• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IND vs NZ World Cup 2023 Semi Final Highlights: 12 साल बाद विश्वकप फाइनल में टीम इंडिया, 70 रनों से न्यूजीलैंड को रौंदा, मोहम्मद शमी ने झटके सात विकेट

IND vs NZ World Cup 2023 Semi Final Highlights: 12 साल बाद विश्वकप फाइनल में टीम इंडिया, 70 रनों से न्यूजीलैंड को रौंदा, मोहम्मद शमी ने झटके सात विकेट

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 15, 2023, 11.22 PM IST,

India Vs New Zealand LIVE, IND Vs NZ Live Score and Updates, ICC World Cup 2023 Semi-Final: विश्वकप 2023 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर 12 साल बाद विश्वकप के फाइनल में प्रवेश किया है.

IND vs NZ World Cup 2023 Semi Final Highlights: टीम इंडिया 12 साल बाद क्रिकेट के महाकुंभ विश्वकप के फाइनल में पहुंच गई है. मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर न सिर्फ फाइनल में प्रवेश किया बल्कि 2019 विश्वकप की हार क बदला भी ले लिया है.  विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों की बदौलत भारत ने पहली पारी में चार विकेट खोकर 397 रनों का स्कोर खड़ा किया. 398 रनों का टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 327 रनों पर ऑल आउट हो गई. मोहम्मद शमी सात विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. वहीं, इस विश्वकप तीसरी बार पांच विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, शतकवीर डेरल मिचेल, टॉम लाथम, डेवोन कॉन्वे, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन को आउट किया. मोहम्मद शमी ने कप्तान केन विलियमसन को आउट कर उनकी और डेरल मिचेल के बीच हुई 181 रनों की साझेदारी तोड़कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई.  इससे पहले  विराट कोहली ने वनडे करियर के शतकों का अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ सचिन तेंदुलकर के सामने उनके शतक और एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस विश्वकप विराट कोहली के 711 रन हो गए हैं. विराट कोहली 113 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हुए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक से चूक गए लेकिन 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर  भारत को ठोस शुरुआत दे गए. आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया. अपनी पारी में रोहित शर्मा ने चार चौके और चार छक्के जड़े. इसके बाद  शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा और रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे. जानिए भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के हर पल के अपडेट्स.

India Vs New Zealand First Semifinal Highlights, India Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा,  कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

India Vs New Zealand First Semifinal Highlights, New Zealand Playing 11: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल,  ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी.

हाइलाइट्स

Wed, Nov 15, 2023, 11:06 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: जीत के बाद क्या बोले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 

पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है, आप आराम नहीं कर सकते. आपको जितनी जल्दी हो सके काम पूरा करना होगा. हम जानते थे कि हम पर दबाव होगा. हम शांत थे भले ही हम मैदान पर थोड़े ढीले थे. ये चीजें होनी तय हैं, खुशी है कि हम काम पूरा कर सके. जब स्कोरिंग दर 9 से ऊपर हो, तो आपको मौके लेने होंगे. उन्होंने हमें मौके दिये, हमने उन्हें भुनाया नहीं, मिशेल और विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. हमें शांत रहना था. भीड़ चुप हो गई, यही खेल की प्रकृति है. हम जानते थे कि हमें कुछ करना होगा. हमने हरसंभव प्रयास किया और शमी शानदार रहे. अय्यर ने इस टूर्नामेंट में जो किया है उससे बहुत खुश हूं. गिल ने जिस तरह से आगे बढ़कर बल्लेबाजी की वह शानदार थी, दुर्भाग्य से उन्हें वापस लौटना पड़ा. कोहली हमेशा की तरह शानदार रहे, उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क पारी खेली और अपने मुकाम पर पहुंच गए. कुल मिलाकर बल्लेबाजी शानदार रही. यही वह टेम्पलेट है जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि कोई दबाव नहीं था. लोग काम कर रहे थे. हम वही करना चाहते थे जो हम पहले नौ मैचों में करते आये हैं. चीजें वास्तव में अच्छी रहीं.'

Wed, Nov 15, 2023, 10:51 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: मोहम्मद शमी बने प्लेयर ऑफ द मैच

मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच बने. मोहम्मद शमी सात विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद मोहम्मद शमी ने कहा, 'मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. मैं ज्यादा व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहा था. मेरे दिमाग में था, मैंने नई गेंद से विकेट लेने की कोशिश कर रहा था. मैंने केन विलियमसन का कैच छोड़ा, मुझे बुरा लगा. मैंने इसकी भरपाई करने की केशिश की. वह अपने शॉट खेल रहे थे. मैंने चांस लिया. विकेट अच्छा था. रन काफी ज्यादा थे. ओस आती तो चीजें खराब हुई. ये एक बड़ा प्लेटफॉर्म है. 2015, 2019 विश्वकप में हम फाइनल में नहीं पहुंच सके थे. मुझे जो मौके मिले हैं, उन्हें भुनाने की कोशिश करुंगा. मुझे नहीं पता ऐसा मौका हमें फिर कब मिलेगा.'  

 

Wed, Nov 15, 2023, 10:46 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई, मोहम्मद शमी 

पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को विश्वकप का सेमीफाइनल जीतने पर बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'बधाई टीम इंडिया. भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के जरिए फाइनल में प्रवेश किया है. शानदार बैटिंग और अच्छी गेंदबाजी ने मैच को हमारी टीम की झोली में डाल दिया.' दूसरे ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'आज का सेमीफाइनल कुछ शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन का भी गवाह बना. मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की है. क्रिकेट प्रेमी मोहम्मद शमी के इस परफॉर्मेंस और पूरे विश्वकप के प्रदर्शन को कई पीढ़ियों तक याद रखेंगे.'

Wed, Nov 15, 2023, 10:19 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: एक ओवर में मोहम्मद शमी ने झटके दो विकेट, 70 रनों से जीती टीम इंडिया

न्यूजीलैंड को मिचेल सैंटनर के रूप में आठवां झटका लगा है. मोहम्मद सिराज के 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैंटनर ने एक्स्ट्रा कवर पर रोहित शर्मा को कैच थमा दिया. अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने लगातार दो विकेट लिए. 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने टिम साउदी को ऑफ कटर फुलर लेंथ डिलीवरी डाली. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में चली गई. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने लॉकी फर्ग्यूसन को के.एल.राहुल के हाथों कैच आउट करा 327 रनों में न्यूजीलैंड की पारी समेट दी. मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट लिए. वनडे में सात विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पहले गेंदबाज बन गए हैं.

Wed, Nov 15, 2023, 10:13 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: एक ओवर में मोहम्मद शमी ने झटके दो विकेट, 70 रनों से जीती टीम इंडिया

न्यूजीलैंड को मिचेल सैंटनर के रूप में आठवां झटका लगा है. मोहम्मद सिराज के 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैंटनर ने एक्स्ट्रा कवर पर रोहित शर्मा को कैच थमा दिया. अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने लगातार दो विकेट लिए. 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने टिम साउदी को ऑफ कटर फुलर लेंथ डिलीवरी डाली. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में चली गई. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने लॉकी फर्ग्यूसन को के.एल.राहुल के हाथों कैच आउट करा 327 रनों में न्यूजीलैंड की पारी समेट दी. मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट लिए. वनडे में सात विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पहले गेंदबाज बन गए हैं.

Wed, Nov 15, 2023, 10:06 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: मोहम्मद शमी का विश्वकप में तीसरा पंजा, शतकवीर डेरल मिचेल आउट, स्कोर 313-7

मोहम्मद शमी ने विश्वकप 2023 में तीसरी बार पांच विकेट लिए हैं. शतकवीर डेरल मिचेल शमी के पांचवें शिकार बने. 46वें ओवर की दूसरी गेंद मोहम्मद शमी ने फुल और पैंड्स पर फेंकी. मिचेल ने हवा में फ्लिक किया लेकिन, गेंद सीधे डीप मिड विकेट में जडेजा के हाथों में चली गई. डेरल मिचेल ने 119 गेंदों में नौ चौके और सात छक्कों की मदद से 134 रनों की पारी खेली. नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए टिम साउदी उतरे हैं. 47 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 313-7 है. टिम साउदी पांच गेंदों में चार रन और मिचेल सैंटनर आठ गेंदों में आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 18 गेंदों में 85 रन चाहिए.

Wed, Nov 15, 2023, 09:54 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: न्यूजीलैंड को दो झटके, फिलिप्स, चैपमैन आउट, स्कोर 299-6

जसप्रीत बुमराह ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर बड़ी साढेदारी तोड़ दी है. 43 ओवर की पांचवीं गेंद जसप्रीत बुमराह ने स्लोवर डिलीवरी फेंकी. ग्लेन फिलिप्स ने लेंथ जल्दी पढ़कर लॉफ्टेड शॉट खेला. गेंद में ऊंचाई थी लेकिन, दूरी नहीं थी. लॉन्ग ऑफ पर खड़े रविंद्र जडेजा ने आसान सा कैच पकड़ लिया. ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंदों में चार चौकों और दो छक्को की मदद से 41 रन बनाए. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्क चैपमैन को कुलदीप यादव ने अगले ओवर में डीप स्क्वायर लेग में खड़े जडेजा के हाथों कै आउट कराकर भारत को छठी सफलता दिलाई. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने मिचेल सैंटनर उतरे हैं. 44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 299-6 है. डेरल मिचेल 132 रन (114 गेंद), मिचेल सैंटनर 1 रन (1 गेंद) बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 36 गेंद में न्यूजीलैंड को 99 रन चाहिए. 

Wed, Nov 15, 2023, 09:53 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: न्यूजीलैंड को दो झटके, फिलिप्स, चैपमैन आउट, स्कोर 299-6

जसप्रीत बुमराह ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर बड़ी साढेदारी तोड़ दी है. 43 ओवर की पांचवीं गेंद जसप्रीत बुमराह ने स्लोवर डिलीवरी फेंकी. ग्लेन फिलिप्स ने लेंथ जल्दी पढ़कर लॉफ्टेड शॉट खेला. गेंद में ऊंचाई थी लेकिन, दूरी नहीं थी. लॉन्ग ऑफ पर खड़े रविंद्र जडेजा ने आसान सा कैच पकड़ लिया. ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंदों में चार चौकों और दो छक्को की मदद से 41 रन बनाए. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्क चैपमैन को कुलदीप यादव ने अगले ओवर में डीप स्क्वायर लेग में खड़े जडेजा के हाथों कै आउट कराकर भारत को छठी सफलता दिलाई. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने मिचेल सैंटनर उतरे हैं. 44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 299-6 है. डेरल मिचेल 132 रन (114 गेंद), मिचेल सैंटनर 1 रन (1 गेंद) बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 36 गेंद में न्यूजीलैंड को 99 रन चाहिए. 

 

Wed, Nov 15, 2023, 09:52 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: ग्लेन फिलिप्स और डेरल मिचेल के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप, स्कोर 288-4

डेरल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले पांच ओवर में कुल 56 रन आए हैं. मोहम्मद सिराज के ओवर में दो छक्के, दो वाइड और एक चौका समेत कुल 20 रन आए हैं. 41 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 286-4 है. ग्लेन फिलिप्स 27 गेंदों में 36 रन, डेरल मिचेल 127 रन (108 गेंद) बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 56 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी हो गई है. न्यूजीलैंड का स्कोर 42 ओवर के बाद 288-4 है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 48 गेंदों में 110 रन चाहिए.     

 

Wed, Nov 15, 2023, 09:13 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: दो ओवर में आए दो चौके और एक छक्का, स्कोर: 257-4

पिछले दो ओवर में डेरल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने रन गति को बढ़ाने की कोशिश की है. दो ओवर में एक छक्के, दो चौके लगे हैं. मोहम्मद शमी के ओवर में डेरल मिचेल ने 89 मीटर छक्का जड़ा. वहीं, अगले ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ चौका मारा. ओवर की चौथी गेंद में डेरल मिचेल ने चौका मारा. 39 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 257-4 है. ग्लेन फिलिप्स 18 रन (20), डेरल मिचेल 118 रन(103) बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड को 66 गेंदों पर 141 रनों की जरूरत है.    

 

Wed, Nov 15, 2023, 09:05 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: मोहम्मद शमी के विश्वकप में 50 विकेट, धीमी हुई न्यूजीलैंड की रन गति, स्कोर 224-4

मोहम्मद शमी के विश्वकप करियर के 50 विकेट पूरे हो गए हैं. विश्वकप में 50 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पहले भारतीय गेंदबाज हैं.  मोहम्मद शमी ने केवल 17 पारियों में ये कीर्तिमान हासिल किया. उन्होंने मिचेल स्टार्क (19 पारी) को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, इस विश्वकप मोहम्मद शमी छह पारियों में 20 विकेट ले चुके हैं. वहीं, दो विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की रन गति धीमी पड़ गई है. न्यूजीलैंड ने पिछले पांच ओवर में केवल 19 रन बनाए हैं. 35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 224-4 है. ग्लेन फिलिप्स 1 रन (9 गेंद), डेरल मिचेल 103 रन (90 गेंद) बनाकर क्रीज पर डटे हैं.  

 

Wed, Nov 15, 2023, 08:43 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: मोहम्मद शमी ने लिए दो विकेट, डेरल मिचेल का शतक, स्कोर 221-4

33वां ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है. पहली गेंद में डेरल मिचेल ने एक रन लेकर इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ अपना दूसरा शतक पूरा किया. अगली ही गेंद में मोहम्मद शमी ने कप्तान केन विलियमसन को आउट कर कैच छोड़ने की गलती की भरपाई की. मोहम्मद शमी की लेंथ गेंद को विलियमसन ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ हवा में खेला लेकिन गेंद को दूरी नहीं मिली और सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़ लिया. विलियमसन ने 73 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाए और मिचेल के साथ 181 रनों की साझेदारी निभाई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान टॉम लाथम दो गेंद खेलने के बाद एलबीडब्लू आउट हो गए. 34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 221-4 है. ग्लेन फिलिप्स 0 रन (7 गेंद) और डेरल मिचेल 101 रन (86 गेंद) बनाकर क्रीज पर डटे हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 177 रन चाहिए.

 

Wed, Nov 15, 2023, 08:31 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: डेरल मिचेल को मिला जीवनदान, मोहम्मद शमी ने छोड़ा कैच, स्कोर 199-2

मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन का कैच छोड़कर बड़ा जीवनदान दिया है. अपना दूसरा स्पेल डालने के लिए उतरे जसप्रीत बुमराह ने 29वें ओवर की पांचवी गेंद आउटसाइड ऑफ बैक ऑफ द लेंथ डिलीवरी फेंकी. विलियमसन ने अक्रॉस जाकर पुल किया और गेंद सीधे मिड ऑन की तरफ गई. मोहम्मद शमी ने आसान सा कैच टपका दिया. वहीं, अगले ओवर में विलियमसन ने मिड विकेट की तरफ चौका जड़ा. इसके बाद डेरल मिचेल ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका मारा. 30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 199-2 है. मिचेल 90 रन (77 गेंद) और केन विलियमसन 58 रन (67 गेंद) बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 ओवर में 199 रन चाहिए. 

 

Wed, Nov 15, 2023, 07:42 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: केन विलियमसन और डेरल मिचेल के अर्धशतक, विकेट के लिए तरसे गेंदबाज, स्कोर 174-2  

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और डेरल मिचेल ने अर्धशतक जड़ दिए हैं. दोनों के बीच 117 गेंदों में 135 रनों की पार्टनरशिप हो गई है.  पिछले पांच ओवर में 31 रन आए हैं. हालांकि, केन विलियमसन कई बार बाल-बाल बचे हैं. विलियमसन की दो बार एलबीडब्लू की अपील अंपायर ने खारिज की है. 27वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डेरल मिचेल ने लॉन्ग ऑन की तरफ लंबा छक्का जड़ा. 27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 174-2 है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 23 ओवर में 224 रन चाहिए. डेरल मिचेल 72 रन (65 गेंद), केन विलियमसन 51 रन (61 गेंद) बनाकर क्रीज पर डटे हैं. 

 

Wed, Nov 15, 2023, 07:31 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: न्यूजीलैंड की पारी संभली, 50 रनों की हुई पार्टनरशिप, स्कोर 93-2

दो विकेट गिरने के बाद कप्तान केन विलियमन और डेरल मिचेल ने पारी को संभाला है. दोनों के बीच 50 गेंदों में 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. दोनों बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, खराब गेंदों पर बाउंड्री भी बटोर रहे हैं. 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 93-2 है. डेरल मिचेल 21 रन (27 गेंद), केन विलियमसन 25 रन (32 गेंद) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 34 ओवर में 305 रन चाहिए. 

 

Wed, Nov 15, 2023, 07:17 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: बाल-बाल बचे डेरल मिचेल, स्कोर 72-2

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरल मिचेल बाल-बाल बचे. 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेरल मिचेल रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे. गेंद उनके हाथ से लगकर सीधे के.एल. राहुल के हाथों में चली गई. अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. वहीं, अगले ओवर में लगातार दो चौके आए. मोहम्मद सिराज ने ओवर की पहली गेंद क्रॉस सीम डिलीवरी फेंकी. गेंद पैड्स से टकराकर सीधे बाउंड्री के पार चली गई. वहीं, अगली गेंद मोहम्मद सिराज ने आउटसाइड ऑफ शॉर्ट गेंद फेंकी. विलियमसन ने प्वाइंट की तरफ चौका मारा. 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट खोकर 72 रन है. क्रीज पर डेरल मिचेल 14 रन(17) और केन विलियमसन 11 रन (25) बनाकर डटे हैं. जीत के लिए 326 रन चाहिए.

 

Wed, Nov 15, 2023, 07:16 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: पहले पावरप्ले में न्यूजीलैंड की धीमी शुरुआत, स्कोर 46-2

398 रनों के टागरेट का पीछा करने उतरी टीम इडिया ने पहले पावरप्ले में धीमी शुरुआत की है. 10 ओवर में केवल 46 रन आए हैं. केन विलियमसन चार रन (18 गेंद), डेरल मिचेल 1 रन (5 गेंद) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और डेवोन कॉन्वे को मोहम्मद शमी ने आउट किया है.  

 

Wed, Nov 15, 2023, 06:56 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: खतरनाक रचिन रविंद्र आउट, मोहम्मद शमी को मिला दूसरा विकेट, स्कोर 40-2

मोहम्मद शमी ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन रविंद्र आउट हो गए हैं. मोहम्मद शमी की आउट साइड ऑफ गेंद रचिन रविंद्र के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए के.एल.राहुल के दस्तानों में चली गई. रचिन रविंद्र ने 22 गेंद में तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाए. डेरल मिचेल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. नौ ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 40/2 है. विलियमसन चार रन और डेरल मिचेल 0 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.  

Wed, Nov 15, 2023, 06:50 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: मोहम्मद शमी ने दिलाई भारत को पहली सफलता, स्कोर 34-1

मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. पहले स्पेल की पहली गेंद मोहम्मद शमी ने फुलर गेंद फेंकी. डेवोन कॉन्वे इस पर ड्राइव खेलना चाहते थे लेकिन, गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लगकर सीधे विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में समा गई है. डेवोन कॉन्वे ने 15 गेंद में तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाए. फर्स्ट डाउन पर बल्लेबाजी करने कप्तान केन विलियम्सन उतरे हैं. ओवर की आखिरी गेंद में विलियमसन ने चौका मारकर अपना खाता खोला. छह ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 34-1 है. रचिन रविंद्र 08 रन (16 गेंद), केन विलियम्सन 4 रन (5 गेंद) बनाकर क्रीज पर है.     

 

Wed, Nov 15, 2023, 06:40 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: लाइन और लेंथ से भटके जसप्रीत बुमराह, स्कोर 30-0

जसप्रीत बुमराह लाइन और लेंथ से भटक गए हैं. जसप्रीत बुमराह अपने तीन ओवर में चार वाइड गेंद फेंक चुके हैं. जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ओवर में तीन वाइड बॉल फेंकी. वहीं, ओवर की पांचवीं गेंद पर डेवोन कॉन्वे ने बाउंड्री बटोरी. इसके बाद अगले ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर रचिन रविंद्र ने फाइन लेग की तरफ चौका मारा. जसप्रीत बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में दो वाइड गेंद फेंकी. ओवर की दूसरी गेंद वाइड के साथ चौका आया. पांच ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 30-0 है. डेवोन कॉन्वे 13 रन (14 गेंद), रचिन रविंद्र 8 रन (16 गेंद) बनाकर क्रीज पर हैं.

Wed, Nov 15, 2023, 06:03 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: न्यूजीलैंड की तेज शुरुआत, पहले दो ओवर में आए तीन चौके, स्कोर 12-0

398 रनों के टारगेट का पीछे करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और डेवोन कॉन्वे मैदान में उतर गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज कर रहे हैं. पहले ओवर की पहली गेंद पर डेवोन कॉन्वे ने प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. इसके बाद जसप्रीत बुमराह के ओवर की तीसरी गेंद पर कॉन्वे ने फिर प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. इसके बाद सिराज के अगले ओवर की पांचवीं गेंद पर रचिन रविंद्र ने थर्ड मैन की दिशा में चौका मारा. दो ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 12-0 है. रचिन रविंद्र 4 रन (6),  डेवोन कॉन्वे 8 रन (6) बनाकर क्रीज पर हैं.

Wed, Nov 15, 2023, 06:00 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ:  टिम साउदी ने लुटाए 100 रन, जमकर हुई गेंदबाजों की धुनाई

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. टिम साउदी ने 10 ओवर में 100 रन दिए और तीन विकेट लिए. वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 86 रन देकर 1 विकेट लिया. मिचेल सैंटनर सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में एक मेडन सहित 50 रन दिए. सैंटनर को एक भी विकेट नहीं मिला.

Wed, Nov 15, 2023, 05:52 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: आखिरी ओवर से आए 15 रन, सूर्यकुमार यादव हुए आउट, भारत का स्कोर 397-4

50वें ओवर से एक छक्का और दो चौके सहित कुल 15 रन आए.  सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद में डीप मिड विकेट पर ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल वापस बल्लेबाजी करने आए. टिम साउदी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर के.एल.राहुल ने डीप मिड विकेट की तरफ छक्का मारा. वहीं, आखिरी दो गेंद पर पहले शॉर्ट फाइन लेग की तरफ और फिर बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका मारा. 50 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 397-4 है. के.एल.राहुल 39 रन (20 गेंद), शुभमन गिल 80 (66) गेंद बनाकर नाबाद वापस लौटे.

Wed, Nov 15, 2023, 05:44 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: श्रेयस अय्यर आउट, 49वें ओवर से आए 16 रन, स्कोर 382-3

श्रेयस अय्यर शतक बनाकर आउट हो गए. ट्रेंट बोल्ट की पेस ऑफ शॉर्ट और वाइडर गेंद पर श्रेयस अय्यर पुल मारकर छक्का बटोरने का प्रयास कर रहे थे. लॉन्ग ऑन पर खड़े डेरल मिचेल ने कैच आउट किया. इससे एक गेंद पहले श्रेयस अय्यर ने लॉन्ग ऑन पर चौका मारा था.  49वें ओवर की पहली गेंद ट्रेंट बोल्ट ने फुल टॉस डिलीवरी फेंकी. के.एल.राहुल ने डीप मिड विकेट की तरफ 104 मीटर लंबा छक्का मारा. वहीं, अगली गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ चैका मारा. 49वें ओवर से 16 रन आए. 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 382-3 है. क्रीज पर के.एल.राहुल 25 रन (16 गेंद), सूर्यकुमार यादव 1रन (1) बनाकर क्रीज पर हैं.

Wed, Nov 15, 2023, 05:31 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: श्रेयस अय्यर का शतक, 400 रनों की तरफ टीम इंडिया, स्कोर 366-2

विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने अपना इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक जड़ दिया है. 48वें ओवर की पहली गेंद टिम साउदी ने पेस ऑफ फुल इन स्विंगर गेंद फेंकी. श्रेयस अय्यर ने डीप मिड विकेट की तरफ छक्का जड़कर 99 रन पर पहुंच गए. इसके बाद अगली गेंद लॉग ऑन की तरफ खेलकर एक रन के साथ 67 गेंदों में अपना लगातार दूसरा शतक पूरा किया. 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 366-2 है. श्रेयस अय्यर 101 (68 गेंद), के.एल.राहुल 14 रन (13 गेंद) बनाकर क्रीज पर डटे हैं. 

 

Wed, Nov 15, 2023, 05:19 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: विराट कोहली आउट, शतक के करीब श्रेयस अय्यर, स्कोर 347-2

विराट कोहली 50वां शतक बनाकर आउट हो गए हैं. टीम साउदी की लेंथ गेंद को विराट कोहली ने स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक किया. हालांकि, डीप स्क्वायर लेग पर खड़े डेवोन कॉन्वे ने उनका कैच पकड़ लिया. विराट कोहली ने 113 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 117 रन जड़े. श्रेयस अय्यर का साथ देने के लिए के.एल.राहुल आए हैं. श्रेयस अय्यर दूसरे छोर पर प्रहार कर रहे हैं. रचिन रविंद्र के ओवर में दो छक्के जड़े. श्रेयस अय्यर ने ओवर की पहली गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़ा. वहीं, आखिरी गेंद में डाउन द ग्राउंड जाकर छक्का मारा.  46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 347-2 है. श्रेयस अय्यर 91 रन (63) और के.एल.राहुल 6 रन (6) बनाकर क्रीज पर खड़े हैं.  

 

Wed, Nov 15, 2023, 04:52 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: विराट कोहली का 50वां शतक, सचिन तेंदुलकर के सामने तोड़ा रिकॉर्ड, स्कोर 314-1

विराट कोहली ने वनडे करियर का अपना 50वां शतक पूरा कर लिया है. मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के सामने  विराट कोहली ने अपना शतकों का अर्धशतक पूरा किया. 41वें ओवर की चौथी गेंद लॉकी फर्ग्यूसन ने 135.1 किमी प्रति घंटे की स्पीड से फेंकी. विराट कोहली ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ मारकर दो रन लिए और 50वां शतक पूरा किया. अगली ही गेंद पर विराट कोहली ने स्क्वायर लेग की तरफ चौका जड़ा.  अगले ओवर में श्रेयस अय्यर ने रचिन रविंद्र की स्लोवर और वाइड गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का मारा. 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 314-1 है. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच 150 रनों की साझेदारी हो गई है. विराट कोहली 107 रन(109) और श्रेयस अय्यर 74 रन(55) बनाकर क्रीज पर हैं. 

 

Wed, Nov 15, 2023, 04:44 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: श्रेयस अय्यर का अर्धशतक, 50वें शतक के करीब पहुंचे विराट कोहली, स्कोर 275-1

शुभमन गिल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक 35 गेंदों में पूरा किया. वर्ल्ड कप में ये उनका चौथा अर्धशतक है. इस पारी में वह दो चौके और चार छक्के जड़ चुके हैं. वहीं, दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली अपने वनडे के शतकों के अर्धशतक से महज आठ रन दूर है. 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 275-1 है. विराट कोहली 92रन (95) और श्रेयस अय्यर 53 रन (39 गेंद) बनाकर क्रीज पर हैं. 

 

Wed, Nov 15, 2023, 04:42 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: श्रेयस अय्यर ने की छक्कों की बारिश, अर्धशतक के पहुंचे करीब, स्कोर 265-1

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे छोर पर खड़े श्रेयस अय्यर लगातार छक्कों की बारिश कर रहे हैं. ग्लेन फिलिप्स के ओवर में श्रेयस अय्यर ने फ्लइटेड डिलीवरी पर लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़ा. इससे पहले टिम साउदी के ओवर की तीसरी गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का मारा. ट्रेंट बोल्ट ने अपने सातवें ओवर की तीसरी गेंद नकल बॉल फेंकी. श्रेयस अय्यर ने सीधे साइट स्क्रीन की तरफ छक्का मारा. वहीं, अगली गेंद पर पर बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 265-1 है. श्रेयस अय्यर 49(34) और विराट कोहली 86(88) बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

 

Wed, Nov 15, 2023, 04:17 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: विराट कोहली ने 20 साल बाद तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, एक वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक विश्वकप में सर्वाधिक रनों का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2003 विश्वकप में सचिन तेंदुलकर ने नौ मुकाबलों में 673 रन बनाए थे. वहीं, विराट कोहली के अब इस वर्ल्ड कप की 10 पारियों में 674 रन हो गए हैं. 

 

Wed, Nov 15, 2023, 04:07 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, एक विश्वकप में विराट कोहली के सबसे ज्यादा अर्धशतक, स्कोर 214-1

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक विश्वकप में सबसे ज्यादा अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विराट कोहली का इस विश्वकप में आठवां अर्धशतक है. साल 2003 विश्वकप में सचिन तेंदुलकर ने सात और साल 2019 विश्वकप में शाकिब अल हसन ने सात अर्धशतक जड़े थे.  30वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने मिड विकेट की तरफ छक्का जड़ा. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. वहीं, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विकेट के लिए तरस गए हैं. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 214-1 है. विराट कोहली 65(71) और श्रेयस अय्यर 19(15) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 

 

Wed, Nov 15, 2023, 03:55 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: विराट कोहली ने पूरा किया अर्धशतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के पहुंचे करीब, स्कोर 197-1

विराट कोहली ने विश्वकप 2023 का अपना छठा अर्धशतक पूरा किया.  साथ ही विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं. साल 2003 विश्वकप में सचिन तेंदुलकर ने नौ मुकाबलों में 673 रन बनाए थे. इससे पहले श्रेयस अय्यर ने रचिन रविंद्र की टॉस अप डिलीवरी में साइड स्क्रीन की तरफ छक्का जड़ा. इसके बाद अगली गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ चौका मारा. 28 ओवर के बाद भारत का 197-1 है. विराट कोहली 52(63) और श्रेयस अय्यर 15(11) रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

 

Wed, Nov 15, 2023, 03:53 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, Retired Hurt Rules, IND बनाम NZ: क्या मैदान में वापसी कर सकते हैं शुभमन गिल, क्या कहते हैं नियम 

आईसीसी के नियमों के अनुसार जब कोई बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन जाता है तो वह बल्लेबाजी करने वापस आ सकता है. उसकी फिटनेस बेहतर हो जाती तो वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ सकता है. हालांकि, विकेट गिरने के बाद ही वह मैदान पर वापसी करेगा.

 

Wed, Nov 15, 2023, 03:35 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ:  शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट, वापस लौटे पवेलियन, स्कोर 173-1

न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस लौट गए हैं. मुंबई में गर्मी के कारण शुभमन गिल के पैरों में क्रैंप आ गए हैं. मैदान पर टीम इंडिया के फिजियो आए और उन्होंने चेक किया. इसके बाद गिल मैदान से बाहर चले गए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर उतरे हैं. 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 173-1 है. विराट कोहली 41(46) और श्रेयस अय्यर 3(4) बनाकर खेल रहे हैं.

 

Wed, Nov 15, 2023, 03:24 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ:  भारत के 150 रन पूरे, क्रीज पर डटे विराट कोहली-शुभमन गिल, स्कोर 150/1

शुभमन गिल रोहित शर्मा का अधूरा काम बखूबी पूरा कर रहे हैं. केन विलियम्सन ने गेंदबाजी में परिवर्तन करते हुए ग्लेन फिलिप्स को ओवर दिया. शुभमन गिल ने पहले ही गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का जड़ दिया. टीम इंडिया ने 20 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान में 150 रन है. विराट कोहली 26(34) और शुभमन गिल 74(57) बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

Wed, Nov 15, 2023, 03:14 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: विराट कोहली और शुभमन गिल की 50 पार्टनरशिप पूरी,  स्कोर 132-1

विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. विराट कोहली जहां संभलकर बल्लेबाजी करते हुए एक छोर को संभाल रहे हैं. वहीं, दूसरी छोर पर शुभमन गिल ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे हैं. मिचेल सैंटनर के ओवर में शुभमन गिल ने एक चौका और एक छक्का जड़ा.  17वें ओवर की चौथी गेंद पर गिल ने साइड स्क्रीन की तरफ छक्का मारा. वहीं, अगले ही गेंद में बैकवर्ड प्वाइंट को बीट कर चौका बटोरा. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 132-1 है. शुभमन गिल 63 रन (49), विराट कोहली 19 रन (24 गेंद) बनाकर क्रीज पर हैं.

 

Wed, Nov 15, 2023, 03:12 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: शुभमन गिल का विश्वकप में चौथा अर्धशतक, स्कोर 118/1 

शुभमन गिल ने विश्वकप 2023 में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. लॉकी फर्ग्यूसन के 13वें ओवर की पहली गेंद में शुभमन गिल ने मिड विकेट की तरफ चौका जड़ा था. इसके बाद अगली गेंद पर मिड विकेट की तरफ छक्का जड़कर भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. वहीं, अगले ओवर में रचिन रविंद्र की गेंद पर एक रन लेकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की है. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 118/1 है. शुभमन गिल 44 गेंदों में 52 रन और विराट कोहली 17 गेंदों में 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

Wed, Nov 15, 2023, 02:50 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: शुभमन गिल और विराट कोहली ने जारी रहा प्रहार, स्कोर 92/1

रोहित शर्मा के आउट होन के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने प्रहार जारी रखा है. शुभमन गिल ने लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में दो चौके जड़े. फर्ग्यूसन के ओवर की दूसरी गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ चौका जड़ा. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर गिल ने एक बार फिर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ चौका जड़ा. अगले ओवर में टिम साउदी की गेंद पर मिड ऑन और मिड विकेट की तरफ गैप ढूंढकर चौका मारा. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 92/1 है. शुभमन गिल 38(36) और विराट कोहली  4(7) बनाकर क्रीज पर है.

 

Wed, Nov 15, 2023, 02:33 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: भारत को पहला झटका, 47 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा, स्कोर 71/1

भारत को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. टिम साउदी ने न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई. 29 गेंद में 47 रन पर खेल रहे रोहित शर्मा ने टिम साउदी की स्लोवर गेंद को डाउन द ग्राउंड जाकर छक्का जड़ने का प्रयास किया. हालांकि, गेंद को दूरी नहीं मिली और मिड ऑफ पर खड़े कप्तान विलियमसन ने आसान सा कैच पकड़ लिया. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली उतरे हैं. नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/1 है. विराट 4(4) और शुभमन गिल 21 (21) बनाकर क्रीज पर हैं. 

 

Wed, Nov 15, 2023, 02:31 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: रोहित शर्मा ने बनाया विश्वकप में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने विश्वकप में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विश्व कप में रोहित शर्मा ने कुल 50 छक्के जड़ दिए हैं. उन्होंने क्रिस गेल (49 छक्कों) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. तीसरे नंबर पर 43 छक्कों के साथ ग्लेन मैक्सवेल हैं.

 

Wed, Nov 15, 2023, 02:28 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ:  रोहित शर्मा के सामने बेबस न्यूजीलैंड के गेंदबाज, स्कोर 58/0 

ट्रेंट बोल्ट के ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ छक्का जड़ा. वहीं, अगले ओवर में कप्तान केन विलियम्सन ने गेंदबाजी में परिवर्तन करते हुए स्पिनर मिचेल सैंटनर को गेंद थमाई. सैंटनर के ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ चौका जड़कर टीम के 50 रन पूरे किए. इसके बाद अगले ही गेंद पर अपना सिग्नेचर पुल शॉट खेलकर डीप स्क्वायर की तरफ चौका मारा. छह ओवर के बाद भारत का स्कोर 58/0 है. रोहित शर्मा 45(22) और शुभमन गिल 11(14) बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

 

Wed, Nov 15, 2023, 02:15 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: रोहित शर्मा ने जड़ा एक छक्का एक चौका, टीम इंडिया की तेज शुरुआत, स्कोर 38/0

चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए टिम साउदी पर एक बार फिर रोहित शर्मा ने प्रहार किया. टिम साउदी की शॉर्ट गेंद पर रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर स्क्वायर की तरफ चौका मारा. इसके बाद अगली गेंद में डीप स्क्वायर की तरफ छक्का जड़ा. चौथे ओवर से 13 रन आए. भारत का स्कोर चार ओवर के बाद 38/0 है. रोहित शर्मा 27(15) और शुभमन गिल 9(9) पर खेल रहे हैं.

Wed, Nov 15, 2023, 02:14 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: रोहित शर्मा ने जड़ा मैच का पहला छक्का, स्कोर 25/0

रोहित शर्मा ने मैच का पहला छक्का जड़ा. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद ट्रेंट बोल्ट ने 137.7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी. रोहित शर्मा ने डाउन द ट्रैक जाते हुए डीप कवर्स की तरफ छक्का जड़ दिया. तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 25/0 है.

Wed, Nov 15, 2023, 02:06 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: दूसरे ओवर में भी आए दो चौके, स्कोर 18/0

दूसरे ओवर में गेंद टिम साउदी के हाथ में थी. इस ओवर में शुभमन गिल ने दो चौके जड़ दिए. ओलर की तीसरी गेंद साउदी ने पैड्स पर फुलर लेंथ फेंकी, शुभमन गिल ने स्क्वायर लेग की तरफ चौका जड़ दिया. इसके बाद साउदी ने फिर फुलर बॉल फेंकी लेकिन, बल्ले का अंदरुनी किनारा लेते हुए बाउंड्री के पार चले गई. दूसरे ओवर से दो रन आए. दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/0 है.

Wed, Nov 15, 2023, 01:53 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: रोहित शर्मा के बल्ले से निकले दो चौके, स्कोर 10/0 

भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर उतर गए हैं. न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की कमान ट्रेंट बोल्ट के पास है. पहले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से दो चौके आए हैं. ओवर की चौथी गेंद को रोहित शर्मा ने मिड विकेट की तरफ बाउंड्री के पार पहुंचाया. इसके बाद अगली गेंद ट्रेंट बोल्ट ने आउट साइड ऑफ फुलर लेंथ फेंकी. ट्रेंट बोल्ट स्विंग की तलाश कर रहे थे लेकिन मिली नहीं. रोहित शर्मा ने मिड ऑफ की तरफ चौका जड़ा.    

 

Wed, Nov 15, 2023, 01:26 PM

Ind VS NZ: सेमीफाइनल में भारत ने दो बार की पहले बल्लेबाजी, दोनों बार जीता मैच

विश्वकप सेमीफाइनल में भारत ने साल 2003 और साल 2011 में पहले बल्लेबाजी की थी. साल 2003 विश्वकप सेमीफाइनल में भारत को केन्या के खिलाफ 91 रनों से जीत मिली थी. वहीं, साल 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला भारत ने 29 रनों से जीता था.

Wed, Nov 15, 2023, 12:01 PM

India Vs New Zealand Live Updates, Wankhade Stadium Pitch Report: वानखड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वानखड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो पूरे टूर्नामेंट इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने बड़े स्कोर खड़े किए हैं. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाए थे. हालांकि, पिच से बाउंस भी मिलता है. मुंबई में 34 डिग्री तापमान है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित होगा.

Wed, Nov 15, 2023, 10:55 AM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: आठ साल में आईसीसी इवेंट्स के हारे सात नॉक आउट मुकाबले

नॉक आउट मुकाबले पिछले आठ साल से भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. साल 2015 विश्वकप के सेमीफाइनल और साल 2016 टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत को हार मिली थी. साल 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हार मिली थी. साल 2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत न्यूजीलैंड से हारा था. साल 2021 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइल में भारत हारा था. साल 2022 टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत को हार मिली थी. साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को हार मिली थी.

 

Wed, Nov 15, 2023, 10:35 AM

IND vs NZ: भारत कितने दबाव में?

रोहित ने कहा, ‘‘यह लीग मैच हो या सेमीफाइनल, विश्व कप मुकाबले में हमेशा दबाव होता है. हम पहले मैच से लेकर अंतिम मैच तक इससे अच्छी तरह निपटे हैं. टीम ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान अगले दो मैचों में अच्छा क्रिकेट खेलने पर है. भारतीय क्रिकेटरों के रूप में हमेशा हमारे ऊपर दबाव होता है. मैच पर ध्यान लगाने की जरूरत है और दूसरी टीम की चुनौतियों और दबाव पर नहीं.’’ रोहित के मन में न्यूजीलैंड के लिए काफी सम्मान है जिसे उन्होंने प्रतियोगिता की संभवत: ‘सबसे अनुशासित’ टीम करार दिया. भारतीय कप्तान ने कहा कि उनमें विरोधी टीम को काफी अच्छी तरह पढ़ने का गुण है. उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड संभवत: सबसे अनुशासित टीम है. वे स्मार्ट क्रिकेट खेलते हैं, वे विरोधी टीम को काफी अच्छी तरह समझते हैं. सभी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में खेलने को लेकर उनके प्रदर्शन में बेहद निरंतरता है.’’ (भाषा) 

Wed, Nov 15, 2023, 10:15 AM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: विश्वकप सेमीफाइनल में भारत का प्रदर्शन

विश्वकप में भारत अभी तक कुल सात बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. इसमें चार बार जीत और तीन बार हार मिली है.

  • 1983: इंग्लैंड के खिलाफ जीत
  • 1987: इंग्लैंड के खिलाफ हार
  • 1996: श्रीलंका के खिलाफ हार
  • 2003: केन्या के खिलाफ जीत
  • 2011: पाकिस्तान के खिलाफ जीत
  • 2015: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार
  • 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार

Wed, Nov 15, 2023, 10:14 AM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा

टीम इंडिया की जीत के लिए मंदिरों में पूजा की जा रही है. गुजरात के शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर में पंडितों द्वारा भारतीय टीम की जीत के लिए मंत्रोच्चर किए गए. 

 

Wed, Nov 15, 2023, 10:07 AM

IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले क्या बोले रोहित शर्मा?

भारत ने पिछले कुछ हफ्तों में विश्व कप के लीग चरण में सभी बाधाओं को पार करते हुए अपना विजय अभियान जारी रखा लेकिन कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल में भाग्य भी उनकी टीम का साथ दे. रोहित ने कहा ‘‘समय आ गया है कि भाग्य आपका साथ दे और भाग्य बहादुरों का साथ देता है.’’ रोहित ने कहा कि सिर्फ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने के कारण मेजबान टीम को अपनी मानसिकता और रवैये को लेकर कोई बड़ा बदलाव करने की जरूरत नहीं है. (भाषा) 

Wed, Nov 15, 2023, 09:52 AM

IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने किया हल्का अभ्यास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल से पहले मंगलवार को यहां वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने विश्राम करने को प्राथमिकता दी. भारत ने लीग चरण का अपना आखिरी मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला था और टीम सोमवार को यहां पहुंची थी. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए वैकल्पिक अभ्यास सत्र ही रखा गया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शानदार फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. कोहली ने तीनों नेट्स पर अभ्यास किया. पहले उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बाद में स्पिनरों और थ्रो डाउन विशेषज्ञ का सामना किया.

ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया तथा इसके बाद क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप के साथ भी पर्याप्त समय बिताया. लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच के बाद किसी भी मैच में नहीं खेलने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी लंबे समय तक गेंदबाजी की. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. (भाषा)

Wed, Nov 15, 2023, 09:27 AM

IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने किया हल्का अभ्यास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल से पहले मंगलवार को यहां वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने विश्राम करने को प्राथमिकता दी. भारत ने लीग चरण का अपना आखिरी मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला था और टीम सोमवार को यहां पहुंची थी. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए वैकल्पिक अभ्यास सत्र ही रखा गया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शानदार फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. कोहली ने तीनों नेट्स पर अभ्यास किया. पहले उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बाद में स्पिनरों और थ्रो डाउन विशेषज्ञ का सामना किया.

ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया तथा इसके बाद क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप के साथ भी पर्याप्त समय बिताया. लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच के बाद किसी भी मैच में नहीं खेलने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी लंबे समय तक गेंदबाजी की. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. (भाषा)

Wed, Nov 15, 2023, 09:26 AM

India Vs New Zealand Live Updates: रोहित शर्मा ने कहा, नहीं होगा टॉस का अहम रोल

सेमीफाइनल में टॉस के रोल पर रोहित शर्मा ने कहा,‘मैंने यहां बहुत क्रिकेट खेला है। ये चार या पांच मैच वानखेड़े क्या है, इसके बारे में बहुत कुछ नहीं बताएंगे. मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता कि वानखेड़े क्या है. लेकिन मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि टॉस की बड़ी भूमिका नहीं होगी.

 

Wed, Nov 15, 2023, 09:25 AM

India Vs New Zealand Live Updates:मैच से पहले क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा  

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘मैं उन्हें इस बारे में बात करते हुए नहीं देखता कि हमने पहला और आखिरी विश्व कप कैसे जीता. ध्यान सिर्फ बेहतर होना और सुधार के लिए क्या किया जाए इस पर है. ध्यान हमेशा वर्तमान पर होता है.’’ उन्होंने कहा कि भले ही भारत का सेमीफाइनल चरण में असफल होने का पिछला रिकॉर्ड दिमाग में रहता है लेकिन वे इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते.

 

Wed, Nov 15, 2023, 09:07 AM

IND vs NZ Match Today: 2019 के सेमी फाइनल की याद

आज क्या फिर न्यूजीलैंड भारत को करेगा परेशान? कौन सी टीम बनाएगी फाइनल में जगह?

Wed, Nov 15, 2023, 12:23 AM

India Vs New Zealand Live Updates: टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड गेंदबाज, विरोधी टीमों में खौफ

विश्वकप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज टीम इंडिया के सबसे बड़े ट्रंप कार्ड हैं. नई गेंद से भारतीय पेस बैटरी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी बल्लेबाजों पर कहर बरपा रही है. वहीं, स्पिनर्स को जोड़ी रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव फिरकी से बल्लेबाजों को जमकर छका रहे हैं. पांचों गेंदबाज 10 या 10 से ज्यादा विकेट ले रहे हैं.

Wed, Nov 15, 2023, 12:10 AM

India Vs New Zealand Live Updates: शानदार फॉर्म में रचिन रविंद्र, ट्रेंट बोल्ट बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द

न्यूजीलैंड की तरफ से 23 साल के रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप 2023 में 565 रन बना चुके हैं. कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ नहीं खेले थे. लेकिन, वापसी के बाद उनके बल्ले से काफी रन निकल चुके हैं. मध्यक्रम में डेरल मिचेल ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ शतक बना चुके हैं. गेंदबाजी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भारतीय बल्लेबाजों खासकर कप्तान रोहित शर्मा के लिए परेशानी का सबब बने हैं.इस विश्वकप में बोल्ट 13 विकेट ले चुके हैं.

Wed, Nov 15, 2023, 12:01 AM

India Vs New Zealand Live Updates: शानदार फॉर्म में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर, विराट कोहली ने बनाए 594 रन 

भारत का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्में चल रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने नौ मैचों में 121.50 की स्ट्राइक रेट से 503 रन बनाए हैं. विराट कोहली अभी तक इस टूर्नामेंट में 594 रन बना चुके हैं. ग्रुप स्टेज मुकाबले में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की पारी खेली थी. श्रेयस अय्यर तीन अर्धशतक और एक शतक की मदद से 421 रन बना चुके हैं. वहीं, के.एल.राहुल भी नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक लगा चुके हैं. 

Tue, Nov 14, 2023, 11:59 PM

India Vs New Zealand Live Updates: आईसीसी नॉक आउट में भारत पर भारी पड़ा है न्यूजीलैंड

भारत ने कभी भी न्यूजीलैंड को आईसीसी इवेंट के नॉक आउट स्टेज में नहीं हराया है. न्यूजीलैंड भारत को साल 2019 विश्वकप सेमीफाइनल, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, 2000 चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में हरा चुका है.

Tue, Nov 14, 2023, 11:54 PM

India Vs New Zealand Live Updates: वनडे हेड टू हेड में टीम इंडिया आगे, 59 मैचों में मिली जीत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 117 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. भारत को 59 मैचों में जीत मिली है. 50 मैचों में हार मिली है. सात मुकाबले के नतीजे नहीं निकले हैं. एक मैच टाई रहा है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 30 वनडे मुकाबले जीते हैं. वहीं, 26 मैचों में हार मिली है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

'नो डिटेंशन पॉलिसी' खत्म, अब 5वीं और 8वीं की परीक्षा में फेल हुए बच्चों को नहीं किया जाएगा पास

अब फिर से मिलेगा 10 रुपए का छोटू रिचार्ज! ग्राहकों में हित में आया बड़ा फैसला- टेलीकॉम कंपनियां मना नहीं कर पाएंगी

ग्रीन एनर्जी कंपनी पर बड़ा अपडेट, बोर्ड ने ₹850 करोड़ के 3 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी