• होम
  • स्पोर्ट्स
  • FIFA World Cup 2022 Opening ceremony: BTS के मेंबर जंगकुक ने दिया अपना धमाकेदार परफॉर्मेंस, यहां देख सकते हैं LIVE स्ट्रीमिंग

FIFA World Cup 2022 Opening ceremony: BTS के मेंबर जंगकुक ने दिया अपना धमाकेदार परफॉर्मेंस, यहां देख सकते हैं LIVE स्ट्रीमिंग

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 20, 2022, 09.56 PM IST,

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज रात साढ़े 9 बजे मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच होगा. यह अल बेत स्टेडियम में खेला जाएगा. स्टेडियम में कुल 60 हजार दर्शोकों की क्षमता है. टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी.

FIFA World Cup 2022 Opening ceremony Updates: आज से फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई है. पहले मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी की शुरू हो चुकी है. इसमें सबसे पहला परफॉर्मेंस साउथ कोरिया का बैंड BTS के मेंबर जंगकुक दिया. इसके अलावा अमेरिकी बैंड ब्लैक आइड पीज, कोलंबियन सिंगर जे बल्विन, नाइजीरियन सिंगर पैट्रिक ननेमेका ओकोरी और अमेरिकन रैपर लिल बेबी भी अपना परफॉर्मेंस देंगे. सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी अपना परफॉर्मेंस देंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप ओपनिंग सेरेमनी का मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्पोर्ट्स18 और स्पोर्ट्स 18 HD पर जाना होगा. साथ ही जियो टीवी (Jio TV) पर भी आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं. 

पहला मुकाबले कतर और इक्वाडोर के बीच होगा

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज रात साढ़े 9 बजे मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच होगा. यह अल बेत स्टेडियम में खेला जाएगा. स्टेडियम में कुल 60 हजार दर्शोकों की क्षमता है. टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी. बता दें कि पहला फुटबॉल वर्ल्ड कप 1930 में खेला गया, जो कि उरुग्वे में हुआ था. मेजबान उरुग्वे ने ही खिताब अपने नाम किया था. हालांकि, सबसे ज्यादा बार फुटबॉल वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ब्राजील के नाम है, जिसने रिकॉर्ड 5 बार खिताब अपने नाम किया है.

फ्री में देखें वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 

अगर आप फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो jio, VI, एयरटेल और BSNL के कस्टमर्स अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के जरिए फ्री में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं. जियो सिनेमा भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही कुल 5 भाषाओं में आप इस मैच का मजा ले सकते हैं.

हाइलाइट्स

Sun, Nov 20, 2022, 08:56 PM

Sun, Nov 20, 2022, 08:54 PM

फीफा ने जारी किया इस हफ्ते होने वाले फुटबाल मैच का शेड्यूल.

 

Sun, Nov 20, 2022, 08:54 PM

Sun, Nov 20, 2022, 08:52 PM

Sun, Nov 20, 2022, 08:14 PM

अल बत स्टेडियम में तापमान 30 डिग्री के पार. लोगों का हाल बेहाल, जिसमें खुद कतर के फैंस भी शामिल हैं. इस दौरान ट्रूप्स का परफॉर्मेंस जारी है.

Sun, Nov 20, 2022, 08:08 PM

वर्ल्ड कप कवरेज को लेकर ट्विटर (Twitter) के मुखिया और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने कहा कि सबसे बेहतर कवरेज के लिए ट्विटर को फॉलो करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Sun, Nov 20, 2022, 07:58 PM

वर्ल्ड कप 2022 में FIFA को पहली बार 7.5 अरब डॉलर की आय मिली है. यह रूस में 2018 में हुए वर्ल्ड कप के मुकाबले 1 अरब डॉलर ज्यादा है. रिकॉर्ड रेवेन्यू का सोर्स कमर्शियल डील है.

Sun, Nov 20, 2022, 07:45 PM

ओपनिंग सेरेमनी के लिए अल बत स्टेडियम में जुटा फैंस का हूजूम.

 

Sun, Nov 20, 2022, 07:43 PM

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ग्रुप ए में मेजबान कतर और इक्वाडो के बीच भारतीय समयानुसार रात साढ़े 9 बजे खेला जाएगा.

 

Sun, Nov 20, 2022, 07:31 PM

थोड़ी देर में साउथ कोरिया का बैंड BTS के मेंबर जंगकुक अपना परफॉर्मेंस देंगे.

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

₹270 का लेवल टच करेगा ये Private Bank Stock, ब्रोकरेज ने कहा- BUY करें; 1 साल में 55% उछला

इंट्राडे में झमाझम बरसेगा मुनाफा! एक्सपर्ट की राय में तुरंत खरीदें ये 4 शेयर, जानें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस

Anil Singhvi को पसंद आए कैश मार्केट से 2 दमदार शेयर, इंट्राडे में शानदार कमाई के लिए खरीदें