• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket Highlights: भारत-पाक मैच में बारिश ने बिगाड़ा खेल, रद्द हुआ मैच, सुपर चार में पहुंचा पाकिस्तान

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket Highlights: भारत-पाक मैच में बारिश ने बिगाड़ा खेल, रद्द हुआ मैच, सुपर चार में पहुंचा पाकिस्तान

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: September 02, 2023, 10.17 PM IST,

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket Highlights: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. टीम इंडिया की पहली पारी 266 रनों पर सिमट गई. पाक को जीत के लिए 267 रन की जरूरत थी. जानिए इस मैच से जुड़ी पल-पल की लाइव अपडेट्स.

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Highlights: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में करोड़ों क्रिकेट फैंस के हाथ निराशा लगी है. श्रीलंका के पल्लेकेले में लगातार बारिश के कारण मैच रद्द हो गया है. दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले. इसी के साथ पाकिस्तान ग्रुप ए में सुपर चार में पहुंचने वाली पहली टीम है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पारी 48.5 ओवर में 266 रनों पर सिमट गई थी. पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन बनाने हैं. 66 रन पर रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और शुभमन गिल के विकेट गवांने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने टीम को मैच में वापस लौटाया. ईशान किशन ने वनडे में लगातार अपना चौथा और पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक लगाया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. ईशान किशन 82 रन बनाकर हारिस राउफ का शिकार बने. हार्दिक और ईशान के बीच 138 रनों से अधिक की साझेदारी हुई. हार्दिक पांड्या ने 89 गेंदों में 87 रन बनाए हैं. शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने लगातार तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को मैच में वापसी कराई. शाहीन शाह अफरीदी ने चार, नसीम शाह और हारिस राउफ ने तीन-तीन विकेट लिए हैं. पाक के स्पिनर्स को कोई भी विकेट नहीं मिले. जानिए भारत-पाक महामुकाबले की पल-पल की अपडेट्स.

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket Highlights Team India Playing 11: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket Highlights, Pakistan Playing 11: भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए पाकिस्तान प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), फकर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आघा, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप कप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस राउफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.

हाइलाइट्स

Sat, Sep 02, 2023, 09:33 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates:  रद्द हुआ भारत और पाक का महामुकाबला

रात 09.52 बजे दोनों टीमों के कप्तान और खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया. इसी के साथ ये कंफर्म हो गया है कि ये मैच रद्द हो गया है. दोनों ही टीमों को एक-एक प्वाइंट मिल गया है. ग्रुप ए में पाकिस्तान तीन अंक के साथ पहले नंबर पर है. वहीं, भारत एक अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत का अगला मैच सोमवार चार सितंबर को नेपाल के विरुद्ध पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यदि पाकिस्तान के बाद भारत भी सुपर चार में पहुंचती है तो दोनों टीमें रविवार 10 सितंबर 2023 को आर.प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में आमने-सामने होगी. 

Sat, Sep 02, 2023, 09:12 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score, Pallekele Weather Update: इतने बजे होगा 20-20 ओवर मैच

20-20 ओवरों के मैच का कट ऑफ टाइम रात 10.27 मिनट है. ऐसे में अभी दोनों ही टीम के पास अभी भी लगभग एक घंटे का समय बचा हुआ है.

Sat, Sep 02, 2023, 09:05 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Pallikale Weather Updates: एक बार मैदान पर लौटे कवर्स

क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर बुरी खबर आई है. पल्लेकेले में दोबारा बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में कवर्स मैदान पर वापस लौट आए हैं. वहीं, 14 ओवर की कटौती की गई है. स्टार स्पोर्ट्स के मुताबिक यदि अभी मैच होता है तो 36 ओवर का मैच होगा. हालांकि, अब फिर से देरी हुई तो एक बार फिर ओवरों में कटौती की जाएगी.

Sat, Sep 02, 2023, 08:45 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Pallikale Weather Updates:  मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे अंपायर

अंपायर मैदान का निरक्षण करने पहुंच गए हैं. वहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर वॉर्म अप करने के लिए उतर गए हैं. एशिया कप के नियमों के अनुसार यदि एक घंटे की देरी होती है तो पूरे ओवर का मैच होगा. हालांकि, इसके बाद चार मिनट प्रति ओवर से ही घटाए जाएंगे.

Sat, Sep 02, 2023, 08:40 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Pallikale Weather Updates: नौ बजे होगा ग्राउंड का इंस्पेक्शन

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बताया है कि भारतीय समयानुसार रात नौ बजे ग्राउंड का इंसपेक्शन करेंगे. 

Sat, Sep 02, 2023, 08:09 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Pallikale Weather Updates: पल्लेकाले में बारिश जारी

भारत और पाक क्रिकेट फैंस का इंतजार लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, फैंस के लिए अच्छी खबर है. मैदान से कवर्श को हटाए जा रहे हैं. बारिश बंद हो गई है. वहीं, ग्राउंड स्टाफ आउटफील्ड को सुखाने की कोशिश कर रहे हैं. मैच ऑफिशियल्स ग्राउंड स्टाफ से बातचीत कर रहे हैं.     

Sat, Sep 02, 2023, 07:56 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: पल्लेकेले में बारिश शुरू

पल्लेकेले में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में दूसरी पारी देर से शुरू हो सकती है. मैदान पर कवर्स वापस लौट आए हैं. मैच के बाद पाक तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि नई गेंद स्विंग और सीम दोनों कर सकती है. इसके बाद ज्यादा कुछ नहीं है. एक बार गेंद पुरानी हो जाए तो आसानी से रन बन सकते हैं.

Sat, Sep 02, 2023, 07:28 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: 266 रनों पर सिमटी टीम इंडिया की पारी

टीम इंडिया की पारी 266 रनों पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह के रूप में टीम इंडिया का आखिरी विकेट गिरा. बुमराह ने 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रनों की अहम पारी खेली. नसीम शाह के 49वें ओवर में दो विकेट गिरे. 48.2 ओवर में नसीम शाह ने कुलदीप यादव को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मिड ऑफ की तरफ चौका जड़ा. अगले ही गेंद में जसप्रीत बुमराह ने हवाई शॉट खेला लेकिन, डीप मिड विकेट में खड़े आघा सलमान ने कैच पकड़ लिया. नसीम शाह को तीन विकेट मिले.

Sat, Sep 02, 2023, 07:24 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: पाकिस्तान की मैच में वापसी, शार्दुल ठाकुर आउट, टीम इंडिया को लगातार तीसरा झटका

पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली है. नंबर आठ बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर तीन रन बनाकर नसीम शाह का पहला शिकार बने. नासिम शाह की लेग साइड की लेंथ बॉल को शार्दुल ठाकुर ढंग से नहीं पढ़ सके. उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और प्वाइंट पर खड़े शादाब खान ने कैच पकड़ लिया. क्रीज पर जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव मौजूद है. 45.2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर आठ विकेट खोकर 250 रन से अधिक हो गया है.

Sat, Sep 02, 2023, 07:12 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: टीम इंडिया को दोहरा झटका, रविंद्र जडेजा- हार्दिक पांड्या आउट 

टीम इंडिया को एक बार फिर शाहीन शाह अफरीदी ने लगातार दो झटके दिए हैं. हार्दिक पांड्या 90 गेंदों में 87 रन बनाकर और रविंद्र जडेजा 22 गेंदों में 14 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने. 44वें ओवर की पहली गेंद में शाहीन शाह अफरीदी ने ऑफ साइड के बाहर स्लोवर गेंद डाली. इसे हार्दिक पांड्या ने कवर्स की तरफ ड्राइव किया, जहां पर आघा सलमान ने आसानी सा कैच पकड़ लिया. क्रीज पर अब शार्दुल ठाकुर उतरे हैं. 44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 248/6 है. 

 

Sat, Sep 02, 2023, 06:51 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: बल्लेबाजों ने बदला गीयर, बड़े स्कोर की तरफ टीम इंडिया

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने गीयर बदल दिया है. रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या दोनों पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बरपा रहे हैं. दोनों के बीच 27 गेंदों में 33 रनों की साझेदारी हो गई है. हार्दिक पांड्या 87 गेंदों में 86 रन और रविंद्र जडेजा 16 गेंदों में 13 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 237/5 हो गया है. शादाब खान के ओवर में दो चौके और हारिस राउफ के ओवर में तीन चौके आए हैं.

Sat, Sep 02, 2023, 06:31 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: 82 रन बनाकर ईशान किशन आउट, 200 के पार टीम इंडिया

टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. ईशान किशन 81 गेंदों में शानदार 82 रनों की पारी खेलकर हारिस राउफ का शिकार बने.  हारिस राउफ की बैक ऑफ द लेंथ गेंद पर ईशान किशन ने पुल शॉट खेला, मिड ऑन पर खड़े कप्तान बाबर आजम ने कोई गलती नहीं की और आसान सा कैच पकड़ लिया. इससे पहले ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की 138 रनों की साझेदारी के बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. नंबर सात पर बल्लेबाजी करने रविंद्र जडेजा उतरे हैं. इससे पहले मोहम्मद नवाज के ओवर में 16 रन आए हैं. 38 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 204/5 है. 

Sat, Sep 02, 2023, 06:16 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: हार्दिक पांड्या की फिफ्टी, 34 ओवर के बाद टीम इंडिया  का स्कोर 178/4

ईशान किशन के बाद हार्दिक पांड्या ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. हार्दिक पांड्या ने 62 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के बीच 112 रनों की साझेदारी हो गई है. ईशान किशन 73 गेंदों में 72 रन और हार्दिक पांड्या 59 गेंदों में 46 रन के स्कोर पर क्रीज पर डटे हुए हैं. 34 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 178/4 है. 

Sat, Sep 02, 2023, 06:06 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: 31 ओवर के बाद टीम इंडिया 150 रन के पार

एक वक्त मुश्किल में फंसी टीम इंडिया काफी हद तक अब संकट से उबर गई है. 31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 156/4 हो गया है. ईशान किशन 63 गेंदों में 58 रन और हार्दिक पांड्या 54 गेंदों में 43 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच 102 गेंदों में 90 रनों की साझेदारी हो गई है.

Sat, Sep 02, 2023, 05:45 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: ईशान किशन का अर्धशतक, 28.3 ओवर के बाद टीम इंडिया को स्कोर 141/4 

ईशान किशन ने मुश्किल वक्त में अर्धशतक लगाया है. ईशान ने 54गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की है. पाकिस्तान के खिलाफ ये उनकी पहली हाफ सेंचुरी है. वहीं, पिछले तीन मैचों में ये लगातार उनका तीसरा अर्धशतक है. दूसरे छोर पर 36 रन बनाकर हार्दिक पांड्या ईशान किशन का साथ दे रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 75 रनों की साझेदारी हो गई है. 28.3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 141/4 हो गया है.

 

Sat, Sep 02, 2023, 05:35 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: हार्दिक पांड्या- ईशान किशन के बीच 50 रन की साझेदारी, 23 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 117/4

संकट में फंसी टीम इंडिया के लिए पहली राहत की खबर आई है. हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. ईशान किशन 43 गेंदों में 41 रन और हार्दिक पांड्या 25 गेंदों में 22 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 23 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 117/4 है. टीम इंडिया का रन रेट 5.09 है.

Sat, Sep 02, 2023, 05:14 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: दूसरे पावरप्ले के बाद टीम इंडिया 100 रन के पार, क्रीज पर डटे ईशान किशन और हार्दिक पांड्या 

दूसरे पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 101/4 हो गया है. ईशान किशन 32 रन और हार्दिक पांड्या 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच 36 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. टीम इंडिया की रन रेट 5 के आस-पास है. 

Sat, Sep 02, 2023, 05:10 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: हार्दिक पांड्या क्रीज पर, 15 ओवर के बाद स्कोर 72/4

शुभमन गिल के आउट होने के बाद नंबर छह पर बल्लेबाजी करने के लिए हार्दिक पांड्या उतरे हैं. हार्दिक पांड्या ने चौके के साथ अपना खाता खोला है. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 72/4 रन है.

Sat, Sep 02, 2023, 04:54 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: टीम इंडिया को चौथा झटका, शुभमन गिल बोल्ड

बारिश के बाद मैच शुरू होने के बाद टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. शुभमन गिल आउट हो गए हैं. हारिस राउफ ने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया है. टीम इंडिया पर संकट गहरा गया है. हालांकि, इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए राहत की खबर है कि पल्लेकेले में धूप निकल आई है.  टीम इंडिया का स्कोर 14.1 ओवर के बाद 66/4 है. 

Sat, Sep 02, 2023, 04:38 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: बारिश रुकी, मैदान से हटे कवर्स

पल्लेकेले में बारिश रुक गई  है. वहीं, मैदान से कवर्स हट गए हैं. दोनों ही बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन मैदान पर वापस लौट आए हैं. साथ ही पाकिस्तान टीम भी मैदान पर आ गई है.

 

Sat, Sep 02, 2023, 04:30 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: मैदान पर वापस लौटे कवर्स

पल्लेकेले के मैदान पर एक बार फिर बारिश शुरू हो गए हैं. इसी के साथ मैदान पर कवर्स वापस लौट गए हैं. खेल रोके जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 11.2 ओवर में 51/3 है. क्रीज पर शुभमन गिल 24 गेंदों में छह रन और ईशान किशन छह गेंदों में दो रन बनाकर क्रीज पर जटे हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर आउट हो गए हैं. शाहीन शाह अफरीदी को दो विकेट मिले हैं. वहीं, हारिस राउफ को एक विकेट मिला है.

Sat, Sep 02, 2023, 04:08 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: टीम इंडिया को तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर आउट

टीम इंडिया को 50 रन से पहले तीसरा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हारिस राउफ ने श्रेयस अय्यर को शॉर्ट गेंद डाली. श्रेयस अय्यर ने पुल शॉट खेला और मिड विकेट पर खड़े फखर जमान ने आसान सा कैच पकड़ लिया है. पहले पावरप्ले  के बाद टीम इंडिया का स्कोर 48/3

Sat, Sep 02, 2023, 04:07 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: टीम इंडिया को बड़ा झटका, विराट कोहली आउट

टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली चार रन बनाकर आउट हो गए हैं. शाहीन शाह अफरीदी ने विराट कोहली को बोल्ड किया है. शाहीन शाह अफरीदी ने ऑफ साइड के बाहर शॉर्ट ऑफ द लेंथ गेंद फेंकी, जो विराट के बल्ले का बाहरी लगकर सीधे विकेट से जा टकराई. सात ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 30/2.     

Sat, Sep 02, 2023, 04:04 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: पहले पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 26/1, विराट कोहली ने चौके से खोला खाता

पहले पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 27/1 है. क्रीज पर विराट कोहली और शुभमन गिल हैं. विराट कोहली ने नसीम शाह की गेंद पर कवर ड्राइव लगाकर अपना खाता खोला. 

Sat, Sep 02, 2023, 03:53 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: टीम इंडिया को पहला झटका, शाहीन शाह अफरीदी ने किया रोहित शर्मा को बोल्ड

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को शाहीन शाह अफरीदी ने बोल्ड कर दिया है. शाहीन शाह अफरीदी की लेंथ बॉल रोहित शर्मा के बैट और पेड्स के बीच से निकलकर विकेट से जा टकराई.  विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 15/1.

Sat, Sep 02, 2023, 03:26 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: बारिश रुकी, कवर्स हटे, मैदान पर लौटे सलामी बल्लेबाज

भारत और पाक के फैंस के लिए राहत की खबर है. बारिश रुक गई है. वहीं, मैदान से कवर्स हटा दिया गया है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल वापस आ गए हैं. शाहीन शाह अफरीदी पांचवें ओवर की तीसरे गेंद डालेंगे.

Sat, Sep 02, 2023, 03:19 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: पल्लेकेले में हल्की बूंदाबांदी, मैदान पर आए कवर्स

पल्लेकेले के मैदान में बारिश शुरू हो गई है. इसके बाद अंपायर ने कवर्स को बुला लिया है. 4.2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 15/0 विकेट है. रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 11 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने आठ गेंदें खेली है लेकिन, उनका खाता नहीं खुला है. शाहीन शाह अफरीदी ने 2.2 ओवर में 11 रन दिए हैं. वहीं, नसीम शाह ने 2 ओवर में तीन रन दिए हैं.    

 

Sat, Sep 02, 2023, 03:12 PM

India Vs Pak, Asia Cup 2023, Cricket LIVE Score and Updates: तीन ओवर के बाद टीम इंडिया 14/0, रोहित शर्मा ने जड़ा दूसरा चौका

तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए वापस आए शाहीन शाह अफरीदी का सामना रोहित शर्मा ने सूझ-बूझ के साथ किया है. शाहीन शाह अफरीदी ने ओवर की दूसरी गेंद इनसिंवगर डाली. रोहित शर्मा ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक किया और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई. शाहीन शाह अफरीदी इस ओवर में एक बार फिर दिशा भटक गए और वाइड गेंद डाली. तीन ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 14/0 है.

Sat, Sep 02, 2023, 03:07 PM

India Vs Pak, Asia Cup 2023, Cricket LIVE Score and Updates: दूसरे ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 9/0, बाल-बाल बचे शुभमन गिल

पाकिस्तान की तरफ से दूसरा ओवर नसीम शाह ने फेंका. दूसरे ओवर से केवल तीन रन आए. ओवर की तीसरी गेंद में नसीम शाह ने बैक ऑफ द लेंथ गेंद डाली. ये शुभमन गिल के थाई पैड से लगकर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की तरफ गई. नसीम शाह ने अपील की है लेकिन, लेग बाई का रन मिला. दूसरे ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 9/0. 

Sat, Sep 02, 2023, 02:46 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: रोहित शर्मा के बल्ले से आया पहला चौका, एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0

 पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी ने फेंका. पहले ओवर की तीसरी गेंद में रोहित शर्मा ने स्क्वायर लेग की तरफ चौंका जड़ा. फकर जमान ने कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन, रोहित को जीवनदान मिला. वहीं, पांचवीं गेंद में शाहीन शाह अफरीदी दिशा भटक गए और बॉल वाइड गई. पहले ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6/0.  

Sat, Sep 02, 2023, 02:39 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे बाबर आजम

टॉस हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा,'हम भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे लेकिन, टॉस हमारे हाथ में नहीं है. हमने यहां पर बहुत क्रिकेट खेला है. ऐसे में हमें यहां की कंडिशन के बारे में पता है. हम अपना बेहतरीन खेल खेलना चाहते हैं. हम उसी प्लेइंग 11 के साथ खेलेंगे, कोई बदलाव नहीं है. ये हाई वोल्टेज  मैच है. हम शांत और संयमित रहकर मैच खेलना चाहते हैं.'

Sat, Sep 02, 2023, 02:12 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने कही ये बात

टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा ने कहा, 'मौसम थोड़ा खराब है लेकिन, इसके बारे में मुझे ज्यादा नहीं सोचना है. हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी है, हमें चुनौतियों और परिस्थितियों के मुताबिक खेलना होगा. ये एक अच्छा टूर्नामेंट हैं, जिसमें अच्छे प्रतिद्वंदी हैं. टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. हमारे पास तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स- कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा हैं.'

Sat, Sep 02, 2023, 01:58 PM

India Vs Pak, Asia Cup 2023, Cricket LIVE Score and Updates:रविंद्र जडेजा बनाम शादाब खान

सातवें नंबर रविंद्र जडेजा उतरेंगे. उन पर आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. साथ ही रविंद्र जडेजा 200 विकेट भी पूरा करना चाहेंगे. रविंद्र जडेजा ने 177 मैचों में 194 विकेट और 2560 रन बनाए हैं. वहीं पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने 60 मैचों में 725 रन बनाए हैं और 81 विकेट लिए हैं.  

 

Sat, Sep 02, 2023, 01:45 PM

India Vs Pak, Asia Cup 2023, Cricket LIVE Score and Updates: हार्दिक पांड्या बनाम इफ्तिखार अहमद

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को न सिर्फ नंबर छह की जिम्मेदारी निभानी है. वहीं, गेंद से भी बीच के ओवरों में विकेट चटकाने की भी जिम्मेदारी है. हार्दिक पांड्या ने 77 मैचों में 1666 रन बनाए हैं. वहीं, गेंद से 73 विकेट लिए हैं. दूसरी तरफ ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने 15 मैचों में 402 रन दिए हैं. आठ विकेट लिए हैं.

Sat, Sep 02, 2023, 01:33 PM

India Vs Pak, Asia Cup 2023: ईशान किशन बनाम सलमान अली आघा 

के.एल राहुल की गैर मौजूदगी में भारत की तरफ से ईशान किशन विकेटकीपिंग और नंबर पांच की कमान संभाल सकते हैं. ईशान किशन ने 17 मैच में 694 रन बनाए हैं. वहीं, पाक की तरफ से सलमान अली आघा ने 15 मैच में 401 रन बनाए हैं. 

Sat, Sep 02, 2023, 01:17 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: दोनों टीमें पहुंची पल्लेकेले स्टेडियम

भारत और पाकिस्तान की दोनों टीमें पल्लेकेले स्टेडियम में पहुंच गई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की अगुवाई की है. वहीं, बाबर आजम ने पाक टीम की अगुवाई की है.

Sat, Sep 02, 2023, 12:59 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: श्रेयस अय्यर बनाम मोहम्मद रिजवान

भारत की तरफ से नंबर चार पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते हैं. अय्यर ने 42 मैचों में 1631 रन बनाए हैं. वहीं, पाक की तरफ से मोहम्मद रिजवान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. रिजवान ने 61 मैचों में 1542 रन बनाए हैं.

Sat, Sep 02, 2023, 12:40 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: बाबर आजम से कोसो आगे हैं विराट कोहली

भारत की तरफ से नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरते हैं. वहीं, पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी करते हैं.  विराट कोहली ने 275 मैचों में 12,898 रन बनाए हैं. वहीं, बाबर आजम ने 104 मुकाबलों में 5353 रन बनाए हैं.

Sat, Sep 02, 2023, 12:16 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: आमने-सामने कैसा है ओपनर का रिकॉर्ड 

भारत की तरफ से ओपनिंग कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे. रोहित शर्मा ने 244 मैच में 9837 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने 27 मैच में 1437 रन बनाए हैं. वहीं, पाकिस्तान की तरफ से अपनिंग के लिए फखर जमान और इमाम-उल-हक मैदान पर उतरेंगे. फखर जमान ने 74 मैचों में 3221 रन बनाए हैं. वहीं, इमाम-उल हक ने 63 मैचों में 2889 रन बनाए हैं.      

 

Sat, Sep 02, 2023, 12:08 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: पिछले तीन वनडे में भारत को मिली जीत

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले तीन वनडे में भारत को जीत मिली है. एशिया कप 2018 के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था. वहीं, सुपर चार में भारत को नौ विकेट से जीत मिली थी. साल 2019 विश्वकप में भारत ने पाक को 89 रनों से हराया था. वहीं, पिछले पांच वनडे मैचों की बात करें तो भारत को चार और पाकिस्तान को एक में जीत मिली है. पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को वनडे में चैंपियन्स ट्रॉफी 2017 के फाइनल में 180 रनों से हराया था.

Sat, Sep 02, 2023, 08:13 AM

IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: मैच से पहले बोले रोहित शर्मा, टीम ने किया है होमवर्क

आसमान में बादल साफ, तय समय पर होगा टॉस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अब आसमान साफ है, बादल छंट गए है.  जिससे उम्मीद है कि तय समय पर टॉस किया जाएगा.

करीब एक साल बाद होगी दोनों टीमों की भिड़ंत

आज भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है. लेकिन मौसम को देख कर ऐसा कहा जा सकता है कि बारिश होने की संभावना दिख रही है. अगर ऐसा होगा तो फैंस को काफी निराशा हो सकती है. यहां सुबह से ही आसमान में बादल दिख रहे हैं और बारिश की संभावना बढ़ती जा रही है. अगर दोनों टीमों के मैच खेलने से पहले बारिश शुरु हो जाती है तो यह मैच दोबारा शुरु नहीं होगा. यह मैच रद्द कर दिया जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें में आखिरी भिड़ंत 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में अक्टूबर के महीने में हुई थी.

 

'कोई भी टीम इंडिया को नहीं हरा सकती'

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच पर पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा कि अगर हम भारत और पाकिस्तान की टीमों की तुलना करें तो मुझे लगता है कि टीम इंडिया काफी बेहतर है और टीम इंडिया को हराना मुश्किल है। हमारे खिलाड़ी पेशेवर और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं

 

कहीं बारिश ने कर दे फैंस को निराश

आज भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है. लेकिन मौसम को देख कर ऐसा कहा जा सकता है कि बारिश होने की संभावना दिख रही है. अगर ऐसा होगा तो फैंस को काफी निराशा हो सकती है. यहां सुबह से ही आसमान में बादल दिख रहे हैं और बारिश की संभावना बढ़ती जा रही है.

रोहित शर्मा के पास है बेहतरीन मौका

अभी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एशिया कप में सचिन तेंदुलकर के पास है. वहीं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा है. अगर रोहित शर्मा इस मैच में अपना बेहतरीन परफॉरमेंस दिखाते हैं तो वे सचिन तेंदुलकर को पीछे कर नंबर वन पर पहुंच जाएंगे.

विराट 13 हजार से 102 रन दूर

भारत के चहते क्रिकेटर अगर आज 102 रन बवा लेते हैं तो वे अपने नाम  266वीं पारी में 13 हजार रन पूरे कर लेंगे. कोहली 

13 हजार वनडे रन तक पहुंचने वाले पांचवें बल्लेबाज बनने से सिर्फ 102 रन पीछे हैं.

कहां देश सकते हैं लाइव

भारत-पाक मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव देख सकते हैं. इसके साथ ही मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मोबाइल के ज़रिए  फ्री में देख सकते हैं.

भारत-पाक मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'एशिया कप वर्ल्ड कप से पहले फिटनेस टेस्ट जैसा है. इसे केवल वर्ल्ड कप की तैयारी भर नहीं कह सकते हैं. भारत के खिलाड़ी लय में दिख रहे हैं. हमारे पास हर तरह का कॉम्बिनेशन है और प्लेइंग-11 चुनने में काफी परेशानी होने वाली है, जोकि एक अच्छा संकेत है. पाकिस्तान की बॉलिंग यूनिट अच्छी है। हारिस, नसीम और शाहीन अच्छा कर रहे हैं. उन्हें खेलने के लिए हमने होम वर्क किया है. हम एक्सपीरियंस के हिसाब से खेलेंगे. पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों का अनुभव काम आएगा.'

Sat, Sep 02, 2023, 08:08 AM

IND VS PAK, Asia Cup 2023, Pitch Report: बल्लेबाजों की मददगार रही है पिच

पल्लेकेले मैदान की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. यहां पर पहली पारी में औसत स्कोर 290 रन रहा है. हालांकि, बादल रहने और बारिश की संभावना के कारण गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है. इस मैदान पर बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए पिछले मैच में बांग्लादेश की पहली पारी 164 रन पर सिमट गई थी. श्रीलंका ने ये मैच पांच विकेट से जीत लिया था.

Sat, Sep 02, 2023, 08:05 AM

IND VS PAK, Asia Cup 2023, Weather Conditions: बारिश बन सकती है विलेन

भारत और पाक के महामुकाबले में बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. कैंडी में बारिश की 84 फीसदी संभावना है. हालांकि, पल्लेकेले कैंडी से 45 मिनट की दूरी पर स्थित है. ऐसे में बारिश का खतरा यहां पर कम है.  

 

Sat, Sep 02, 2023, 08:02 AM

IND VS PAK, Asia Cup 2023, Head to Head: एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी

एशिया कप में भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ा है. एशिया कप में दोनों टीमें 13 बार आमने-सामने आई है. इसमें सात बार भारत को जीत मिली है. पाकिस्तान को पांच मैच में जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं, श्रीलंका में दोनों टीमों ने तीन वनडे मैच खेले हैं. एक भारत ने और एक पाक ने जीता है. एक मैच बेनतीजा रहा है. वनडे फॉर्मेट एशिया कप में दोनों टीमें साल 2018 में आपस में भिड़ी थी. दोनों ही वनडे मैच में भारत को जीत मिली थी. वहीं, भारत सात बार एशिया कप का खिताब जीत चुका है. वहीं, पाक ने दो बार ये खिताब जीता है.

Sat, Sep 02, 2023, 08:01 AM

IND VS PAK, Asia Cup 2023, Head to Head: हेड टू हेड में पाकिस्तान आगे

पाकिस्तान और भारत के बीच अभी तक कुल 132 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें पाकिस्तान ने 73, भारत ने 55 मैचों में जीत हासिल की है. चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. दोनों टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज साल 2013 में खेली गई थी.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Petrol-Diesel Price: चढ़ गया क्रूड का भाव; क्या बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें नई कीमत

इस राज्य के लोगों का बिजली का बिल हुआ आधा, सीएम ने की घोषणा, पूरी करनी होगी ये शर्त

Listing Gain का चूक गए हैं मौका, एक,दो नहीं आ रहे हैं पांच IPO, एक तो शपूरजी पलोनजी ग्रुप की है कंपनी