• होम
  • स्पोर्ट्स
  • India Vs New Zealand Highlights, Cricket World Cup 2023: खत्म हुआ 20 साल का सूखा, चार विकेटों से जीती टीम इंडिया, 49वें शतक से चूके विराट कोहली

India Vs New Zealand Highlights, Cricket World Cup 2023: खत्म हुआ 20 साल का सूखा, चार विकेटों से जीती टीम इंडिया, 49वें शतक से चूके विराट कोहली

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: October 22, 2023, 11.15 PM IST,

India Vs New Zealand LIVE, IND VS NZ Live Score and Updates, Cricket World Cup 2023: विश्वकप 2023 में विजय रथ में सवार दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड रविवार को हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन धर्मशाला के मैदान में आमने-सामने होगी. जानिए इस मैच के पल-पल के अपडेट्स.

India Vs New Zealand Highlights Cricket World Cup 2023: विश्वकप 2023 में प्रचंड फॉर्म में चल रही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया. इसी के साथ जहां टीम इंडिया ने 20 साल का सूखा खत्म किया. वहीं, 2019 विश्वकप सेमीफाइनल का बदला पूरा किया. न्यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में पहली हार है. दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में 274 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली की 95 रनों की पारी से 12 गेंद पहले मैच जीत लिया. हालांकि, फैंस निराश तब हुए जब विराट कोहली अपने 49वें शतक से चूक गए.  इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप हुई .  न्यूजीलैंड ने डेरल मिचेल के शतक (130 रन) और रचिन रविंद्र के अर्धशतक (75 रन) के बदौलत 273 रनों का स्कोर खड़ा किया. 19 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद रचिन रविंद्र और डेरल मिचेल ने 159 रनों की साझेदारी निभाई. एक वक्त न्यूजीलैंड की टीम 300 रनों के स्कोर की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रही थी. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की. विश्वकप का पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट झटके.  भारत की फील्डिंग बीच के ओवरों में काफी खराब रही और रचिन रविंद्र और मिचेल के कैच टपकाए.  भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत प्लेइंग 11 में बदलाव हुए हैं. भारती की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए हैं. हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव  और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी टीम में शामिल हुए हैं. वहीं, केन विलियमसन की जगह टॉम लाथम न्यूजीलैंड की कप्तानी की. 

India vs NEW ZEALAND, Cricket World Cup 2023, India Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा,  कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी,

India vs NEW ZEALAND, Cricket World Cup 2023, New Zealand Squad: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, विल यंग.

हाइलाइट्स

Sun, Oct 22, 2023, 10:56 PM

India Vs New Zealand World Cup 2023 LIVE Score, Points Table: प्वाइंट्स टेबल पर टीम इंडिया नंबर वन

विश्वकप 2023 में लगातार पांचवीं जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर पहुंच गई है. भारत अब पूरे टूर्नामेंट में अकेली टीम है जो एक भी मैच नहीं हारी है. भारत के कुल 10 प्वाइंट्स हैं. एक जीत के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा.

Standing

Teams

Match

Won

Lost

Points

NRR

1

India

5

5

0

10

+1.353

2

New Zealand

5

4

1

8

+1.481 

3

South Africa

4

3

1

6

2.212

4

Australia

4

2

2

4

0.193

5

Pakistan

4

2

2

4

-0.456

6

Bangladesh

4

1

3

2

-0.784

7

Netherlands

4

1

3

2

-0.79

8

Sri Lanka

4

1

3

2

-1.048

9

England

4

1

3

2

-1.248

10

Afghanistan

4

1

3

2

-1.25

Sun, Oct 22, 2023, 10:44 PM

India Vs New Zealand World Cup 2023 LIVE Score, PM Narendra Modi Reaction: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत के लिए इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई! ये एक बेहतरीन टीम एफर्ट का बेतरीन नूमना है, जिसमें सभी ने योगदान दिया. फील्ड में समर्पण और कौशल की एक मिसाल है.'

Sun, Oct 22, 2023, 10:43 PM

India Vs New Zealand World Cup 2023 LIVE Score: जीत के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत हुई है. आधा काम हो गया है. बैलेंस बनाए रखना जरूरी है. हमें भविष्य नहीं वर्तमान में जीना है. मोहम्मद शमी ने मौका का दोनों हाथों से फायदा उठाया. एक वक्त 300 से ज्यादा रन का स्कोर लग रहा था. हमारे गेंदबाजों को क्रेडिट जाता है. मैं अपनी बैटिंग एंजॉय कर रहा हूं. बीच के ओवर में हमने कुछ विकेट गंवा दिए थे विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने हमें मुश्किल से निकाला. फील्डिंग एक ऐसा डिपार्टमेंट हैं, जिस पर हम गर्व करते थे लेकिन, आज हमारी फील्डिंग खराब रही. रविंद्र जडेजा दुनिया के बेहतरीन फील्डर हैं. ऐसी चीजें होती है. हमें पता है कि फील्डिंग से ही आगे का रास्ता तय होता है.'

Sun, Oct 22, 2023, 10:28 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: मोहम्मद शमी बने प्लेयर ऑफ द मैच, विश्वकप में दूसरी बार लिए पांच विकेट

मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट लिए. मोहम्मद शमी विश्वकप में दूसरी बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मोहम्मद शमी ने कहा, 'पहली गेंद में विकेट लेने से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था. हमारे साथी अच्छा कर रहा हैं और हमें उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. बाद के विकेट्स लेने जरूरी था तभी हम गेम में आगे होते. मुझे खुशी है कि मैंने वह विकेट लिए. तभी हम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर हैं.'

Sun, Oct 22, 2023, 10:12 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: मैट हैनरी ने विराट कोहली को किया आउट, रविंद्र जडेजा के बल्ले से आया विनिंग शॉट

95 रन पर खेल रहे विराट कोहली को 49वीं सेंचुरी के लिए पांच रन चाहिए थे. वहीं, टीम इंडिया को भी जीत के लिए पांच रन चाहिए थे. 48वें ओवर की चौथी गेंद मैट हैनरी ने स्लोवर डिलीवरी फेंकी. विराट कोहली ने हवाई शॉट खेला लेकिन डीप मिड विकेट में खड़े ग्लेन फिलिप्स ने आसान सा कैच पकड़ लिया. विराट कोहली ने 104 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के के बदौलत 95 रनों की पारी खेली. वहीं, इसी ओवर की आखिरी गेंद में रविंद्र जडेजा ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ चौका जड़कर टीम को 12 गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया. 2003 के बाद भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत है. साथ ही भारत ने 2019 विश्वकप सेमीफाइनल की हार का बदला लिया. 

 

Sun, Oct 22, 2023, 09:59 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: 49वें शतक से चंद कदम दूर विराट कोहली, टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए सात रन

विराट कोहली अपने 49वें शतक से चंद कदम दूर हैं. ट्रेंट बोल्ट के ओवर में विराट कोहली ने एक छक्का और एक चौका जड़ा. 46वें ओवर की पहली गेंद में विराट कोहली ने शॉर्ट बॉल को डीप मिड विकेट की बाउंड्री के पार पहुंचाया. वहीं, तीसरी गेंद पर ऑन ड्राइव के जरिए मिड ऑन की तरफ चौका बटोरा. विराट कोहली 93 रन बनाकर खेल रहे हैं. 47 ओवर के बाद 267/5 है. भारत को जीत के लिए सात रन और विराट कोहली को सेंचुरी के लिए सात रनों की जरूरत है. 

Sun, Oct 22, 2023, 09:49 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: आखिरी पांच ओवर का खेल, भारत को चाहिए 26 रन, स्कोर 248/5

भारत न्यूजीलैंड मैच के आखिरी पांच ओवर का खेल शुरू हो गया है. भारत को जीत के लिए 26 रन चाहिए. विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर सेट हैं. दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हो गई है. 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 248/5 है.

Sun, Oct 22, 2023, 09:32 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: विराट कोहली-रविंद्र जडेजा के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप, जीत की तरफ टीम इंडिया, स्कोर 243/5

विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है. 191 रन पर भारत का पांचवां विकेट गिरा था. इसके बाद दोनों ने पारी को न सिर्फ संभाला बल्कि रनगति को बनाए रखा. रचिन रविंद्र के ओवर की दूसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने डीप मिड विकेट की तरफ लंबा छक्का जड़ा. 43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 243/5 है. भारत को जीत के लिए 42 गेंदों में 31 रन चाहिए.

 

Sun, Oct 22, 2023, 09:22 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 53 रन, भारत का स्कोर 222/5

भारत को जीत के लिए 66 गेंदों में 53 रनों की जरूरत है. विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर है. विराट कोहली हर एक ओवर से बाउंड्री बटोर रहे हैं. ग्लेन फिलिप्स के ओवर में विराट कोहली ने मिड विकेट की तरफ चौका जड़ा. अगले ही ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर विराट कोहली ने डाउन द लेग जाकर पुल शॉट खेला और बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ चौका जड़ा. 39 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 222/5 है.

Sun, Oct 22, 2023, 09:16 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: रविंद्र जडेजा ने जड़े दो चौके, न्यूजीलैंड ने गंवा दिया रिव्यू, स्कोर 201/5 

रविंद्र जडेजा ने लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में लगातार दो चौके जड़े. ओवर की तीसरी गेंद पर पुल शॉट लगाकर चौका मारा. इसके बाद चौथी गेंद पर ग्लैंस शॉर्ट लागकर फाइन लेग की तरफ चौका मारा. हालांकि, पांचवीं गेंद में फ्लिक करने के प्रयास में बॉल पैड्स से जा टकराई. फर्ग्यूसन ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया. न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया लेकिन, गेंद विकेट को मिस कर रही थी. ऐसे में न्यूजीलैंड ने रिव्यू गंवा दिया. भारत का स्कोर 36 ओवर के बाद  201/5 है. 

 

Sun, Oct 22, 2023, 09:10 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: मुश्किल में टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव आउट

भारत मुश्किल में फंस गई है. आधी टीम पवेलियन लौट गई है. टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव के रूप में पांचवा झटका लगा है. 34वें ओवर की पांचवी बॉल को सूर्य कुमार यादव ने कवर्स की तरफ खेला. वह रन लेने के लिए भागे.सैंटनर ने फुल लेंथ डाइव लगाकर गेंद को रोका. सूर्यकुमार यादव पिच के बीच में पहुंच गए. विराट कोहली गफलत में वापस गए और नतीजा सूर्यकुमार यादव रन आउट हो गए.सूर्यकुमार यादव ने अपने पहले मैच में केवल दो रन बनाए. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने रविंद्र जडेजा उतरे हैं.

Sun, Oct 22, 2023, 08:44 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score:  के.एल.राहुल आउट, विराट कोहली की हाफ सेंचुरी, स्कोर 186/4

मिचेल सैंटनर ने भारत को चौथा झटका दिया है. मिचेल सैंटनर की फ्लाइटेड डिलीवरी को के.एल.राहुल ने आगे बढ़कर डिफेंड किया. सैंटनर ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया. न्यूजीलैंड ने रिव्यू का इस्तेमाल किया. बॉल ट्रैकर में दिखाया कि गेंद पहले गेंद पैड पर लगी इसके बाद बैट पर लगी. बॉल ट्रैकर में तीनों लाइन रेड होने के बाद अंपायर ने अपना फैसला बदला. के.एल.राहुल ने 35 गेंदों में 27 रन बनाए.  इसके बाद अगली ही गेंद विराट कोहली ने एक रन लेकर विश्वकप में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 186/4 है.

 

Sun, Oct 22, 2023, 08:36 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: विराट कोहली के बल्ले से आया पहला छक्का, विश्वकप 2023 में 300 रन पूरे, स्कोर 168/3

विराट कोहली के बल्ले से पहला छक्का आया है. 29वें ओवर की पहली गेंद रचिन रविंद्र ने स्लॉट पर ओवरपिच डिलीवरी फेंकी. विराट कोहली ने इनसाइड आउट लॉफ्टेड ड्राइव से छक्का बटोरा. विराट कोहली ने अगले ही ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा. मैट हैनरी के दूसरे स्पेल की पहली ही गेंद पर शानदार कवर ड्राइव से मिड ऑफ की तरफ चौका बटोरा. साथ ही विश्वकप 2023 में विराट कोहली के पांच मैचों में 300 रन हो गए हैं. विराट ने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 168/3 है.

Sun, Oct 22, 2023, 08:15 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: विकेट गिरने का असर, धीमी हुई रनगति, पांच ओवर में आए केवल 20 रन, स्कोर 151/3

श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की रनगति धीमी हो गई है. भारत का रन रेट गिरकर 5.39 हो गया है. पिछले पांच ओवर में 22 रन आए हैं. हालांकि, टीम इंडिया 150 रनों के पार पहुंच गई है. भारत का स्कोर 151/3 है. जीत के लिए 123 रनों की जरूरत है.

 

Sun, Oct 22, 2023, 08:02 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: श्रेयस अय्यर-विराट कोहली की फिफ्टी पार्टनरशिप टूटी, आउट हुए अय्यर, स्कोर 128/3

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 50 रनों की पार्टनरशिप की. इस साझेदारी को अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने तोड़ा. ट्रेंट बोल्ट ने श्रेयस अय्यर की कमजोरी शॉर्ट बॉल फेंकी. श्रेयस अय्यर ने पुल शॉट खेला. गेंद बल्ले का ऊपरी किनारे से लगकर डीप स्क्वायर लेग की तरफ गई. यहां पर डेवोन कॉन्वे ने आसान सा कैच पकड़ लिया. श्रेयस अय्यर ने 29 गेंदों में छह चौकों की मदद से 33 रन बनाए. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के.एल.राहुल उतरे हैं. भारत का स्कोर 22 ओवर के बाद 128/3 है. 

Sun, Oct 22, 2023, 07:43 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: दोबारा शुरू हुआ खेल, विराट कोहली के बल्ले से आई दो बाउंड्री, स्कोर 117/2

कुहासे के कारण खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था. अब खेल दोबारा शुरू हो गया है. खेल शुरू होने के बाद विराट कोहली ने लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में दो बाउंड्री बटोरी. फर्ग्यूसन के ओवर में विराट कोहली ने अपना सिग्नेचर कवर ड्राइव शॉट खेला और डीप कवर्स की तरफ गैप निकालते हुए चौका मारा. आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने फाइन लेग की तरफ एक और चौका बटोरकर ओवर को खत्म किया. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 117/2 है.

Sun, Oct 22, 2023, 07:35 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: कुहासे के कारण रुका खेल, श्रेयस अय्यर ने जड़े दो चौके, स्कोर 100/2

कुहासे के कारण खेल को रोक दिया गया है. कम विजिबिलिटी के कारण दोनों खिलाड़ी मैदान के बाहर चले गए हैं. वहीं, अंपायर अभी भी मैदान पर खड़े हैं. इससे पहले 16वें ओवर में श्रेयस अय्यर दो चौके जड़ चुके हैं. फर्ग्यूसन के ओवर की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने चौका जड़ा. इसके बाद चौथी गेंद में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया. भारत को जीत के लिए 174 रन चाहिए.

Sun, Oct 22, 2023, 07:31 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: कुहासे के कारण रुका खेल, श्रेयस अय्यर ने लगाया चौका, स्कोर 91/2

धर्मशाला के मैदान पर कुहासे के कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. वहीं, 15वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ चौका मारा. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 91/2 है. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली क्रीज पर डटे हुए है.

Sun, Oct 22, 2023, 07:23 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: शुभमन गिल आउट, खराब शॉट खेलकर गंवा दिया विकेट, स्कोर 84/2

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भी आउट हो गए हैं. लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने दूसरी ओवर की चौथी गेंद ऑफ साइड के बाद शॉर्ट रखी. शुभमन गिल ने अपर कट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बाउंड्री पार का सफर तय नहीं कर सकी. डेरल मिचेल ने आसान सा कैच पकड़ा. गिल ने 31 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 23 रन बनाए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने ओवर की चौथी गेंद पर कवर्स की तरफ चौका जड़ा. इसके बाद आखिरी गेंद में स्क्वायर लेग की तरफ चौका जड़ा. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 84/2 है.

Sun, Oct 22, 2023, 07:16 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: दूसरे मैच में हाफ सेंचुरी से फिर चूके रोहित शर्मा, टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा

रोहित शर्मा लगातार दूसरे मैच में हाफ सेंचुरी से चूक गए. 46 रन के स्कोर पर लॉकी फर्ग्यूसन ने रोहित शर्मा को आउट कर भारत को पहला झटका दिया. 12वें ओवर की पहली ही गेंद फर्ग्यूसन ने स्लो वाइड सीम डिलीवरी फेंकी. रोहित शर्मा ने कट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से लगती हुई सीधे स्टंप्स पर जा टकराई. 40 गेंदों में 46 रन की पारी में रोहित शर्मा ने चार चौके और चार छक्के लगाए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली उतरे हैं. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75/1 है.     

 

Sun, Oct 22, 2023, 07:12 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: पहला पावरप्ले में आए 63 रन, रोहित शर्मा ने जड़ा छक्का और चौका

रोहित शर्मा ने पहले पावरप्ले के आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा. 10वें ओवर की दूसरी गेंद मैट हैनरी ने फुलर लेंथ डिलीवरी डाली. रोहित शर्मा ने शफल किया और शॉर्ट फाइन लेग की तरफ चौका बटोरा. इसके बाद पांचवीं गेंद भी हैनरी ने फुलर लेंथ फेंकी. रोहित शर्मा डाउन द ग्राउंड गए और रूम बनाकर लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का जड़ा. पहले पावरप्ले में कुल 63 रन आए.

Sun, Oct 22, 2023, 07:03 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score:  शुभमन गिल और रोहित शर्मा की फिफ्टी पार्टनरशिप, स्कोर 53/0

शुभमन गिल और रोहित शर्मा की फिफ्टी पार्टनरशिप हो गई है. दोनों ही बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर शिकंजा कसा हुआ है. वहीं, भारत का स्कोर भी 50 पार हो गया है. ट्रेंट बोल्ट के सातवें ओवर में शुभमन गिल ने बेहतरीन कवर ड्राइव लगाकर चौका बटोरा. वहीं, अगली ही गेंद पर स्क्वायर बाउंड्री की तरफ चौका मारा. मैच हैनरी के ओवर की चौथी गेंद ऑन ड्राइव खेलकर मिड ऑन की तरफ चौका बटोरा. नौ ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 52/0 है. कप्तान टॉम लाथम ने स्पिनर मिचेल सैंटनर को अटैक पर लाया है.

Sun, Oct 22, 2023, 06:52 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: रोहित शर्मा ने जड़ा दूसरा छक्का, बाल-बाल बचे शुभमन गिल,  स्कोर 36/0

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट की फुलर लेंथ डिलीवरी पर रोहित शर्मा ने  शर्मा ने शानदार छक्का जड़ा. इससे पहले दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने काऊ कॉर्नर पर लंबा छक्का जड़ा था. वहीं, पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल बाल-बाल बचे. ट्रेंट बोल्ट की यॉर्कर डिलीवरी पर रोहित शर्मा ने स्ट्रेट ड्राइव खेली. गेंद बोल्ड की उंगली को छूती हुई सीधे नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स से जा टकराई. बोल्ट ने अपील की लेकिन, स्टंप पर गेंद टकराने के वक्त गिल ने क्रीज के अंदर बैट रखा था. अगले ही ओवर में शुभमन गिल ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ चौका बटोरा. छह ओवर के बाद भारत का स्कोर 36/0 है. भारत का रन रेट 6.17 है.

Sun, Oct 22, 2023, 06:13 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: रोहित शर्मा को मिला बड़ा जीवनदान, सलामी बल्लेबाजों की तेज शुरुआत, स्कोर 26/0 

274 रनों के टारगेट पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई है. शुभमन गिल एक छोर पर संभलकर खेल रहे हैं. वहीं, दूसरी छोर पर रोहित शर्मा आक्रमक प्रहार कर रहे हैं. रोहित शर्मा अभी तक एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 19 रन बना चुके हैं. हालांकि, रोहित शर्मा को बड़ा जीवनदान मिला. ट्रेंट बोल्ट के दूसरे ओवर में शतकवीर डेरल मिचेल ने सेकंड स्लिप पर उनका कैच छोड़ा. चार ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 26/0 है. जीत के लिए 248 रनों की जरूरत है.

 

Sun, Oct 22, 2023, 05:55 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: आखिरी ओवर में गिरे दो विकेट, मोहम्मद शमी ने झटके पांच विकेट

न्यूजीलैंड की पूरी टीम 273 रनों पर ऑल आउट हो गई है. आखिरी ओवर में 10 रन आए और दो विकेट गिरे. आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर मोहम्मद शमी ने शतकवीर डेरल मिचेल को आउट किया. शमी की फुलर लेंथ डिलीवरी को मिचेल ने अक्रॉस द लाइन खेला. हालांकि, खराब टाइमिंग के कारण गेंद को दिशा नहीं मिली और डीप मिड विकेट पर विराट कोहली ने कैच पकड़ लिया. मिचेल शमी का पांचवां शिकार बने. वहीं, आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन रन आउट हो गए. न्यूजीलैंड की पारी 273 रनों पर सिमट गई. आखिरी पांच ओवर में केवल 28 रन आए और पांच विकेट गिरे.

Sun, Oct 22, 2023, 05:40 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score:तीन रन पर गिरे न्यूजीलैंड के तीन विकेट, बुमराह, मोहम्मद शमी ने तोड़ी कमर, स्कोर 263/8

न्यूजीलैंड के तीन रन के अंदर तीन विकेट गिर गए हैं. 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मिचेल चैंपमैन को कोहली के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल सैंटनर को 48वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी ने फुलर लेंथ डिलीवरी पर बोल्ड किया. वहीं, अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज मैट हनरी को बोल्ड किया. 49 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 263/8 है.

Sun, Oct 22, 2023, 05:29 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: न्यूजीलैंड को पांचवां झटका, ग्लेन फिलिप्स आउट, स्कोर 245/5

कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर न्यूजीलैंड की आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया है. कुलदीप यादव की ऑफ साइड के बाहर वाइड टॉस अप डिलीवरी को ग्लेन फिलिप्स ने स्लॉग करने का प्रयास किया. गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर हवा में उछली और कवर्स से दौड़ लगाकर कप्तान रोहित शर्मा ने आसान सा कैच पकड़ा. ग्लेन फिलिप्स एक छक्के की मदद से 26 गेंदों में 23 रन बनाए. बल्लेबाजी करने अब मार्क चैपमैन आए हैं. 45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 245/5 है. 

Sun, Oct 22, 2023, 05:15 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: गेंदबाजों ने लगाया रन गति पर लगाम, पांच ओवर में आए 23 रन

दो विकेट गिरने के बाद गेंदबाजों ने रन गति पर लगाम लगाया. वहीं, फील्डर्स ने भी अच्छी फील्डिंग कर दो चौके बचाए. जसप्रीत बुमराह के ओवर में रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर ने गेंद को बाउंड्री के पास बचाया. पिछले पांच ओवर में 23 रन आए हैं. 43 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 232/4 है.

Sun, Oct 22, 2023, 05:02 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: डेरल मिचेल का शतक, मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड, स्कोर 222/4

मुश्किल समय में बल्लेबाजी करने उतरे डेरल मिचेल ने 100 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक रन लेकर उन्हें वनडे करियर का अपना पांचवां शतक पूरा किया. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 70 रन पर उनका कैच छोड़ा था. मिचेल ने सात चौके और चार छक्के लगाए. 41 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 222/4 है.

Sun, Oct 22, 2023, 04:44 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: सस्ते में आउट हुए कप्तान टॉम लाथम, कुलदीप पायदव को पहली सफलता, स्कोर 209/4

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान टॉम लाथम सस्ते में आउट हो गए. कुलदीप यादव कि क्विकर गेंद पर टॉम लाथम ने बैकफुट में जाकर फ्लिक करने का प्रयास किया. लाथम पेस से बीट हो गए और गेंद उनके पैड्स पर जा टकराई. अंपायर ने एलबीडब्लू आउट दिया. लाथम ने रिव्यू लिया लेकिन वह बेकार गया. कप्तान टॉम लाथम ने सात गेंद में पांच रन बनाए. क्रीज पर डेरल मिचेल का साथ देने ग्लेन फिलिप्स आए हैं. 38 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 209/4 है.

Sun, Oct 22, 2023, 04:23 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: रचिन रविंद्र आउट, डेरल मिचेल को मिला जीवनदान,  स्कोर 180/3 

मोहम्मद शमी ने रचिन रविंद्र को आउट कर विकेट का सूखा खत्म किया. शमी की ऑफ कटर गेंद को अक्रॉस द लाइन जाकर रचिन रविंद्र ने लॉफ्ट किया. लॉग ऑन पर खड़े शुभमन गिल ने कैच पकड़कर 159 रनों की पार्टनरशिप पर ब्रेक लगाया. रचिन रविंद्र ने 87 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाए. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने कप्तान टॉम लाथ उतरे हैं. इससे पहले कुलदीप यादव के ओवर में लॉन्ग ऑफ पर जसप्रीत बुमराह ने डेरल मिचेल का कैच छोड़कर जीवनदान दिया. ये गेंद सीधे बाउंड्री के पार पहुंची. 34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 180/3 है.

Sun, Oct 22, 2023, 04:16 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज, महंगे साबित हुए कुलदीप यादव, स्कोर 160/2

रचिन रविंद्र और डेरल मिचेल भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज स्पिनर्स खासकर कुलदीप यादव को टारगेट कर रहे हैं. कुलदीप यादव के ओवर की चौथी गेंद पर डेरल मिचेल ने छक्का जड़ा. 31 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 160/2 है.

 

Sun, Oct 22, 2023, 04:13 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: एक बार फिर मिला रचिन रविंद्र को जीवनदान, डीआरएस में पलटा फैसला, स्कोर 147/2

रचिन रविंद्र को एक बार फिर बड़ा जीवनदान मिला है. मोहम्मद सिराज की गेंद रचिन रविंद्र के पैड्स से जा टकराई. अंपायर ने आउट का इशारा दिया. डीआरएस में दिखाया गया कि गेंद लाइन से बाहर पिच कर रही थी. ऐसे में दूसरी बार रचिन रविंद्र को डीआरएस ने बड़ा जीवनदान दिया. 30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 147/2 है.

Sun, Oct 22, 2023, 03:58 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: रचिन रविंद्र के बाद डेरल मिचेल का अर्धशतक, विकेट की तलाश में भारतीय गेंदबाज, स्कोर 138/2

रचिन रविंद्र के बाद डेरल मिचेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. मोहम्मद सिराज के ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर डेरल मिचेल ने अपना  वनडे में पांचवां अर्धशतक लगाया. वहीं, अगले ही ओवर की पहली गेंद में मिचेल ने छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर किए. 28 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 138/2 है.

Sun, Oct 22, 2023, 03:53 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: 100 रन की हुई रचिन रविंद्र और डेरल मिचेल की पार्टनरशिप, स्कोर 128/2

19 रन पर दो विकेट गिरने के बाद मुश्किल में फंसी न्यूजीलैंड की टीम को रचिन रविंद्र और डेरल मिचेल ने अच्छी स्थिति में ला दिया है. दोनों के बीच 100 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. रचिन रविंद्र ने जहां हाफ सेंचुरी लगा दी है. वहीं, डेरल मिचेल तेजी से अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं. रोहित शर्मा ने विकेट की तलाश में मोहम्मद सिराज को वापस बुलाया है. 26 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 128/2 है. 

Sun, Oct 22, 2023, 03:44 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: रचिन रविंद्र का अर्धशतक, 100 रन की तरफ पार्टनरशिप, स्कोर 117/2 

नौ रन पर पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे रचिन रविंद्र ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कुलदीप यादव की गेंद पर एक रन लेकर रचिन रविंद्र ने अपनी हाफ सेंचुरी बनाई. वहीं, डेरल मिचेल और रचिन रविंद्र के बीच 98 रनों की साझेदारी हो गई है. 24 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 117/2 है.

Sun, Oct 22, 2023, 03:36 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: स्पिनर्स को टारगेट कर रहे हैं डेरल मिचेल-रचिन रविंद्र, स्कोर 107/2

न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाज डेरल मिचेल और रचिन रविंद्र भारतीय स्पिनर्स को टारगेट कर रहे हैं. कुलदीप यादव के ओवर में डेरल मिचेल ने लॉन्ग ऑफ की तरफ लंबा छक्का जड़ा. इस ओवर से नौ रन आए. वहीं, रविंद्र जडेजा के अगले ओवर में रचिन रविंद्र ने कवर प्वाइंट की तरफ बाउंड्री बटोरी. 22 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 107/2 है.

Sun, Oct 22, 2023, 03:26 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: कुलदीप यादव के ओवर से आए दो छक्के, 100 रनों के करीब न्यूजीलैंड स्कोर 90/2

कुलदीप यादव के ओवर में दो छक्के आए. कुलदीप यादव की टॉस अप डिलवरी को रचिन रविंद्र ने डाउन द ग्राउंड जाकर मैच का पहला छक्का जड़ा. इसी ओवर की चौथी गेंद पर डेरल मिचेल ने डीप मिड विकेट की तरफ लंबा छक्का जड़ा. इसके बाद रविंद्र जडेजा के अगले ओवर में केवल एक रन आया. 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 91/2 है.

 

Sun, Oct 22, 2023, 03:12 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: क्रीज पर सेट हुए रचिन रविंद्र और डेरल मिचेल,पूरी हुई फिफ्टी पार्टनरशिप, स्कोर

दो विकेट सस्ते में आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाज रचिन रविंद्र और डेरल मिचेल क्रीज पर सेट हो गए हैं. दोनों के बीच फिफ्टी रनों की पार्टनरशिप हो गई है.  17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 72/2 है. रचिन रविंद्र 29 रन और डेरल मिचेल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sun, Oct 22, 2023, 03:05 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: मैदान पर वापस लौटे कप्तान रोहित शर्मा, पिछले पांच ओवर में आए 33 रन

न्यूजीलैंड की टीम ने रन गति को तेजी दी है. पिछले पांच ओवर में 30 रन आए हैं. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर वापस लौट आए हैं. 14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 56/2 है. डेरल मिचेल और रचिन रविंद्र क्रीज पर डटे हुए हैं.

Sun, Oct 22, 2023, 02:57 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: रविंद्र जडेजा ने छोड़ा रचिन रविंद्र का कैच, 12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 48/2

11वें ओवर में रचिन रविंद्र को बड़े जीवनदान मिले हैं. मोहम्मद शमी ने ओवर की दूसरी गेंद लेंथ बॉल ऑफ साइड से बाहर डाली. रचिन रविंद्र के बल्ले के नीचे से गुजरकर विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों पर गई. अंपायर ने आउट का इशारा किया. रचिन ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया. वहीं, इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रचिन रविंद्र का बैकवर्ड प्वाइंट पर रविंद्र जडेजा ने आसान सा कैच टपका दिया.  12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 48/2 है.

Sun, Oct 22, 2023, 02:49 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: पहला पावरप्ले खत्म, मैदान से बाहर गए कप्तान रोहित शर्मा,  स्कोर 34/2

न्यूजीलैंड ने पहले पावरप्ले में बेहद धीमी शुरुआत की है. हालांकि, मोहम्मद सिराज ने 10वें ओवर में चार वाइड फेंकी. चौका रोकने के दौरान रोहित शर्मा की उंगली में हल्की चोट आ गई है. इस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. के.एल.राहुल कप्तानी कर रहे हैं.

Sun, Oct 22, 2023, 02:35 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: मोहम्मद शमी ने पहली ही गेंद में लिया विकेट, स्कोर 26/2

विश्वकप 2023 में अपना पहला ओवर डाल रहे मोहम्मद शमी ने पहली ही गेंद पर विल यंग को चलता किया. शमी की लेंथ बॉल को एक्स्ट्रा बाउंस मिला. यंग ने गेंद के करीब जाकर कट खेलने का प्रयास किया और बॉल सीधे स्टंप्स से जा टकराई. यंग ने 27 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने डेरन मिचेल आए हैं. 9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 26/2 है.

 

Sun, Oct 22, 2023, 02:26 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: भारत ने गंवा दिया पहला रिव्यू, न्यूजीलैंड की बेहद धीमी शुरुआत , स्कोर 18/1 

न्यूजीलैंड की बेहद धीमी शुरुआत हुई है. वहीं, भारत ने अपना पहला रिव्यू गवां दिया है. चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह की लेंथ गेंद रचिन रविंद्र के लेग साइड के पैड पर लगी. खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन, अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया लेकिन गेंद स्टंप्स से नहीं टकरा रही थी. भारत का रिव्यू चला गई. न्यूजीलैंड का रन रेट 2.63 है. सात ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 18/1 है. 

Sun, Oct 22, 2023, 02:11 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: न्यूजीलैंड को पहला झटका, मोहम्मद सिराज ने लिया पहला विकेट, स्कोर 10/1

न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है. इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ओवर में आउट किया.  सिराज की पैड्स पर आती फुलर लेंथ डिलवरी पर कॉन्वे ने ग्लांस किया. गेंद हवा में गई और स्क्वायर लेग पर खड़े श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच लिया. चार ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 10/1 है. कॉ्न्वे बिना खाता खोले आउट हुए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए रचिन रविंद्र आए हैं.

Sun, Oct 22, 2023, 02:06 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: विल यंग के बल्ले से आया पहला चौका, स्कोर 5/0

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग के बल्ले से पहला चौका आया है. मोहम्मद सिराज के ओवर की दूसरी गेंद पर विल यंग ने बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में मैच का पहला चौका जड़ा. हालांकि, इसके बाद अगली चार गेंद से केवल 1 रन आए. दूसरे ओवर से कुल पांच रन आए. दो ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5/0 है.

Sun, Oct 22, 2023, 01:55 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: मैदान पर उतरे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज, जसप्रीत बुमराह ने किया पहला ओवर, स्कोर 0/0

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और विल यंग मैदान पर उतर गए हैं. वहीं, भारत की गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में हैं. पहला ओवर मेडन रहा. जसप्रीत बुमराह ने अपनी लाइन और लेंथ से सलामी बल्लेबाजों पर लगाम लगाई.     

 

Sun, Oct 22, 2023, 01:27 PM

India Vs New Zealand World Cup LIVE Score: टॉस जीतकर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हम पहले गेंबाजी करेंगे. कोई विशेष कारण नहीं है. हमने कल यहां पर ट्रेनिंग की है, मैदान पर ओस थी. पिच अच्छी लग रही है. हम चेज करना ही पसंद करेंगे. जरूरी है अपना अच्छा प्रदर्शन हम जारी रखे. अतीत में जो हो गया है उसे भूलने की जरूरत है. ये एक ऐसा वेन्यू है जहां पर सभी लोग खेलना चाहते हैं. बहुत अच्छा मौसम और सुंदर स्टेडियम है.'

Sun, Oct 22, 2023, 01:24 PM

India Vs New Zealand Live Updates, Dharamshala Pitch Report: टॉस जीतकर पहले करनी चाहिए बल्लेबाजी

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पिच रिपोर्ट के दौरान कहा है कि शाम को ओस गिर सकती है. साथ ही शाम को काफी ठंडा होगा. पिच धीमी है लेकिन, बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए.

Sun, Oct 22, 2023, 11:20 AM

India Vs New Zealand Live Update: बारिश का खतरा

भारत और न्यूजीलैंज के बीच धर्मशाली की मैदान पर होने वाले आज वर्ल्ड कप के मुकाबले में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अभी तो धर्मशाला में मौसम बिल्कुल साफ है, लेकिन दोपहर के बाद बारिश का अनुमान है.

Sun, Oct 22, 2023, 09:35 AM

India Vs New Zealand Live Update: ईशान किशन को मधुमक्खी ने मारा डंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के साथ मुकाबले के पहले दोहरा झटका लगा है. ईशान किशन को भी मधु्मक्खी ने डंक मार लिया है. अभी तक इस बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं है कि वो मैच में खेलेंगे या नहीं.

 

Sun, Oct 22, 2023, 09:34 AM

India Vs New Zealand Live Update: प्रैक्टिस में चोटिल हुए सूर्यकुमार यादव

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. प्रैक्टिस के समय बैटिंग करते हुए एक गेंद सूर्यकुमार यादव के कलाई में लग गई, जिसके बाद उन्हें प्रैक्टिस छोड़कर जाना पड़ा.

Sat, Oct 21, 2023, 11:28 PM

India Vs New Zealand Live Updates, Points Table Standings: भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले अंक तालिका का हाल 

Standing

Teams

Match

Won

Lost

Points

NRR

1

New Zealand

4

4

0

8

1.923

2

India

4

4

0

8

1.659

3

South Africa

4

3

1

6

2.212

4

Australia

4

2

2

4

0.193

5

Pakistan

4

2

2

4

-0.456

6

Bangladesh

4

1

3

2

-0.784

7

Netherlands

4

1

3

2

-0.79

8

Sri Lanka

4

1

3

2

-1.048

9

England

4

1

3

2

-1.248

10

Afghanistan

4

1

3

2

-1.25

Sat, Oct 21, 2023, 08:57 PM

India Vs New Zealand Live Updates, Indian Team Dharamshala Record: धर्मशाला में टीम इंडिया का 50-50  रिकॉर्ड

धर्मशाला के मैदान पर अभी तक कुल सात वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें तीन बार पहले बैटिंग और चार बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. टीम इंडिया ने यहां चार मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और दो में हार मिली है.

 

Sat, Oct 21, 2023, 08:51 PM

India Vs New Zealand Live Updates: राहुल द्रविड़ ने कहा- 'शार्दुल ठाकुर का रोल होगा अहम'

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'शार्दुल ठाकुर का बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में महत्वपूर्ण रोल है, वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. हार्दिक के न होने पर अब हमारे पास 3 गेंदबाज या 3 स्पिनर के साथ जाने के भी कॉम्बिनेशन उपलब्ध हैं.'

Sat, Oct 21, 2023, 08:43 PM

ICC World Cup 2023 IND VS NZ, India Playing 11: सूर्य कुमार यादव और मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हो सकते हैं. टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है. जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी आखिरी 11 में जगह बना सकते हैं. 

Sat, Oct 21, 2023, 08:43 PM

ICC World Cup 2023 IND VS NZ World Cup, Head to Head: वर्ल्ड कप में भारत पर भारी पड़ा है न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप में कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं. न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 में जीत दर्ज की है। 1 मैच बेनतीजा रहा है. वनडे विश्व कप में दोनों के बीच पहला मुकाबला 1975 में खेला गया था. आखिरी बार दोनों टीमें विश्वकप 2019 सेमीफाइनल में आमने-सामने थे. महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी वनडे मैच था. भारत ने आखिरी बार साल 2003 विश्वकप में न्यूजीलैंड को सात विकेटों से हराया था.

Sat, Oct 21, 2023, 08:41 PM

ICC World Cup 2023 IND VS NZ Head to Head: हेड टू हेड में न्यूजीलैंड भारी

टीमें अब तक वनडे में कुल 116 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. टीम इंडिया ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, सात मैच बेनतीजा और 1 मैच टाई रहा.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर

OLA का बड़ा एक्शन! कंपनी ने खत्म की 500 नौकरियां, बताई ये बड़ी वजह

बाजार की गिरावट में 'बिग बुल' झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो भी धड़ाम, 2 महीने गंवा दिए ₹7000 करोड़