है. देखें प्वाइंट्स टेबल का हाल.

Teams Match Won Lost Tied NR Points NRR
India 3 3 0 0 0 6 1.821
New Zealand 3 3 0 0 0 6 1.604
South Africa 2 2 0 0 0 4 2.36
Pakistan 3 2 1 0 0 4 -0.137
England 2 1 1 0 0 2 0.553
Bangladesh 3 1 2 0 0 2 -0.699
Sri Lanka 2 0 2 0 0 0 -1.161
Netherlands 2 0 2 0 0 0 -1.8
Australia 2 0 2 0 0 0 -1.846
Afghanistan 2 0 2 0 0 0 -1.907

Sat, Oct 14, 2023, 08:15 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: श्रेयस अय्यर की फिफ्टी, टीम इंडिया का अजेय रिकॉर्ड कायम, स्कोर 192/3

31वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डाउन द ग्राउंड जाकर चौका लगाया. इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत ने सात विकेट से ये मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने इस विश्वकप में जीत की हैट्रिक लगा दी है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 8-0 का अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है.  

Sat, Oct 14, 2023, 07:53 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: श्रेयस अय्यर की फिफ्टी, टीम इंडिया का अजेय रिकॉर्ड कायम

31वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डाउन द ग्राउंड जाकर चौका लगाया. इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत ने सात विकेट से ये मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने इस विश्वकप में जीत की हैट्रिक लगा दी है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 8-0 का अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है. श्रेयस अय्यर 62 गेंदो में 53 रन और के.एल.राहुल 29 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Sat, Oct 14, 2023, 07:43 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: जीत की तरफ बढ़ती टीम इंडिया, फिफ्टी के करीब श्रेयस अय्यर, स्कोर 170/3

टीम इंडिया जीत की तरफ तेजी बढ़ रही है. भारत को जीत के लिए 22 रन चाहिए. 26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 170/3 है. वहीं, श्रेयस अय्यर अपनी फिफ्टी से पांच रन दूर हैं. 27 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 170/3 है.

Sat, Oct 14, 2023, 07:35 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: जीत से 30 कदम दूर टीम इंडिया, स्कोर 162/3

भारत जीत की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. भारत ने 24 ओवर के बाद 162/3 रन बना लिए हैं. जीत के लिए भारत को 30 रन चाहिए. क्रीज पर के.एल.राहुल तीन रन और श्रेयस अय्यर 39 रन बनाकर मौजूद हैं.

 

Sat, Oct 14, 2023, 07:29 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: शतक से चूके रोहित शर्मा, 85 रन बनाकर हुए आउट, स्कोर 157/3

कप्तान रोहित शर्मा शतक से चूक गए. शाहीन शाह अफरीदी की ऑफ साइड के बाहर स्लोवर डिलीवरी, ऑफ कटर पर रोहित शर्मा ने ड्राइव लगाने की कोशिश की. मिड विकेट पर खड़े इफ्तिखार अहमद ने आसान सा कैच पकड़ लिया. रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में छह चौकों, और छह छक्कों की मदद से 86 रन बनाए. टीम इंडिया का स्कोर 22 ओवर के बाद 157/3 है. क्रीज पर श्रेयस अय्यर का साथ देने के.एल.राहुल उतरे हैं.  

 

Sat, Oct 14, 2023, 07:25 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: पाक की खराब फील्डिंग, जीत की तरफ तेजी से टीम इंडिया, स्कोर 154/2 

पाकिस्तान की खराब फील्डिंग इस मैच में भी जारी है. श्रेयस अय्यर ने नवाज की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़ा. वहीं, चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने स्वीपर कवर की तरफ शॉट खेला. इमाम उल हक ने डाइव लगाई लेकिन, खराब फील्डिंग के कारण चौका मिला. 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर  154/2 है.

Sat, Oct 14, 2023, 07:20 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: पाक गेंदबाजों पर रोहित शर्मा का कहर जारी, स्कोर 142/2

पाक गेंदबाजों पर रोहित शर्मा का कहर जारी है. शादाब खान के ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने लैप स्वीप खेला. शाहीन शाह अफरीदी ने गेंद का पीछा किया लेकिन, गेंद शॉर्ट फान लेग की बाउंड्री के पार गई. वहीं, ओवर की आखरी गेंद शादाब खान ने लो फुल टॉस डाली. रोहित शर्मा ने पूरी ताकत से मिड विकेट स्टैंड्स की तरफ छक्का जड़ा. 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 142/2 है.

Sat, Oct 14, 2023, 07:14 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: श्रेयस अय्यर ने जड़ा पहला छक्का, 50 रन की हुई पार्टनरशिप, स्कोर 129/2 

श्रेयस अय्यर ने मैच का पहला छक्का जड़ा है. शादाब खान के ओवर की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का जड़ा. वहीं, अगले ही ओवर में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की फिफ्टी पार्टनरशिप हो गई है. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 129/2 है.

Sat, Oct 14, 2023, 07:06 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: अमित शाह पहुंचे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, टीम इंडिया का स्कोर 118/2

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सचिन तेंदुलकर समेत कई सितारे भारत-पाक मैच देखने के लिए स्टेडियम पर मौजूद हैं. वहीं, शादाब खान के ओवर में रोहित शर्मा ने स्क्वायर ड्राइव खेली और बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. वहीं, मोहम्मद नवाज के अलगे ओवर से केवल दो रन आए. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 118/2 है.

 

Sat, Oct 14, 2023, 06:54 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: रोहित शर्मा की फिफ्टी, भारत का स्कोर 111/2 

शादाब खान के ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने लॉन्ग ऑन की तरफ ड्राइव खेलकर 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, अगले ही ओवर में हारिस राउफ की 141.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद पर पुल शॉट खेला और डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ छक्का जड़ा.  15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 111/2 है. रोहित शर्मा 61 रन और श्रेयस अय्यर 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. भारत को जीत के लिए 81 रन चाहिए.

Sat, Oct 14, 2023, 06:45 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: हसन अली के ओवर में आया एक चौका, स्कोर 88/2

हसन अली के ओवर में एक चौका समेत कुल सात रन आए. हसन अली ने ओवर की गेंद शॉर्ट बॉल डाल. श्रेयस ने पुल डाउन करके बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ चौरफ चौका जड़ा. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 88/2 है.

Sat, Oct 14, 2023, 06:39 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: टूटी रोहित-विराट की पार्टनरशिप, कोहली आउट, स्कोर 79/2

विराट कोहली और रोहित शर्मा की खतरानक होती पार्टनरशिप को हसन अली ने तोड़ा. हसन अली की ऑफ साइड के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी को विराट कोहली ने क्रॉस बैट शॉट खेला लेकिन, ये मिस हिट रहा. मिड ऑन पर खड़े मोहम्मद नवाज ने आसान सा कैच पकड़ लिया. विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट हुए. सेकंड डाउन बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए हैं.टीम इंडिया का स्कोर 79/2 है.

Sat, Oct 14, 2023, 06:29 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: रोहित शर्मा का प्रहार जारी, बाल-बाल बचे विराट कोहली, स्कोर 77/1 

रोहित शर्मा का पाकिस्तानी गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने मोहम्मद नवाज के ओवर की चौथी गेंद पर मिड विकेट की तरफ छक्का जड़ा. वहीं, हारिस राउफ के अगले ही ओवर में दो छक्के जड़े. नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़ा. हालांकि, अगली गेंद पर विराट कोहली बाल-बाल बचे. रोहित शर्मा ने मिड ऑन की तरफ गेंद को धकेला लेकिन वह एक रन लेना चाहते थे. विराट कोहली ने उन्हें मना किया लेकिन, वह आगे बढ़ चुके थे. गफलत में विराट कोहली भागे और डाइव लगाकर रन पूरा किया. शाही का डायरेक्ट थ्रो विकेट पर नहीं लगा और रन आउठ का बड़ा मौका पाक ने गंवा दिया. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने कवर्स के ऊपर से छक्का जड़कर ओवर खत्म किया. नौ ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 77/1 है. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है.

Sat, Oct 14, 2023, 06:22 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: रोहित शर्मा ने जड़ा मैच का पहला छक्का, बेबस हुए शाहीन शाह अफरीदी, स्कोर 54/1

रोहित शर्मा और विराट कोहली पाक के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टारगेट कर रहे हैं. शाहीन के चौथे ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने मैच का पहला छक्का जड़ा. शाहीन ने रोहित शर्मा को शॉर्ट पिच गेंद फेंकी, जिस पर उन्होंने हुक शॉट खेलते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. वहीं, ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने मिड विकेट की तरफ चौका जड़ा. वहीं, अगली ही गेंद पर कोहली ने एक बार फिर कवर ड्राइव खेलकर मिड ऑफ की तरफ चौका जड़ा. शाहीन शाह अफरीदी के ओवर से 15 रन आए. सात ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 54/1 है.

Sat, Oct 14, 2023, 06:17 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: शाहीन के ओवर से आए सात रन, विराट कोहली ने लगाया चौका, स्कोर 38/1

शाहीन शाह अफरीदी के तीसरे ओवर में विराट कोहली ने बेहतरीन चौका जड़ा. शाहीन के ओवर की पहली पांच गेंद से तीन रन आए. आखिरी गेंद शाहीन शाह अफरीदी ने फुल और वाइड डिलीवरी फेंकी. विराट कोहली ने अपना सिग्नेचर शॉट कवर ड्राइव खेला और गेंद सीमा रेखा से पार पहुंचाई. पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 38/1 है.

Sat, Oct 14, 2023, 06:13 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: रोहित शर्मा का प्रहार जारी, हसन अली के ओवर में लगाए दो चौके, स्कोर 31/1

शुभमन गिल के आउट होने के बाद दूसरी छोर पर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रहार जारी रखा. हसन अली के ओवर में रोहित शर्मा ने दो चौके जड़े. हसन अली ने ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी डाली. रोहित शर्मा ने बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. वहीं, पांचवीं गेंद फुल डिलीवरी डाली. रोहित शर्मा ने फ्लिक किया और मिड विकेट की तरफ गैप ढूंढकर ओवर का दूसरा चौका जड़ा. चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/1 है.

Sat, Oct 14, 2023, 06:10 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: भारत को पहला झटका, शुभमन गिल आउट, स्कोर 23/1

तीसरे ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने टीम इंडिया को पहला बड़ा झटका दिया. खतरनाक लग रहे शुभमन गिल को शाहीन ने शॉर्ट और वाइड गेंद फेंकी. गिल गेंद को अच्छे से प्लेस नहीं कर पाए और बैकवर्ड प्वाइंट पर शादाब खान ने आसान का कैच पकड़ लिया. फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने विराट कोहली उतरे हैं. टीम इंडिया का स्कोर तीन ओवर के बाद 23/1 है.

Sat, Oct 14, 2023, 06:04 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: दूसरे ओवर में तीन चौके, स्कोर 22/0

अपने पसंदीदा मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. हसन अली के दूसरे ओवर में शुभमन गिल ने तीन चौके जड़े. ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल ने मिड ऑफ की तरफ चौका जड़ा था. पांचवीं गेंद पर कवर्स की तरफ दूसरा और आखिरी गेंद पर फाइन लेग की तरफ तीसरा चौका जड़ा. दूसरे ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 22/0 है.

Sat, Oct 14, 2023, 05:35 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: विश्वकप की पहली गेंद पर गिल ने जड़ा चौका, स्कोर 10/0

191 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शाहीन शाह अफरीदी पर पहले ही गेंद से प्रहार करना शुरू कर दिया. पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने स्क्वायर लेग की तरफ चौका जड़ा. वहीं, डेंगू के बाद वापसी कर रहे शुभमन गिल ने अपने पहले विश्वकप की पहली गेंद पर मिड ऑफ की तरफ पहला चौका जड़ा. पहले ओवर से कुल 10 रन आए.  

 

Sat, Oct 14, 2023, 05:19 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: पाक बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, रविंद्र जडेजा ने ताबूत में ठोकी आखिरी कील, स्कोर 191/10

पाकिस्तान का आखिरी विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया. 43वें ओवर की आखिरी गेंद को हारिस राउफ लेग साइड की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन, गेंद बीट होकर सीधे उनके पैड्स पर जा टकराई. भारतीय टीम ने जोरदार अपील की लेकिन, अंपायर ने नॉट आउट दिया. रोहित शर्मा ने तुरंत डीआरएस लिया. रिव्यू में तीनों ही लाल निशान आए और पाकिस्तान की पारी 191 रनों पर सिमट गई. भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट है.

Sat, Oct 14, 2023, 04:57 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: ऑल आउट होने से एक विकेट दूर पाक, गिरे लगातार दो विकेट, स्कोर 187/9

पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर के बाद लोवर ऑर्डर भी ताश के पत्तों की तरह ढह गया है. 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज को आउट कर अपना मैच का दूसरा विकेट लिया. पांड्या लेंथ डिलीवरी को नवाज ने मिड ऑन की तरफ खेलने की कोशिश की लेकिन, जसप्रीत बुमराह ने आसान का कैच पकड़ लिया. अगले ही ओवर की पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा ने पाक को नौवां झटका दिया. जडेजा की गेंद पर हसन अली स्लॉग स्वीप खेलने का प्रयास कर रहे थे. गेंद बल्ले का टॉप एज लेकर हवा में उछली और शुभमन गिल ने आसान सा कैच पकड़ लिया. 41 ओवर के बाद पाक का स्कोर 189/9 है.

Sat, Oct 14, 2023, 04:49 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: कुलदीप के बाद बुमराह ने तोड़ी पाक बल्लेबाजी की कमर, शादाब खान आउट 

जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे स्पेल में लगातार दो विकेट लेकर पाक बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. 36वें ओवर की दूसरी गेंद बुमराह ने शादाब खान को लेंथ डिलीवरी ऑफ साइड के बाहर डाली. गेंद बल्ले के किनारे को मिस करते हुए ऑफ स्टंप से जा टकराई.  पाक के पांच बल्लेबाज 16 रन के अंदर आउट हो गए.36 ओवर के बाद पात का स्कोर 172/7 है.

Sat, Oct 14, 2023, 04:42 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: अर्धशतक से एक रन से चूके मोहम्मद रिजवान, जसप्रीत बुमराह ने किया बोल्ड

पाकिस्तान के लगातार दो विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को दूसरे स्पेल के लिए वापस लाया. 34वें ओवर की आखिरी गेंद ऑफ साइड के बाहर गुड लेंथ डिलीवरी फेंकी, जो ऑफ कटर स्लोवर गेंद थी. गेंद रिजवान के बल्ले का अंदरुनी किनारा लेते हुए ऑफ स्टंप से टकराई. मोहम्मद रिजवान 49 रन बनाकर आउट हो गए.

Sat, Oct 14, 2023, 04:22 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: टीम इंडिया की मैच में वापसी, कुलदीप ने दिया दोहरा झटका, स्कोर 166/5

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को एक ओवर में दोहरा झटका देकर मैच पर टीम इंडिया का शिकंजा कस दिया है. 33 ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने फ्लाइटेड डिलीवरी पर साउद शकील को एलबीडब्लू आउट किया. हालांकि, अंपायर ने पहले नॉ आउट दिया लेकिन,  भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया और फैसला भारत के पक्ष में आया. इस झटके से पाक टीम संभल पाती तभी ओवर की आखिरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद को बोल्ड कर पाक की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. 33 ओवर के बाद पाक का स्कोर 166/5 है.   

 

Sat, Oct 14, 2023, 03:59 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: अर्धशतक बनाकर आउट हुए बाबर आजम, मोहम्मद सिराज ने लिया बड़ा विकेट, स्कोर 156/3

विकेट की तलाश में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को वापस बुलाया. दूसरे स्पेल में सिराज ने बाबर आजम का बड़ा विकेट लिया. साथ ही रिजवान और बाबर की 81 रनों की साझेदारी को तोड़ा. 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर आजम ने कवर्स की तरफ चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. 29वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर बड़ी साझेदारी तोड़ी. बल्लेबाजी करने साउद शकील उतरे हैं. 30 ओवर के बाद पाक का स्कोर 156/3 है.

Sat, Oct 14, 2023, 03:55 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: बाल-बाल बचे बाबर आजम, पाक का स्कोर 125/2

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बाल-बाल बचे. कुलदीप यादव की तीसरी गेंद पर बाबर आजम स्वीप खेलने का प्रयास कर रहे थे लेकिन, गेंद पैड्स पर टकराई. भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त अपील की लेकिन, अंपायर टस से मस नहीं हुए कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया लेकिन, गेंद लेग स्टंप से हल्का सा टकराई. थर्ड अंपायर ने अंपायर्स कॉल का फैसला किया. 25 ओवर के बाद पाक का स्कोर 125/2 है.

Sat, Oct 14, 2023, 03:52 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: बाबर-रिजवान के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप, स्कोर 123/2

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. 73 रन पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा था. बाबर 34 रन और मोहम्मद रिजवान 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. 24 ओवर के बाद पाक का स्कोर 123/2 है.

Sat, Oct 14, 2023, 03:37 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: पांच ओवर में आए 24 रन, टीम इंडिया कोविकेट की तलाश, स्कोर 120/2

पाकिस्तान के पिछले पांच ओवर में कुल 24 रन आए हैं. रविंद्र जडेजा के ओवर में मोहम्मद रिजवान ने दो चौके जड़े हैं. ओवर की चौथी गेंद और पांचवीं गेंद पर रिजावन ने गेंद सीमा रेखा से पार कराया. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 47 रनों की साझेदारी हो गई है. वहीं, भारत को एक विकेट की तलाश है. 23 ओवर के बाद पाक का स्कोर 120/2 है.  

Sat, Oct 14, 2023, 03:29 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: 100 रन के पार पहुंचा पाकिस्तान, पाक का स्कोर 102/2

19वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बाबर आजम ने बेहतरीन कवर ड्राइव खेली और गेंद एक्स्ट्रा कवर्स की बाउंड्री के पार पहुंचाकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. 19 ओवर के बाद पाक का स्कोर 102/2 है. मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम क्रीज पर डटे हुए हैं.

Sat, Oct 14, 2023, 03:17 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर:  दो ओवर में आए नौ रन, रिजवान ने लगाया चौका, स्कोर 84/2

पाकिस्तान के पिछले दो ओवर में नौ रन आए हैं. हार्दिक पांड्या के ओवर की आखिरी गेंद में मोहम्मद रिजवान ने फ्लिक कर मिड विकेट की दिशा पर चौका जड़ा. वहीं, रविंद्र जडेजा के अगले ओवर में कुल पांच सिंगल्स आए. 16 ओवर के बाद पाक का स्कोर 84/2 है.

Sat, Oct 14, 2023, 03:14 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर:  बाल-बाल बचे मोहम्मद रिजवान, रिव्यू में पलटा फैसला, स्कोर 75/2

पाकिस्तान के पिछले मैच के शतकवीर मोहम्मद रिजवान बाल-बाल बचे. 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज स्वीप खेलने का प्रयास कर रहे थे. रविंद्र जडेजा की गेंद उनके पैंड्स से टकरा गई. अंपायर ने आउट का इशारा किया. हालांकि, रिजवान ने तुरंत डीआरएस का इशारा किया. रिव्यू में दिखा की गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी. ऐसे में अंपायर रिचर्ड इलिंग्वर्थ को अपना निर्णय बदलना पड़ा. ड्रिंक्स ब्रेक तक पाकिस्तान का स्कोर 14 ओवर के बाद 75/2 है.

Sat, Oct 14, 2023, 03:01 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर:  हार्दिक पांड्या ने दिलाई दूसरी सफलता, इमाम उल हक आउट, पाक का स्कोर 74/2 

हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई. खतरनाक दिख रहे इमाम उल हक को हार्दिक पांड्या ने आउट किया. हार्दिक पांड्या के दूसरे ओवर की गेंद पर इमाम उल हक ने बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. अगले ही गेंद में वापसी करते हुए हार्दिक ने विकेट लिया. ऑफ साइड स्टंप के बाहर लेंथ डिलीवरी पर इमाम बैक फुट पर ड्राइव लगाना चाहते थे. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लगते हुए विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में चली गई. सेकंड डाउन बल्लेबाजी करने पिछले मैच के शतकवीर मोहम्मद रिजवान आए हैं. 13 ओवर के बाद पाक का स्कोर 74/2 है.    

 

Sat, Oct 14, 2023, 02:55 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर:  महंगे साबित हो रहे हार्दिक पांड्या, ओवर में लगे दो चौके, स्कोर 60/1

हार्दिक पांड्या का दूसरा ओवर महंगा साबित हुआ. इस ओवर में दो चौके आए. ओवर की पांचवीं गेंद में बाबर आजम ने स्क्वायर लेग की तरफ चौका जड़ा. अगली गेंद हार्दिक पांड्या ने डाउन लेग शॉर्ट डिलीवरी फेंकी. बाबर ने क्रीज की गहराई का इस्तेमाल करते हुए चौका बटोरा. 11वें ओवर में 11 रन आए. 11 ओवर के बाद पाक का स्कोर 60/1 है.

Sat, Oct 14, 2023, 02:49 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: सिराज के ओवर से आया एक रन, पहले पावरप्ले के बाद स्कोर 49/1

मोहम्मद सिराज को रोहित शर्मा ने एक बार फिर गेंद थमाई. पहले स्पेल के आखिरी ओवर से केवल एक रन आए. पहले पावरप्ले के बाद पाक का स्कोर 49/1 है. इमाम उल हक और बाबर आजम क्रीज पर डटे हुए हैं.

Sat, Oct 14, 2023, 02:44 PM

IND VS PAK Cricket LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: हार्दिक पांड्या को थमाई गेंद, स्कोर 48/1

पहली सफलता मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में परिवर्तन किया है. बाबर आजम के सामने हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई गई. हार्दिक पांड्या की पहली पांच गेंदों में तीन रन आए. आखिरी गेंद में बाबर आजम ने फाइन लेग की तरफ चौका मारकर ओवर को समाप्त किया. नौ ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 48/1 है.

Sat, Oct 14, 2023, 02:36 PM

IND VS PAK Cricket Score LIVE, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: मोहम्मद सिराज ने दिलाई पहली सफलता, अब्दुल्लाह शफीक आउट, स्कोर 41/1

मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. आठवें ओवर की आखिरी गेंद में सिराज ने खतरनाक दिख रहे अब्दुल्लाह शफीक को आउट किया. सिराज ने क्रॉस सीम बैक ऑफ ए लेंथ डिलीवरी फेंकी, जो नीचे रहकर सीधे अब्दु्ल्लाह शफीक  के पैड्स पर जाकर टकराई. टीम इंडिया की जोरदार अपील के बाद अंपायर ने उंगली उठा दी. आठ ओवर के बाद पाक का स्कोर 42/1 है. फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने पाक कप्तान बाबर आजम उतरे हैं.

Sat, Oct 14, 2023, 02:32 PM

IND VS PAK Cricket Score LIVE, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: बुमराह के ओवर में दो चौके, पाक का स्कोर 37/O

जसप्रीत बुमराह के ओवर में दो चौके समेत नौ रन आए. ओवर की दूसरी गेंद जसप्रीत बुमराह ने बैक ऑफ द लेंथ गेंद फेंकी. अब्दुल्ला शफीक ने मिड ऑन और मिड ऑफ के बीच से चौका बटोरा. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद बुमराह ने पैड्स पर शॉर्ट ऑफ द लेंथ डिलीवरी फेंकी. इमाम उल हक ने फाइन लेग की तरफ चौका जड़ा. सात ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 37/0 है.

Sat, Oct 14, 2023, 02:25 PM

IND VS PAK Cricket Score LIVE, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: सिराज ने की वापसी, तीसरे ओवर से आए पांच रन, स्कोर 28/0

मोहम्मद सिराज ने वापसी की है. तीसरे ओवर से केवल  पांच रन आए. सिराज का ये पहला ओवर है जिसमें कोई भी बाउंड्री आई है. छह ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 28/0 है. 

Sat, Oct 14, 2023, 02:21 PM

IND VS PAK Cricket Score LIVE, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: जसप्रीत बुमराह का मेडन ओवर, पाक का स्कोर 23/0

जसप्रीत बुमराह ने अपना तीसरा ओवर मेडन फेंका. इमाम उल हक बुमराह के ओवर में एक भी रन नहीं बना सके. पांच ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 23/0 है. वहीं, टीम इंडिया को अभी भी पहले विकेट की तलाश है.

Sat, Oct 14, 2023, 02:17 PM

IND VS PAK Cricket Score LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: सिराज का दूसरा ओवर भी महंगा, पाक का स्कोर 23/0

मोहम्मद सिराज का दूसरा ओवर भी महंगा साबित हुआ. ओवर की पहली ही गेंद में अब्दुल्ला शफीक ने कवर्स की तरफ चौका जड़ा. हालांकि, अगली दो गेंदों में केवल दो रन आए. चार ओवर के बाद पाक का स्कोर 23/0 है.

Sat, Oct 14, 2023, 02:12 PM

IND VS PAK Cricket Score LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: तीसरे ओवर से आया केवल एक रन, स्कोर 17/0

दूसरे ओवर में 12 रन आने के बाद जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ओवर में संभाला. तीसरे ओवर से केवल एक रन ही आए. तीन ओवर के बाद पाक का स्कोर 17/0 है.

Sat, Oct 14, 2023, 02:05 PM

IND VS PAK Cricket Score LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: महंगे साबित हो रहे हैं मोहम्मद सिराज, दूसरे ओवर में आए तीन चौके, स्कोर 16/0

मोहम्मद सिराज को दूसरे छोर से लाया गया. मोहम्मद सिराज का ओवर महंगा साबित हुआ. पहली दो गेंदों में दो चौके आए. इसके बाद चौथी गेंद में इमाम उल हक ने स्क्वायर लेग की तरफ चौका जड़ा. दो ओवर के बाद पाक का स्कोर 16/0 है. सही रन बाउंड्री से आए हैं.

Sat, Oct 14, 2023, 02:01 PM

IND VS PAK Cricket Score LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर: जसप्रीत बुमराह की सधी शुरुआत, पहले ओवर में आया पहला चौका, स्कोर 4/0

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी. पहली पांच गेंद डॉट बॉल थी. आखिरी गेंद पर अब्दुल्ला शफीक ने मिड विकेट की तरफ पहला चौका जड़ा. एक ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4/0 है.

Sat, Oct 14, 2023, 01:54 PM

IND VS PAK Cricket Score LIVE Score, भारत पाकिस्तान मैच लाइव स्कोर:  फील्ड पर उतरे पाक के सलामी बल्लेबाज, जसप्रीत बुमराह के हाथों नई गेंद

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक मैदान पर उतर गए हैं. वहीं, भारत की गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.

Sat, Oct 14, 2023, 01:47 PM

IND VS PAK World Cup Live, Toss Update: टॉस हारकर क्या बोले पाक कप्तान बाबर आजम

बाबर आजम ने टॉस हारकर कहा, 'हम भी पहले गेंदबाजी का फैसला लेते. हमने दो अच्छे मैच जीते हैं. मोमेंटम और आत्मविश्वस काफी ज्यादा है. मैदान खचाखच भरा है. हम इसे इंजॉय करेंगे. हमें फील्ड में अच्छा परफॉर्म करना है. हमारे अच्छे प्रैक्टिस सेशन रहे हैं. हमारी प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं हुआ है.

Sat, Oct 14, 2023, 01:23 PM

IND VS PAK World Cup Live, Toss Update: टॉस जीतकर जानिए क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'ये एक अच्छी पिच है. ये ज्यादा बदलेगी नहीं. ओस एक बड़ा फैक्टर होगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हम अपनी तरफ से अपना बेहतरीन देंगे. हम हर मैच अपना सर्वश्रेष्ठ गेम खेलना चाहते हं. टीम काफी रिलैक्स है, जो ऐसे वातावरण में सबसे जरूरी है. गिल की वापसी हुई है ईशान किशन की जगह. ईशान ने तब जिम्मेदारी उठाई जब गिल नहीं थे. गिल पिछले एक साल से हमारे लिए खास प्लेयर रहे हैं. खासकर इस मैदान में हम उन्हें वापसी करते हुए देखना चाहते थे.'

Sat, Oct 14, 2023, 01:15 PM

IND VS PAK World Cup Live, Pitch Report: बल्लेबाजों को मदद करती है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. विश्वकप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने यहां पर शतक लगाए थे. मिचेल सैंटनर ने 37 रन देकर दो विकेट लिए थे. ब्रॉडकास्टर के मुताबिक ये बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच  है. हालांकि, मौसम में उमस है तो गेंद थोड़ा स्विंग कर सकती है.

Sat, Oct 14, 2023, 12:48 PM

IND VS PAK World Cup Live: Gautam Gambhir ने क्या कहा

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान की टीम भी अच्छी है. उनके खिलाड़ी भी मैच जिताने वाले हैं. ऐसे में टीम इंडिया अलर्ट रहेगी. यह मैच शानदार रहने वाला है. टीम इंडिया को क्वॉलिटी मैच खेलनी होगी.

Sat, Oct 14, 2023, 12:44 PM

IND VS PAK World Cup Live: टीम इंडिया पहुंची स्टेडियम

Sat, Oct 14, 2023, 12:42 PM

IND VS PAK World Cup Live: सपोर्टर Sudhir Kumar भी पहुंचे अहमदाबाद

भारत पाकिस्तान का मैच देखने टीम इंडिया के चहेते फैन सुधीर कुमार भी अहमदाबाद पहुंचे. उन्होंने कहा कि  अब तक वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले हुए जिसमें पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत पाया. इस मैच में भी यही परंपरा जारी रहेगी. हाई वोल्टेज मैच को भारत आसानी से जीत लेगा.

Sat, Oct 14, 2023, 12:10 PM

IND VS PAK World Cup Live: Mohammad Rizwan ने Virat Kohli के बारे में क्या कहा

विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने कहा कि विराट कोहली की फिनिशिंग जबरदस्त है. जब वे क्रीज पर कुछ देर के लिए टिक जाते हैं तो वे फिनिश तक मैच लेकर जाते हैं. इस मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं है. आलराउंडर शादाब खान ने कहा कि वे शानदार फिनिशर हैं. उनमें रन की भूख है. वे कमिटमेंट वाले खिलाड़ी हैं. मुझे यह अंदाज बहुत पसंद है.

Sat, Oct 14, 2023, 11:51 AM

IND VS PAK World Cup Live: Haris Rauf ने Virat Kohli के बारे में क्या कहा

तेज बॉलर हैरिस राउफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में मैं विराट कोहली के लिए नेट बॉलर था. मैंने महसूस किया कि वे इस बात को अच्छे से जानते थे कि मैं कहां बॉल डालने वाला हूं. नेट पर भी खेलने के दौरान उनका अग्रेसन और फोकस लाजवाब होता है. यही वजह है कि विराट कोहली इंटरनेशनल स्टार हैं.

Sat, Oct 14, 2023, 11:41 AM

IND VS PAK World Cup Live: Imam-ul-Haq ने Virat Kohli के बारे में क्या कहा

मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है. इमाम-उल-हक ने एक वीडियो में कहा कि विराट कोहली को रन की भूख है. इसलिए वे अपने आप में लगातार इंप्रूव करते हैं और स्किल को बेहतर कर रहे हैं. वे अब शांत हो गए हैं. वे अब बल्ले से जवाब देते हैं. 

Sat, Oct 14, 2023, 11:41 AM

IND VS PAK World Cup Live: Babar Azam ने बताया अपना रोल मॉडल

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वह सीधा शॉट खेलना चाहेंगे. साउथ अफ्रीका के एवी डिविलियर्स उनके रोल मॉडल हैं. वे उनकी नकल करने की कोशिश करते हैं. बाबर आजम ने कहा कि कवर ड्राइव उनका फेवरेट शॉट है. हालांकि, स्ट्रेट ड्राइव को वे ज्यादा एँजॉय करते हैं.

Sat, Oct 14, 2023, 11:11 AM

IND VS PAK World Cup Live: स्टेडियम के बाहर लगी भीड़

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में फैन्स लाइन लगाकर स्टेडियम में प्रवेश कर रहे हैं. स्टेडियम के बाहर ब्लू कलर का समंदर दिख रहा है. मैक्सिमम फैन्स ब्लू कलर के टीम इंडिया जर्सी में प्रवेश कर रहे हैं. एक फैन ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. देश के कोने-कोने से फैन्स पहुंच रहे हैं. सभी का जोश हाई है.

Sat, Oct 14, 2023, 10:59 AM

IND VS PAK World Cup Live: स्टेडियम के बाहर लगी भीड़

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में फैन्स लाइन लगाकर स्टेडियम में प्रवेश कर रहे हैं. स्टेडियम के बाहर ब्लू कलर का समंदर दिख रहा है. मैक्सिमम फैन्स ब्लू कलर के टीम इंडिया जर्सी में प्रवेश कर रहे हैं. एक फैन ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. देश के कोने-कोने से फैन्स पहुंच रहे हैं. सभी का जोश हाई है.

Sat, Oct 14, 2023, 10:12 AM

IND VS PAK World Cup Live: शर्मा और शहीन शाह पर रहेगी नजर

भारत के पूर्व आलराउंडर संजय बांगड़ ने कहा कि अहमदाबाद में होने वाले मैच में नजर भारतीय कप्तान  रोहित शर्मा और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शहीन शाह  अफरीदी पर होगी. कई मौकों पर उन्होंने हिटमैन को आउट किया है. अब तक पांच मुकाबले में दो बार शहीन ने शर्मा को आउट किया है. शर्मा ने 18.50 के औसत से 48 बॉल में 37 रन बनाए हैं. इसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं.  इसके अलावा कोहली को हैरिस राउफ किस तरह बॉल डालते हैं, उसपर भी नजर होगी. वे तेज रफ्तार के साथ शॉट बॉल करते हैं.

Sat, Oct 14, 2023, 10:05 AM

IND VS PAK World Cup Live: एक नजर बाबर आजम के रिकॉर्ड पर

पाकिस्तान के बाबर आजम की बात करें तो  उन्होंने कुल 5424 रन बनाए हैं. औसत 57.09 रनों का है. 19 शतक और 28 अर्धशतक है. 107 इनिंग खेली है. 158 उनका बेस्ट स्कोर है. वर्तमान में वनडे के बेहतरीन खिलाड़ी में उनकी गिनती होती है.

Sat, Oct 14, 2023, 10:04 AM

IND VS PAK World Cup Live: एक नजर कोहली के रिकॉर्ड पर

विराट कोहली ने 283 वनडे मैच खेले हैं. कुल 13223 रना बनाए हैं. औसत 577.74 रनों का है. इसमें 47 शतक और 68 अर्धशतक है. 271 इनिंग विराट ने खेली है. 183 उनका बेस्ट स्कोर है. वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज.

Sat, Oct 14, 2023, 09:31 AM

IND VS PAK World Cup Live: कोहली और बाबर आजम पर रहेगी नजर

भारत और पाकिस्तान के मैच में सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम पर होगी. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में सातवीं जीत के लिए उतरेगी. टीम पाकिस्तान अपनी लगातार हार के दंश से निकलना चाहेगी. विराट कोहली 283 वनडे में 57.74 के औसत से 13223 रन बनाए हैं. बाबर आजम ने 110 मैच में 5424 रन बनाएं हैं और औसत 57.09 रन है.

 

Sat, Oct 14, 2023, 09:28 AM

IND VS PAK World Cup Live: पेंटिंग के जरिए सपोर्ट

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले कलाकार जुहैब अली ने 15 फीट लंबा चारकोल पेंटिंग बनाया है. इसके जरिए उन्होंने अपने सपोर्ट को प्रदर्शित किया है.

 

Sat, Oct 14, 2023, 09:22 AM

IND VS PAK World Cup Live: सिंगर अरिजीत सिंह पहुंचे अहमदाबाद

भारत पाकिस्तान के मैच से पहले एक म्यूजिकल शो होने वाला है. इसमें अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन जैसे कलाकार परफॉर्म करेंगे. सिंगर अरिजीत सिंह अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.

Sat, Oct 14, 2023, 09:05 AM

IND VS PAK World Cup Live: विदेश से पहुंच रहे फैन्स

इस मैच का जुनून दुनिया में है. भारतीय फैन्स विदेश से लाखों रुपए खर्च कर स्पेशली मैच देखने आ रहे हैं. एक फैन ने कहा कि वे भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए अमेरिका के जॉर्जिया से स्पेशली आए हैं. इसके अलावा पूरे देश के अलग-अलग कोने से फैन्स टीम इंडिया को चीयर्स कर  रहे हैं.

Sat, Oct 14, 2023, 08:25 AM

IND VS PAK World Cup Live: अनुष्का पहुंची अहमदाबाद

बॉलीवुड एक्टर और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं.

Sat, Oct 14, 2023, 08:19 AM

IND VS PAK World Cup Live: सचिन पहुंचे अहमदाबाद

भारत और पाकिस्तान का ऐतिहासिक मैच देखने के लिए सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे टीम को सपोर्ट करने आए हैं. मुझे भरोसा है जिस रिजल्ट की उम्मीद कर रहा हूं, वहीं रिजल्ट आएगा.

 

Fri, Oct 13, 2023, 11:27 PM

IND VS PAK World Cup Live, Points Table Update: भारत बनाम पाक मैच से पहले जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल

Position Team Played Won Lost No Result Points Net Run Rate
1 New Zealand 3 3 0 0 6 1.604
2 South Africa 2 2 0 0 4 2.36
3 India 2 2 0 0 4 1.5
4 Pakistan 2 2 0 0 4 0.927
5 England 2 1 1 0 2 0.553
6 Bangladesh 3 1 2 0 2 -0.699
7 Sri Lanka 2 0 2 0 0 -1.161
8 Netherlands 2 0 2 0 0 -1.8
9 Australia 2 0 2 0 0 -1.846
10 Afghanistan 2 0 2 0 0 -1.907

Fri, Oct 13, 2023, 09:47 PM

IND VS PAK World Cup Live, Shubhman Gill Fitness Update: आईसीसी ने शेयर की शुभमन गिल के फोटोज

आईसीसी ने अपने आधिकारिक हैंडल से शुभमन गिल के प्रैक्टिस सेशन की फोटोज शेयर की है. इसमें वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं. फोटोज से साफ जाहिर है कि शुभमन गिल पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. साथ ही आईसीसी ने शुभमन गिल का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह नेट्स पर दमदार शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

A post shared by ICC (@icc)

 

Fri, Oct 13, 2023, 08:53 PM

IND VS PAK World Cup Live,  Stadium Security Update: अलर्ट मोड पर गुजरात पुलिस, स्टेडियम में छह हजार पुलिस कर्मी तैनात

भारत बनाम पाक मैच के दौरान गुजरात पुलिस ‘अलर्ट मोड’ पर है. प्रदेश के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि गुजरात पुलिस बल के 6000 पुलिसकर्मी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, त्वरित कार्यबल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ अहमदाबाद और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात होंगे. साथ ही अहमदाबाद अपराध शाखा, आतंकवाद निरोधक दस्ता और विशेष कार्यसमूह को भी तैनात किया है.

Fri, Oct 13, 2023, 08:48 PM

IND VS PAK World Cup Live, Narendra Modi Stadium Team India Record: टीम इंडिया का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिकॉर्ड, नौ साल में नहीं हारा भारत

अहमदाबाद के स्टेडियम में भारत ने कुल 18 मैच खेले हैं. इसमें 10 मैच में भारत को जीत मिली है. वहीं, आठ मुकाबले हारे हैं. साल 2014 के बाद से भारत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक भी मैच नहीं हारा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए कुल 29 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 बार कोई टीम को जीत मिली है. वहीं, 13 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. पहली पारी में औसत स्कोर 237 रन है. वहीं, दूसरी पारी में औसत स्कोर 206 रन है.

Fri, Oct 13, 2023, 08:44 PM

IND VS PAK World Cup Live, Ahmedabad Weather Update: मैच के दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, बारिश की कितनी है संभावना

भारत बनाम पाक मैच के दिन अहमदाबाद को लेकर IMD ने भविष्यवाणी की है. शनिवार को अहमदाबाद में मौसम साफ है और बारिश का खतरा नहीं है. बारिश यदि होती भी है तो सीमित क्षेत्रों में होगी. इसका मैच पर असर नहीं पड़ेगा. 

Fri, Oct 13, 2023, 08:42 PM

IND VS PAK World Cup Live: फॉर्म में भारत का टॉप ऑर्डर

भारत का टॉप ऑर्डर फॉर्म में है. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी. वहीं, विराट कोहली दो अर्धशतक बना चुके हैं. शुभमन गिल इस साल अपनी टॉप फॉर्म में हैं. वह 20 मैचों में 72.35 की औसत से 1230 रन बना चुके हैं. के.एल.राहुल ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. वहीं, वर्ल्ड कप के पहले मैच में के.एल.राहुल ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

Fri, Oct 13, 2023, 08:40 PM

IND VS PAK World Cup Live, Shubhman Gill fitness: 99 फीसदी मैच के लिए उपलब्ध शुभमन गिल

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह कल के मैच के लिए 99 फीसदी उपलब्ध हैं. शुभमन गिल ने गुरुवार को 40 से 45 मिनट नेट प्रैक्टिस की थी. वहीं, मैच से एक दिन पहले भी वह टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस सेशन में जुड़े थे. शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का निरक्षण भी किया.

Fri, Oct 13, 2023, 08:38 PM

IND VS PAK World Cup Live, Head to Head: हेड टू हेड में पाक आगे, विश्वकप में आज तक नहीं हारा भारत

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 134 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें पाकिस्तान को 73 और भारत को 56 मैचों में जीत मिली है. पांच मैचों के नतीजे नहीं निकले हैं. वनडे विश्वकप में भारत ने सभी सात मुकाबले जीते हैं. 1992 में भारत 43 रन, 1996 में 39 रन, 1999 में 47 रन, 2003 में छह विकेट, 2011 में 29 रन, 2015 में 76 रन और 2019 में 89 रनों से जीता था.  भारत और पाक आखिरी बार एशिया कप 2023 में आमने-सामने थे. कोलंबो में खेले गए सुपर चार स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था. 

 

Fri, Oct 13, 2023, 08:34 PM

IND VS PAK World Cup Live, Singers Performance: टॉस से पहले ये बड़े सितारें करेंगे परफॉर्म

भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस से पहले कई बॉलीवुड सिंगर्स दोपहर 12.30 बजे से परफॉर्म करेंगे. इसे वर्ल्ड कप की अनाधिकारिक ओपनिंग सेरेमनी भी कहा जा रहा है. बीसीसीआई के मुताबिक इस बड़े मुकाबले में शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, सुखविंदर सिंह खास परफॉर्मेंस देंगे.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

FMCG सेक्टर के आने वाले हैं अच्छे दिन, 2025 में कंजप्शन में सुधार की उम्मीद

Christmas Gift हो तो ऐसा, इस कंपनी ने कर्मचारियों को तोहफे में दीं कारें, स्कूटी और रॉयल एनफील्ड

शुगर कंपनियों के लिए मीठी खबर, चीनी एक्सपोर्ट पर समीक्षा के लिए अगले महीने होगी बैठक