Ind vs Pak, Asia Cup 2023 Highlights: कुलदीप यादव का पंजा, विराट-राहुल के धुआंधार शतक, 228 रनों से पाक की करारी हार
India Vs Pakistan, Asia Cup 2023 LIVE Cricket Scorecard and Updates: एशिया कप 2023 के सुपर चार स्टेज में भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला आज श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जानिए मैच के पल-पल के लाइव अपडेट्स.
India vs Pak, Asia Cup 2023 Highlights: एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाक महामुकाबले को टीम इंडिया ने 228 रनों से जीत लिया है. बारिश के बाद 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम कुलदीप यादव के पंजे में फंस गई. कुलदीप यादव ने आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए. कुलदीप यादव ने ओपनर फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ को आउट किया. वहीं, चोट के कारण नसीम शाह और हारिस राउफ बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. इससे पहले मैच दोबारा शुरू होते ही शार्दुल ठाकुर ने मोहम्मद रिजवान को आउट किा था. वहीं, बारिश से पहले पाक कप्तान बाबर आजम को हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को बोल्ड किया. पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने इमाम उल हक के रूप में पहला झटका दिया. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में बारिश के बाद पाक गेंदबाजों पर के.एल.राहुल और विराट कोहली जमकर बरसे. किंग कोहली और के.एल.राहुल के शतक के बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रन बनाए. चोट के बाद वापसी कर रहे के.एल.राहुल ने 106 गेंदों में 111 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, विराट कोहली ने 94 गेंदों में 122 नाबाद रन बनाए. दोनों के बीच 194 गेंदों में 233 रनों की नाबाद पार्टनरशिप हुई. विराट कोहली का ये 47वां शतक है. साथ ही किंग कोहली ने वनडे करियर के 13 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के सामने सभी पाक गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आई. वहीं, दूसरे दिन खेल शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई. तेज गेंदबाज हारिस राउफ चोटिल होने के कारण आज गेंदबाजी नहीं कर सके, जिसकी कमी पाक को आखिरी ओवर तक खली.
India vs Pak, Asia Cup 2023, Highlights, Team India Playing 11: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), के.एल.राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, Highlights, Pakistan Playing 11: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद , इमाम-उल-हक, सलमान अली आघा , शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान (विकेटकपीर), हारिस राउफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.
India Vs Pakistan Super four match, Asia Cup 2023, Live Cricket Score, Team India Playing 11: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), के.एल.राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
India Vs Pakistan Super four match, Asia Cup 2023, Live Cricket Score, Pakistan Playing 11: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद , इमाम-उल-हक, सलमान अली आघा , शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान (विकेटकपीर), हारिस राउफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.
हाइलाइट्स
Mon, Sep 11, 2023, 11:20 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर टीम इंडिया, फाइनल की राह हुई आसान
पाक को 228 रनों से हराने के बाद टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2023 फाइनल की राह आसान हो गई है. प्वाइंट्स टेबल पर टीम इंडिया दो अंकों के साथ टीम इंडिया पहले नंबर पर हैं. टीम इंडिया का नेट रन रेट +4.560 है. टीम इंडिया अगला मैच अब कल यानी 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ आर.प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में होगा. यदि ये मैच टीम इंडिया जीतती है तो फाइनल में पहुंचना लगभग तय है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर दो अंक और नेट रन रेट +0.420 के साथ श्रीलंका है. तीन मैचों में एक जीत और एक हार के साथ पाक तीसरे नंबर पर है. पाक टीम के दो अंक हैं और नेट रन रेट -1.892 है. बांग्लादेश का अंक तालिका में खाता नहीं खुला है और वह चौथे नंबर पर हैं.
Mon, Sep 11, 2023, 11:18 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच, 122 रनों की खेली तूफानी पारी
विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. विराट कोहली ने 96 गेंद में 122 रनों की शतकीय पारी खेली. साथ ही इस मैच में विराट कोहली ने अपने 13 हजार वनडे रन भी पूरे किए.
Mon, Sep 11, 2023, 11:10 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन, पाक गेंदबाजों ने जमकर लुटाए रन
भारतीय गेंदबाजों ने पाक बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. कुलदीप यादव के अलावा जसप्रीत बुमराह ने पांच ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया. हार्दिक पांड्या ने पांच ओवर में 17 रन देकर एक विकेट और शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं, पाक गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 79 रन देकर एक विकेट लिया. शादाब खान ने 10 ओवर में 71 रन देकर एक विकेट लिया. नसीम शाह, हारिस राउफ, फहीम अशरफ को कोई विकेट नहीं मिला.
Mon, Sep 11, 2023, 10:53 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: कुलदीप यादव का पांचवां शिकार बने फहीम अशरफ, बल्लेबाजी करने नहीं उतरे नसीम शाह-हारिस राउफ
32वें ओवर की आखिरी गेंद में कुलदीप यादव ने फहीम अशरफ को बोल्ड कर अपना पांचवां विकेट लिया. कुलदीप यादव ने लेंथ बॉल डाली, जिसे फहीम अशरफ बैकफुट पर जाकर लेग साइड की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन, गेंद उन्हें चकमा देकर सीधे स्टंप्स से टकरा गई थी. इसी के साथ पाकिस्तान की पूरी टीम 128 रन पर सिमट गई. गेंदबाजी के दौरान नसीम शाह चोटिल हो गए थे, इस कारण वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. वहीं, हारिस राउफ पसलियों में चोट के कारण आज मैदान पर नहीं आए. टीम इंडिया ने 228 रनों से मैच जीत लिया है.
Mon, Sep 11, 2023, 10:45 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: कुलदीप यादव की फिरकी का पाक के पास नहीं तोड़, 31 ओवर के बाद पाक 121/7
पाकिस्तान का मध्यक्रम कुलदीप यादव की फिरकी का तोड़ नहीं निकाल पा रहा है. कुलदीप यादव ने इफ्तिखार अहमद को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई. 30वें ओवर की तीसरी गेंद में कुलदीप यादव ने इफ्तिखार को कॉट एंड बोल्ड आउट किया. 31 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 121/7 है. शाहीन शाह अफरीदी बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
Mon, Sep 11, 2023, 10:29 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: कुलदीप यादव को तीसरी सफलता, 28 ओवर के बाद पाक 119/6
पाकिस्तान बड़ी हार की तरफ बढ़ रहा है. पाकिस्तानी टीम के मध्यक्रम के पास कुलदीप की फिरकी का कोई जवाब नहीं है. कुलदीप यादव को शादाब खान के रूप में तीसरी सफलता मिली है. 28वें ओवर की चौथी गेंद पर शादाब खान ने हवाई शॉट खेला लेकिन, लॉन्ग ऑन में खड़े शार्दुल ठाकुर ने आसान सा कैच पकड़ लिया. 29 ओवर के बाद पाक टीम का स्कोर 115/6 है.
Mon, Sep 11, 2023, 10:11 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: पवेलियन लौटी आधी पाक टीम, 25 ओवर के बाद पाक 101/5
100 रन से पहले पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई है. आघा सलमान के रूप में पांचवां झटका लगा. 23वें ओवर की आखिरी बॉल में कुलदीप यादव ने आघा सलमान को LBW आउट किया. कुलदीप ने स्टंप्स की तरफ लेग स्टंप की तरफ क्विकर फुलर डिलीवरी डाली. आघा सलमान स्वीप शॉट खेलना चाहते थे लेकिन, गेंद पैड्स से जा टकराई. अंपायर ने आउट का इशारा किया. पाक ने डीआरएस लिया लेकिन, फैसला नहीं बदला. 25 ओवर के बाद पाक का स्कोर 101/5 है.
Mon, Sep 11, 2023, 10:05 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: मैच का नतीजा निकलना तय, पूरे हुए 20 ओवर
भारत और पाक के बीच इस मुकाबले में मैच का नतीजा निकलना तय है. DLS के तहत मैच का रिजल्ट निकलने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 20 ओवर होने जरूरी है. पाकिस्तान की पारी के 20 ओवर पूरे हो गए हैं. ऐसे में यदि बारिश ने दोबारा खलल डाला तो मैच का नतीजा जरूर आएगा.
Mon, Sep 11, 2023, 09:52 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: फखर जमान क्लीन बोल्ड, 20 ओवर के बाद पाक
20वें ओवर की दूसरी गेंद में सलामी बल्लेबाज फखर जमान आउट हो गए. कुलदीप यादव ने फ्लाइटेड डिलीवरी फेंकी, स्लॉग स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में फखर जमान गच्चा खा गए और गेंद मिडिल स्टंप से जा टकराई. फखर ने 50 गेंदों में 27 रनों की बेहद धीमी पारी खेली. इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए हैं. 20 ओवर के पाक का स्कोर 79/4 है.
Mon, Sep 11, 2023, 09:44 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: पाक की मुट्ठी से फिसलती जा रही है जीत,17 ओवर के बाद पाक 67/3
पाकिस्तान की मुट्ठी से जीत लगातार फिसलती जा रही है. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ते जा रहा है भारतीय गेंदबाज रनगति पर लगाम लगा रहे हैं. 17 ओवर के बाद पाक का स्कोर 69/3 है. पाक को अभी भी 288 रन चाहिए. Required Run Rate लगातार लगभग नौ रन प्रति ओवर बना हुआ है.
Mon, Sep 11, 2023, 09:33 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: हार्दिक-शार्दुल ले रहे हैं पाक बल्लेबाजों की परीक्षा, 15 ओवर के बाद पाक 65/3
तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर लगातार पाक बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. हालांकि, बीच-बीच में पाक बल्लेबाज खराब गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचा रहे हैं. 15वें ओवर की पहली गेंद हार्दिक पांड्या ने वाइड फेंकी जो विकेटकीपर के.एल.राहुल के सिर के ऊपर से गुजरकर बाउंड्री के पार चली गई. हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद में आघा सलमान बाल-बाल बचे.
Mon, Sep 11, 2023, 09:28 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: बल्लेबाजी करने उतरे आघा सलमान, 13 ओवर के बाद 48/3
मोहम्मद रिजवान के आउट होने के बाद आघा सलमान बल्लेबाजी करने उतरे हैं. वहीं, दूसरे छोर पर फखर जमान बल्लेबाजी कर रहे हैं. शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या ने न सिर्फ पाक को दो झटके दिए बल्कि रनगति पर भी लगाम लगाया है. पाक को जीत के लिए अभी भी 302 रन चाहिए.
Mon, Sep 11, 2023, 09:16 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: पाक को तीसरा झटका, मोहम्मद रिजवान आउट, 12 ओवर के बाद 47/3
बारिश के बाद खेल शुरू होते ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आउट कर दिया है. शार्दुल ठाकुर की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गुड लेंथ डिलवरी को रिजवान आगे बढ़कर खेलने का प्रयास कर रहे थे. गेंद बल्ले का बहारी किनारा लगकर विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में चली गई.
Mon, Sep 11, 2023, 09:07 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: 09.20 बजे शुरू होगा मैच, ओवर्स में कटौती नहीं
अंपायर्स ने ग्राउंड का निरक्षण कर लिया है. 9.20 बजे दोबारा मैच शुरू होगा. यही नहीं, ओवर्स में कटौती नहीं होगी यानी 50 ओवर का पूरा मैच होगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर उतर गए हैं.
Mon, Sep 11, 2023, 08:50 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: ओवरों की कटौती तय, मैदान में रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़
मैदान में कवर्स को हटाया जा रहा है. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी मैदान में खड़े हैं. वहीं, ओवर्स में कटौती तय है. दिन की शुरुआत में मैच के 100 मिनट पहले ही गवां दिए गए हैं.
Mon, Sep 11, 2023, 08:48 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather updates: ओवर में हुई कटौती तो इतना होगा पाक के सामने टारगेट
बारिश के कारण यदि ओवरों में कटौती हुई तो 26 ओवर में पाक के सामने 244 रन, 24 ओवर में 230 रन, 22 ओवर में 216 रन और 20 ओवरों में 200 रन का टारगेट होगा. डकवर्थ लुइस के तहत मैच का नतीजा आने के लिए कम से कम 20 ओवर होने जरूरी है.
Mon, Sep 11, 2023, 08:15 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather updates: बारिश रुकी, मैदान से हटे कवर्स
क्रिकेट फैंस के लिए राहत भरी खबर है. बारिश रुक गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं. अंपायर्स बाउंड्री रोप के पास इंतजार कर रहे हैं.
Mon, Sep 11, 2023, 08:01 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: बाबर आजम बोल्ड, बारिश के कारण रुका खेल, 11 ओवर के बाद पाक 44/2
बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया है. मैदान पर कवर्स वापस लौट आए हैं. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने 11वें ओवर में पाक कप्तान बाबर आजम को बोल्ड कर पाक को दूसरा झटका दिया. 11वें ओवर की चौथी गेंद हार्दिक पांड्या ने इनस्विंगर डिलीवरी डाली. गेंद ऑफ साइड के बाहर टप्पा खाकर बैट और पैड के बीच से निकलकर स्टंप से जा टकराई. बाबर आजम ने 10 रन बनाए. बाबर के बाद मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 11 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 44/2. जीत के लिए पाकिस्तान को 39 ओवर में 313 रन चाहिए.
Mon, Sep 11, 2023, 07:47 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: टीम इंडिया ने गंवाया पहला DRS, पहले पावरप्ले के बाद पाक का स्कोर 43/1
टीम इंडिया ने सातवें ओवर में अपना डीआरएस गवां दिया है. सातवें ओवर की चौथी गेंद मोहम्मद सिराज ने लेंथ डिलवरी डाली, जो आउटसाइड लेग पिच होकर सीधे फखर जमान के पैड्स से टकरा गई. सिराज ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर टस से मस नहीं हुए. रोहित शर्मा ने डीआरएस का इशारा किया लेकिन, इंपैक्ट में ही इसे खारिज कर दिया गया. पहले पावर प्ले यानी 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट खोकर 43 रन है. कप्तान बाबर आजम नौ रन और फखर जमान 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
Mon, Sep 11, 2023, 07:38 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: पाकिस्तान की बेहद धीमी शुरुआत, सात ओवर के बाद 21/1
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद धीमी हुई है. सात ओवर के बाद पाक का स्कोर एक विकेट खोकर 21 रन है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी लगातार दोनों छोर से प्रहार कर रहे हैं. पाक को 7.81 प्रति ओवर से रन बनाने हैं. वहीं, फिलहाल रन रेट 3.21 है.
Mon, Sep 11, 2023, 07:30 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score: जसप्रीत बुमराह ने दिया पाक को पहला झटका, पांच ओवर के बाद पाक 17/1
जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया है. पांचवें ओवर की दूसरी गेंद इमाम उल हक के बल्ले का बाहरी किनारा लगकर विकेटकीपर ईशान किशन के दस्तानों में चली गई. पांच ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 17/1 है.
Mon, Sep 11, 2023, 07:15 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score: तीन ओवर के बाद पाक 15/0, वाइड से आए आठ रन
तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोकर 15 रन है. इमाम उल हक आठ रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, फखर जमान का खाता नहीं खुला है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में वाइड गेंद से आठ रन आ गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में वाइड के साथ चौका दिया. वहीं, तीसरे ओवर में भी एक वाइड गेंद फेंकी. सिराज दो ओवरों में दो वाइड गेंद फेंक चुके हैं.
Mon, Sep 11, 2023, 07:02 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score: मैदान पर आए पाक सलामी बल्लेबाज, जसप्रीत बुमराह संभालेंगे गेंदबाजी की कमान
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की दूसरी पारी शुरू हो गई है. पाक सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक मैदान पर उतर आए हैं. वहीं, टीम इंडिया की गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह की कमान है.
Mon, Sep 11, 2023, 06:54 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: आखिरी पांच ओवर में आए 56 रन, विराट-राहुल के बीच सबसे बड़ी साझेदारी
पाक गेंदबाजों पर विराट-राहुल के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आखिरी पांच ओवर में 56 रन आए. वहीं, आखिरी 10 ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने 105 रन जोड़े. के.एल.राहुल और विराट कोहली के बीच 194 गेंदों में 233 रनों की नाबाद पार्टनरशिप हुई. इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर ने साल 1996 में दूसरे विकेट के लिए 231 रनों की पार्टनरशिप की थी. वहीं, एशिया कप में विराट कोहली-के.एल.राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ रोहित और शिखर धवन की 210 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
Mon, Sep 11, 2023, 06:32 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: 50 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 356/2, आखिरी ओवर में आए 18 रन
भारत ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रन बना लिए हैं. फहीम अशरफ के आखिरी ओवर में 18 रन आए. चौथी गेंद तक केवल तीन रन आए. पांचवीं गेंद फहीम अशरफ ने वाइड फुलटॉस फेंकी, जिस पर विराट कोहली ने शॉर्ट थर्ड की तरफ चौका जड़ दिया. अंपायर ने जले पर नमक छिड़के हुए नो बॉल का इशारा किया. अगली गेंद यानी फ्री हिट पर विराट कोहली ने डीप एक्स्ट्रा कवर की तरफ चौका जड़ दिया. ओवर की आखिरी गेंद लो फुलटॉस डिलीवरी डाली. विराट कोहली ने लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़कर अपनी और टीम इंडिया की पारी का अंत किया.
Mon, Sep 11, 2023, 06:16 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: के.एल.राहुल और विराट कोहली के धमाकेदार शतक, टीम इंडिया 330/2
चोट से वापसी कर रहे के.एल.राहुल ने धमाकेदार शतक जड़ दिया. वहीं, कुछ ही देर बाद विराट कोहली ने भी अपना 47वां शतक पूरा कर लिया. इसी के साथ विराट कोहली ने अपने 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं. नसीम शाह के ओवर की आखिरी गेंद को मिड विकेट की तरफ खेलकर दो रन लिए और अपना शतक पूरा किया. वहीं, शाहीन शाह अफरीदी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद में दो रन लेकर पहले अपने 13 हजार रन पूरे किए. इसके बाद अगली ही गेंद में एक्स्ट्रा कवर की तरफ चौका जड़कर अपना 47वां शतक पूरा किया. अगले ही गेंद में शॉर्ट फाइन लेग की तरफ दूसरा चौका जड़ा. शाहीन के ओवर से 11 रन आए. 48 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 330-2 है.
Mon, Sep 11, 2023, 06:09 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: 45 ओवर के बाद टीम इंडिया 300 रनों के पार, शतक की तरफ बढ़े के.एल.राहुल
45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 300 रनों के पार पहुंच गया है. के.एल.राहुल 95 और विराट कोहली 83 रन बनाकर पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. के.एल.राहुल तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं, अब डेथ ओवर यानी आखिरी पां ओवर शुरू हो गए हैं. विराट और के.एल.राहुल ने वनडे क्रिकेट में एक हजार रनों की साझेदारी भी कर ली है.
Mon, Sep 11, 2023, 06:03 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: विराट कोहली-के.एल.राहुल की 150 रनों की साझेदारी, 43 ओवर के बाद टीम इंडिया 280/2
विराट कोहली-के.एल.राहुल के बीच 150 रनों की साझेदारी पूरी हो गई. वहीं, दोनों बल्लेबाजों का पाक गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार जारी है. इफ्तिखार अहमद के ओवर में 16 रन आए हैं. ओवर के पहली ही गेंद में विराट कोहली ने डीप मिड विकेट की तरफ छक्का जड़ा. वहीं, तीसरी गेंद में डीप मिड विकेट की तरफ चौका जड़कर 150 रनों की पार्टनरशिप पूरी की. 43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 280/2 है.
Mon, Sep 11, 2023, 05:53 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: बाल-बाल बचे विराट कोहली, 42 ओवर के बाद टीम इंडिया 260/2
42वें ओवर में बाबर आजम ने शाहीन शाह अफरीदी को दोबारा गेंद थमाई. ओवर की चौथी गेंद में विराट कोहली बाल-बाल बचे. शाहीन ने ऑफ वाइड गेंद डाली, जिस पर विराट कोहली ने लंबी ड्राइव मारी. गेंद हवा में थी लेकिन, थर्ड मैन में खड़े नसीम शाह गेंद तक पहुंच नहीं सके और उनके आगे गिर गई. आखिरी गेंद में के.एल.राहुल ने चौका जड़कर ओवर को खत्म किया. 42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 264/2 है.
Mon, Sep 11, 2023, 05:47 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: 40 ओवर के बाद टीम इंडिया 251/2, विराट-राहुल का ताबड़तोड़ प्रहार
40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं. वहीं,अब केवल 10 ओवर बचे हैं. पिछली 10 गेंदों में 76 रन आए हैं. के.एल.राहुल और विराट कोहली पाक गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे हैं. दोनों के बीच 129 रनों की साझेदारी हो गई है.
Mon, Sep 11, 2023, 05:42 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: विराट कोहली ने भी जड़ा अर्धशतक,टीम इंडिया 243/2
विराट कोहली ने शादाब खान की गेंद में एक रन लेकर अपना 66वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. ओवर की आखिरी गेंद में के.एल.राहुल ने चौका जड़ा. 39 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 243/2 है.
Mon, Sep 11, 2023, 05:33 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score: 38 ओवर के बाद टीम इंडिया 237/2, अर्धशतक से एक रन दूर विराट कोहली
38 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 237/2 रन है. ड्रिंक्स ब्रेक तक विराट कोहली अपने अर्धशतक से एक रन दूर हैं. हालांकि, मैदान ग्राउंड्स स्टाफ कवर्स लेकर खड़ा है. ऐसे में फैंस को एक बार फिर बारिश का डर सता रहा है.
Mon, Sep 11, 2023, 05:23 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score: के.एल.राहुल-विराट कोहली की शतकीय साझेदारी, 36 ओवर के बाद टीम इंडिया 228/2
के.एल.राहुल और विराट कोहली के बीच शतकीय साझेदारी पूरी गई है. दोनों ने 109 गेंदों में 105 रन जोड़े हैं. 36 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 228/2 है. दोनों ही बल्लेबाज पाक गेंदबाजों पर प्रहार कर रहे हैं. वहीं, पाक कप्तान बाबर आजम को हारिस राउफ की कमी खल रही है.
Mon, Sep 11, 2023, 05:10 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score: के.एल.राहुल की हाफ सेंचुरी, 34 ओवर के बाद टीम इंडिया 211/2
चोट के बाद वापसी कर रहे के.एल.राहुल ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है. फहीम अशरफ की गेंद पर एक रन लेकर 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. विराट कोहली ने भी गियर बदला और ओवर की तीसरी गेंद में चौक जड़ा. 34 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 211/2 है. के.एल.राहुल और विराट कोहली के बीच 88 रनों की पार्टनरशिप हो गई है.
Mon, Sep 11, 2023, 05:01 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score: विराट कोहली-के.एल.राहुल के बीच 50 रनों की साझेदारी, टीम इंडिया 186/2
के.एल.राहुल और विराट कोहली के बीच 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो गई है. वहीं, दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना गियर बदल दिया है. शाहीन शाह अफरीदी के ओवर के.एल.राहुल ने बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. इसके बाद इफ्तिखार अहमद के ओवर में के.एल.राहुल ने एक छक्का और एक चौका जड़ा. शाहीन के ओवर से आठ रन और इफ्तिखार के ओवर से 11 रन आए. 31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 186/2 है.
Mon, Sep 11, 2023, 04:44 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score: पाक ने गंवाया दूसरा रिव्यू, 28 ओवर के बाद टीम इंडिया 163/2
टीम इंडिया ने 28 ओवर के बाद दो विकेट खोकर 163 रन बना लिए हैं. नसीम शाह के सात ओवर में आज का पहला चौका आया. वहीं, पाक ने अपना दूसरा डीआरएस रिव्यू गवां दिया है. ओवर की तीसरी गेंद नसीम शाह ने बैक ऑफ द लेंथ डिलीवरी डाली. कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और थर्ड मैन की दिशा में पहला चौका आया. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद नसीम शाह ने लेंथ डिलवरी डाली, जो पैड्स पर लगते हुए विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के दस्तानों में समा गई. नसीम और रिजवान ने जोरदार अपील की और अंपायर ने नॉट आउट दिया. कप्तान बाबर आजम ने रिव्यू लिया लेकिन, थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया.
Mon, Sep 11, 2023, 04:43 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score: 25 ओवर के बाद टीम इंडिया 150/2
टीम इंडिया ने 25 ओवर के बाद दो विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं. शादाब खान के ओवर में चार रन आए हैं. टीम इंडिया का रन रेट छह रन प्रति ओवर है.
Mon, Sep 11, 2023, 04:39 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score: मैदान में उतरे विराट कोहली-के.एल.राहुल
के.एल.राहुल और विराट कोहली मैदान पर उतर गए हैं. वहीं, गेंद शादाब खान के हाथ में हैं. मैच 24.1 ओवर से आगे शुरू होगा. विराट कोहली आठ रने और के.एल.राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
Mon, Sep 11, 2023, 04:27 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: गेंदबाजी नहीं करेंगे हारिस राउफ, पसलियों में लगी चोट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है. तेज गेंदबाज हारिस राउफ की पसलियों में चोट लग गई है. ऐसे में वह अपने अगले पांच ओवर नहीं डालेंगे. हारिस राउफ ने पांच ओवरों में 27 रन दिए हैं.
Mon, Sep 11, 2023, 04:18 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: 4.40 बजे शुरू होगा मैच, ओवरों में कटौती नहीं
क्रिकेट फैंस का 24 घंटे का इंतजार खत्म हुआ. भारत बनाम पाक महामुकाबला अब दोपहर 4.40 बजे से शुरू होगा. ओवरों में कटौती नहीं की गई है. ऐसे में मैच पूरे 50-50 ओवर का होगा. टीम इंडिया 24.1 ओवर में 147/2 है. मैच यही पर से आगे खेला जाएगा.
Mon, Sep 11, 2023, 04:01 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: 4.20 बजे हो सकता है इंसपेक्शन
कोलंबो में मौसम साफ है. कवर्स हटा दिए गए हैं. वहीं, प्लेयर्स ने वॉर्म अप शुरू कर दिया है. अंपायर 4.20 बजे मैदान का निरक्षण करेंगें.
Mon, Sep 11, 2023, 03:46 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: हटाए गए कवर्स, मैदान में निरक्षण करने आए अंपायर्स
मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. वहीं, तीनों अंपायर मैदान का निरक्षण करने के लिए पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी मैदान में आ गए हैं. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और तिलक वर्मा मैदान में हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ पिच का निरक्षण कर रहे हैं.
Mon, Sep 11, 2023, 03:35 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: हटाए जा रहे हैं कवर्स, मैदान में आए अंपायर्स
फैंस के लिए राहत की खबर है बारिश बिल्कुल नहीं है. कवर्स हटाए जा रहे हैं. साथ ही अंपायर्स भी मैदान में आ रहे हैं. ऐसे में खेल प्रेमियों को जल्द ही एक्शन देखने को मिल सकता है.
Mon, Sep 11, 2023, 03:14 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: बारिश रुकी, कवर्स से हटाया जा रहा है पानी
कोलंबो में बारिश रुक गई है. हालांकि, मैदान अभी भी गीला है और कवर्स से पानी हटाया जा रहा है. दोनों टीमें मैदान में हैं. ग्राउंड्समैन फिलहाल मैदान को सुखाने की कोशिश कर रहे हैं.
Mon, Sep 11, 2023, 03:11 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: इतने बजे से कटने शुरू होंगे ओवर
शाम 6.22 बजे तक यदि मैच शुरू नहीं होता है तो ओवरों में कटौती शुरू हो जाएगी. वहीं, रात 10.36 बजे से 20-20 ओवरों का मैच होगा. गौरतलब है कि इससे पहले कट ऑफ टाइम 60 मिनट से बढ़ाकर 90 मिनट कर दिया गया था.
Mon, Sep 11, 2023, 03:00 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: मैदान में वापस लौटे कवर्स,
मैदान में कवर्स वापस लौट आए हैं. दोनों ही टीमें और क्रिकेट फैंस खेल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Mon, Sep 11, 2023, 02:51 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: मैदान से हटाए जा रहे हैं कवर्स
क्रिकेट फैंस के लिए राहत भरी खबर है. मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. सबसे पहले पिच पर लगे कवर्स को हटाया गया है. पिछले कुछ वक्त से धूप निकली हुई है. दोनों ही टीमें बालकनी में खड़ी है.
Sun, Sep 10, 2023, 08:54 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: कोलंबो में रुकी बारिश रुकी
कोलंबो में बारिश फिलहाल रुक गई है. क्रिकेट फैंस दुआ कर रहे हैं कि कल कोलंबो में बारिश खलल न डालें और पूरा मैच फैंस को देखने को मिले.
Sun, Sep 10, 2023, 08:37 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: रिजर्व डे में होगा मैच
दोबारा बारिश शुरू होने के बाद अंपायर्स ने आज मैच को रद्द करने का फैसला किया है. मैच अब रिजर्व डे यानी सोमवार को खेला जाएगा. मैच पूरे 50-50 ओवर का होगा. दोनों टीमें दोपहर तीन बजे मैदान पर उतरेगी. खेल 24.1 ओवर से आगे खेला जाएगा.
Sun, Sep 10, 2023, 08:30 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: मैदान पर दोबारा लौटे कवर्स
कोलंबो में दोबारा बारिश शुरू हो गई है. मैदान पर कवर्स लौट आए हैं. पिच और स्क्वायर लेग के क्षेत्र को ढक दिया गया है. फिलहाल आगे की अपडेट फिलहाल अंपायर्स ने शेयर नहीं की है.
Sun, Sep 10, 2023, 08:23 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: 34-34 ओवरों का हो सकता है मैच
नौ बजे यदि मैच शुरू होता है तो ये 34-34 ओवरों का मैच होगा. वहीं, खेल यदि आज शुरू नहीं होता है तो कल यानी रिजर्व डे में पूरे 50-50 ओवरों का मैच होगा. साथ ही खेल जहां से आज रुका है उसी गेंद से आगे बढ़ेगा.
Sun, Sep 10, 2023, 08:16 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: नौ बजे तक शुरू हो सकता है मैच
अंपार्यस के मुताबिक रात नौ बजे तक मैच दोबारा शुरू हो सकता है. अंपायर्स ने कहा कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि खेल जल्द से जल्द दोबारा शुरू हो जाए. नौ बजे मैच शुरू हो सकता है.
Sun, Sep 10, 2023, 07:53 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: 8.30 बजे होगा अगला इंसपेक्शन
अंपायर अभी भी ग्राउंड औ पिच की हालत से संतुष्ट नहीं है. रात 8.30 बजे दोबारा इंसपेक्शन होगा.
Sun, Sep 10, 2023, 07:48 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: आठ बजे होगा अगला निरक्षण
ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के मुातबिक रात आठ बजे अंपायर दोबारा ग्राउंड और पिच का निरक्षण करेंगे. वहीं, ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने की कोशिश कर रहा है.
Sun, Sep 10, 2023, 07:00 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: अंपायर ने दोनों टीम के कप्तान और कोच से की बातचीत
तीनों अंपायर ने ग्राउंड और पिच का निरक्षण करने के बाद दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और बाबर से बात की. फिलहाल मैच शुरू होने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
Sun, Sep 10, 2023, 06:56 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: 7.30 बजे अंपायर्स करेंगे इंसपेक्शन इतने बजे होगा 20-20 ओवरों का मैच
स्टार स्पोर्ट्स के मुताबिक अंपायर्स रात 7.30 बजे ग्राउंड का इंसपेक्शन करेंगे. मैच यदि रात 10.36 बजे शुरू होता है तो 20-20 ओवरों का मैच होगा. शाम 6.22 बजे से ओवर की कटौती शुरू हो गई है.
Sun, Sep 10, 2023, 06:48 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: डेढ़ घंटे बढ़ा कट ऑफ टाइम, 12 बजे भी होगा मैच शुरू
स्टार स्पोर्ट्स के मुताबिक मैदान से काफी ज्यादा कवर्स हट चुके हैं. क्यूरेटर के मुताबिक अगले 40 मिनट में कवर्स हटा दिए गए हैं. मैच का कट ऑफ टाइम 60 मिनट से 90 मिनट हो गया है. ऐसे में रात 12 बजे तक मैच हो सकता है.
Sun, Sep 10, 2023, 06:21 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: बारिश रुकी, अभी भी काफी ज्यादा गीले पैच
कोलंबो में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है. हालांकि, मैदान में अभी भी काफी ज्यादा गीले पैच हैं. गेम यदि इस वक्त भी शुरू होता है तो भी ओवरों में कटौती होगी.
Sun, Sep 10, 2023, 06:11 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: बारिश रुकी, अभी भी काफी ज्यादा गीला आउटफील्ड
कोलंबो में बारिश रुक गई है. हालांकि, ग्राउंड काफी ज्यादा गीला है. ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने के लिए स्पंज का इस्तेमाल कर रहे हैं. आउटफील्ड में गीला पैच है, जिससे सुखाने में वक्त लगेगा.
Sun, Sep 10, 2023, 06:00 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: दोबारा शुरू हुई बारिश, मैदान पर लौटे
कोलंबो में हल्की बारिश फिर शुरू हो गई है. ऐसे में एक बार फिर मैदान पर कवर्स वापस लौट आए हैं. शाम 6.22 बजे के बाद से ओवर घटने शुरू हो जाएंगे.
Sun, Sep 10, 2023, 05:45 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: मैदान के एक हिस्से से हटाए जा रहे हैं
कोलंबो में बारिश रुक गई है. इसके बाद आर.प्रेमदासा स्टेडियम के एक हिस्से कवर्स हटना शुरू हो गया है. फिलहाल सभी ग्राउंड्स स्टाफ पानी सुखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
Sun, Sep 10, 2023, 05:04 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score, Weather Updates: कवर्स से अभी भी ढका मैदान, बंद हो गई बारिश
कोलंबो में फिलहाल हल्की बारिश हो रही है. मैदान पर अभी भी कवर्स है. मैदान में काफी ज्यादा पानी भरा हुआ है. ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने की कोशिश कर रहे हैं.
Sun, Sep 10, 2023, 04:47 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: बारिश के कारण रुका खेल, टीम इंडिया का स्कोर 147/2
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बारिश एक फिर विलेन बन गई है. तेज बारिश के कारण पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया है. खेल रुकने तक टीम इंडिया का स्कोर 24.1 ओवर तक 147/2 है. क्रीज पर के.एल.राहुल 17 रन और विराट कोहली आठ रन बनाकर डटे हुए हैं. के.एल.राहुल ने अपने वनडे करियर के दो हजार रन पूरे कर लिए हैं. शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी को एक विकेट मिला है.
Sun, Sep 10, 2023, 04:37 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: क्रीज पर सेट हो रहे हैं विराट-राहुल, टीम इंडिया 140/2
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली और के.एल.राहुल क्रीज पर सेट होने की कोशिश कर रहे हैं. 23 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट खोकर 140 रन है. विराट कोहली ने 13 गेंदों में छह रन और के.एल.राहुल ने 24 गेंदों में 13 रन बनाए हैं. दोनों ही बल्लेबाज बेहद संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया का रन रेट 6.04 है.
Sun, Sep 10, 2023, 04:31 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: दूसरे पावरप्ले के बाद टीम इंडिया 135/2
टीम इंडिया ने 20 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 135 रन बना दिए हैं. शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में के.एल.राहुल ने अपना पहला चौका जड़ा. ओवर की पांचवीं गेंद शाहीन शाह अफरीदी ने शॉर्ट बॉल डाली. के.एल.राहुल ने मिड विकेट की तरफ चौका जड़ दिया.
Sun, Sep 10, 2023, 04:25 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: शाहीन शाह अफरीदी ने दिया टीम इंडिया को दूसरा झटका, शुभमन गिल आउट
रोहित शर्मा के बाद दूसरे सेट बल्लेबाज शुभमन गिल भी आउट हो गए हैं. शाहीन शाह अफरीदी ने ओवर की पांचवीं गेंद स्लोवर डाली. शुभमन गिल ने कवर्स की दिशा में खेला और आघा सलमान ने आसान सा कैच पकड़ लिया है. 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 131/2 रन है. शुभमन गिल के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर के.एल.राहुल बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
Sun, Sep 10, 2023, 04:14 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: टीम इंडिया को पहला झटका, शादाब खान ने तोड़ी शतकीय साझेदारी
टीम इंडिया को 17वें ओवर में पहला झटका लगा है. शादाब खान ने रोहित शर्मा को आउट कर शतकीय साझेदारी तोड़ी है. 17वें ओवर की चौथी गेंद को रोहित शर्मा कवर्स की दिशा पर खेलना चाहते थे लेकिन, लॉन्ग ऑफ की दिशा में खड़े फहीम अशरफ ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा. रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 122/1 है. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.
Sun, Sep 10, 2023, 04:07 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: रोहित शर्मा का तूफानी अर्धशतक, 15 ओवर के बाद टीम इंडिया 115/0
रोहित शर्मा स्पिनर शादाब खान को टारगेट कर रहे हैं. शादाब खान ने ओवर की पहली ही गेंद फुलटॉस डाली. रोहित शर्मा ने मिड विकेट तरफ लंबा छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. अगली ही गेंद में रोहित शर्मा ने डीप एक्स्ट्रा कवर की तरफ चौका जड़ दिया. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 115 रन है. रोहित शर्मा 55 रन और शुभमन गिल 53 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
Sun, Sep 10, 2023, 03:48 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: अर्धशतक की तरफ रोहित शर्मा, शादाब खान के ओवर में 19 रन
शुभमन गिल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया है. वहीं, शादाब खान के ओवर में 19 रन आए. तीसरी गेंद में शुभमन गिल ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद में रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा. वहीं, आखिरी गेंद में चौका जड़कर ओवर को खत्म किया. हारिस राउफ के अगले ओवर की तीसरी गेंद वाइड और पांच रन आए और टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 103/0 है. गिल 52 और रोहित 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. पिछले पांच ओवर में 50 रन आए हैं. रन रेट 7.36 है.
Sun, Sep 10, 2023, 03:37 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: पहले पावर प्ले के बाद टीम इंडिया 61/0, नसीम शाह के ओवर में दो चौके
टीम इंडिया ने पहले पावर प्ले के बाद बिना विकेट के नुकसान के 61 रन बना लिए हैं. नसीम शाह के ओवर में लगातार दो चौके जड़ दिए हैं. ओवर की तीसरी गेंद में स्क्वायर लेग की तरफ चौका जड़ा. अगले ही गेंद नसीम शाह ने गुड लेंथ डिलीवरी डाली रोहित शर्मा ने फ्रंटफुट में जाते हुए पुल शॉट खेलकर मिड विकेट की तरफ चौका जड़ दिया. रोहित शर्मा 18 रन और शुभमन गिल 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
Sun, Sep 10, 2023, 03:35 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: शुभमन गिल ने जड़े दो चौके, मिला बड़ा जीवनदान
आठ ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं. नसीम शाह के ओवर में शुभमन गिल ने लगातार दो चौके जड़े हैं. हालांकि, उन्हें एक बड़ा जीवनदान भी मिला है. ओवर की चौथी गेंद नसीम शाह ने शॉर्ट वाइड बॉल डाली. गिल के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और स्लिप पर खड़े दोनों फील्डर के बीच से गेंद चली गई. स्लिप में खड़े दोनों ही फील्डर गेंद को देखते रह गए.
Sun, Sep 10, 2023, 03:32 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: सात ओवर के बाद टीम इंडिया 38/0, नसीम शाह का मेडन ओवर
शाहीन शाह अफरीदी के ओवर से 12 रन आने के बाद पाक ने वापसी की कोशिश की है. नसीम शाह का छठा ओवर मेडन गया. नसीम शाह के सामने रोहित शर्मा ने इस ओवर में संघर्ष करते हुए दिखे. वहीं, सातवें ओवर में फहीम अशरफ ने शाहीन शाह अफरीदी को रिप्लेस किया. शुभमन गिल का कैच पकड़ने के दौरान अफरीदी को चोट आई थी, इस कारण वह मैदान से बाहर गए हैं. फहीम अशरफ के ओवर में एक रन आए. सात ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 38/0 है.
Sun, Sep 10, 2023, 03:24 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: शुभमन गिल ने शाहीन शाह अफरीदी को किया टारगेट, फिर जड़े तीन चौके
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पाक पेस बैटरी के अगुवा शाहीन शाह अफरीदी को टारगेट किया है. गिल ने एक बार फिर ओवर में तीन चौके जड़े हैं. ओवर की दूसरी गेंद को ड्राइव के जरिए मिड ऑन की तरफ चौका जड़ा. ओवर की पांचवीं गेंद शाहीन शाह अफरीदी ने राउंड द विकेट ऑफ स्टंप की तरफ ओवरपिच गेंद डाली. गिल ने कवर ड्राइव लगाकर चौका बटोरा. ओवर की आखिरी गेंद गिल ने कवर फील्डर की तरफ बाउंड्री लगाई. पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 37/0 है.
Sun, Sep 10, 2023, 03:13 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: पाक ने गंवाया दिया पहला रिव्यू, टीम इंडिया 24/0
चौथे ओवर में नसीम शाह ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को काफी परेशान किया. इस ओवर में वाइड के जरिए एक रन आए हैं. ओवर की पांचवीं गेंद को रोहित शर्मा ने क्रीज से बाहर आकर खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद सीधे विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के दस्तानों में चली गई. रिजवान ने अपील की लेकिन अंपायर ने खारिज कर दी. पाक कप्तान बाबर आजम ने रिव्यू लिया लेकिन गवां दिया. चार ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिन विकेट खोए 24 रन बना दिए.
Sun, Sep 10, 2023, 03:11 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में शुभमन गिल ने जड़े तीन चौके, टीम इंडिया 23/0
शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में शुभमन गिल ने तीन चौके जड़ दिए हैं. तीन ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 23/0 है. ओवर की पहली गेंद ने फाइन लेग की तरफ पहला चौका जड़ा. शाहीन शाह अफरीदी की लेग स्टंप पर फुल गेंद को मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया और लगातार दूसरी बाउंड्री बटोरी. ओवर की तीसरी गेंद शाहीन ने ऑफ स्टंप की तरफ स्विंग की, गिल ने स्ट्रेट ड्राइव के जरिए मिड ऑफ की तरफ बाउंड्री लगाई. तीसरे ओवर में 12 रन आए हैं.
Sun, Sep 10, 2023, 03:07 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: शुभमन गिल को जीवनदान, शाहीन शाह अफरीदी ने छोड़ा कैच
दो ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 11 रन हो गए हैं. नसीम शाह के ओवर की पहली गेंद शॉर्ट वाइड डाली. शुभमन गिल के ब्लेल का किनारा लगते हुए थर्ड मैन की दिशा में गई लेकिन, वहां पर खड़े शाहीन शाह अफरीदी ने कैच छोड़ दिया. ओवर की पांचवीं गेंद में रोहित शर्मा ने एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चार रन जड़ दिया है.
Sun, Sep 10, 2023, 02:52 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: रोहित शर्मा का पहला छक्का, पहले ओवर के बाद 6/0
टीम इंडिया ने पहले ओवर के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान के छह रन बना लिए हैं. शाहीन शाह अफरीदी की पहली पांच गेंदे डॉट रही थी. आखिरी गेंद शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा के पैर पर डाली. रोहित ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर फ्लिक कर छह रन बटोर लिए.
Sun, Sep 10, 2023, 02:49 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, Toss update: रोहित शर्मा ने कहा- 'हम करते पहले बल्लेबाजी'
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा,' टॉस जीतकर हम पहले बल्लेबाजी ही करते. हमारे सामने चैलेंज है लेकिन, लड़कों ने पिछले मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसने आत्मविश्वास जगाया है. टीम में दो बदलाव हुए हैं. बुमराह की टीम में वापसी हुई है. श्रेयस अय्यर की पीठ में दर्द है. ऐसे में के.एल.राहुल को उनकी जगह टीम में शामिल किया है.'
Sun, Sep 10, 2023, 02:19 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, Toss update: टॉस जीतकर क्या बोले पाक कप्तान बाबर आजम
टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, 'पिच में हल्की नमी है, हमें उसका इस्तेमाल करना है. भारत बनाम पाकिस्तान का मैच हमेशा से ही हाई इंटेंसिटी वाला होता है लेकिन, हम हर मैच को अलग ढंग से ले रहे हैं. बतौर एक टीम हम काफी अच्छा खेल रहे हैं. हमारा इस पर फोकस है.'
Sun, Sep 10, 2023, 02:04 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, Pitch Report: कैसा है पिच का मिजाज, स्पिनर्स को मिलती है मदद
कोलंबो की पिच ज्यादा स्पिनर्स को मदद करती है. इस टूर्नामेंट में भी स्पिनर्स को मदद की थी. सुपर चार के पिछले मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में नौ विकेट खोकर 257 रन बनाए थे. बांग्लादेश 236 रन पर ऑल आउट हो गई थी. पाकिस्तान ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 268 रन बनाए थे. इस मैच में 10 में से छह विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं. हालांकि, पाकिस्तान ने इस मैच में चार तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 में शामिल किए हैं.
Sun, Sep 10, 2023, 01:42 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: टीम इंडिया को पंसद है कोलंबो का मैदान
टीम इंडिया को कोलंबो का आर प्रेमदासा में खेलना काफी पसंद है. यहां पर भारत ने 23 मैचों में जीत हासिल की है. 19 मैचों में हार मिली है. पाकिस्तान ने कोलंबो में 14 मैच जीते और आठ मैच हारे हैं. इस मैदान पर भारत ने 375 रन का स्कोर खड़ा किया है.
Sun, Sep 10, 2023, 01:38 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलता है फायदा
आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है. इस मैदान में 139 मैच खेले गए हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 76 बार जीत हासिल की है. वहीं, 55 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. आठ मैचों का नतीजा नहीं निकला है. यहां पर पहली पारी में औसत स्कोर 225 रन है. वहीं, सबसे ज्यादा 292 रन का लक्ष्य श्रीलंका ने चेज किया है.
Sun, Sep 10, 2023, 01:32 PM
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: चार तेज गेंदबाजों के साथ खेल रहा है पाक
पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. आज पाक चार तेज गेंदबाजों- शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ और फहीम अशरफ के साथ खेल रहा है. वहीं, शादाब खान लीड स्पिनर होंगे. ग्रुप स्टेज के मैच में पाकिस्तान को मिडिल ओवर्स में एक तेज गेंदबाज की कमी खली थी. ऐसे में इस बार बाबर आजम ने चार तेज गेंदबाज खिलाने का फैसला किया है.
Sun, Sep 10, 2023, 01:26 PM
Ind vs pak live, Colombo Weather Update: कोलंबो में खिली धूप, तय समय में होगा टॉस
सरहद के आर-पार करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में धूप खिली हुई है. ऐसे में टॉस और मैच दोनों ही फिलहाल तय समय पर होगा. वहीं, यदि आज बारिश खलल डालती है तो एक रिजर्व डे भी रखा गया है.
Sun, Sep 10, 2023, 10:55 AM
कैसा है कोलंबो में मौसम?
भारत-पाक मैच के मुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में बारिश होने का 90 फीसदी चांस है. ऐसी आशंका है कि भारत पाकिस्तान के मुकाबले में भी बारिश खलल डाल सकती है.
Sun, Sep 10, 2023, 10:53 AM
जडेजा के पूरे हो सकते हैं 200 विकेट
भारतीय आलराउंडर अपने 200वें विकट के बहुत पास हैं. जडेजा ने वनडे की 179 पारियों में 197 विकेट हासिल किया है. यदि आज वो पाकिस्तान के 3 विकेट ले लेते हैं, तो 200 विकेट लेने वाले वो तीसरे भारतीय स्पिनर बन जाएंगे.
Sun, Sep 10, 2023, 09:58 AM
India Vs Pakistan Super four match, Asia Cup 2023, Live Score: IND vs PAK: कोलंबो में आसमान साफ, भारत-पाकिस्तान के बीच आज ही खेला जाएगा मैच
कोलंबो में बारिश की वजह से 10 सितंबर को होने मैच को बारिश की वजह से बीच में ही रद्द करना पड़ा था. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और उस दौरान अचानक तेज बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. आज कोलंबो का आसमान साफ दिख रहा है. इसलिए ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिजर्व-डे यानी की आज ही मैच खेला जाएगा.
Sun, Sep 10, 2023, 09:52 AM
India Vs Pakistan Super four match, Asia Cup 2023, Live Score: दोपहर तीन बजे से शुरू होगा मैच, 2.30 बजे होगा टॉस
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. ढाई बजे दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे. भारत में क्रिकेट फैंस ये मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. वहीं, ओटीटी में ये मैच डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मुफ्त में देख सकते हैं.
Sun, Sep 10, 2023, 09:46 AM
India Vs Pakistan Super four match, Asia Cup 2023, Live Head to Head: एशिया कप वनडे में भारत का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे एशिया कप में 14 मुकाबले हुए हैं. 7 में भारत और 5 में पाकिस्तान को जीत मिली, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे. साल 2008 में दोनों टीमें दो बार एशिया कप में भिड़ी थी. पहले मैच में भारत और दूसरे मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी. इसके बाद साल 2018 में दोनों टीमें दो बार एशिया कप में आमने-सामने थी. दोनों ही मैच भारत ने जीते थे.
Sun, Sep 10, 2023, 09:43 AM
India Vs Pakistan Super four match, Asia Cup 2023, Live Score: भारत के लिए मैच जीतना बेहद अहम
टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतना बेहद अहम है. टीम इंडिया का मैच जीतने से न सिर्फ खाता खुलेगा बल्कि फाइनल की राह आसान हो जाएगी. भारत के इसके बाद दो मैच- श्रीलंका और बांग्लादेश से हैं. यदि टीम इंडिया आज हारती है तो फाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसे अपने अगले दो मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे.
Sun, Sep 10, 2023, 09:31 AM
India Vs Pakistan Super four match, Asia Cup 2023, Weather Update: कोलंबो में आसमान साफ
क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा राहत की खबर है. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में फिलहाल आसमान साफ है. हालांकि, हल्के बादल लगे हुए हैं. वेदर फोरकास्ट के अनुसार आज 90 फीसदी बारिश का अनुमान है. गौरतलब है कि यदि बारिश के कारण मैच धुल जाता है तो एसीसी ने एक रिजर्व डे की भी घोषणा की है. रिजर्व डे में यदि मैच जाता है तो वहीं से खेल शुरू होगा, जहां पिछले दिन रुका था.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.