• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IND Vs ENG Highlights, World Cup 2023: मोहम्मद शमी- जसप्रीत बुमराह के सामने इंग्लैंड ने घुटने टेके, शर्मनाक हार के साथ वर्ल्ड कप से बाहर, 100 रन से जीती टीम इंडिया

IND Vs ENG Highlights, World Cup 2023: मोहम्मद शमी- जसप्रीत बुमराह के सामने इंग्लैंड ने घुटने टेके, शर्मनाक हार के साथ वर्ल्ड कप से बाहर, 100 रन से जीती टीम इंडिया

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: October 29, 2023, 10.24 PM IST,

India Vs England LIVE, IND VS ENG Live Score and Updates, Cricket World Cup 2023: टीम इंडिया रविवार को विश्वकप 2023 में अपना छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. जानिए भारत बनाम इंग्लैंड मैच के लाइव अपडेट्स.

IND Vs ENG Highlights, World Cup 2023: विजय रथ पर सवार टीम इंडिया ने अपना छठा मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जीत लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ विश्वकप में 20 साल से जीत का सूखा खत्म हुआ. टीम इंडिया विजय रथ को जारी रखते हुए सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है. वहीं, इंग्लैंड विश्वकप से बाहर हो गई है. 230 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की पेस बैटरी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. मोहम्मद शमी ने चार विकेट, जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट, कुलदीप यादव ने दो विकेट और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्ट्रो और जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदों में डेविड मलान और जो रूट को को आउट कर इंग्लैंड टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोलकर 229 रन बनाए हैं.  भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 रन और सूर्यकुमार यादव ने 49 रन बनाए. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर आज फ्लॉप रहा. श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल सस्ते में आउट हुए. वहीं, विराट कोहली आज बिना खाता खोले आउट हुए. 40 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और के.एल.राहुल ने 91 रनों की साझेदारी के जरिए मुश्किल से निकाला. इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने तीन, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट लिए. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया.         

India vs ENGLAND Cricket World Cup 2023, India Playing 11: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

India vs ENGLAND, Cricket World Cup 2023, England Playing 11: भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जॉनी बेयरस्ट्रो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, अदिल रशीद, मार्क वुड.

हाइलाइट्स

Sun, Oct 29, 2023, 10:18 PM

India Vs England Live Updates, Points Table: विश्वकप 2023 की अंक तालिका का हाल

छह मैचों में छह जीत के साथ टीम इंडिया के 12 अंक है. वहीं, इंग्लैंड को 100 रनों से हराने के बाद टीम इंडिया के नेट रन रेट में भी जबरदस्त सुधार आया है. टीम इंडिया का नेट रन रेट +1.405 है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है. साउथ अफ्रीका के छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ 10 अंक है. साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट +2.032 है. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड के छह मैच में चार जीत और दो हार के साथ आठ अंक है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.232 है. चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया के छह मैचों में चार जीत और दो हार के बाद आठ अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +0.970 है.

Standing Teams Match Won Lost Points NRR
1 India 6 6 0 12 2.032
2 South Africa 6 5 1 10 1.405
3 New Zealand 6 4 2 8 1.232
4 Australia 6 4 2 8 0.970
5 Sri Lanka 5 2 3 4 -0.205
6 Pakistan 6 2 4 4 -0.387
7 Afghanistan 5 2 3 4 -0.969
8 Netherlands 6 2 4 4 -1.227
9 Bangladesh 6 1 4 2 -1.338
10 England 6 1 5 2 -1.652

Sun, Oct 29, 2023, 10:09 PM

India Vs England Live Updates: हार के बाद क्या बोले इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर

हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा, '‘बेहद निराशजनक. ब्रेक के समय 230 रन का पीछा करते हुए हमारे पास अच्छा मौका था. लेकिन फिर पुरानी कहानी दोहराई गई. बेहद निराशजनक. मैं ओस को लेकर सुनिश्चित नहीं था, मेरे अंदर से आवाज आ रही थी कि हमें लक्ष्य का पीछा करना चाहिए. पावरप्ले में गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की, कुछ मूवमेंट भी मिला. क्षेत्ररक्षण अच्छा था लेकिन जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, हमने उनका समर्थन नहीं किया.’’ मेजबान पाकिस्तान के साथ विश्व कप की शीर्ष सात टीम चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रहे इंग्लैंड की राह आसान नहीं है. बटलर ने कहा, ‘‘ हां, हम इसके बारे में जानते हैं और अब भी बहुत कुछ दांव पर लगा है.’

Sun, Oct 29, 2023, 10:05 PM

India Vs England World Cup LIVE Update: इंग्लैंड पर मंडराया चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा

विश्वकप 2023 से पहले ही बाहर हो चुकी डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पर चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. पाकिस्तान होस्ट है, ऐसे में उसने क्वालिफाई कर लिया है. इसके अलावा विश्वकप 2023 के अंक तालिका की टॉप आठ टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. मौजूदा समय में इंग्लैंड केवल दो अंकों के साथ विश्व कप तालिका में 10वें जबकि बांग्लादेश इतने ही अंकों के साथ नौवें स्थान पर है. दोनों टीमों के टूर्नामेंट में तीन और मैच बचे हैं और खुद को शीर्ष सात में लाने के लिए उन्हें अपना पूरा दमखम लगाना होगा.

Sun, Oct 29, 2023, 09:38 PM

India Vs England World Cup LIVE Update: रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच, जीत के बाद जानिए क्या कहा 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोहित शर्मा ने मुश्किल वक्त में के.एल.राहुल के साथ मिलकर 91 रनों की साझेदारी निभाई थी. जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ''मुझे लगता है कि इस मैच में हमने काफी जज्बा दिखाया. सभी अनुभवी खिलाड़ी सही समय पर जिम्मेदारी से खेले और मैच जिताया. हम जानते थे कि पिच में मदद है और हमारी गेंदबाजी में अनुभव है इसलिए हम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचना चाहते थे. हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. पहले पावरप्ले में तीन विकेट खोना आदर्श स्थिति नहीं है. फिर आपको एक लंबी साझेदारी की जरूरत थी जो हमने की लेकिन फिर हमने विकेट खो दिए जिसमें मेरा विकेट भी शामिल था. समग्र तस्वीर को देखते हुए मुझे लगता कि हम 30 रन पीछे रह गए. शुरुआती 10 ओवर के बाद साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था. आपको सिर्फ अपने शॉट ही नहीं बल्कि परिस्थिति के अनुसार भी खेलना होता है। यदि आपके पास अनुभव है तो आपको इसका उपयोग करना चाहिए. नई गेंद का सामना करना थोड़ी चुनौतीपूर्ण था लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया, गेंद नरम होती गई और स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं था. हमारे तेज गेंदबाजों ने परिस्थितियों का बहुत अच्छे से फायदा उठाया, स्विंग और मूवमेंट मिल रही थी. मुझे ऐसा लगता है कि हमारे पास गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है. कुछ अच्छे स्पिनर और तेज गेंदबाज अपना अनुभव लेकर आ रहे हैं. जब आपके पास ऐसा गेंदबाजी क्रम हो तो यह महत्वपूर्ण है कि बल्लेबाज उन्हें काम करने के लिए कुछ रन दें.’

Sun, Oct 29, 2023, 09:04 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: मोहम्मद शमी ने लिए चार विकेट, जसप्रीत बुमराह ने समेटी इंग्लैंड की पारी

मोहम्मद शमी ने 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर आदिल रशीद को बोल्ड कर इंग्लैंड को नौवां झटका दिया. आदिल रशीद ने 20 गेंदों में 13 रन बनाए. अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्क वुड को आउट कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया. 35वें ओवर की पांचवीं गेंद जसप्रीत बुमराह ने 140.9 किमी प्रति घंटे से यॉर्कर डिलीवरी डाली. मार्क वुड सही वक्त पर बल्ला नहीं लगा पाए और गेंद स्टंप्स से जा टकराई. जसप्रीत बुमराह ने पहला और आखिरी विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने सात ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए. शमी ने दो मेडन ओवर भी डाले. जसप्रीत बुमराह ने 6.5 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. बुमराह ने एक विकेट लिया.

Sun, Oct 29, 2023, 08:55 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: लियाम लिविंगस्टोन आउट, हार की कगार पर इंग्लैंड, स्कोर 101/8

रविंद्र जडेजा के बाद कुलदीप यादव ने इंग्लैंड को लगातार दूसरा झटका दिया. कुलदीप यादव की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में गेंद लियाम लिविंस्टोन की पैड्स से जा टकराई. अंपायर ने आउट का इशारा किया. लिविंग्स्टोन ने डीआरएस लिया लेकिन बेकार गया. इंग्लैंड का स्कोर 31 ओवर में 101 /8 है.  लिविंगस्टोन ने 46 गेंदों में 27 रन बनाए. बल्लेबाजी करने आदिल रशीद आए हैं.

Sun, Oct 29, 2023, 08:34 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: क्रिस वोक्स आउट, इंग्लैंड के हाथ से फिसला मैच, स्कोर 98/7

रविंद्र जडेजा ने क्रिस वोक्स को आउट कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया. रविंद्र जडेजा की गेंद को डाउन द पिच जाकर क्रिस वोक्स कवर्स की तरफ खेलना चाहते थे. हालांकि, वह बीट हुए और के.एल.राहुल ने आसान स्टंपिंग कर दी. क्रिस वोक्स ने 20 गेंदों में 10 रन बनाए. मैदान पर बल्लेबाज करने के लिए डेविड विली आए हैं. 29 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 98/7 है. भारत जीत से केवल एक विकेट दूर हैं.

Sun, Oct 29, 2023, 08:22 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: मोहम्मद शमी का कहर, पहली गेंद पर मोईन अली आउट, स्कोर 81/6 

कप्तान रोहित शर्मा ने विकेट की तलाश में मोहम्मद शमी को वापस बुलाया. अपने दूसरे स्पेल की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने क्रीज पर सेट हो रहे मोईन अली को आउट किया. 24वें ओवर की पहली गेंद मोहम्मद शमी ने अराउंड द विकेट फुल लेंथ फेंकी. मोईन अली ड्राइव करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन, उनका पांव न के बराबर हिला. गेंद बल्ले का हल्का सा अंदरुनी किनारा छूकर सीधे विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में समा गई. मोईन अली ने 31 गेंदों में 15 रन बनाए. 24 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 81/6 है. क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने उतरे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 149 रन चाहिए.

Sun, Oct 29, 2023, 08:00 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: पांच ओवर में आए 17 रन, दोनों तरफ से रोहित शर्मा ने लगाए स्पिनर्स, स्कोर 72/5

रोहित शर्मा ने पेसर्स के बाद अब दोनों छोर से स्पिनर्स रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को लगाया है. पेसर्स की तरह ही स्पिनर्स ने भी इंग्लैंड की रनगति पर लगाम लगाया हुआ है. पिछले पांच ओवर में 19 रन आए हैं. क्रीज पर मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन डटे हए हैं. 21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 72/5 है. जीत के लिए इंग्लैंड को 158 रन चाहिए.

Sun, Oct 29, 2023, 07:29 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: मुश्किल में इंग्लैंड, कुलदीप यादव ने कप्तान जॉस बटलर को किया बोल्ड, इंग्लैंड 54/5

कुलदीप यादव ने जॉस बटलर को आउट कर आधी इंग्लिश टीम को पवेलियन वापस भेज दिया है. 16वें ओवर की पहले गेंद को बटलर क्रीज की गहराई का इस्तेमाल कर ऑफ साइड की तरफ खेलना चाहते थे. गेंद ने तेज टर्न लिया और बैट और पैड्स के गैप के बीच से निकलकर स्टंप्स से जा टकराई. कप्तान जॉस बटलर ने 23 गेंद में 10 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने आए हैं. 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 54/5 है. इंग्लैंड को जीत के लिए 176 रन चाहिए.

 

Sun, Oct 29, 2023, 07:20 PM

India Vs England World Cup LIVE Score:नौ रन पर गिरे चार विकेट, मोहम्मद शमी ने जॉनी बेयरस्ट्रो को किया आउट, स्कोर 40 /4

इंग्लैंड के चार बल्लेबाज नौ रन पर आउट हो गए हैं. मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्ट्रो को बोल्ड कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. 10वें ओवर की पहली गेंद मोहम्मद शमी शॉर्ट ऑफ द लेंथ डिलीवरी फेंकी. जॉनी बेयरस्ट्रो कट करने का प्रयास कर रहे थे. गेंद बल्ले के बाहरी किनारा पर लगकर सीधे स्टंप्स से जा टकराई. जॉनी बेयरस्ट्रो ने 23 गेंदों में 14 रन बनाए. पहले पावर प्ले के बाद इंग्लैंड का स्कोर 40/4 है. क्रीज पर कप्तान जॉस बटलर और मोइन अली हैं.

 

Sun, Oct 29, 2023, 07:11 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: बेन स्टोक्स भी शून्य पर आउट, 12 गेंद में नहीं आया एक भी रन, स्कोर 33/3

जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद शमी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नजर आए. मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स को शून्य पर आउट किया. मोहम्मद शमी की गेंद पर बेन स्टोक्स लगातार बीट हो रहे थे. आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने रूम बनाया लेकिन गेंद सीधे स्टंप्स से जा टकराई. पिछले 12 गेंदों में एक भी रन नहीं आया है. इंग्लैंड का स्कोर आठ ओवर में 33/3 है.

Sun, Oct 29, 2023, 07:04 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: हैट्रिक से चूके जसप्रीत बुमराह, स्कोर 33/2

दो गेंदों में डेविड मलान और जो रूट को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह हैट्रिक पर थे. सातवें ओवर की पहली गेंद शॉर्ट ऑफ द लेंथ फेंकी. गेंद जॉनी बेयस्ट्रो के थाई पैड से टकराई. ऐसे में जसप्रीत बुमराह हैट्रिक से चूक गए. हालांकि, इस ओवर में एक भी रन नहीं आए और बुमराह का ये पहला मेडन ओवर था. सात ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 33/2 है.

 

Sun, Oct 29, 2023, 06:45 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: जसप्रीत बुमराह का दोहरा झटका, दो बल्लेबाज लौटे पवेलियन, स्कोर 30/2 

जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी कराई है. पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया. बुमराह की ऑफ साइड से बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी पर डेविड मलान स्क्वायर कट खेलना चाहते थे. गेंद बल्ले का किनारा लेते हुई स्टंप्स से टकरा गई. मलान ने 17 गेंदों में 16 रन बनाए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट पहली ही गेंद पर बाउंस से बीट होकर एलबीडब्लू आउट हुए. जो रूट ने डीआरएस लिया लेकिन, गंवा दिया. पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 30/2 है. जसप्रीत बुमराह हैट्रिक पर हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Sun, Oct 29, 2023, 06:11 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: इंग्लैंड की तेज शुरुआत पहले दो ओवर में आए दो चौके, एक छक्का, स्कोर 20/0 

230 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान और जॉनी बेयरस्ट्रो मैदान पर उतर गए हैं. वहीं, भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जॉनी बेयरस्ट्रो ने चौका जड़कर खाता खोला. वहीं, मोहम्मद सिराज के अगले ओवर डेविड मलान ने लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़कर खाता खोला. इसके बाद अगली ही गेंद पर मिड ऑफ की तरफ चौका जड़ा. तीन ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट खोकर 20 रन है.

 

Sun, Oct 29, 2023, 05:45 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: आखिरी पांच ओवर से आए 34 रन, अंतिम गेंद पर आउट हुए जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के आखिरी पांच ओवर में 34 रन आए. वहीं, दो विकेट गिरे. इंग्लैंड की तरफ से 50वां ओवर क्रिस वोक्स ने किया. इस ओवर से तीन सिंगल और एक वाइड बॉल की मदद से केवल चार रन आए. आखिरी गेंद कुलदीप यादव के बल्ले पर नहीं लगी और वह रन लेने के लिए दौड़ गए. जॉस बटलर ने डायरेक्ट हिट के जरिए जसप्रीत बुमराह को आउट कर दिया. 50 ओवर में भारत का स्कोर 229/9 है. इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रन चाहिए.

Sun, Oct 29, 2023, 05:39 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: एक रन से अर्धशतक से चूके सूर्यकुमार यादव, स्कोर 214/8

सूर्यकुमार यादव एक रन से विश्वकप के अपने पहले अर्धशतक से चूक गए. डेविड विली की स्टंप्स पर फुल डिलवरी पर सूर्यकुमार यादव  अंदर की तरफ आए और बल्ले का मुंह खोला. सूर्यकुमार यादव कवर्स की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन डीप प्वाइंट पर क्रिस वोक्स ने कोई गलती नहीं की और आसान सा कैच पकड़ लिया. सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाए. क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए कुलदीप यादव आए हैं. 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 214/8 है.

Sun, Oct 29, 2023, 05:19 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: अर्धशतक की तरफ सूर्यकुमार यादव, 200 रनों के पार टीम इंडिया, स्कोर 208/7

सूर्यकुमार यादव विश्वकप में अपने पहला अर्धशतक से केवल एक रन दूर हैं. साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया. सूर्यकुमार यादव ने मार्क वुड की गेंद पर शफल कर कलाई के जरिए फ्लिक किया और फाइन लेग की तरफ छक्का जड़ा. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मार्क वुड की 149.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद पर  मिड ऑन की तरफ चौका जड़ा. अगले ही गेंद पर बुमराह को जीवनदान मिला जब मोइन अली ने कैच छोड़ दिया. 46 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 208/7 है. 

 

Sun, Oct 29, 2023, 05:15 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: सात बल्लेबाज लौटे पवेलियन, मोहम्मद शमी आउट, स्कोर 183/7

टीम इंडिया को लगातार दो ओवर में दूसरा झटका लगा है. मोहम्मद शमी के रूप में टीम इंडिया का सातवां विकेट गिरा. मार्क वुड की ऑफ साइड के बाहर 145.8 किमी प्रति घंटे की फुलर लेंथ गेंद को शमी ने पुश किया लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा छूते हुए विकेटकीपर जॉस बटलर के दस्तानों में चली गई. मोहम्मद शमी ने पांच गेंदों में एक रन बनाए. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव का साथ देने जसप्रीत बुमराह उतरे हैं. 41 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 183/7 है.

Sun, Oct 29, 2023, 04:57 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, रविंद्र जडेजा आउट, स्कोर 182/6

टीम इंडिया एक बार फिर मुश्किल में फंस गई है. रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के रूप में भारत को लगातार दो झटके लगे हैं.आदिल रशीद की ऑफ साइड के बाहर जाती लेग ब्रेक डिलीवरी को जडेजा ने आगे आकर डिफेंड करने की कोशिश की. गेंद बल्ले को चकमा देते हुई पैड्स पर लगी. अंपायर ने आउट करार दिया. जडेजा ने डीआरएस लिया लेकिन, बॉल ट्रैकिंग सिस्टम में अंपायर कॉल आया. रविंद्र जडेजा 13 गेंदों में आठ रन बनाए.  क्रीज पर बल्लेबाजी करने मोहम्मद शमी आए हैं.

Sun, Oct 29, 2023, 04:35 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: कप्तान रोहित शर्मा आउट, आधी टीम लौटी पवेलियन, स्कोर 164/5

कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर शतक से चूक गए. आदिल रशीद की गेंद को रोहित शर्मा अक्रॉस द लाइन जाकर  स्लॉग शॉट खेला. गेंद हवा में मिड विकेट की तरफ गई. लियाम लिविंगस्टोन डीप मिडविकेट से भागते हुए आए और कैच पकड़ लिया. रोहित शर्मा ने 101 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाए. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव का साथ देने के लिए रविंद्र जडेजा आए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 38 ओवर के बाद 171/5 है.

Sun, Oct 29, 2023, 04:32 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: रोहित शर्मा ने एक कैलेंडर वर्ष में पूरे किए एक हजार रन, बने पांचवें भारतीय कप्तान

रोहित शर्मा ने साल 2023 में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद ये कारनामा करने वाले वह पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं. 

Sun, Oct 29, 2023, 04:10 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: खराब शॉट खेलकर आउट हुए के.एल.राहुल, टीम इंडिया को चौथा झटका, स्कोर 141/4 

के.एल.राहुल और रोहित शर्मा के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप टूट गई है. खराब शॉट खेलकर के.एल.राहुल आउट हो गए.अपना दूसरे स्पेल करने आए डेविड विली ने बाउंसर फेंकी, जिस पर के.एल.राहुल  ने लॉफ्टेड शॉट खेला. गेंद हवा में गई और मिड ऑन पर खड़े जॉनी बेयरस्ट्रो ने कैच पकड़ लिया.  के.एल.राहुल ने 58 गेंदों में 39 रन बनाए. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव उतरे. सूर्यकुमार यादव ने मिड ऑन की तरफ चौका जड़कर अपना खाता खोला. टीम इंडिया का स्कोर 32 ओवर के बाद 141/4 है.

Sun, Oct 29, 2023, 04:02 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: रोहित शर्मा ने पूरे किए 18 हजार रन, डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे, स्कोर 118/3

रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वहीं, रोहित शर्मा इस विश्वकप में 20 छक्के जमा चुके हैं और उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है.  लियाम लिविंगस्टोन के ओवर में रोहित शर्मा ने लगातार दो चौके जड़े. ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने रिवर्स लैप के जरिए थर्ड मैन की तरफ बाउंड्री बटोरी. अगली ही गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका मारा. 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 118/3 है.

Sun, Oct 29, 2023, 03:37 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: रोहित शर्मा ने पूरा किया अर्धशतक, के.एल.राहुल ने जड़े दो चौके, टीम इंडिया का स्कोर 100/3

कप्तान रोहित शर्मा ने मुश्किल वक्त में कप्तानी पारी खेलते हुए  67 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. विश्वकप में रोहित शर्मा का ये 12वां अर्धशतक है. अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने फाइन लेग की तरफ छक्का जड़ा. वहीं, 25वें ओवर में के.एल.राहुल ने दो चौके जड़े. लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर स्लिप की तरफ पहला चौका मारा. अगली ही गेंद पर स्वीप शॉट खेलकर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ लगातार दूसरी बाउंड्री लगाई. दोनों के बीच 82 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी हो गई है. 25 ओवर के बाद भार का स्कोर 100/3 है.   

 

Sun, Oct 29, 2023, 03:18 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: अर्धशतक की तरफ रोहित शर्मा, के.एल.राहुल दे रहे हैं साथ, स्कोर 73/3

मु्श्किल में फंसी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा संभालने की कोशिश कर रहे हैं. रोहित शर्मा 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. वहीं, दूसरे छोर पर के.एल.राहुल उनका साथ दे रहे हैं. के.एल.राहुल और रोहित शर्मा के बीच 48 गेंदों में 32 रनों की साझेदारी हो गई है. 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 73/3 है. 

Sun, Oct 29, 2023, 03:01 PM

India Vs England World Cup LIVE Score:मैच पर इंग्लैड का शिकंजा, बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, स्कोर 55/3 

मैच पर इंग्लैंड ने अपना शिकंजा कसा हुआ है. रोहित शर्मा को जीवनदान मिला है. मार्क वुड की गुड लेंथ गेंद पर रोहित शर्मा बीट हो गए और बॉल पैड्स से टकरा गई. इंग्लैंड की टीम ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया. रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया. बॉल ट्रैकर में गेंद विकेट को मिस कर रही थी. ऐसे में अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा. अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/3 है. 

 

Sun, Oct 29, 2023, 02:47 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: श्रेयस अय्यर आउट, संकट में भारतीय टीम, स्कोर 42/3

भारतीय टीम मुसीबत में फंस गई है.  श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में चार रन बनाकर क्रिस वोक्स का दूसरा शिकार बने हैं. क्रिस वोक्स की शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल पर श्रेयस अय्यर ने पुल शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लगकर हवा में गई. मिड ऑन पर खड़े मार्क वुड ने आसान सा कैच पकड़ लिया. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए के.एल.राहुल उतरे हैं. वहीं, क्रीज पर रोहित शर्मा डटे हुए 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 42/3 है.

Sun, Oct 29, 2023, 02:38 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: पिछले पांच ओवर में आए केवल पांच रन, डेविड विली के दो मेडन ओवर, स्कोर 31/2

टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने लगाम लगा दी है. दो विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज रनों के लिए तरस रहे हैं. पिछले पांच ओवर में केवल पांच रन आए हैं. इस दौरान विराट कोहली का एक अहम विकेट भी गिरी. डेविड विली ने अपना दूसरा मेडन ओवर फेंका.  नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/2 है. 

 

Sun, Oct 29, 2023, 02:26 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: मुश्किल में टीम इंडिया, बिना खाता खोले आउट हुए विराट कोहली, स्कोर 27/2

टीम इंडिया को दूसरा और बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली नौ गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. सातवें ओवर की चार डॉट गेंद खेलने के बाद डेविड विली की शॉर्ट लेंथ  गेंद को विराट कोहली ने हवा में खेला लेकिन, मिड ऑफ पर खड़े बेन स्टोक्स ने आसान सा कैच पकड़ लिया. विराट कोहली अपने वर्ल्ड कप करियर में पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर उतरे हैं. सात ओवर के बाद भारत का स्कोर 27/2 है.

 

Sun, Oct 29, 2023, 02:18 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: सस्ते में आउट हुए शुभमन गिल, क्रिस वोक्स ने लिया पहला विकेट, स्कोर 26/1

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बोल्ड हो गए हैं. चौथे ओवर की आखिरी गेंद क्रिस वोक्स ने फुल लेंथ डिलीवरी फेंकी शुभमन गिल डाउन द ग्राउंड जाकर ड्राइव लगाना चाहते थे. लेकिन गेंद बैट और पैड्स के गैप के बीच से सीधे स्टंप्स से टकरा गई है. शुभमन गिल ने 13 गेंदों में 09 रन बनाए. फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने विराट कोहली उतरे हैं.

Sun, Oct 29, 2023, 02:18 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: सस्ते में आउट हुए शुभमन गिल, क्रिस वोक्स ने लिया पहला विकेट, स्कोर 26/1

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बोल्ड हो गए हैं. चौथे ओवर की आखिरी गेंद क्रिस वोक्स ने फुल लेंथ डिलीवरी फेंकी. शुभमन गिल डाउन द ग्राउंड जाकर ड्राइव लगाना चाहते थे लेकिन, गेंद बैट और पैड्स के गैप के बीच से सीधे स्टंप्स से टकरा गई है. शुभमन गिल ने 13 गेंदों में 09 रन बनाए. फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने विराट कोहली उतरे हैं.

Sun, Oct 29, 2023, 02:11 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: रोहित शर्मा ने जड़े दो छक्के, स्कोर 22/0

सात डॉट बॉल खेलने के बाद रोहित शर्मा ने तीसरे ओवर में एक चौका और दो छक्के लगाए. डेविड विली की शॉर्ट लेंथ डिलीवरी फेंकी. रोहित ने थ्रू द लाइन जाकर मिड ऑन की तरफ चौका जड़ा. अगली गेंद डेविड विली ने शॉर्ट डिलीवरी फेंकी रोहित शर्मा ने लेंथ पकड़ी और कवर्स की तरफ 76 मीटर का छक्का जड़ दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने डाउन द ट्रैक जाकर छक्का जड़ा. तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/0 है. 

Sun, Oct 29, 2023, 02:06 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: शुभमन गिल के बल्ले से आया पहला चौका, स्कोर 4/0 

इंग्लैंड की तरफ से दूसरी छोर से गेंदबाजी करने के लिए क्रिस वोक्स आए हैं. इस ओवर में शुभमन गिल के बल्ले से मैच का पहला चौका आया है. क्रिस वोक्स ने आउटसाइड ऑफ बैक ऑफ द लेंथ गेंद डाली. गिल ने गेंद की बाउंस का इस्तेमाल करते हुए कवर और बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 4/0 है.

Sun, Oct 29, 2023, 01:49 PM

India Vs England World Cup LIVE Score: पहले ओवर से नहीं आए कोई रन, स्कोर 0/0  

टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर उतर गए हैं. इंग्लैंड की गेंदबाजी की अगुवाई डेविड विली कर रहे हैं. पहला ओवर से कोई रन नहीं आए और ये मेडन ओवर रहा.

 

Sun, Oct 29, 2023, 01:30 PM

India Vs England Live Updates: टॉस हारने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा

टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते. हमने काफी वक्त तक लक्ष्य का पीछा किया है, जो हमारे लिए अच्छा रहा. ये एक अच्छी और नई पिच लग रही है. यहां पर अच्छे 100 ओवर खेले गए हैं. हमने अच्छा क्रिकेट खेला है. हमेशा एक छोटा ब्रेक अच्छा होता है. अब खेल में वापसी करना अच्छा लग रहा है. हम पिछले गेम की प्लेइंग 11 के साथ ही खेल रहे हैं.'

Sun, Oct 29, 2023, 08:27 AM

IND Vs ENG LIVE Updates: कौन किसपर भारी?

वर्ल्ड के मुकाबलों को देखें, तो भारत और इंग्लैंड के बीच 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 4 मैच इंग्लैंड ने और 3 मैच भारत ने जीता है. इंग्लैंड से बराबरी करने के लक्ष्य के साथ आज टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी.

Sat, Oct 28, 2023, 10:14 PM

India Vs England Live Updates, Points Table: भारत बनाम इंग्लैंड मैच से पहले अंक तालिका का हाल

Standing Teams Match Won Lost Points NRR
1 South Africa 6 5 1 10 2.032
2 India 5 5 0 10 1.659
3 New Zealand 6 4 2 8 1.232
4 Australia 6 4 2 8 0.970
5 Sri Lanka 5 2 3 4 -0.205
6 Pakistan 6 2 4 4 -0.387
7 Afghanistan 5 2 3 4 -0.969
8 Netherlands 6 2 4 4 -1.227
9 Bangladesh 6 1 4 2 -1.338
10 England 5 1 4 2 -1.634

Sat, Oct 28, 2023, 10:10 PM

India Vs England Live Updates: लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

भारत बनाम इंग्लैंड मैच के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने पब्लिक से कहा है कि वह एडवाइजरी को देखकर ही घर से निकलें.

 

Sat, Oct 28, 2023, 10:08 PM

India Vs England Live Updates: हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे, आर.अश्विन को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या टखने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ की पिच स्पिनर्स को मददगार होती है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ एक तेज गेंदबाज की जगह आर.अश्विन को मौका मिल सकता है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया है.

Sat, Oct 28, 2023, 10:06 PM

India Vs England Live Updates: विश्वकप में भारत पर भारी पड़ा है इंग्लैंड, 2019 में मिली थी हार

विश्वकप में कुल आठ बार भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने आई है. इसमें इंग्लैंड को पांच मैचों में जीत मिली है. वहीं, भारत ने तीन मैच जीते हैं. 2011 विश्वकप में भारत बनाम इंग्लैंड ग्रुप स्टेज का मैच टाई हुआ था. भारत ने साल 1983 विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था. वहीं, इंग्लैंड ने विश्वकप 1987 के सेमीफाइनल में भारत को हराया था. साल 2019 विश्वकप में भारत ने ग्रुप स्टेज में अपना एकमात्र मुकाबला इंग्लैंड से 31 रनों से हारा था.

Sat, Oct 28, 2023, 10:04 PM

India Vs England Live Updates: 2003 विश्वकप में मिली थी भारत को आखिरी जीत

इंग्लैंड के खिलाफ भारत को विश्वकप में आखिरी जीत साल 2003 में मिली थी. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 250 रनों का स्कोर खड़ा किया था. दूसरी पारी में आशीष नेहरा (23/6) की गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था.

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Adani Stocks के लिए लगातार दूसरे दिन आई बुरी खबर! S&P ने गिराई इन 3 अडानी ग्रुप की कंपनियों की रेटिंग

7-8 हफ्तों में बन सकता है तगड़ा पैसा, पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए इन 2 Stocks में मौका

Honda Activa EV: आपको मिलने जा रहा है धमाकेदार फीचर, चार्जिंग की टेंशन ही खत्म! जानें लॉन्च डेट