• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IND Vs NZ 3rd ODI Highlights: टीम इंडिया ने 3-0 से जीती सीरीज, तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया

IND Vs NZ 3rd ODI Highlights: टीम इंडिया ने 3-0 से जीती सीरीज, तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: January 24, 2023, 09.08 PM IST,

IND vs NZ 3rd ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है.

IND vs NZ 3rd ODI Highlights: भारत ने तीसरी ODI मैच में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को 90 रनों से हरा दिया है. इंदौर में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ही बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों नें कीवी टीम को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया. बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड को 386 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 295 रन पर ही सिमट गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का यह तीसरा मुकाबला खेला गया. इंदौर में खेले मुकाबले में भारत ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखा. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी 3-0 से जीत ली है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल 112 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 101 रनों की पारी खेली. साथ ही हार्दिक पांड्या ने फिफ्टी लगाई. जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 3-3 विकेट मिला. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉल कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 138 रनों की धमाकेदार पारी खेली. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

हाइलाइट्स

Tue, Jan 24, 2023, 08:46 PM

IND Vs NZ LIVE Score: टीम इंडिया ने तीसरी बार किया क्लीन स्वीप

भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरी वनडे मैच में 90 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज भी अपने नाम कर लिया है. इंडिया ने यह तीसरी बार न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया है.  

Tue, Jan 24, 2023, 08:36 PM

IND Vs NZ LIVE Score: जीत से 2 विकेट दूर इंडिया

न्यूजीलैंड का 8वां विकेट गिर गया है. कुलदीप यादव ने लॉकी फार्ग्युस को 7 रन पर आउट किया.

Tue, Jan 24, 2023, 08:13 PM

IND Vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड के लिए जीत हुई मुश्किल

टीम इंडिया तीसरा ODI मैच जीतने से केवल 3 विकेट दूर है. क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम का 7वां विकेट भी गिर गया है. कुलदीप यादव की गेंद पर मिचेल ब्रेसवेल आगे बढ़े और ईशान ने किल्लियां उड़ा दी. न्यूजीलैंड का स्कोर 37 ओवर तक 272 रन है.

Tue, Jan 24, 2023, 07:52 PM

IND Vs NZ Score: गिर गया कॉन्वे का विकेट

टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन रहे कॉन्वे का विकेट गिर गया है. कॉन्वे 100 गेंद पर 138 रन बनाकर आउट हुए. कॉन्वे का विकेट उमरान मलिक को मिला.

Tue, Jan 24, 2023, 07:41 PM

IND Vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड पर भारी ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर न्यूजीलैंड को 5वां झटका दिया है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 386 रन चाहिए.

Tue, Jan 24, 2023, 07:29 PM

IND vs NZ Match LIVE Update: मुश्किल में न्यूजीलैंड की टीम

शार्दुल ने 26वें ओवर की पहली दो गेंदों में दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को मुश्किल में डाल दिया है. न्यूजीलैंड का स्कोर 193/4 है.

Tue, Jan 24, 2023, 07:06 PM

IND vs NZ ODI LIVE: मुश्किल समय में कॉन्वे का शतक

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉन्वे ने मुश्किल समय में शतकीय पारी खेल रहे हैं. उन्होंने छक्के के साथ करियर का तीसरा शतक लगाया. 

Tue, Jan 24, 2023, 05:50 PM

IND Vs NZ LIVE: न्यूजीलैंड का गिरा दूसरा विकेट

कीवी टीम का दूसरा विकेट गिरा गया है. कुलदीप यादव ने निकल्स को LBW आउट किया. न्यूजीलैंड का स्कोर 129 रन है.

Tue, Jan 24, 2023, 05:26 PM

IND vs NZ Score LIVE: न्यूजीलैंड को पहले ही ओवर में लगा झटका

हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज फिन एलन को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया है. 

Tue, Jan 24, 2023, 04:34 PM

वाशिंगटन सुंदर आउट. भारत को लगा छठा झटका. स्कोर 43 ओवर के बाद टीम इंडिया 319/6

Tue, Jan 24, 2023, 04:11 PM

IND vs NZ LIVE: न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 386 रन

तीसरे ODI मैच की पहली पारी का खेल खत्म हो गया है. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 385 रन बनाए हैं. इसमें टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित-गिल की शतकीय पारी का सबसे बड़ा योगदान रहा. फिर पांड्या और विराट के पारी में इंडिया का स्कोर बड़ा बना दिया.

Tue, Jan 24, 2023, 04:02 PM

IND vs NZ Match LIVE: विराट का विकेट गिरा

दमदार शुरुआत के बाद भारतीय बल्लेबाजों का विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. विराट कोहली 27 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुआ. भारत का स्कोर 37 ओवर के बाद 4 विकेट पर 291 रन है.

Tue, Jan 24, 2023, 03:34 PM

IND vs NZ Score LIVE: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका

टीम इंडिया को 35वें ओवर में ईशान किशन के रूप में तीसरा झटका लगा है. ईशान 17 रन बनाकर आउट हुए. भारत का स्कोर 35 ओवर के बाद 273 रन है.

Tue, Jan 24, 2023, 03:21 PM

IND vs NZ LIVE Score: भारत को लगा दूसरा झटका

शतकीय पारी खेलने के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 78 गेंद पर 112 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 28 ओवर के बाद 2 विकेट पर 231 रन है.

Tue, Jan 24, 2023, 03:07 PM

IND vs NZ LIVE Score: रोहित और गिल ने लगाई सेंचुरी

भारतीय ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शतक लगा दिया है. भारत का स्कोर 26 ओवर में 212 रन हैं.

Tue, Jan 24, 2023, 02:15 PM

IND Vs NZ LIVE Score: रोहित और गिल की धमाकेदार साझेदारी

भारत ने 22वें ओवर तक बिना विकेट गंवाए 180 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने पहले विकेट के लिए 134 गेंद पर 185 रनों की साझेदारी की

Tue, Jan 24, 2023, 02:04 PM

गिल ने एक ही ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया, भारत का स्कोर 8 ओवर के बाद 64 रन

Tue, Jan 24, 2023, 01:49 PM

भारत के लिए लगातार तीसरी बार रोहित-शुभमन की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की.

Tue, Jan 24, 2023, 01:48 PM

रोहित शर्मी और शुभमन गिल ने मिलकर 4 ओवर में अब तक बनाए 17 रन.

Tue, Jan 24, 2023, 01:40 PM

रोहित शर्मी और शुभमन गिल ने मिलकर 4 ओवर में अब तक बनाए 17 रन.

Tue, Jan 24, 2023, 01:33 PM

रोहित शर्मा ने ओपनिंग मोर्चा संभाला 

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर वनडे मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. जबकि न्यूजीलैंड टीम के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज जैकब डफी ने किया. दूसरा ओवर खत्म हुआ. दूसरे ओवर में 7 रन बने.

Tue, Jan 24, 2023, 01:15 PM

भारतीय टीम में मैच के लिए किए गए दो बदलाव

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाजी करने वाले दो क्रिकेटर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया.

Tue, Jan 24, 2023, 01:07 PM

BCCI का ट्वीट 

Tue, Jan 24, 2023, 01:03 PM

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर

Tue, Jan 24, 2023, 01:02 PM

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, टीम इंडिया की पहली बल्लेबाजी

Tue, Jan 24, 2023, 12:52 PM

इंडिया-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे थोड़े देर में

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच थोड़ी देर में मुकाबला होना है. इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला है. मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप करेगी.

Tue, Jan 24, 2023, 10:58 AM

इंदौर में भारत का कैसे रहा है प्रदर्शन

साल खिलाफ नतीजा
2006 भारत भारत 7 विकेट से जीता
2008 इंग्लैंड भारत 54 रन से जीता
2011 वेस्टइंडीज भारत 153 रन से जीता
2015 दक्षिण अफ्रीका  भारत 22 रन से जीता
2017 ऑस्ट्रेलिया भारत 5 विकेट से जीता

 

Tue, Jan 24, 2023, 10:55 AM

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

डीडी फ्री डिश पर आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है. अगर आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन है तो आप टाटा प्ले एप पर भी यह मैच देख सकते हैं. इसके लिए भी आपको अतिरिक्त शुल्क की जरूरत नहीं होगी.

Tue, Jan 24, 2023, 09:21 AM

टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

टॉम लेथम (कप्तान), फिन ऐलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.

Tue, Jan 24, 2023, 09:19 AM

IND vs NZ 3rd ODI LIVE Streaming

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ)  के बीच खेला जाने वाला तीसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा ये मैच फ्री DTH कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स पर भी देखा जा सकता है. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखी जा सकती है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

LIC Q2 Results: बाजार बंद होने के बाद एलआईसी ने पेश किए कमजोर तिमाही नतीजे, मुनाफा घटा, शेयर में दिखेगी हलचल

Salary Overdraft: मुश्किल समय में नौकरीपेशा के लिए मददगार हो सकता है ये ऑप्‍शन, जान लीजिए फायदे

बाजार बंद होने के बाद Tata Motors के कमजोर Q2 नतीजे, 9% टूटा मुनाफा, रेवेन्यू में भी गिरावट