IND vs AUS 3rd ODI Highlights: नहीं काम आई शुभमन गिल और विराट कोहली की पारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराया, 2-1 से जीती सीरीज
India vs Australia 3rd ODI Highlights: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ऑल आउट हो गई थी. जिसके जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
India vs Australia 3rd ODI Highlights: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ऑल आउट हो गई थी. जिसके जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए तो टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. वहीं, एडम जैम्पा ने चेन्नई में 4 विकेट अपने नाम किए.
हाइलाइट्स
Wed, Mar 22, 2023, 10:01 PM
IND vs AUS
भारत हारा
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है. भारत का 10वां और आखिरी विकेट कुलदीप यादव के रूप में गिरा, उन्होंने 15 गेंदों में 6 रन बनाए और रन आउट हो गए.
Wed, Mar 22, 2023, 09:48 PM
IND vs AUS
मोहम्मद शमी आउट
भारत का 9वां विकेट गिरा, 10 गेंदों में 14 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस का पहला शिकार बने मोहम्मद शमी. अब 11वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए मोहम्मद सिराज आए हैं.
Wed, Mar 22, 2023, 09:40 PM
IND vs AUS
भारत की जीत की उम्मीद लगभग खत्म
टीम इंडिया का 8वां विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा 33 गेंदों में 18 रन बनाकर एडम जैम्पा का चौथा शिकार बने. इसी के साथ टीम इंडियी की जीतने की सारी उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं.
Wed, Mar 22, 2023, 09:39 PM
IND vs AUS
हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कुलदीप यादव को भेजा गया है.
Wed, Mar 22, 2023, 08:50 PM
IND vs AUS
भारत का 7वां बल्लेबाज आउट
टीम इंडिया का 7वां विकेट गिरा, 40 गेंदों में 40 रन बनाकर हार्दिक पांड्या आउट हो गए. उन्हें एडम जैम्पा ने आउट किया. ये जैम्पा का तीसरा विकेट है.
Wed, Mar 22, 2023, 08:48 PM
IND vs AUS
सूर्य कुमार यादव का फ्लॉप शो जारी
टीम इंडिया ने अपना छठां विकेट गंवा दिया है. सूर्य कुमार यादव पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें एश्टन एगर ने आउट किया. इसी के साथ एश्टन एगर के पास हैट्रिक लेने का शानदार मौका है. बताते चलें कि सूर्य कुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में तीनों मैचों में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए हैं.
Wed, Mar 22, 2023, 08:47 PM
IND vs AUS
विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्य कुमार यादव आए हैं.
Wed, Mar 22, 2023, 08:25 PM
IND vs AUS
टीम इंडिया को लगा सबसे बड़ा झटका
टीम इंडिया ने अपना सबसे बड़ा विकेट गंवा दिया है. विराट कोहली 72 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए. एश्टन एगर को मिला पहला विकेट.
Wed, Mar 22, 2023, 08:20 PM
IND vs AUS
विराट कोहली ने पूरी की फिफ्टी
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए विराट कोहली ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनके वनडे करियर का 65वां अर्धशतक है.
Wed, Mar 22, 2023, 08:19 PM
IND vs AUS
अक्षर पटेल का विकेट गिरने के बाद छठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए हार्दिक पांड्या को भेजा गया है.
Wed, Mar 22, 2023, 08:15 PM
IND vs AUS
मुसीबत में टीम इंडिया
टीम इंडिया ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. विराट कोहली के साथ खराब तालमेल की वजह से अक्षर पटेल रन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं, उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए.
Wed, Mar 22, 2023, 08:15 PM
IND vs AUS
केएल राहुल के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अक्षर पटेल को भेजा गया है.
Wed, Mar 22, 2023, 08:07 PM
IND vs AUS
भारत को लगा बड़ा झटका
तेजी से रन बनाने की कोशिश में केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. केएल राहुल ने 50 गेंदों में 32 रन बनाए, वे एडम जैम्पा का दूसरा शिकार बने.
Wed, Mar 22, 2023, 07:10 PM
IND vs AUS
टीम इंडिया की पारी के 25 ओवर पूरे
25 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 123/2
विराट कोहली: 37 (44)
केएल राहुल: 17 (41)
Wed, Mar 22, 2023, 07:08 PM
IND vs AUS
रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आए हैं.
Wed, Mar 22, 2023, 06:42 PM
IND vs AUS
टीम इंडिया को लगा पहला झटका
टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे कप्तान रोहित शर्मा 17 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें सीन एबॉट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
Wed, Mar 22, 2023, 06:05 PM
IND vs AUS
भारत के 50 रन पूरे
कप्तान रोहित शर्मा के चौके के साथ टीम इंडिया ने 7.4 ओवर में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप भी पूरी हो गई है.
Wed, Mar 22, 2023, 05:42 PM
IND vs AUS
मैदान पर पहुंचे टीम इंडिया के ओपनर्स
ऑस्ट्रेलिया से मिले 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर आई टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे पारी की शुरुआत. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क पहला ओवर कराएंगे.
Wed, Mar 22, 2023, 05:42 PM
Wed, Mar 22, 2023, 05:41 PM
IND vs AUS
ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाज मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके.
Wed, Mar 22, 2023, 03:58 PM
IND vs AUS
ऑस्ट्रेलिया ऑल आउट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया को मैच और सीरीज जीतने के लिए 270 रनों की जरूरत है.
Wed, Mar 22, 2023, 03:52 PM
IND vs AUS
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 30 ओवर पूरे
30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 149/5
एलेक्स कैरी: 12 (17)
मार्कस स्टोइनिस: 04 (06)
Wed, Mar 22, 2023, 03:51 PM
IND vs AUS
मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्कस स्टोइनिस आए हैं.
Wed, Mar 22, 2023, 03:43 PM
IND vs AUS
मार्नस लाबुशेन भी लौटे पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट होकर पवेलियन लौट चुकी है. मार्नस लाबुशेन 5वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए हैं. लाबुशेन ने 45 गेंदों में 28 रन बनाए और कुलदीप यादव का दूसरा शिकार बने.
Wed, Mar 22, 2023, 03:43 PM
IND vs AUS
डेविड वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद छठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए एलेक्स कैरी आए हैं.
Wed, Mar 22, 2023, 02:51 PM
IND vs AUS
डेविड वॉर्नर आउट
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया है. डेविड वॉर्नर 31 गेंदों में 23 रन बनाकर कुलदीप यादव का पहला शिकार बने हैं.
Wed, Mar 22, 2023, 02:50 PM
IND vs AUS
मिचेल मार्श का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए मार्नस लाबुशेन आए हैं.
Wed, Mar 22, 2023, 02:36 PM
IND vs AUS
टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने मिचेल मार्श आउट
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने मिचेल मार्श 47 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हार्दिक पांड्या को तीसरा विकेट मिल गया है.
Wed, Mar 22, 2023, 02:36 PM
IND vs AUS
कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए डेविड वॉर्नर को भेजा गया है.
Wed, Mar 22, 2023, 02:30 PM
IND vs AUS
बिना खाता खोले लौटे कप्तान स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिर गया है. कप्तान स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले ही आउट हो गए. हार्दिक पांड्या ने लगातार दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया है.
Wed, Mar 22, 2023, 02:29 PM
IND vs AUS
ट्रेविस हेड का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ आए हैं.
Wed, Mar 22, 2023, 02:27 PM
IND vs AUS
ट्रेविस हेड आउट
27 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों जीवनदान मिलने के बावजूद ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए. हार्दिक पांड्या ने हेड को दो गेंदों के बाद ही कुलदीप यादव के हाथों कैच कराककर वापस पवेलियन भेज दिया. हेड ने 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 31 गेंदों में 33 रन बनाए.
Wed, Mar 22, 2023, 01:48 PM
IND vs AUS
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10 ओवर पूरे
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 61/0
ट्रेविस हेड: 27 (27)
मिचेल मार्श: 33 (33)
Wed, Mar 22, 2023, 01:46 PM
IND vs AUS
ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी शुरू कर दी है. ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करेंगे. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी बॉलिंग अटैक शुरू करेंगे.
Wed, Mar 22, 2023, 01:45 PM
IND vs AUS
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग 11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया:ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा.
Wed, Mar 22, 2023, 01:44 PM
IND vs AUS
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में दो बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग 11 में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. डेविड वॉर्नर को एश्टन एगर को कैमरून ग्रीन और नाथन ऐलिस के जगह टीम में जगह दी गई है.
Wed, Mar 22, 2023, 01:42 PM
IND vs AUS
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.