• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IND Vs BAN Highlights CWC 2023: विराट कोहली का 48वां शतक, टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत, सात विकेट से हारा बांग्लादेश

IND Vs BAN Highlights CWC 2023: विराट कोहली का 48वां शतक, टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत, सात विकेट से हारा बांग्लादेश

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: October 19, 2023, 09.45 PM IST,

India Vs Bangladesh, IND VS BAN Highlights and Updates, Cricket World Cup 2023: विश्वकप 2023 में जीत की हैट्रिक लगा चुकी टीम इंडिया ने अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है. विराट कोहली ने अपना 48वां शतक पूरा किया. जानिए मैच के पल-पल के अपडेट्स.

IND Vs BAN Highlights, CWC 2023: विश्वकप 2023 में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना चौथा मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे के मैदान पर सात विकेट से जीत लिया है. टीम इंडिया ने विराट कोहली के 48वें शतक के बदौलत नौ ओवर पहले मैच जीत लिया. भारत ने 257 रनों के टारगेट के जवाब में तीन विकेट खोकर 261 रन बनाए. विराट कोहली का विश्वकप 2023 में ये पहला शतक है. विराट के अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा. वहीं, इन फॉर्म कप्तान रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े. पहली पारी में बांग्लादेश ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास और तंजिद हसन ने अर्धशतक जड़ा.  वहीं, महमूदुल्लाह ने 36 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले. कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया.  बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन आज मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह नजमुल हसन शांतो टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.  जानिए भारत बनाम बांग्लादेश मैच के पल-पल के अपडेट्स.

IND Vs BAN LIVE Score and Updates CWC 2023, Team India Playing 11: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

IND Vs BAN LIVE Score and Updates CWC 2023, Bangladesh Playing 11:  भारत के खिलाफ बांग्लादेश की प्लेइंग 11 

लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहिद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (उपकप्तान), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमना, शोरिफुल इस्लाम.

हाइलाइट्स

Thu, Oct 19, 2023, 09:35 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score, Points Table Standings: प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर टीम इंडिया

बांग्लादेश को सात विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया के चार मैचों में चार जीत के साथ कुल आठ प्वाइंट्स हैं. टीम इंडिया का नेट रन रेट +1.659 है. न्यूजीलैंड के भी चार मैचों में चार जीत के साथ आठ प्वाइंट्स हैं. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.923 है.

Thu, Oct 19, 2023, 09:33 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच

विराट कोहली 103 रनों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. विराट कोहली का विश्वकप में तीसरा शतक है. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने विश्वकप में दूसरा शतक लगाया है. चेज करते हुए विराट कोहली का विश्वकप में पहला शतक है. पुणे में विराट कोहली के 551 रन पूरे हो गए हैं.

Thu, Oct 19, 2023, 09:16 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: विराट कोहली का 48वां शतक, छक्का मारकर जीता मैच

विराट कोहली ने अपना 48वां शतक पूरा कर लिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने सात विकेट से मैच जीत लिया है. विराट कोहली ने नसुम अहमद की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाकर अपना शतक पूरा किया. विराट कोहली ने 97 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए हैं. के.एल.राहुल ने 34 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. 257 रनों के टारगेट के जवाब में भारत ने 41.3 ओवर में 261/3 बनाए हैं.

Thu, Oct 19, 2023, 09:11 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score:  विराट कोहली के 26 हजार रन, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन पूरे कर लिए हैं.विराट कोहली ने सबसे कम पारियों में 26 हजार रन बनाए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Thu, Oct 19, 2023, 09:01 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: जीत की तरफ टीम इंडिया, के.एल.राहुल-विराट कोहली की फिफ्टी पार्टनरशिप, स्कोर 229/3

के.एल.राहुल और विराट कोहली के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. 38 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 229/3 है. विराट कोहली 73 रन और के.एल. राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. जीत के लिए भारत 72 गेंदों में 28 रन चाहिए.

Thu, Oct 19, 2023, 08:54 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: पांच ओवरों में आए 22 रन, जीत के लिए चाहिए 51 रन

टीम इंडिया जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है. पिछले पांच ओवरों में 22 रन आए हैं. वहीं, जीत के लिए भारत को 51 रन चाहिए. 35 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 206/3 है.

Thu, Oct 19, 2023, 08:41 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: 200 के पार पहुंची टीम इंडिया, जीत के लिए चाहिए 56 रन, स्कोर 201/4

टीम इंडिया ने 34 ओवर में 200 रन का स्कोर पार कर लिया है. जीत के लिए भारत को 56 रन चाहिए. विराट कोहली 65 रन और के.एल.राहुल 13 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 34 ओवर में 201/3 है.

Thu, Oct 19, 2023, 08:27 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: श्रेयस अय्यर आउट, मेहदी हसन मिराज ने लिया विकेट, स्कोर 184/3

श्रेयस अय्यर को मेहदी हसन मिराज ने आउट किया. स्पिनर्स के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर ने मेहदी हसन मिराज की गेंद को मिड विकेट की बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश की. गेंद में ऊचाई थी लेकिन, वह दूरी तय नहीं कर सकी. मिडविकेट बाउंड्री पर मेहदी हसन मिराज ने आसान सा कैच पकड़ लिया. श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में 19 रन बनाए. विराट कोहली का साथ देने के.एल.राहुल आए हैं. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 184/3 है.

Thu, Oct 19, 2023, 08:21 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: विराट कोहली की विश्वकप में तीसरी फिफ्टी, टीम इंडिया का स्कोर 174/2

विराट कोहली ने विश्वकप 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट ने 49 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी बनाई. विराट कोहली ने चार चौके और एक छक्का लगाया. 28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 174/2 है. 

Thu, Oct 19, 2023, 08:10 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: अर्धशतक से चंद कदम दूर विराट कोहली, टीम इंडिया का स्कोर 164/2

विराट कोहली हाफ सेंचुरी से छह कदम दूर हैं. विराट कोहली ने 45 गेंदों में 44 रन बनाए हैं. 26 ओवर के बाद टीम का स्कोर 164/2 है. भारत को जीत के लिए अब 93 रन चाहिए.

Thu, Oct 19, 2023, 07:57 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: 150 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर, क्रीज पर डटे विराट कोहली- श्रेयस अय्यर, जीत के लिए चाहिए 107 रन

टीम इंडिया का स्कोर 150 रनों के पार पहुंच गया है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर डटे हुए हैं. विराट कोहली 36 गेंदों पर 38 रन बनाकर और श्रेयस अय्यर ने नौ रन बनाए हैं. 23 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 150/2 है. जीत के लिए भारत को 107 रन चाहिए.

Thu, Oct 19, 2023, 07:51 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: शुभमन गिल आउट, मेहदी हसन मिराज ने लिया विकेट, स्कोर 142/2

वर्ल्ड कप में अपनी पहली फिफ्टी जड़नेके बाद शुभमन गिल आउट हो गए हैं. मेहदी हसन मिराज की गेंद को गिल ने हवा में खेला और बाउंड्री पर महमूदुल्लाह ने शानदार कैच पकड़ा. गिल ने 55 गेंदों में 53 रन बनाए. सेकंड डाउन बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर उतरे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर के बाद 142/2 है.

Thu, Oct 19, 2023, 07:39 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: शुभमन गिल का अर्धशतक, टीम इंडिया का स्कोर 130/1

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने विश्वकप में अपना पहला अर्धशतक लगाया है. गिल ने 52 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. पहले दो मैचों में डेंगू के कारण बाहर बैठे शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी की थी. पाक के खिलाफ वह तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने फिफ्टी लगाई. 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 130/1 है.   

 

Thu, Oct 19, 2023, 07:27 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: पांच ओवर में आए 51 रन, टीम इंडिया का स्कोर 115/1

टीम इंडिया के पिछले पांच ओवर में 51 रन आए हैं. वहीं, रोहित शर्मा के रूप में एक विकेट भी गरा है. विराट कोहली ने दो चौके और एक छक्का जड़ा है. वहीं, शुभमन गिल तेजी से अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 115/1 है.

Thu, Oct 19, 2023, 07:19 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: अर्धशतक से चूके रोहित शर्मा, 48 रन बनाकर आउट, स्कोर 103/1

रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से चूक गए. हसन महमूद की शॉर्ट बॉल पर रोहित शर्मा ने अपना पुल शॉट खेला लेकिन, डीप मिड विकेट पर तौहिद हृदोय को कैच थमा बैठे. इससे एक गेंद पहले रोहित शर्मा ने फाइन लेग की तरफ छक्का जड़ा था. रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए हैं. आते ही विराट कोहली ने तीन फ्री हिट डिलीवरी में दो चौके और एक छक्का जड़ दिया. तौहिद हृदोय के ओवर से एक विकेट और 23 रन आए. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 103/1 है.

Thu, Oct 19, 2023, 07:09 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score:  शुभमन गिल ने जड़े लगातार तीन चौके, स्कोर 80/0

शुभमन गिल ने मुस्तफिजुर हीम के ओवर में तीन चौके जड़े. 12वें ओवर की दूसरी गेंद मुस्तफिजुर रहीम ने बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी फेंकी. अक्रॉस द लाइन जाकर गिल ने बाउंड्री बटोरी. इसके बाद 12वें ओवर की चौथी गेंद पर मिड विकेट और पांचवीं गेंद पर एक्स्ट्रा कवर की तरफ चौका जड़ा. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 80/0 है.

Thu, Oct 19, 2023, 07:04 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score:  शुभमन गिल ने लगाए दो छक्के, स्कोर 63/0, 10 ओवर

शुभमन गिल ने 10वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. नसुम अहमद की 86.4 किमी प्रति घंटे की फ्लाइटेड गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार पहुंचाया. इसके बाद नसुम अहमद की गेंद को एक बार फिर लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के पार पहुंचाया. 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 63/0 है.

Thu, Oct 19, 2023, 07:03 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score:  हर ओवर में आ रहा एक चौका, स्कोर 48/0

शुभमन गिल और रोहित शर्मा बांग्लादेशी गेंदबाजों पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. हसन महमूद की लेंथ गेंद को शुभमन गिल डाउन द ट्रैक जाकर मिड ऑफ की तरफ लॉफ्ट करना चाहते थे. हालांकि, गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की बाउंड्री के पार चली गई. वहीं, आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ चौका जड़ा. टीम इंडिया का स्कोर आठ ओवर के बाद 48/0 है.   

 

Thu, Oct 19, 2023, 06:43 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score:  रोहित शर्मा कर रहे हैं चौकों-छक्कों की बारिश, स्कोर 33/0 

रोहित शर्मा बांग्लादेशी गेंदबाजों पर लगातार प्रहार कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा. शोरिफुल इस्लाम ने फुलर लेंथ डिलीवरी डाली. रोहित शर्मा थ्रू द लाइन गए और आगे बढ़कर हवा में शॉट खेला. गेंद दो तीन बाउंस के बाद मिड विकेट बाउंड्री के पार पहुंच गई. इस ओवर से पांच रन आए. टीम इंडिया का स्कोर पांच ओवर के बाद 33/0 है.

Thu, Oct 19, 2023, 06:14 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: क्रीज पर उतरे सलामी बल्लेबाज, रोहित शर्मा की आक्रमक बल्लेबाजी, स्कोर 26/0

257 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर उतर गए हैं. रोहित शर्मा बांग्लादेशी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर चौके-छक्के लगा रहे हैं. रोहित शर्मा ने तीन ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगा दिया है. तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने अपना सिग्नेचर पुल शॉट खेलते हुए डीप मिड विकेट की तरफ अपना पहला छक्का जड़ा. तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 26/0 है.

Thu, Oct 19, 2023, 05:50 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: आखिरी बॉल पर आया छक्का, जसप्रीत बुमराह ने लिया महमूदुल्लाह का विकेट, स्कोर 256/8

बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर में कुल आठ रन आए. 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने पिन प्वाइंट यॉर्कर से खतरनाक दिख रहे महमूदुल्लाह को बोल्ड कर बांग्लादेश को आठवां झटका दिया. महमूदुल्लाह ने 36 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शोरिफुल इस्लाम ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर पारी को खत्म किया. 50 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट खोकर 256 रन है. टीम इंडिया को जीत के लिए 257 रनों का टारगेट है.

Thu, Oct 19, 2023, 05:44 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: पिछले पांच ओवर में आए 37 रन, शुरू हुआ आखिरी 12 गेंदों का खेल स्कोर 238/7

बांग्लादेश की पारी के पिछली पांच ओवरों में कुल 37 रन आए हैं. वहीं, आखिरी 12 गेंदों का खेल शुरू हो गया है. जसप्रीत बुमराह के ओवर में महमूदुल्लाह ने बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. 48वें ओवर से कुल पांच रन आए. 48 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 238/7 है.

Thu, Oct 19, 2023, 05:40 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: मोहम्मद सिराज को दूसरी सफलता, नसुम अहमद आउट, स्कोर 233/7

मोहम्मद सिराज को अपने नौवें ओवर में दूसरी सफलता मिली. 47वें ओवर की पहली और चौथी गेंद पर चौका खाने के बाद पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सिराज ने नसुम अहमद को आउट किया. नसुम अहमद ने दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर 47 ओवर के बाद 233/7 है.

Thu, Oct 19, 2023, 05:23 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: महमूदुल्लाह की आक्रमक बल्लेबाजी, आखिरी 24 गेंदों का खेल शुरू, स्कोर 225/6  

पहली पारी के आखिरी 24 गेंदों का खेल शुरू हो गया है. महमूदुल्लाह आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं. शार्दुल ठाकर के ओवर में एक चौका और एक छक्का समेत कुल 15 रन आए हैं. 45वें ओवर की चौथी गेंद पर लेग स्टंप की तरफ फेंकी. महमूदुल्लाह ने लाइन की अंदर की तरफ जाकर बॉक्वर्ड स्क्वायर की तरफ चौका जड़ा. अगी ही गेंद पर महमूदुल्लाह ने स्लोवर शॉर्ट बॉल गेंद पर मिड विकेट की तरफ छक्का जड़ा. बांग्लादेश का स्कोर 46 ओवर के बाद 225/6 है.

Thu, Oct 19, 2023, 05:02 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: रविंद्र जडेजा ने पकड़ा शानदार कैच, मुश्फिकुर रहीम आउट, स्कोर 201/6

जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे स्पेल में क्रीज पर सेट हो चुके मुश्फिकुर रहीम को आउट किया. जसप्रीत बुमराह की गेंद को मुश्फिकुर रहीम  ने कट शॉर्ट खेला. वहीं, बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े रविंद्र जडेजा ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा. मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन बनाए. 43 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 201/6 है.

Thu, Oct 19, 2023, 04:53 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: बांग्लादेश को पांचवां झटका, 38 ओवर के बाद स्कोर 181/5

बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा है. तौहिद हृदोय को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया. शार्दुल ठाकुर की लेंथ गेंद पर तौहिद हृदोय ने स्लॉग शॉट खेला लेकिन गेंद हवा पर उछली और शुभमन गिल ने आसान सा कैच पकड़ लिया. 38 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 181/5 है.

Thu, Oct 19, 2023, 04:32 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: क्रीज पर डटे मुश्फिकुर रहीम और तौहिद हृदोय, स्कोर 178/4

चार विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहिद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच 41 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. पिछले पांच ओवर में 22 रन आए हैं. मुश्फिकुर रहीम 29 रन और तौहिद हृदोय 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 37 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 178/4 है.

Thu, Oct 19, 2023, 04:21 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: 44 रनों पर गिरे चार विकेट, बांग्लादेश का स्कोर 156/4

93 रन तक एक भी विकेट नहीं गंवाने वाली बांग्लादेश की टीम ने 44 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं. 32 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 156/4 है. क्रीज पर तौहिद हृदोय नौ रन और मुश्फिकुर रहीम 15 रन बनाकर डटे हुए हैं.

Thu, Oct 19, 2023, 04:03 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: लिट्टन दास आउट, रविंद्र जडेजा को मिली अहम सफलता, स्कोर 143/4  

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिर गया है. 66 रन बनाकर खेल रहे सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास को रविंद्र जडेजा ने आउट किया. लिट्टन दास रविंद्र जडेजा पर अटैक करना चाहते थे. उन्होंने डाउन द पिच जाकर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. हालांकि, गेंद लॉग ऑफ में सीधे शुभमन गिल के हाथों पर गिरी. मुश्फिकुर रहीम बल्लेबाजी करने उतरे हैं. वहीं, पिछले पांच ओवर में केवल 12 रन आए हैं और एक विकेट गिरा है. 30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 143/4 है. 

Thu, Oct 19, 2023, 03:57 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score, Hardik Pandya Fitness Update: मोहम्मद सिराज ने दिया तीसरा झटका, सस्ते में आउट हुए मेहदी हसन मिराज

मोहम्मद सिराज ने मेहदी हसन मिराज को तीन रन पर आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया. 25वें ओवर की पहली गेंद मोहम्मद सिराज ने लेग स्टंप पर क्रॉस सीम बैक ऑफ द लेंथ गेंद फेंकी. मेहदी हसन मिराज इसे फाइन की तरफ खेलना चाहते थे. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा को छूकर विकेटकीपर की तरफ गई. विकेटकीपर के.एल.राहुल ने शानदार कैच पकड़ा. बांग्लादेश का स्कोर 26 ओवर के बाद 133/3 है. क्रीज पर नजमुल हसन शांतो का साथ देने तौहिद हृदोय आए हैं. 

Thu, Oct 19, 2023, 03:51 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score, Hardik Pandya Fitness Update: BCCI ने दी हार्दिक पांड्या की फिटनेस अपडेट

बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर अपडेट दिया है. बीसीसीआई के मुताबिक, 'हार्दिक पांड्या की इंजरी की जांच जा रही है. उन्हें स्कैन्स के लिए ले जाया जा रहा है.'

 

Thu, Oct 19, 2023, 03:45 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: लिट्टन दास की हाफ सेंचुरी, स्कोर 118/2

तंजिद हसन के बाद लिट्टन दास की हाफ सेंचुरी पूरी हो गई है. कुलदीप यादव की गेंद पर सिंगल लेकर लिट्टन दास ने भारत के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. 23 ओवर के बाद बांग्लादेश के खिलाफ स्कोर 118/2 है.   

Thu, Oct 19, 2023, 03:35 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: बांग्लादेश को दूसरा झटका, कप्तान नजमुल हसन शांतो आउट

फर्स्ट डाउन के बाद कप्तान नजमुल हसन शांतो सस्ते में आउट हो गए हैं. रविंद्र जडेजा ऑफ साइड बैक ऑफ द लेंथ गेंद को शांतो क्रीज की गहराई का इस्तेमाल कर काउंटर करना चाहते थे. गेंद दाएं पांव पर लगी और अंपायर ने एलबीडब्लू आउट किया.

Thu, Oct 19, 2023, 03:26 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: बांग्लादेश के 100 रन पूरे, स्कोर 103/1

बांग्लादेश का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. क्रीज पर लिट्टन दास, नजमुल हसन शांतो मौजूद हैं. बांग्लादेश का स्कोर 18 ओवर के बाद 103/1 है.

Thu, Oct 19, 2023, 03:16 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: कुलदीप यादव ने दिलाई पहली सफलता, तंजिद हसन आउट, स्कोर 94/1

टीम इंडिया की पहली विकेट की तलाश खत्म हो गई है. कुलदीप यादव ने हाफ सेंचुरी लगा चुके तंजिद हसन को आउट किया. कुलदीप यादव की गेंद पर तंजिद हसन स्वीप शॉट खेलना चाहते थे. हालांकि, वह लाइन को मिस कर गए और गेंद पैड्स से टकरा गई. अंपायर ने आउट का इशारा दिया. बांग्लादेश का स्कोर 15 ओवर के बाद 94/1 है. फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने कप्तान नजमुल हसन शांतो उतरे हैं.

Thu, Oct 19, 2023, 03:12 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: तंजिद हसन का अर्धशतक, स्कोर 90/0

सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने शार्दुल ठाकुर के ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले ओवर की चौथी गेंद पर शॉर्ट कवर की तरफ चौका जड़ा. ठाकुर के ओवर से कुल आठ रन आए हैं. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 90/0 है.

Thu, Oct 19, 2023, 03:02 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: टीम इंडिया क पहले विकेट की तलाश, स्कोर 82/0

बांग्लादेश के दोनों बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो गए हैं. वहीं, टीम इंडिया को पहली विकेट की तलाश है. पिछले पांच ओवर में 45 विकेट आए हैं. बांग्लादेश की टीम ने 13 ओवर में 6.31 रन प्रति ओवर की रन रेट से 82/0 बनाए हैं.

Thu, Oct 19, 2023, 02:52 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: शार्दुल ठाकुर का महंगा ओवर, सलामी बल्लेबाजों की फिफ्टी पार्टनरशिप, स्कोर 63/0

पांच ओवर के बाद जहां बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाजों ने लगाम लगाई थी. वहीं, पांच ओवर के बाद बल्लेबाजों ने जमकर हाथ खोले. शार्दुल ठाकुर के ओवर में दो छक्कों और एक चौके समेत कुल 16 रन आए. शार्दुल ठाकुर के ओवर की दूसरी गेंद परतंजिद हसन ने फ्लिक करके बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ छक्का जड़ा. इसके बाद अगली ही गेंद पर मिड ऑन की तरफ चौका जड़ा. चौथी गेंद पर लॉफ्टेड ड्राइव से छक्का जड़ा. 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 63/0 है.पिछले पांच ओवर में 49 रन आए हैं. दोनों सलामी बल्लेबाजों की अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है.

Thu, Oct 19, 2023, 02:44 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: चोटिल हुए हार्दिक पांड्या, मैदान से गए बाहर, स्कोर 47/0

कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में तब्दीली की है. हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई है. ओवर की चौथी गेंद हार्दिक पांड्या ने लिट्टन दास को 137.2 किमी प्रति घंटे की डाली. लिट्टन दास ने डाउन द ग्राउंड जाकर कवर्स की तरफ चौका मारा. ओवर की तीसरी गेंद हार्दिक पांड्या ने 136.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद पेंकी. लिट्टन दास ने बेहतरीन टाइमिंग से स्ट्रेट ड्राइव फेंकी. हालांकि, चौका रोकने की कोशिश में हार्दिक पांड्या की एंकल में चोट लग गई. उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. ओवर की बाकी बची गेंदों को विराट कोहली ने डाला. बांग्लादेश का स्कोर 47/0 है.

Thu, Oct 19, 2023, 02:36 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने खोले हाथ, सिराज के ओवर में आए दो चौके, स्कोर 37/0

पांच ओवर तक धीमा खेलने के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. मोहम्मद सिराज के एक ओवर में दो चौके आए.  सिराज की 139.6 किमी प्रति घंटे की शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी ने डाउन द ट्रैक जाकर बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा. मोहम्मद सिराज के ओवर से 10 रन आए. आठ ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 37/0 है.

Thu, Oct 19, 2023, 02:32 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score:जसप्रीत बुमराह के ओवर में आया मैच का पहला छक्का, स्कोर 27/0

सातवें  ओवर में मैच का पहला छक्का आया. जसप्रीत बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर तंजिद हसन ने फाइन लेग की तरफ छक्का जड़ा. सात ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 27/0 है.

Thu, Oct 19, 2023, 02:25 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: मोहम्मद सिराज के ओवर से आए दो चौके, स्कोर 19/0

मोहम्मद सिराज का ओवर महंगा साबित हुआ. छठे ओवर से दो चौके समेत कुल नौ रन आए. ओवर की दूसरी गेंद पर लिट्टन दास ने बैकवर्ड प्वाइंट पर चौका बटोरा. थर्ड मैन से जसप्रीत बुमराह गेंद को रोकने के लिए आए लेकिन, चौका नहीं बचा सके. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर लिट्टन दास ने मिड विकेट की तरफ चौका बटोरा.छह ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 19/0 है.

Thu, Oct 19, 2023, 02:16 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: बांग्लादेश की बेहद धीमी शुरुआत, बुमराह-सिराज ने लगाई लगाम, स्कोर 10/0

बांग्लादेश की बेहद धीमी शुरुआत हुई है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर लगाम लगाई हुई है. पहले पांच ओवर में महज दो रन प्रति ओवर की रन गति से 10 रन आए हैं.

Thu, Oct 19, 2023, 02:14 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: बुमराह का मेडन ओवर, स्कोर 5/0

जसप्रीत बुमराह अपनी लाइन लेंथ और स्विंग से बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर काबू पाए हुए हैं. बुमराह ने अपना दूसरा ओवर मेडन फेंका. तीन ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5/0 है.

Thu, Oct 19, 2023, 02:10 PM

India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score: दूसरे ओवर में आया पहला चौका, स्कोर 5/0

मैच का दूसरा ओवर करने मोहम्मद सिराज आए. सिराज के ओवर में पहला चौका आया. ओवर की पहली गेंद सिराज ने ऑफ साइड के बाहर फुल डिलीवरी फेंकी.कवर्स पर विराट कोहली ने कैच लेना का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके. दो ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5/0 है.

Thu, Oct 19, 2023, 02:01 PM

IND VS BAN Live Score, Toss Update: जसप्रीत बुमराह से छके बांग्लादेशी बल्लेबाज, स्कोर 1/0

जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर छकाया. जसप्रीत बुमराह की अंदर और बाहर जाती गेंदों को बांग्लादेश के बल्लेबाज पढ़ नहीं पा रहे हैं. पहले ओवर से केवल एक ही रन आए. एक ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 1/0 है.

Thu, Oct 19, 2023, 01:48 PM

IND VS BAN Live Score, Toss Update: मैदान पर उतरी दोनों टीमें, तंजिद हसन और लिट्टन कुमार दास करेंगे ओपनिंग

भारतीय और बांग्लादेश की दोनों टीमों मैदान पर उतर गई है. बांग्लादेश की तरफ से लिट्टन कुमार दास और तंजिद हसन सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं. वहीं, भारत की गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.

Thu, Oct 19, 2023, 01:42 PM

IND VS BAN Live Score, Toss Update: टॉस हारकर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं भी पहले गेंदबाजी करता है. ये इस समय हमारे लिए काम कर रहा है. ऐसे में इसे बदलने का कोई कारण नहीं है. विश्वकप में ये बेहद जरूरी है, सभी अच्छी जगह पर हैं. लड़कों का मनोबल अच्छा है और वह सभी क्रिकेट को एंजॉय कर रहे हैं. हम जैसा अच्छा खेल रहे हैं, वैसा ही खेलना चाहते हैं.'

Thu, Oct 19, 2023, 01:19 PM

Ind Vs Ban Live, MCA Pune Pitch Report: बैटिंग को मददगार साबित होती है पुणे की पिच

पुणे स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली होती है. यहां पर सात वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम चार बार जीती है. टारगेट का चेज करते हुए टीम ने तीन मुकाबले जीते हैं. पहली पारी में औसत स्कोर 307 रन रहा है. 

Thu, Oct 19, 2023, 12:09 PM

IND vs BAN: पुणे के इस स्टेडियम से निकले हैं अच्छे मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में मैच खेला जाएगा. यहां का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भारतीय खिलाड़ियों के लिए अभी तक अच्छा साबित हुआ है. पुणे में विराट कोहली और केएल राहुल वनडे शतक लगा चुके हैं. तो अब एक बार फिर से ये खिलाड़ी मैदान पर होंगे. खास बात यह है कि भारत और बांग्लादेश के बीच यहां पहली बार वनडे मैच खेला जाएगा.

Thu, Oct 19, 2023, 11:13 AM

IND vs BAN: अबसे कुछ देर में शुरू होगा मुकाबला

Thu, Oct 19, 2023, 10:19 AM

IND v BAN, World Cup: विराट कोहली पर ICC की रिपोर्ट

ICC की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक के टूर्नामेंट में मैदान पर विराट कोहली सबसे बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं. कोहली ने भारत के लिए तीन मैचों में कुल तीन कैच लपके हैं. गैर-विकेटकीपरों न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी डेविड वार्नर की तुलना में दो कम, लेकिन मैदान पर उनका प्रभाव उससे कहीं अधिक है. इवेंट में सभी टीमों के लिए तीन मैचों के दौरान बचाए गए रनों और दबाव रेटिंग की सूची में भारत का बल्लेबाजी स्टार शीर्ष पर है और उसके कुल 22.30 अंक उसे विश्व कप में फील्डिंग प्रभाव के लिए शीर्ष पर बैठाते हैं. कोहली के निकटतम चुनौती साथी दिग्गजों की एक जोड़ी है, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (चार कैच) और वार्नर (पांच कैच) उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी हैं. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत में से प्रत्येक के दो-दो खिलाड़ी सितारों से सजे शीर्ष 10 में हैं, जबकि टूर्नामेंट के मेजबानों के पास एक और खिलाड़ी है, जो 11वें स्थान पर हैं. (IANS)

Thu, Oct 19, 2023, 10:15 AM

IND v BAN, World Cup: शाकिब अल हसन की चोट पर चिंता

बांग्लादेशी कोच हाथुरुसिंघा ने कहा कि शाकिब अल हसन ने जांघ की मांसपेशियों में चोट से सुधार के बाद नेट सत्र में अच्छा समय बिताया, हालांकि लेफ्ट हैंड ऑलराउंडर मैच तभी खेलेंगे, जब वह पूरी तरह से फिट महसूस करेंगे. कोच ने कहा, ‘‘ उन्होंने (शाकिब ने) कल अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने विकेटों के बीच थोड़ी दौड़ भी लगाई. हम आज किए गए स्कैन (जांच) के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. हमने अभी तक उनसे गेंदबाजी नहीं करायी है. हम कल सुबह चोट का आकलन कर कोई फैसला करेंगे.’’ हाथुरासिंघा ने कहा, ‘‘अगर वह चोट से पूरी तरह उबरने में नाकाम रहे तो हम जोखिम नहीं उठाएंगे. अगर वह पूरी तरह से तैयार होंगे तभी मैच खेल पायेंगे."

 

Thu, Oct 19, 2023, 10:09 AM

IND vs BAN ICC World Cup: इंडिया की धाकड़ पारी पर सबकी नजर

बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हाथुरुसिंघा ने कहा कि भारतीय टीम इस समय बेखौफ क्रिकेट खेलकर प्रतिद्वंद्वी टीमों में खौफ पैदा करने में सफल रही है. हाथुरुसिंघा ने भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उन्होंने (भारतीय टीम) हर विभाग को दुरुस्त किया है. उनके पास स्ट्राइक गेंदबाज हैं. बुमराह अतीत की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके पास बीच के ओवरों में अच्छे, अनुभवी स्पिनर हैं. उनकी बल्लेबाजी, विशेष रूप से शीर्ष क्रम आक्रामक है. इस स्तर पर टीम जिस तरह से बेखौफ खेल रही है वह किसी भी टीम के डरावना है. ऐसा लगता है कि वे इस समय अपने क्रिकेट और अपने घरेलू विश्व कप का   लुत्फ उठा रहे हैं. उन्हें दर्शकों का काफी समर्थन मिल रहा है.’’ 

Thu, Oct 19, 2023, 09:44 AM

IND v BAN, World Cup: आज भारत-बांग्लादेश का मुकाबला

इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपना चौथा गेम खेलने जा रही टीम इंडिया अपना विजय रथ जारी रखना चाहेगी. बांग्लादेश इसके पहले इस सीजन में तीन मैच खेल चुका है, जिसमें उसे बस अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी.

Wed, Oct 18, 2023, 11:38 PM

Ind Vs Ban Live, Pune Weather Update: पुणे में मौसम का हाल, जानिए कितनी है बारिश है संभावना

पुणे के मौसम की बात करें तो मैच से एक दिन पहले हल्की बारिश हुई है. हालांकि, मैच के दिन आसमान साफ रहेगा. गुरुवार को तापमान 30 डिग्री तक रहेगा. बारिश की संभावना तीन फीसदी तक है.

 

Wed, Oct 18, 2023, 11:27 PM

Ind Vs Ban Live: प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर टीम इंडिया

टीम इंडिया ने तीन मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक हैं. भारत का नेट रन रेट +1.821 है. प्वाइंट्स टेबल पर भारत दूसरे नंबर पर है. वहीं, बांग्लादेश ने तीन मुकाबले में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक है. बांग्लादेश का नेट रन रेट -0.699  है. बांग्लादेश छठे नंबर पर है.

Wed, Oct 18, 2023, 11:23 PM

Ind Vs Ban Live: पुणे में विराट कोहली का बेहतरीन रिकॉर्ड, जड़े हैं दो शतक

विराट कोहली का एमसीए पुणे में शानदार रिकॉर्ड है. विराट कोहली ने सात पारियों में 448 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक भी हैं.

 

Wed, Oct 18, 2023, 11:19 PM

Ind Vs Ban Live: बांग्लादेश ने किया था बड़ा उल्टफेर, 16 साल से जीत का इंतजार

बांग्लादेश ने साल 2007 में बड़ा उल्टफेर करते हुए भारत को पहले ही मैच में हराया था. इस मैच के साथ ही भारत का वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो गया था. साल 2011, साल 2015, साल 2019 विश्वकप में भारत ने बांग्लादेश को हराया था.

Wed, Oct 18, 2023, 11:12 PM

Ind Vs Ban Live, Head to Head: टीम इंडिया का पलड़ा भारी, 40 मैचों में मिली जीत

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का वनडे में पलड़ा भारी है. भारत और बांग्लादेश के बीच 40 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें 31 मैच में भारत को जीत मिली है.आठ मैच में बांग्लादेश जीता है. एक मैच का नतीजा नहीं निकला है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

जापान की इन दो बड़ी ऑटो कंपनियों का होगा मर्जर; बनेगी तीसरी सबसे बड़ी Auto Company

FMCG सेक्टर के आने वाले हैं अच्छे दिन, 2025 में कंजप्शन में सुधार की उम्मीद

Christmas Gift हो तो ऐसा, इस कंपनी ने कर्मचारियों को तोहफे में दीं कारें, स्कूटी और रॉयल एनफील्ड