India Vs Australia Scorecard, World Cup 2023 Highlights: विराट जीत से टीम इंडिया के विश्वकप अभियान की शुरुआत, शतक से चूके के.एल.राहुल, ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया
India Vs Australia LIVE Score Updates, Cricket World Cup 2023, IND VS AUS Live Scorecard: विश्वकप 2023 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. जानिए इस मैच की हर पल की अपडेट्स.
India Vs Australia Highlights, World Cup 2023 Updates: विश्वकप 2023 में टीम इंडिया ने चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. दो रन पर तीन विकेट गिरने के बाद विराट कोहली के 85 रन और के.एल.राहुल के 97 रन की मदद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 41.1 ओवरों में छह विकेट से हरा दिया. 200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा. कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हुए. के.एल.राहुल और विराट कोहली ने 165 रनों की साझेदारी से टीम को संकट से उबारा और जीत की दहलीज तक पहुंचाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 199 रनों पर सिमट गई. भारत के सभी गेंदबाजों को विकेट मिले. खासकर स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाए रखा. रविंद्र जडेजा को तीन, कुलदीप यादव को दो, जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले. वहीं, आर.अश्विन ने एक, हार्दिक पांड्या ने एक और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. वहीं, डेविड वॉर्नर ने 41 रनों की पारी खेली. आखिरी में मिचेल स्टार्क ने 35 गेंदों में 28 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जानिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के पल-पल के अपडेट्स.
India Vs Australia, World Cup 2023 Updates, Team India Playing 11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
India Vs Australia, World Cup 2023 Updates, Australia Playing 11: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा.
हाइलाइट्स
Sun, Oct 08, 2023, 10:10 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: अंक तालिका में खुला भारत का खाता, नेट रन रेट में हुआ जबरदस्त फायदा
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकटों की जीत के साथ अंक तालिका में अपना खाता खोला. ऑस्ट्रेलिया को 42 ओवर में हराने का फायदा नेट रन रेट में भी मिला. दो अंक और +0.883 नेट रन रेट के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर है.
Sun, Oct 08, 2023, 10:04 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: के.एल.राहुल प्लेयर ऑफ द मैच
के.एल.राहुल प्लेयर ऑफ द मैच बने. के.एल.राहुल ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली. साथ ही एक कैच भी पकड़ा. के.एल.राहुल ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, 'मैं ब्रेक में शावर ले रहा था. विराट कोहली ने मुझसे कहा कि कुछ देर टेस्ट क्रिकेट की तरह खेले. नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. इसके बाद स्पिनर्स को भी मदद मिल रही थी. ये बल्लेबाजी करने के लिए आसान जीत नहीं थी.'
Sun, Oct 08, 2023, 09:48 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: के.एल.राहुल ने मारा विनिंग शॉट, जीत से शुरू हुआ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप अभियान
के.एल.राहुल मैक्सवेल के ओवर में एक छक्का और एक चौका मारकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था. इसके बाद अगले ही ओवर में कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर की तरफ छक्का मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. के.एल.राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए. वहीं, हार्दिक पांड्या ने नाबाद 11 रन बनाए. 41.2 ओवर में टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर 201 रन बनाए. 1992 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के पहले मैच में हारा.
Sun, Oct 08, 2023, 09:39 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: जीत की दहलीज पर टीम इंडिया, 40 ओवर के बाद स्कोर 182/4
टीम इंडिया जीत की दहलीज पर पहुंच गई है. 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 182/4 है. तीसरा पावरप्ले शुरू हो गया है. हार्दिक पांड्या ने जॉश हेजलवुड की गेंद में लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का जड़ा.
Sun, Oct 08, 2023, 09:24 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: शतक से चूके विराट कोहली, जॉश हेजलवुड का बने शिकार, टीम इंडिया का स्कोर 168/4
के.एल.राहुल और विराट कोहली की 165 रनों की साझेदारी टूट गई. विराट कोहली को 85 रन के स्कोर पर जॉश हेजलवुड ने आउट किया. 38वें की चौथी गेंद हेजलवुड ने शॉर्ट डिलीवरी डाली.कोहली ने मिड विकेट की तरफ खेला, जहां मार्नस लबुशेन ने कैच पकड़ लिया. हार्दिक पांड्या नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 38 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 168/5 है.
Sun, Oct 08, 2023, 09:11 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: भारत के मुट्ठी में मैच, क्रीज पर डटे विराट कोहली-के.एल.राहुल, स्कोर 159/3
के.एल.राहुल और विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से मैच टीम इंडिया की मुट्ठी में आ गया है. विराट कोहली और के.एल.राहुल के बीच साझेदारी 150 रनों के पार हो गई है. 36 ओवरों के बाद टीम इंडिया का स्कोर 159/3 है. टीम इंडिया को जीत के लिए 84 गेंदों में 41 रन चाहिए. विराट कोहली 81 नाबाद और के.एल.राहुल 71 रन पर नाबाद हैं.
Sun, Oct 08, 2023, 08:54 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: विराट-के.एल.राहुल के आगे एडम जैंपा बेअसर, स्कोर 139/3
विराट कोहली और के.एल.राहुल के आगे ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैंपा बेअसर साबित हो रहे हैं. जैंपा के छह ओवर में 40 रन आए. वहीं, 33वें ओवर में के.एल.राहुल ने पहली ही गेंद में चौका जड़ा. 33 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 139/3 है. टीम इंडिया को जीत के लिए 61 रन चाहिए. दोनों के बीच पार्टनरशिप 137 रनों की हो गई है.
Sun, Oct 08, 2023, 08:42 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: पिछले पांच ओवर में आए 23 रन, ड्रिंक्स ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 120/3
विराट कोहली और के.एल.राहुल अर्धशतक बनाने के बाद भी बेहद सूझबूझ से खेल रहे हैं.दोनों ही बल्लेबाज जोखिम भरे शॉट्स नहीं खेल रहे हैं. पिछले पांच ओवर में 23 रन आए. 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 120/3 है. के.एल.राहुल और विराट कोहली की पार्टनरशिप 119 रनों की हो गई है.
Sun, Oct 08, 2023, 08:42 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: पिछले पांच ओवर में आए 23 रन, ड्रिंक्स ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 120/3
विराट कोहली और के.एल.राहुल अर्धशतक बनाने के बाद भी बेहद सूझबूझ से खेल रहे हैं.दोनों ही बल्लेबाज जोखिम भरे शॉट्स नहीं खेल रहे हैं. पिछले पांच ओवर में 23 रन आए. 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 120/3 है. के.एल.राहुल और विराट कोहली की पार्टनरशिप 119 रनों की हो गई है.
Sun, Oct 08, 2023, 08:16 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: विराट कोहली-के.एल राहुल का अर्धशतक, टीम इंडिया का स्कोर 116/3
संकट में फंसी टीम इंडिया को के.एल.राहुल और विराट कोहली ने बाहर निकाला है. विराट कोहली और के.एल.राहुल ने नाजुक मौके में अर्धशतक जड़ा. विराट कोहली ने पैट कमिंस की गेंद में बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ गेंद को धकेला और दो रन लेकर अपना 66वां अर्धशतक पूरा किया. साथ ही दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो गई. 28वें ओवर में के.एल.राहुल ने कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. कप्तान पैट कमिंस के ओवर से 11 रन आए. भारत का स्कोर 28 ओवर के बाद 116/3 है. भारत को जीत के लिए 84 रनों की जरूरत है.
Sun, Oct 08, 2023, 07:58 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: क्रीज पर सेट हुए के.एल.राहुल- विराट कोहली,टीम इंडिया का स्कोर 87/3
के.एल.राहुल और विराट कोहली क्रीज पर सेट हो गए हैं. दोनों ही बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड को दोनों छोर पर गेंदबाजी के लिए लगाया है. 22 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 87/3 है. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 113 रनों की जरूरत है.
Sun, Oct 08, 2023, 07:45 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: के.एल.राहुल ने मारे तीन चौके, पिछले पांच ओवर में आए 31 रन, स्कोर 69/3
के.एल.राहुल और विराट कोहली क्रीज पर सेट हो गए हैं. के.एल.राहुल ने एडम जैंपा के ओवर में तीन चौके जड़े. जैंपा के ओवर की तीसरी गेंद में लेट कट मारकर चौका बटोरा. पांचवें गेंद में गूगली पर राहुल ने शॉर्ट थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चौका जड़ा. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद जैंपा ने लो फुल टॉस फेंकी के.एल.राहुल ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ चौका जड़ा. पिछले पांच ओवर में कुल 33 रन आए. 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 69/3 है.
Sun, Oct 08, 2023, 07:32 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: 50 पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर, विराट-के.एल.राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है. के.एल.राहुल और विराट कोहली दोनों क्रीज में डटे हुए हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 148 रनों की जरूरत है. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 52/3 है.
Sun, Oct 08, 2023, 07:21 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर
13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट खोकर 38 रन है. भारत का रन रेट 2.92 है. वहीं, 4.38 के रन रेट से रन बनाने हैं. क्रीज पर विराट कोहली और के.एल.राहुल डटे हुए हैं.
Sun, Oct 08, 2023, 07:10 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: पहले पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 27/3
भारतीय पारी का पहला पावरप्ले खत्म हो गया है. पहले पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के टॉप तीन बल्लेबाजों को शून्य में आउट किया. वहीं, विराट कोहली का कैच मिचेल मार्श ने टपका दिया. पहले पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 27/3 है. क्रीज पर विराट कोहली और के.एल.राहुल टिके हुए हैं.
Sun, Oct 08, 2023, 06:58 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: विराट कोहली को मिला बड़ा जीवनदान, मिचेल मार्श ने छोड़ा कैच, स्कोर 21/3
ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को बड़ा जीवनदान दिया है. मिचेल मार्श ने विराट कोहली का कैच छोड़ दिया. आठवें ओवर की तीसरी गेंद हेजलवुड ने शॉर्ट बॉल डाली. बॉल विराट कोहली के बल्ले का ऊपरी किनारा लगकर हवा में गई. मिड विकेट से भागकर आए मिचेल मार्श ने कैच टपका दिया. आठ ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 21/3 है.
Sun, Oct 08, 2023, 06:48 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 12/3, क्रीज पर विराट कोहली-के.एल.राहुल
पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट खोकर 12 रन है. क्रीज पर के.एल.राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं. वहीं, मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड दोनों छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं.
Sun, Oct 08, 2023, 06:37 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: बिना खाता खोले आउट हुए रोहित शर्मा- श्रेयस अय्यर, भारत का स्कोर 5/3
दूसरे ओवर में जॉश हेजलवुड ने लगातार दो झटके देकर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी है. दूसरे ओवर की तीसरी गेंद में रोहित शर्मा को एलबीडब्लू आउट हुए. सेकंड डाउन बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने लेंथ गेंद को कवर्स की तरफ खेला, जहां पर वॉर्नर ने आसानी सा कैच पकड़ लिया. तीन ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5/3 है. क्रीज पर विराट कोहली और के.एल.राहुल हैं.
Sun, Oct 08, 2023, 06:13 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: पहली ही गेंद में आउट हुए ईशान किशन, स्कोर 2/1
200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में झटका लगा. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क ने ओवर की तीसरी गेंद में ईशान किशन को आउट किया. मिचेल स्टार्क की ऑफ साइड के बाहर फुल वाइड डिलीवरी को ईशान किशन ने ड्राइव मारने का प्रयास किया. गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से लगते हुए स्लिप्स में खड़े कैमरन ग्रीन के हाथों में चली गई. ईशान किशन बिना खाता खोले आउट हो गए. फर्स्ट डाउन बैटिंग करने विराट कोहली उतरे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 2/1 है.
Sun, Oct 08, 2023, 05:56 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: मोहम्मद सिराज ने किया मिचेल स्टार्क को आउट, 199 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 199 रन पर सिमट गई है. मोहम्मद सिराज ने आखिरी विकेट लिया. आखिरी ओवर की तीसरी गेंद मोहम्मद सिराज ने स्लोवर गेंद डाली. मिचेल स्टार्क ने पुल शॉट खेला. श्रेयस अय्यर डीप स्क्वायर लेग से भागकर आए और बेहतरीन कैच पकड़ा. इससे पहले मिचेल मार्श ने ओवर की दूसरी गेंद पर मिड ऑफ की तरफ चौका जड़ा था.
Sun, Oct 08, 2023, 05:45 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: हार्दिक पांड्या ने लिया पहला विकेट, एडम जंपा आउट, स्कोर 195/9
पहले स्पेल में महंगे साबित हुए हार्दिक पांड्या ने दूसरे स्पेल के पहले ओवर में एडम जंपा को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका लगा है. हार्दिक पांड्या फुल और सीम अप डिलीवरी को एडम जांपा ने रूम बनाकर लॉफ्ट किया. मिड ऑफ पर खड़े विराट कोहली ने आसान कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया के आखिरी बल्लेबाज जॉश हेजलवुड बल्लेबाजी करने आए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49 ओवर के बाद 195/9 है.
Sun, Oct 08, 2023, 05:30 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: मिचेल स्टार्क ने जड़ा छक्का, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 183/8
मिचेल स्टार्क ने जसप्रीत बुमराह के 47वें ओवर में छक्का जड़ा. 47 ओवर की दूसरी गेंद जसप्रीत बुमराह ने ऑफ साइड के बाहर शॉर्ट लेंथ डिलीवरी फेंकी. मिचेल स्टार्क ने पुल शॉट खेलकर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ छक्का जड़ दिया. 47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 183/8 है.
Sun, Oct 08, 2023, 05:15 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: बुमराह के दूसरे शिकार बने कप्तान पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 168/8
जसप्रीत बुमराह ने कप्तान पैट कमिंस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया. पैट कमिंस पिछली काफी गेंदों से लंबे शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे. 43वें ओवर की दूसरी गेंद में पैट कमिंस ने बायां पैर आगे लाकर लॉफ्ट किया लेकिन, ऊंचाई नहीं हासिल कर पाए. लॉन्ग ऑन में खड़े श्रेयस अय्यर ने आगे डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा. 44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 168/8 है.
Sun, Oct 08, 2023, 05:04 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: दूसरा पावरप्ले खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/7
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है. सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. दूसरे पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/7 है. आखिरी 10 ओवर का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क मौजूद हैं.
Sun, Oct 08, 2023, 04:52 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो झटके, मैक्सवेल-कैमरन ग्रीन आउट, स्कोर 140/7
ऑस्ट्रेलिया को कुलदीप यादव और आर.अश्विन ने लगातार दो झटके दिए हैं. सेट और आक्रमक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया. इसके बाद कैमरन ग्रीन को आर.अश्विन ने चलता किया. 36वें ओवर की पांचवीं गेंद में मैक्सवेल पुल शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले से टकराने के बजाए सीधे स्टंप्स से टकरा गई. इसके बाद 37वें ओवर की दूसरी गेंद में अश्विन ने कैमरन ग्रीन को बैकवर्ड प्वाइंट पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया. 37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 140/7 है.
Sun, Oct 08, 2023, 04:44 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: पांच ओवर में आए 19 रन, स्कोर 138/5
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की रनगति पर अंकुश लगाया हुआ है. पिछले पांच ओवर में माहज 19 रन आए हैं. 35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 138/5 है. ऑस्ट्रेलिया का रन रेट 3.94 है.
Sun, Oct 08, 2023, 04:32 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: 73 गेंद बाद आई पहली बाउंड्री, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 131/5
ऑस्ट्रेलिया की 73 गेंद के बाद पहली बाउंड्री आई. रविंद्र जडेजा की स्टंप पर गुड लेंथ डिलीवरी पर ग्लेन मैक्सवेल ने रूम बनाया और स्वीपर कवर की तरफ चौका जड़ा. वहीं, रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को नए स्पेल के लिए गेंद थमाई है. 33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 131/5 है.
Sun, Oct 08, 2023, 04:26 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: बिना खाता खोले आउट हुए एलेक्स कैरी, स्कोर 119/5
रविंद्र जडेजा ने एक ओवर में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी है. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. विकेटकीपर एलेक्स कैरी बिना खाता खोले आउट हो गए. जडेजा की स्टंप टू स्टंप डिलीवरी सीधे एलेक्स कैरी के पैड्स पर जाकर टकराई. जडेजा ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी. 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 119/5 है.
Sun, Oct 08, 2023, 04:14 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: रविंद्र जडेजा का शिकार बने मार्नस लाबुशेन, ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, स्कोर 119/4
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है. रविंद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को चलता किया. जडेजा की फुल और ऑफ से बाहर जाती गेंद को लाबुशेन ने घुटनों के बल बैठकर स्लॉगस्वीप खेलने का प्रयास किया. गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा छूते हुई सीधे विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में चली गई. लाबुशेन ने रिव्यू लिया लेकिन वह गंवा दिया. लाबुशेन ने 27 रन बनाए. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने एलेक्स कैरी उतरे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 119/4 है.
Sun, Oct 08, 2023, 04:08 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, जडेजा ने स्टीव स्मिथ को किया बोल्ड, स्कोर 112/3
टीम इंडिया की विकेट की तलाश पूरी हुई है. रविंद्र जडेजा ने सेट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट किया. लेंथ ब्रेक गेंद को स्टीव स्मिथ राइट अक्रॉस जाकर डिफेंड करना चाहते थे लेकिन गेद ऑफ स्टंप से टकरा गई. स्टीव स्मिथ 71 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने ग्लेन मैक्सवेल उतरे हैं. 28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 112/3 है.
Sun, Oct 08, 2023, 03:58 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: सात ओवर से नहीं आई कोई बाउंड्री, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110/2
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की रनगति पर अंकुश लगाया है. पिछले सात ओवर से एक भी बाउंड्री नहीं आई है. 27वें ओवर की दूसरी गेंद में लाबुशेन ने चौका मारने का प्रयास किया लेकिन, ईशान किशन ने रोक लिया. वहीं, ओवर की पांचवीं गेंद में स्टीव स्मिथ ने कवर्स की तरफ चौका मारने की कोशिश की लेकिन हार्दिक पांड्या ने शानदार डाइव लगाकर रोक दिया. पिछले पांच ओवर में केवल 21 रन आए हैं. 27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110/2 है. रन रेट 4.07 है.
Sun, Oct 08, 2023, 03:52 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे, स्कोर 102/2
ऑस्ट्रेलिया का रनों का शतक पूरा हो गया है. 25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 102/2 है. क्रीज पर मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ हैं. वहीं, टीम इंडिया को विकेट की तलाश है.
Sun, Oct 08, 2023, 03:38 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: विकेट की तलाश में गेंदबाज, 24 ओवर के बाद स्कोर 98/2
भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. मोहम्मद सिराज अपना दूसरा स्पेल डाल रहे हैं. वहीं, दूसरे छोर पर स्पिनर्स लगातार ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को फिरकी में फंसना की कोशिश कर रहे हैं. 24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 98/2 है.
Sun, Oct 08, 2023, 03:27 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: स्पिनर्स कर रहे हैं अटैक, 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 85/2
टीम इंडिया के तीनों स्पिनर्स- आर.अश्विन, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया हुआ है. तीनों ही स्पिनर्स अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्लेबाजों को रूम नहीं दे रहे हैं. पिछले पांच ओवरों में 13 रन आए हैं. वहीं, एक विकेट गिरा है. 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 85/2 है.
Sun, Oct 08, 2023, 03:06 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: कुलदीप ने तोड़ी डेविड वॉर्नर- स्टीव स्मिथ की पार्टनरशिप, स्कोर 74/2
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की खतरनाक हो रही पार्टनरशिप को कुलदीप यादव ने तोड़ा. 16वें ओवर की तीसरी गेंद को डेविड वॉर्नर ने कवर्स की तरफ चिप करने का प्रयास किया. कुलदीप यादव ने आसान सा कैच पकड़ लिया. डेविड वॉर्नर ने 52 गेंदों में 41 रन बनाए. 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 74/2 है. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने मार्नस लाबुशेन आए हैं.
Sun, Oct 08, 2023, 02:59 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: वॉर्नर और स्मिथ की 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/1
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की 50 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. रोहित शर्मा ने अपने दोनों स्पिनर्स आर अश्विन और कुलदीप यादव को दोनों छोर से उतार दिया है. कुलदीप और अश्विन दोनों ही अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलिया को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/1
Sun, Oct 08, 2023, 02:55 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: हार्दिक पांड्या का एक और महंगा ओवर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 51/1
ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को टारगेट कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या के दूसरे ओवर में स्टीव स्मिथ ने दौ चौके जड़े. हार्दिक पांड्या के दूसरे ओवर से आठ रन आए. 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 51/1 है.
Sun, Oct 08, 2023, 02:45 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने संभाली पारी, गेंदबाज पहले पावरप्ले के बाद स्कोर 43/1
मिचेल मार्श के आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने की कोशिश की है. हालांकि, भारतीय गेंदबाज रनगति पर लगाम लगाए हुए हैं. पहले पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43/1 है.
Sun, Oct 08, 2023, 02:35 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: महंगा रहा हार्दिक पांड्या का ओवर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29/1
सातवें ओवर में गेंदबाजी में बदलाव हुआ. कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई. ओवर की दूसरी गेंद में डेविड वॉर्नर ने डाउन द ग्राउंड जाकर स्ट्रेट ड्राइव खेली और चौका जड़ा. हालांकि, चौका बचाने की कोशिश में हार्दिक पांड्या की उंगली में हल्की चोट आई. ओवर की चौथी गेंद में डेविड ओवर ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ चौका जड़ा. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद में स्टीव स्मिथ ने चौका जड़ा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29/1 है.
Sun, Oct 08, 2023, 02:31 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: डेविड वॉर्नर ने विश्वकप में पूरे किए एक हजार रन
डेविड वॉर्नर ने चौका मारकर वनडे विश्वकप में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं. डेविड वॉर्नर ने विश्वकप के 19 मैचों में 1001 रन बनाए हैं. उनका औसत 62.56 है. डेविड वॉर्नर ने 13 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं. वॉर्नर अपना तीसरा और आखिरी विश्वकप खेल रहे हैं.
Sun, Oct 08, 2023, 02:25 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: मोहम्मद सिराज का मेडन ओवर, 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 16/1
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह दोनों छोर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ले रहे हैं. मोहम्मद सिराज ने छठा ओवर मेडन डाला. छह ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16/1 है. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं.
Sun, Oct 08, 2023, 02:17 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: स्टीव स्मिथ ने लगाए दो चौके, स्कोर 16/1
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद धीमी रही है. हालांकि, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ ने दो चौके लगाए हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह सटीक लाइन और लेंथ से डेविड वॉर्नर को छका रहे हैं. पांच ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16/1 है. ऑस्ट्रेलिया का रन रेट 3.10 है.
Sun, Oct 08, 2023, 02:09 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: जसप्रीत बुमराह ने लिया पहला विकेट, 0 पर आउट हुए मिचेल मार्श, स्कोर 6/1
जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को पहली बड़ी सफलता दिलाई. बुमराह ने मिचेल मार्श को 0 रन पर चलता किया. बुमराह की शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलवरी को ऑफ साइड से बाहर अतिरिक्त बाउंस किया. गेंद मिचेल मार्श के बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और स्लिप पर खड़े विराट कोहली ने डाइव लगाकर कैच किया. वन डाफन बल्लेबाजी करने स्टीव स्मिथ उतरे हैं. तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6/1 है.
Sun, Oct 08, 2023, 02:04 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: वॉर्नर के बल्ले से आया मैच का पहला चौका, दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 5/0
दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला. ओवर की पहली ही गेंद में डेविड वॉर्नर ने मैच का पहला चौका जड़ा. मोहम्मद सिराज ने फुल और आउटसाउड ऑफ वाइड गेंद फेंकी. वॉर्नर ने स्क्वायर ड्राइव खेलकर बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ पहला चौका जड़ा. दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5/0 है.
Sun, Oct 08, 2023, 01:53 PM
IND VS AUS World Cup Live Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1/0
टीम इंडिया की गेंदबाजी की अगुवाई तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने की. पहली ही गेंद पर बुमराह ने डेविड वॉर्नर को छकाया. बुमराह की लेंथ डिलीवरी को वॉर्नर पढ़ नही सके और विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में चली गई. पहले ओवर में बुमराह ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंद फेंकी. पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1/0 है.
Sun, Oct 08, 2023, 01:51 PM
IND VS AUS World Cup Live: मैदान में उतरने से पहले रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने मैदान में उतरने से पहले ही एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित शर्मा विश्वकप में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा (36 साल 161 दिन) ने मोहम्मद अजहरुद्दीन (36 साल 124 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा है.
Sun, Oct 08, 2023, 01:25 PM
IND VS AUS World Cup Live: टॉस हारने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा
टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'ये कंडिशन्स गेंदबाजों को मदद करेगी. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा गेंद टर्न करेगी. आपको समझना होगा कि कैसी लाइन और लेंथ से बॉल करें. हमने यहां पर बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला है. हमने वर्ल्ड कप से पहले अच्छी सीरीज खेली है. दुर्भाग्य से शुभमन गिल ठीक नहीं हो पाए हैं. हमने सुबह तक इंतजार किया लेकिन, वह रिकवर नहीं हो सके. ईशान किशन उन्हें रिप्लेस करेंगे और सलामी बल्लेबाजी करने उतरेंगे.'
Sun, Oct 08, 2023, 01:17 PM
India Vs Australia World Cup 2023 Live Score, Chennai Pitch Report: धीमी है पिच, स्पिनर्स को कर सकती है मदद
रवि शास्त्री के मुताबिक पिच धीमी हो सकती है. पिच में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. पिच सख्त नहीं है तो पड़ने के बाद गेंद टर्न हो सकती है. ऐसे में दोनों ही टीमें तीन स्पिनर्स को खिला सकती है. हरभजन सिंह के मुताबिक इस पिच पर 250 से 260 एक अच्छा स्कोर होगा. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करना चाहिए. 2019 विश्वकप के बाद चेन्नई के मैदान में पहली पारी में औसत स्कोर 276 रन है.
Sun, Oct 08, 2023, 11:20 AM
India Vs Australia LIVE Updates, How to watch free: कहां फ्री में देख सकते हैं मैच
फैंस भारत और ऑस्ट्रेलिया का लाइव मैच बिल्कुल फ्री में भी देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ Disney+Hotstar का ऐप इंस्टॉल करना होगा. ये मैच क्रिकेट फैंस के लिए बिल्कुल मुफ्त स्ट्रीम किया जाएगा. इसके लिए Disney+Hotstar का कोई सब्सक्रिप्शन प्लान लेना जरूरी नहीं है.
Sun, Oct 08, 2023, 09:28 AM
India Vs Australia LIVE Updates: यहां देख सकते हैं ये महामुकबला
World Cup 2023 में भारत की पहली टक्कर ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही है. इसे आप टीवी पर लाइव स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर भी देख सकते हैं.
Sun, Oct 08, 2023, 08:58 AM
India Vs Australia LIVE Updates: कब होगी टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज 8 अक्टूबर को होने जा रहा है. ये मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा. टॉस के लिए सिक्का ठीक आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे उछाला जाएगा.
Sun, Oct 08, 2023, 08:19 AM
India Vs Australia LIVE Updates: किसका पलड़ा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगर वनडे मुकाबलों की बात करें तो कुल 149 बार ये टीमें आमने-सामने आई है, जिसमें से 83 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई है और 56 बार भारत जीता है. इसमें से 10 मैच बिना नतीजों के भी रहे हैं.
Sat, Oct 07, 2023, 10:05 PM
IND VS AUS Live Score: मार्कस स्टोइनिस का खेलना मुश्किल, कैमरन ग्रीन को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का भी भारत के खिलाफ पहला मैच खेलना मुश्किल है. ऐसे में कैमरन ग्रीन को उनकी जगह मौका मिल सकता है. वहीं, भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
Sat, Oct 07, 2023, 09:15 PM
India Vs Australia Live Score: स्टीव स्मिथ को पांच बार आउट कर चुके हैं हार्दिक पांड्या
भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का बल्ला कई बार चला है. हालांकि, हार्दिक पांड्या ने स्टीव स्मिथ को पांच बार आउट किया है. मिडिल ओवर्स में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
Sat, Oct 07, 2023, 09:12 PM
India Vs Australia Live Score, Shubhman Gill Fitness Update: शुभमन गिल की फिटनेस पर रोहित शर्मा ने दिया अपडेट
शुभमन गिल विश्वकप के पहले मैच से पहले बीमार हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को डेंगू है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'शुभमन गिल अनफिट नहीं हैं. वह बीमार हैं. गिल अभी मैच से बाहर नहीं हुए हैं. टीम उन्हें रिकवर होने का पूरा मौका देगी.' इससे पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि शुभमन गिल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
Sat, Oct 07, 2023, 09:06 PM
India Vs Australia Live Score, Shubhman Gill Fitness Update: शुभमन गिल की फिटनेस पर रोहित शर्मा ने दिया अपडेट
शुभमन गिल विश्वकप के पहले मैच से पहले बीमार हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को डेंगू है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'शुभमन गिल अनफिट नहीं हैं. वह बीमार हैं. गिल अभी मैच से बाहर नहीं हुए हैं. टीम उन्हें रिकवर होने का पूरा मौका देगी.'
Sat, Oct 07, 2023, 09:00 PM
India Vs Australia Live Score, Chennai Weather Update: चेन्नई के मौसम का हाल, बारिश की 24 फीसदी संभावना
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार चेन्नई में शनिवार की शाम को घने बादल छाए रहे. रविवार को बारिश की 24 फीसदी संभावनाएं हैं. चेन्नई का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और रात में 27 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है. दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, रात में बारिश की संभावना 15 फीसदी है. ऐसे में बारिश भले ही मैच में थोड़ी देर के लिए खलल डाले लेकिन, फैंस को पूरा क्रिकेट मैच देखने को मिल सकता है.चेन्नई के चेपॉक मैदान तटीय इलाके में है. बारिश की संभावना कम रहती है.
Sat, Oct 07, 2023, 08:54 PM
India Vs Australia World Cup LIVE Score: 2019 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी जीत
2019 विश्वकप में भारत ने अपना दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. भारत ने ये मैच 36 रनों से जीत हासिल की थी. शिखर धवन के 117 रन, विराट कोहली के 82 रन और रोहित शर्मा के 57 रन की बदौलत टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर 352 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में 316 रन पर ऑल आउट हो गई.
Sat, Oct 07, 2023, 08:54 PM
India Vs Australia Live Score: हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया आगे, भारत ने जीते 56 मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अभी तक कुल 147 मैच खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 82 मैच और भारत ने 56 मैच जीते हैं. विश्वकप में दोनों टीमें 12 बार आमने-सामने आई थी. इंडिया ने चार मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने आठ मैच जीते हैं. एक मैच का नतीजा नहीं निकला है.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.