• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IPL 2023 GT VS CSK final Highlights: CSK ने पांचवीं बार जीता खिताब, रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद में चौका जड़कर दिलाई जीत

IPL 2023 GT VS CSK final Highlights: CSK ने पांचवीं बार जीता खिताब, रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद में चौका जड़कर दिलाई जीत

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: May 30, 2023, 03.04 AM IST,

IPL 2023 CSK Vs GT Live Update: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 के फाइनल मैच में बारिश विलेन बन रही है. हालांकि, फैंस के लिए खुशखबरी है. मैदान से कवर्स हट गए हैं. अगला इंस्पेक्शन 11.30 बजे होगा. गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए हैं. सीएसके के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य है. सीएसके के दोनों सलामी बल्लेबाज मैदान में उतर गए हैं. जानिए मैच के पल-पल के अपडेट्स.

IPL 2023 GT VS CSK final Highlights इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 16) सीजन 16 का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत लिया है. सीएसके की ये पांचवीं खिताबी जीत है.  रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों में छक्का और चौका जड़कर सीएसके को पांच विकेट से जीत दिलाई. 15 ओवरों में 171 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहली ही गेंद में शून्य रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि, जडेजा ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए आखिरी गेंद में टीम को जीत दिलाई.  इससे पहले गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए हैं. साई सुदर्शन ने 96 रन बनाए. वहीं, ऋद्धिमान साहा ने अर्धशतक जड़ा. हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में 21 रन की कप्तानी पारी खेली. आपको बता दें कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जानिए मैच से जुड़े हर लाइव अपडेट्स...

IPL 2023 Final GT Vs CSK: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 (Gujrat Titans Playing 11)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात टाइटंस की टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि वह दूसरे क्वालिफायर वाली टीम के साथ ही खेल रहे हैं. 

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा और नूर अहमद.

गुजरात टाइटंस के इंपैक्ट प्लेयर हैं: जॉश लिटिल, के.एस.भरत, ओडियन स्मिथ, साई किशोर, शिवम मवी.

IPL 2023 Final GT Vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11  (CSK Playing 11)

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. धोनी पहले क्वालिफायर की टीम के साथ ही खेल रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11 है: 

महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा. 

चेन्नई सुपरकिंग्स के इंपैक्ट प्लेयर हैं: शिवम दुबे, मिचेल स्टैनर, शुभ्रांशु सेनापति, शेख राशिद, आकाश सिंह.

हाइलाइट्स

Tue, May 30, 2023, 02:57 AM

IPL 2023 Final CSK VS GT: जीतने के बाद रिटायरमेंट पर बोले माही

महेंद्र सिंह धोनी ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने के बाद रिटायरमेंट पर कहा, 'अपना रिटायरमेंट की घोषणा करने के लिए ये सबसे बेहतरीन वक्त है. लेकिन, मुझे जितना प्यार मिल रहा है. यहां से गेम छोड़ देना सबसे आसान है, लेकिन मैं अगले नौ महीने तक मेहनत करुंगा और एक और आईपीएल खेलूंगा. ये मेरी तरफ से एक गिफ्ट होगा, लेकिन मेरे शरीर के लिए आसान नहीं होगा. सीएसके के पहले मैच में मेरा नाम जब सभी चिल्ला रहे थे तो मैं इमोशनल हो गया. मेरी आंखे नम हो गई. डग आउट में बैठकर में मुझे एहसास हुआ कि मुझे इसे एंजॉय करना चाहिए. मुझे लगता है कि मैं जैसा हूं इस कारण लोग मुझे प्यार करते हैं. मैं जो नहीं हूं वह दिखाने की कोशिश नहीं करता. मैं सभी चीजें सरल रखता हूं. हर ट्रॉफी स्पेशल है. लेकिन, आईपीएल में एक चीज स्पेशल है कि हर बड़े गेम के लिए आपको तैयार रहना होता है.'

Tue, May 30, 2023, 02:49 AM

IPL 2023 Final GT Vs CSK: हार के बाद बोले हार्दिक पांड्या

हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, 'हमने पूरे दिल के साथ खेला. मुझे गर्व है कि हम लड़ते रहे. हमारा एक लक्ष्य था, एकजुट होकर जीतना और एकसाथ हारना. मैं कोई बहाना नहीं बनाऊंगा. सीएसके ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला. हमने बेहतरीन बल्लेबाजी की, खासकर साई सुदर्शन ने. इस लेवल पर इतना अच्छा खेलना आसान नहीं है. हम लड़कों का पूरा साथ देंगे और कोशिश करेंगे कि वह ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करें. लेकिन, उनकी सफलता उनकी है. मोहित, राशिद, शमी, सभी ने अपनी तरफ से बेस्ट दिया और रिजल्ट दिए.'

Tue, May 30, 2023, 02:47 AM

IPL 2023 Final GT Vs CSK Live: दिल्ली कैपिटल्स को फेयर प्ले अवॉर्ड

सीजन 16 का फेयर प्ले अवॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स को मिला है. दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही. लेकिन, फेयर प्ले अवॉर्ड में वह पहले नंबर पर थी.

Tue, May 30, 2023, 02:40 AM

IPL 2023 GT Vs CSK Live: मोहम्मद शमी को पर्पल और शुभमन गिल को ऑरेंज कैप

आईपीएल सीजन 16 की ऑरेंज कैप शुभमन गिल को मिली है. वहीं, मोहम्मद शमी को पर्पल कैप मिली. शमी ने इस सीजन कुल 28 विकेट लिए हैं.

Tue, May 30, 2023, 02:36 AM

IPL 2023 Final CSK VS GT Live: शुभमन गिल बने Most Valuable Player

आईपीएल 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले शुभमन गिल को मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ सीजन का अवॉर्ड मिला. शुभमन गिल ने आईपीएल सीजन 16 में तीन शतक और चार अर्धशतक की बदौलत 890 रन बनाए हैं.

Tue, May 30, 2023, 02:33 AM

IPL 2023 Final CSK VS GT Live: यशस्वी जयसवाल Emerging Player of the Tournament

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को इमरजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला. जयसवाल ने 14 गेंदों में 625 रन बनाए हैं.

Tue, May 30, 2023, 02:06 AM

IPL 2023 Final CSK VS GT Live:  डेवोन कॉन्वे को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है. कॉन्वे ने 25 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में एक विकेट खोकर 74 रन की साझेदारी निभाई.

Tue, May 30, 2023, 01:48 AM

IPL 2023 Final CSK VS GT Live: चेन्नई सुपरकिंग्स ने की मुंबई इंडियन्स की बराबरी

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतकर मुंबई इंडियन्स की बराबरी कर ली है. चेन्नई ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में खिताब जीता है. वहीं, मुंबई इंडियन्स ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीता था. चेन्नई सुपरकिंग्स 10 बार फाइनल में पहुंच चुकी है.

Tue, May 30, 2023, 01:28 AM

IPL GT VS CSK Live: 171/5 (15): आखिरी ओवर का रोमांच

चेन्नई सुपरकिंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए छह गेंदों में 13 रन चाहिए थे. मोहित शर्मा ने पहली यॉर्कर गेंद डाली. शिवम दुबे को कोई भी रन नहीं मिला. दूसरी गेंद फिर मोहित शर्मा ने यॉर्कर गेंद डाली. शिवम दुबे ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला और एक रन लिया. तीसरी गेंद एक बार फिर मोहित शर्मा ने लो फुल टॉस डाली. जडेजा ने हवा में खेलने का प्रयास किया लेकिन, गेंद लॉन्ग ऑन पर गिरी. इस गेंद पर एक ही रन आया. चौथी गेंद भी मोहित शर्मा ने लो फुल टॉस फेंकी. शिवम दुबे ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला और एक रन लिया. आखिरी दो गेंदों में 10 रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद मोहित शर्मा ने यॉर्कर डाली लेकिन, रविंद्र जडेजा ने क्रीज की गहराई का इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का जड़ दिया. आखिरी गेंद में सीएसके को जीत के लिए चार रन चाहिए थे. मोहित ने आखिरी गेंद जडेजा के पैंड्स की तरफ लो फुल टॉस फेंकी. जडेजा ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ चौका जड़कर सीएसके को पांच विकेट से जीत और पांचवीं बार खिताब जिताया.

Tue, May 30, 2023, 01:25 AM

IPL Final GT Vs CSK Live: 158/5 (14): आखिरी ओवर में चाहिए 13 रन  

चेन्नई सुपरकिंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए. 14वें ओवर में केवल आठ रन आए. क्रीज पर 18 गेंदों में 30 रन बनाकर शिवम दुबे और तीन गेंदों में चार रन बनाकर रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं.

Tue, May 30, 2023, 01:19 AM

IPL Final GT Vs CSK Live: 133/3 (12): पहली ही गेंद में आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी

फैंस सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मैदान में उतरने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, पहली ही गेंद में धोनी  शून्य रन बनाकर आउट हो गए. मोहित शर्मा की गेंद को एक्स्ट्रा कवर की तरफ खेलने की कोशिश की लेकिन, डेविड मिलर ने उनका कैच पकड़ लिया. 13वें ओवर में 17 रन आए. 13 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 150-5 है. 12 गेंदों में  सीएसके को 21 रन चाहिए.

Tue, May 30, 2023, 01:15 AM

IPL Final GT Vs CSK Live: 133/3 (12): तीन छक्के जड़कर अंबाती रायडू आउट

अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेल रहे अंबाती रायडू ने मोहित शर्मा की तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के मारे. हालांकि,चौथी गेंद में वह आउट हो गए ह. इसके बाद क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी उतरे.

Tue, May 30, 2023, 01:11 AM

IPL Final GT Vs CSK Live: 133/3 (12): शिवम दुबे ने जड़े लगातार दो छक्के

12वें ओवर में कुल 15 रन आए. शिवम दुबे ने लगातार दो गेंदों में दो छक्के जड़े. राशिद खान के ओवर की पांचवीं गेंद में दुबे ने रूम बनाया और सीधा गेंदबाज के सिर के ऊपर से गेंद को साइड स्क्रीन के पास पहुंचाया. अगली गेंद पर शिवम दुबे ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा. तीन ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स को 38 रन चाहिए. 12 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर तीन विकेट खोकर 133 रन है.

Tue, May 30, 2023, 01:04 AM

IPL Final GT Vs CSK Live: 118/3 (11): चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा झटका

चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा झटका लगा है. आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे 13 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट मोहित शर्मा का इस मैच में पहला विकेट बने. 11वें ओवर की पांचवीं गेंद में रहाणे ने छक्का लगाने का प्रयास किया. स्वीपर कवर पर खड़े विजय शंकर ने उन्हें आउट किया.

Tue, May 30, 2023, 01:00 AM

IPL Final GT Vs CSK Live: 112/2 (9.1): 10 ओवर के बाद चेन्नई के 112 रन

10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं. सीएसके को जीत के लिए आखिरी पांच ओवर में 59 रन चाहिए. क्रीज पर अजिंक्य रहाणे 11 गेंदों में 26 रन और शिवम दुबे आठ गेंदों में आठ रन बनाकर मौजूद हैं. 10वें ओवर में 13 रन आए. रहाणे ने राशिद की लगातार दो गेंदों में दो चौके जड़े. 

Tue, May 30, 2023, 12:48 AM

IPL 2023 Final GT Vs CSK Live: 100/2 (9.1): चेन्नई सुपरकिंग्स के 100 रन पूरे

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9.1 ओवर में दो विकेट खोकर 100 रन पूरे कर लिए हैं. क्रीज पर शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं. सीएसके को 33 गेंदों में 68 रन चाहिए.

Tue, May 30, 2023, 12:44 AM

IPL 2023 Final GT Vs CSK: सीएसके को दूसरा झटका, कॉन्वे लौटे पवेलियन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

सीएसके को एक ओवर में दूसरे झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे 25 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. नूर अहमद की गेंद पर कॉन्वे ने बैकफुट में जाकर खेलने की कोशिश की. लॉन्ग ऑफ में खड़े मोहित शर्मा ने कैच पकड़ लिया. अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने उतरे हैं. सात ओवर के बाद सीएसके का स्कोर दो विकेट खोकर 78 रन है. 46 गेंदों में 90 रन चाहिए. 

 

Tue, May 30, 2023, 12:38 AM

IPL Final GT VS CSK Live: चेन्नई सुपरकिंग्स को पहला झटका, गायकवाड़ लौटे पवेलियन

चेन्नई सुपरकिंग्स को पहला झटका लगा है. ऋतुराज गायकवाड़ 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. नूर अहमद की गेंद में ऋतुराज बैकवर्ड स्कावयर लेग पर खड़े राशिद खान को कैच थमा बैठे. पहले विकेट के लिए कॉन्वे और गायकवाड़ ने 41 गेंदों में 74 रन की साझेदारी निभाई. नंबर तीन पर इंपैक्ट प्लेयर शिवम दुबे उतरे हैं.  सीएसके को जीत के लिए 50 गेंदों में 96 रन चाहिए.

Tue, May 30, 2023, 12:30 AM

IPL Final GT Vs CSK Live: 72/0 (6): पावरप्ले के बाद CSK का स्कोर 72 रन.

पावरप्ले के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के बिना विकेट गवाएं 72 रन हैं. पावरप्ले के आखिरी ओवर में 14 रन आए हैं. क्रीज पर सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 25 रन और डोवेन कॉन्वे 44 रन बनाकर मौजूद हैं. ओवर की आखिरी गेंद में कॉन्वे ने मिड विकेट की दिशा में छक्का जड़ दिया.  जीत के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स को 54 गेंदों में 99 रनों की जरूरत है. पावरप्ले में गुजरात टाइटंस ने बिना विकेट गवाएं 62 रन बनाए थे.

Tue, May 30, 2023, 12:24 AM

IPL Final GT Vs CSK Live: 52/0 (4): चार ओवर बाद चेन्नई के 50 रन पूरे

कप्तान हार्दिक पांड्या ने विकेट की तलाश में स्पिनर राशिद खान को गेंद थमाई. पहले ही गेंद में कॉन्वे ने चौका जड़ा. वहीं, पांचवीं और छठी गेंद में गायकवाड़ ने छक्का और चौका जड़कर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. सलामी बल्लेबाजों ने 24 गेंदों में 52 रन की साझेदारी कर ली है . सीएसके को 62 गेंदों में 115 रन चाहिए.

Tue, May 30, 2023, 12:19 AM

IPL Final GT Vs CSK Live: 35/0 (3): तीन ओवर के बाद सीएसके के 35 रन

तीसरे ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के बिना विकेट खोए 35 रन है. मोहम्मद शमी की लगातार दो गेंदों में डेवोन कॉन्वे ने लगातार दो चौके जड़े. कॉन्वे नौ गेंदों में 22 रन और गायकवाड़ नौ गेंदों में 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. सीएसके को 72 गेंदों में 136 रन बनाने हैं.

 

Tue, May 30, 2023, 12:13 AM

IPL Final GT Vs CSK Live: 10/0 (2): दो ओवर के बाद सीएसके के 24 रन

दूसरे ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने बिना विकेट खोए 24 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉन्वे हार्दिक पांड्या की दूसरी गेंद में छक्का जड़कर खाता खोला. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने पांचवीं गेंद में चौका जड़ा. चेन्नई को जीत के लिए 77 गेंदों में 143 रन चाहिए.  गायकवाड़ ने सात गेंदों में 11 रन बनाए हैं. वहीं, कॉन्वे ने पांच गेंदों में 12 रन बनाए हैं.

Mon, May 29, 2023, 11:53 PM

IPL Final GT Vs CSK Live: 10/0 (1): एक ओवर के बाद सीएसके के 10 रन

पहले ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के बिना विकेट खोए 10 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ ने मोहम्मद शमी के पहले ओवर में दो चौके जड़े. वहीं, डेवोन कॉन्वे ने खाता नहीं खोला है. चेन्नई को जीत के लिए 84 गेंदों में 161 रन चाहिए. सीएसके का रन रेट 10 रन प्रति ओवर है.

Mon, May 29, 2023, 11:44 PM

IPL 2023 Final CSK Vs GT Rain Update: 12.10 बजे शुरू होगा मैच, चेन्नई को 170 रनों का टारगेट

चेन्नई की पारी 12 बजकर 10 मिनट से शुरू होगी. पांच ओवरों की कटौती की गई है. सीएसके के सामने अब 15 ओवरों में 171 रन का टारगेट है.

Mon, May 29, 2023, 11:05 PM

IPL 2023 Final CSK Vs GT Rain Update: 15 ओवरों का हो सकता है मैच

बारिश भले ही रुक गई है लेकिन, आउटफील्ड अभी भी गीला है. 11.45 के बाद से ओवरों में कटौती होनी शुरू हो जाएगी. मैदान में मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ मौजूद हैं.  रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच 15 ओवर का हो सकता है.

 

Mon, May 29, 2023, 10:58 PM

IPL 2023 Final GT VS CSK Rain Live Update: 11.30 बजे होगा पिच का इंस्पेक्शन

अंपायर 11.30 बजे पिच और ग्राउंड का इंसपेक्शन करेंगे. यदि मैच 12.15 से पहले शुरू होता है तो ओवरों में कटौती नहीं होगी. 

Mon, May 29, 2023, 10:25 PM

IPL 2023 Final CSK Vs GT Rain Live: जल्द से जल्द शुरू होगा मैच

अहमदाबाद में बारिश रुक गई है. वहीं, ग्राउंडस्टाफ मैदान को सुखाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. दोनों अंपायर और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ फिलहाल ग्राउंड स्टाफ से बात कर रहे हैं. ऐसे में मैच जल्द से जल्द शुरू हो सकता है.

Mon, May 29, 2023, 10:22 PM

IPL 2023 Final CSK Vs GT Weather Update: बारिश रुकी, 10:45 बजे होगा इंस्पेक्शन

फैंस के लिए खुशखबरी है. बारिश फिलहाल रुक गई है. मैदान में से कवर्स हटाए जा रहे हैं. अंपायर 10 बजकर 45 मिनट पर मैदान का इंस्पेक्शन करेंगे. ग्राउंड स्टाफ मैदान सूखाने की पूरी कोशिश कर रहा है.

 

Mon, May 29, 2023, 10:07 PM

IPL 2023 Final CSK Vs GT: फाइनल में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

साल बल्लेबाज  स्कोर विरोधी टीम वेन्यू
2018 शेन वॉट्सन (CSK) 117* रन SRH वानखड़े स्टेडियम मुंबई
2014 ऋद्धिमान साहा (KKR) 115* रन PBKS एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु
2023 साई सुदर्शन (GT) 96 रन  CSK नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद
2011 मुरली विजय (CSK) 95 रन  RCB एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई
2014 मनीष पांडे (KKR) 94 रन PBKS चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु

Mon, May 29, 2023, 10:02 PM

IPL 2023 Final CSK Vs GT: गुजरात टाइटंस ने बनाया रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस ने पहली पारी में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए हैं. ये फाइनल मैच में पहली पारी में सबसे अधिक स्कोर है. ऐसे में यदि सीएसके मैच जीतती है तो उसे एक नया रिकॉर्ड बनाना होगा.

Mon, May 29, 2023, 09:53 PM

IPL 2023 CSK VS GT Final: स्टेडियम के बाहर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर पुलिस ने  लाठी चार्ज किया है. पुलिस द्वारा स्टेडियम में प्रवेश करने से रोकने पर लोगों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. ऐसे में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया.

Mon, May 29, 2023, 09:47 PM

IPL 2023 Final CSK Vs GT: फिर शुरू हुई बारिश, मैदान में वापस लौटे कवर्स

फाइनल मुकाबले में एक बार फिर बारिश विलेन बन गई है. अहमदाबाद में तेज बारिश शुरू हो गई है. जिसके बाद मैदान पर कवर्स लौट आए हैं. सीएसके ने 0.3 ओवर में बिना विकेट खोकर चार बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर है. गायकवाड़ ने शमी के ओवर की तीसरी गेंद में चौका जड़ा. वहीं, डेवोन कॉन्वे शून्य रन पर खेल रहे हैं.

 

Mon, May 29, 2023, 09:25 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK Live: बारिश रुकी, मैदान में उतरे CSK के सलामी बल्लेबाज

अहमदाबाद में हल्की बारिश शुरू हो गई थी. हालांकि, थोड़े ही देर बाद कवर्स हटा दिए गए. पिच पर फिलहाल रोलर चलाया जा रहा है. 215 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के दोनों सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ मैदान में उतर गए हैं.

Mon, May 29, 2023, 09:11 PM

IPL Final GT Vs CSK Live: 214/4 (20): गुजरात टाइटंस ने बनाए 214 रन, सीएसके को 215 रनों का टारगेट

गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए हैं. जीत के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 215 रनों का लक्ष्य है. आखिरी ओवर में कुल 14 रन आए. वहीं, आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या और साई सुदर्शन के तौर पर गुजरात टाइटंस के दो विकेट गिरे. साई सुदर्शन अपने शतक से चार रनों से चूक गए. उन्होंने 47 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 96 रन बनाए. वहीं, आखिरी गेंद में छक्का मारने के प्रयास में हार्दिक पांड्या लॉन्ग ऑन में ऋतुराज गायकवाड़ को कैच थमा बैठे. हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाए.

Mon, May 29, 2023, 09:09 PM

IPL Final GT Vs CSK Live:  96 रन बनाकर आउट हुए साई सुदर्शन

साई सुदर्शन फाइनल मुकाबले में शतक से चूक गए. 96 रन के स्कोर पर मथीशा पथिराणा ने उन्हें आउट किया. गुजरात टाइटंस का स्कोर 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 212 रन है.

Mon, May 29, 2023, 09:04 PM

IPL Final GT Vs CSK Live: 200/2 (19): 200 के पार पहुंची गुजरात टाइटंस 

19वें ओवर के बाद गुजरात टाइटंस ने दो विकेट खोकर 200 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या और साई सुदर्शन के सामने सीएसके के सभी गेंदबाज बेबस नजर आ रहे हैं. 19वें ओवर की शुरुआत हार्दिक पांड्या ने छक्के से की. वहीं, साई सुदर्शन ने चौथी गेंद में चौका जड़ा. आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़कर  ओवर खत्म किया. 19वें ओवर से कुल 18 रन आए.

Mon, May 29, 2023, 08:58 PM

IPL Final GT Vs CSK Live: 182/2 (18): साई सुदर्शन- हार्दिक पांड्या की 50 रनों की साझेदारी

गुजरात टाइटंस ने 18 ओवर के बाद दो विकेट खोकर 182 रन बना दिए हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या और साई सुदर्शन लगातार गेंद बाउंड्री के बाहर भेज रहे हैं.  18वें ओवर में कुल नौ रन आए. साई सुदर्शन 42 गेंदों में 79 रन  और हार्दिक पांड्या सात गेंदों में आठ रन बनाकर क्रीज में मौजूद हैं. दोनों के बीच 24 गेंदों में 51 रन की साझेदारी हो गई है.

Mon, May 29, 2023, 08:51 PM

IPL Final GT Vs CSK Live: 173/2 (17): दीपक चहर के ओवर में लगातार चार बाउंड्री

अर्धशतक जड़ने के बाद साई सुदर्शन ने गीयर बदल दिया है. दीपक चहर के ओवर में साई सुदर्शन ने लगातार चार बाउंड्री लगाई. 17वें ओवर की पहली गेंद पर साई सुदर्शन ने छक्का जड़ा. दूसरे गेंद पर मिड ऑफ और एक्स्ट्रा कवर में गैप निकलाते हुए चौका जड़ा. तीसरी गेंद को मिड ऑफ की बाउंड्री के पार भेजा. वहीं, चौथी गेंद पर कवर्स की तरफ चौका जड़ा. दीपक चहर के इस ओवर से 20 रन आए.

Mon, May 29, 2023, 08:50 PM

IPL Final GT Vs CSK Live: 153/2 (16): साई सुदर्शन का अर्धशतक

ऋद्धिमान साहा के बाद साई सुदर्शन ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. मथीशा पथिराणा की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार पहुंचाकर 33 गेंद में साई सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक जड़ने की अगली ही गेंद में उन्होंने डीप मिड विकेट की तरफ एक और चौका जड़ा. 16 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर दो विकेट खोकर 153 रन है. क्रीज पर हार्दिक पांड्या और साई सुदर्शन हैं.

Mon, May 29, 2023, 08:39 PM

IPL Final GT Vs CSK Live: 131/2 (14): गुजरात को दूसरा झटका, अर्धशतक बनाकर ऋद्धिमान साहा आउट 

गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लगा है. 54 रन बनाकर ऋद्धिमान साहा आउट हो गए हैं.  दीपक चहर की स्लोवर लेग कटर गेंद को ऋद्धिमान साहा ने स्लॉग करने का प्रयास किया. हालांकि, गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर हवा में उछली और सीधे धोनी के दस्तानों में चली गई. नंबर चार पर कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 15 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर दो विकेट खोकर 131 रन है.

Mon, May 29, 2023, 08:30 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK Live: फाइनल में ऋद्धिमान साहा का अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने फाइनल में अर्धशतक जड़ दिया है. साहा ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक (52 रन) पूरा किया है. रविंद्र जडेजा की गेंद पर चौका जड़कर साहा ने 50 बनाई.  

 

Mon, May 29, 2023, 08:27 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK Live: अहमदाबाद में हल्की बारिश 

अहमदाबाद में हल्की बारिश शुरू हो गई है. ग्राउंड्समैन कवर्स लेकर खड़े हैं. हालांकि, अंपायर ने फिलहाल मैच को नहीं रोका है.

Mon, May 29, 2023, 08:22 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK Live Score: 100/1 (11.1) गुजरात टाइटंस का रनों का शतक पूरा

गुजरात टाइटंस का रनों का शतक पूरा हो गया है. 11.1 ओवर में मथीशा पथिराना की गेंद पर साई सुदर्शन ने मिड ऑफ की तरफ चौका जड़कर 100 रन के स्कोर को पार किया. 

Mon, May 29, 2023, 08:19 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK Live Score: 86/1 (10) 10 ओवर के बाद गुजरात के 86 रन

गुजरात टाइटंस के 10 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 86 रन है. 10वें ओवर में केवल छह रन आए. क्रीज पर ऋद्धिमान साहा 31 गेंदों में 41 रन और साई सुदर्शन नौ गेंदों में छह रन बनाकर मौजूद हैं. गुजरात टाइटंस का रन रेट 8.81 है. शुभमन गिल के आउट होने के बाद चेन्नई रन गति में लगाम लगाने में सफल रही है.

Mon, May 29, 2023, 08:14 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK Live Score: शुभमन गिल ने सीजन 16 में बनाए 890 रन

शुभमन गिल ने आईपीएल सीजन 16 में तीन शतक और चार अर्धशतक की बदौलत 890 रन बनाए हैं. आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले वह विराट कोहली के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. साल 2016 में विराट कोहली ने 976 रन बनाए थे. शुभमन गिल की स्ट्राइक रेट इस सीजन में 156.43 है.

Mon, May 29, 2023, 08:03 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK Live Score: 67/1 (7) सीएसके को बड़ा विकेट, शुभमन गिल लौटे पवेलियन

चेन्नई सुपरकिंग्स को जिस विकेट की तलाश थी, कप्तान धोनी ने वह दिलाया. शुभमन गिल 20 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सात ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट खोकर 67 रन है. रविंद्र जडेजा की फ्लैट लेंथ बॉल को शुभमन गिल आगे आकर ड्राइव मारने की कोशिश कर रहे थे. गेंद एज को मिस करते हुए सीधे धोनी के दस्ताने में गई. माही ने पलक झपकाते ही गिल को स्टंप आउट कर दिया. नंबर तीन पर साई सुदर्शन बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

Mon, May 29, 2023, 07:55 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK Live Score: 62/0 (6) पावरप्ले में बल्लेबाजों की धूम

पहले पावर प्ले के बाद गुजरात का स्कोर बिना विकेट खोकर 62 रन है. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमान गिल के बीच 50 रन से अधिक की साझेदारी हो गई है. शुभमन गिल ने 17 गेंदों में 62 रन बनाए हैं. ऋद्धिमान साहा ने 19 गेंदों में 26 रन बनाए हैं. पावरप्ले के आखिरी ओवर में शुभमन के लगातार तीन चौकों  की बदौलत 13 रन आए हैं. गुजरात का रन रेट 10.33 है.   

 

Mon, May 29, 2023, 07:52 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK Live Score: शुभमन गिल के लगातार तीन चौके

ओवर की पहली गेंद तुषार देशपांडे ने स्लोवर डाली. शुभमन गिल ने पुल करते हुए मिड विकेट की तरफ चौका जड़ दिया. अगली गेंद में शुभमन गिल ने हवा में फ्लिक किया. गेंद एक टप्पा खाकर मिडविकेट की बाउंड्री पार कर गई. तुषार देशपांडे ने तीसरी गेंद ऑफ साइड के बाहर स्लोवर लेंथ डाली. गिल ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ लगातार तीसरा चौका जड़ा.

 

Mon, May 29, 2023, 07:47 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK Live Score: 38/0 (4)  शुभमन गिल ने जड़े लगातार तीन चौके

पांच ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना विकेट खोकर 38 रन हो गए हैं. ऋद्धिमान साहा ने 14 गेंदों में 21 रन बनाए हैं. वहीं, शुभमन गिल ने 10 गेंदों में 17 रन बनाए हैं. चौथे ओवर में कुल 14 रन आए हैं. तुषार देशपांडे के ओवर में शुभमन गिल ने लगातार तीन चौके लगाए हैं. गुजरात का रन रेट 9.5 है.

Mon, May 29, 2023, 07:38 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK: शुभमन गिल को मिला जीवनदान, दीपक चाहर ने टपकाया कैच

गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को तीन रन के स्कोर पर बड़ा जीवनदान मिला है. तुषार देशपांडे की गेंद पर डीप बैक्वर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े दीपक चाहर ने उनका कैच छोड़ दिया. आपको बता दें कि मुंबई इंडियन्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में भी शुभमन गिल को जीवनदान मिला था. उन्होंने 123 रन का स्कोर बनाया था.

Mon, May 29, 2023, 07:37 PM

IPL 2023 Final CSK VS GT Live Update Pitch Report: जानिए फाइल की पिच रिपोर्ट 

गुजरात में बारिश के कारण ठंड है. ऐसे में गेंद स्विंग हो सकती है. हालांकि, पिच में कल के मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. पिच में कल हल्की घास थी जिसे हटाया है. इस मैच में 180 रन एक अच्छा स्कोर हो सकता है.

Mon, May 29, 2023, 07:20 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK Live Score: 4/0 (1) पहले ओवर में आए चार रन 

मैदान में गुजरात टाइटंस के दोनों सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल उतर गए हैं. वहीं, गेंदबाजी की कमान दीपक चहर के हाथों में है. पहले ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना विकेट खोकर चार रन है. शुभमन गिल दो रन और ऋद्धिमान साहा दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.

 

Mon, May 29, 2023, 07:02 PM

IPL 2023 CSK vs GT Toss Live Updates:  टॉस जीतकर जानिए क्या बोले महेंद्र सिंह धोनी

टॉस जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. बारिश की भविष्यवाणी है. पिच काफी लंबे वक्त से कवर्स के नीचे थी लेकिन, पूरे टूर्नामेंट में यहां पिच ने साथ दिया है. खुश होगी यदि हम 20-20 ओवर का मैच खेलें. ये ऐसे टूर्नामेंट के साथ न्याय होगा. हम पिछले मैच की टीम के साथ ही खेल रहे हैं.'

Mon, May 29, 2023, 06:53 PM

IPL 2023 Final CSK Vs GT Live Update Toss: महेंद्र सिंह धोनी ने जीता टॉस 

आईपीएल 16 के फाइनल में के चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Mon, May 29, 2023, 06:36 PM

IPL 2023 GT VS CSK Ahmedabad Weather Live: भज्जी ने बताया अहमदाबाद के मौसम का हाल

 

अहमदाबाद में आसमान साफ है. स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट किया है. इसमें हरभजन सिंह कह रहे हैं कि, 'फिलहाल आसमान साफ है और धूप खिली है. हालांकि, दो घंटे बाद क्या होगा, मैं नहीं कह सकता हूं. मैच तो होगा ही आद चाहे पांच ओवर का ही क्यों न हो.आज हमें 2023 आईपीएल का चैंपियन मिल जाएगा.'

Mon, May 29, 2023, 06:19 PM

IPL 2023 GT VS CSK Live: वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी पर की ये भविष्यवाणी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी केवल अपनी कप्तानी के कारण ही खेल रहे हैं. वहीं, इंपैक्ट प्लेयर केवल कुछ ही खिलाड़ियों के लिए ही है. ऐसे में इंपैक्ट प्लेयर के नियम से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उन्हें कप्तानी के लिए मैदान पर रहना होगा.'

Mon, May 29, 2023, 06:07 PM

IPL 2023 Final CSK Vs GT Live Toss time: निर्धारित समय पर ही हो सकता है टॉस

अहमदाबाद में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है. ऐसे में टॉस निर्धारित समय शाम सात बजे ही हो सकता है.  वहीं, साढ़े सात बजे दोनों टीमें मैदान में उतर सकती है. उम्मीद है कि 20-20 ओवर का ही मैच होगा. 

Mon, May 29, 2023, 05:20 PM

IPL 2023 GT Vs CSK Final Live: क्या शुभमन गिल का तोड़ बनेंगे दीपक चाहर?

शुभमन गिल इस सीजन 16 मुकाबलों में 156.43 की स्ट्राइक रेट से 851 रन बना चुके हैं. गिल पिछले चार मैच में तीन शतक बना चुके हैं.  सीएसके के लिए गिल की काट निकालना बेहद जरूरी है. ऐसे में दीपक चाहर सीएसके के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. दीपक चाहर ने शुभमन गिल को सबसे ज्यादा तीन बार आउट कर चुके हैं. क्वालिफायर मुकाबले में भी दीपक चाहर ने ही गिल का विकेट लिया था.

Mon, May 29, 2023, 04:47 PM

IPL 2023 CSK Vs GT Final  Live: स्टेडियम में इन्हें नहीं मिलेगी एंट्री

आईपीएल ने ट्वीट कर बताया है कि कैसे टिकट के साथ एंट्री मिलेगी. वहीं, किन टिकट्स के साथ एंट्री नहीं मिलेगी. फिजिकल टिकट जिनमें सभी डीटेल्स लिखी हुई है उन्हें एंट्री मिल जाएगी. वहीं, जिन लोगों के पास केवल डिजिटल टिकट्स हैं उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी.

Mon, May 29, 2023, 03:47 PM

IPL 2023 CSK VS GT Final Live: मैदान पर उतरते ही ये रिकॉर्ड बनाएंगे महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी फाइनल में गुजरात के खिलाफ मैदान में उतरते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ये धोनी का 250वां मैच है. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

 

Mon, May 29, 2023, 03:28 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK: बारिश होने पर कितनी होगी ओवरों में कटौती 

रिजर्व डे के दिन भी यदि बारिश होती है तो ओवरों में कटौती की जा सकती है. रात 9.35 तक यदि मैच शुरू होता है तो पूरे 20-20 ओवर का मैच होगा. 9.45 मैच शुरू होने पर ये 19-19 ओवर का होगा. 10 बजे ये 17-17 ओवर, 10.30 बजे 15-15 ओवर का मैच होगा. 11 बजे मैच शुरू हुआ तो 12-12 ओवर का मैच होगा. 11.30 मैच शुरू होने पर 9-9 ओवर का मैच होगा. मैच का कट ऑफ टाइम 12.06 है. यदि इस वक्त मैच शुरू होता है तो केवल पांच-पांच ओवर का मैच होगा.

Mon, May 29, 2023, 11:33 AM

IPL 2023 CSK vs GT Live Score: IPL के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे को खेला जाएगा. 28 मई को लगातार बारिश होते रही. इसको देखते हुए अंपायर ने फाइनल मैच को रिजर्व-डे में करवाने का फैसला लिया.

Live Score CSK vs GT IPL 2023 Final: क्या होता है रिजर्व डे

जब कोई बड़ा मैच तय दिन और समय पर बारिश या किसी अन्य कारण से नहीं हो पता है तो अंपायर्स एक दिन निर्धारित करते हैं. इस दिन को रिजर्व डे कहा जाता है.

Mon, May 29, 2023, 11:18 AM

GT vs CSK IPL Final Live Score: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबले गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला होना था, लेकिन बारिश की वजह से यह रद्द हो गया है. अब यह मैच आज यानी 29 मई को शाम 7:30 बजे मैच खेला जाएगा और आज ही चैंपियन टीम की घोषणा होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GT vs CSK IPL Final Live Score: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा.

गुजरात टाइटन्स (GT)

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

GT vs CSK Live Score: माही के लिए स्पेशल यह फाइनल

आईपीएल के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट का पहला और फाइनल मुकाबला एक ही टीमों के बीच खेला जाएगा. बतौर कप्तान धोनी का आखिरी आईपीएल फाइनल हो सकता है. 

IPL 2023 GT vs CSK Live Score: शाम 7:30 बजे शुरू होगा मुकाबला

यह मैच अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम 7:30 बजे यह मुकाबला शुरू होगा और मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा.

IPL 2023 GT vs CSK Live Score: फाइनल मुकाबले में धोनी रचेंगे इतिहास

एमएस धोनी गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल में अपना 250वां मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. 

IPL 2023 CSK vs GT Live Score: 28 मई को खरीदे हुए टिकट का आज भी कर सकेंगे इस्तेमाल

अगर आपने आईपीएल 2023 के फाइनल का टिकट खरीदा था तो इसे आज भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Sun, May 28, 2023, 10:29 PM

IPL 2023 Final GT VS CSK: आज का मुकाबला रद्द, कल होगा फाइनल मैच

IPL फैंस का इंतजार एक दिन बढ़ गया है. अंपायर ने आज खेल न होने की घोषणा कर दी है. मैच अब सोमवार 29 मई को होगा. मैच शुरू होने का कट ऑफ टाइम 12 बजकर छह मिनट था. हालांकि, ग्राउंड स्टाफ और मैच अधिकारियों ने मिलकर आज का खेल रद्द करने का फैसला किया है. 

Sun, May 28, 2023, 10:18 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK : ओवरों में होगी और ज्यादा कटौती

फाइनल मैच यदि 11 बजे शुरू होता है तो मुकाबला 12-12 ओवर का होगा. 11.30 बजे मैच शुरू होने पर मैच नौ-नौ ओवर का होगा. मैच यदि 12 बजकर छह मिनट पर शुरू होता है तो ये केवल पांच-पांच ओवर का होगा.

 

Sun, May 28, 2023, 09:59 PM

IPL 2023 GT VS CSK:गुजरात का सफर

 

गुजरात टाइटंस ने इस आईपीएल अभी तक 16 मैच खेले हैं. इनमें से 11 मुकाबलों में जीत और पांच मैचों में हार मिली है. 

  • CSK के खिलाफ पांच विकेट से जीत
  • DC के खिलाफ छह विकेट से जीत
  • KKR के खिलाफ तीन विकेट से हार
  • PBKS के खिलाफ छह विकेट से जीत
  • RR के खिलाफ तीन विकेट से हार
  • LSG के खिलाफ सात रन से हार
  • MI के खिलाफ 55 रनों से जीत
  • KKR के खिलाफ सात विकेट से जीत
  • DC के खिलाफ पांच रनों से हार
  • RR के खिलाफ नौ विकेट से हार
  • LSG के खिलाफ 56 रनों से जीत
  • MI के खिलाफ 27 रनों से हार
  • SRH के खिलाफ 34 रनों से जीत
  • RCB के खिलाफ छह विकेट से जीत
  • CSK के खिलाफ 15 रनों से हार
  • MI के खिलाफ 62 रनों से जीत

Sun, May 28, 2023, 09:29 PM

IPL 2023 GT Vs CSK Final Match: IPL 16 में चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 16 में 15 मुकाबले खेले हैं. इनमें से नौ मैचों में जीत और पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच का नतीजा नहीं निकला था.  सीएसके का आईपीएल का सफर इस तरह था:

  • GT के खिलाफ पांच रन से हार
  • LSG के खिलाफ 12 रनों से जीत
  • MI के खिलाफ सीत रनों से जीत
  • RR के खिलाफ तीन रनों से हार
  • RCB के खिलाफ आठ रनों से जीत
  • SRH के खिलाफ सात रनों से जीत
  • KKR के खिलाफ 49 रनों से जीत
  • RR के खिलाफ 32 रनों से हार
  • PBKS के खिलाफ चार विकेटों से हार
  • LSG के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द
  • MI के खिलाफ छह विकेटों से जीत
  • DC के खिलाफ 27 रनों से जीत
  • KKR के खिलाफ छह विकेट से हार
  • DC के खिलाफ 77 रनों से जीत
  • GT के खिलाफ 15 रनों से जीत

Sun, May 28, 2023, 09:11 PM

IPL 2023 Final GT VS CSK: जानिए ओवरों में कितनी होगी कटौती

 

आईपीएल 16 के फाइनल मुकाबले में ओवर की कटौती होना तय है. यदि मैच 9.45 बजे शुरू होता है तो 19-19 ओवर का मैच होगा. यदि मैच 10 बजे शुरू होता है तो 17-17 ओवर का मैच होगा. वहीं, यदि मैच 10.30 बजे शुरू होता है तो 15-15 ओवर का मुकाबला होगा.

Sun, May 28, 2023, 09:00 PM

IPL 2023 Final GT VS CSK: अहमदाबाद में रुकी बारिश

फैंस के लिए आखिरकार राहत भरी खबर आ गई है. अहमदाबाद में बारिश रुक गई है. नरेंद्र मेदी स्टेडियम का ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने  की पूरी कोशिश कर रहा है. कवर्स हटाए जा रहे हैं. ऐसे में जल्द ही मैच शुरू हो सकता है.

Sun, May 28, 2023, 08:42 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK: मैच को लेकर बड़ा अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक हैंडल ने ट्वीट कर बताया है कि यदि मैच 9.35 बजे तक यदि मैच शुरू नहीं होता है तो ओवरों में कटौती होनी शुरू हो जाएगी.

Sun, May 28, 2023, 08:39 PM

IPL 2023 Final CSK Vs GT: दोबारा शुरू हुई बारिश

फैंस की पल भर की खुशी एक बार फिर मायूसी में बदल गई है. अहमदाबाद में एक फिर बारिश शुरू हो गई है. सीएसके ने एक बार फिर ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Sun, May 28, 2023, 08:25 PM

IPL 2023 Final CSK VS GT:  अहमदाबाद में रुकी बारिश

आईपीएल के फैंस के लिए राहत भरी खबर है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि बारिश रुक गई है. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि मैच जल्द शुरू हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Sun, May 28, 2023, 08:21 PM

IPL 2023 Final CSK Vs GT: फाइनल के लिए है रिजर्व डे

आईपीएल के फैंस के लिए खुशखबरी है.  ब्रॉडकास्टर ने कन्फर्म किया है कि मैच धुलने की स्थिति में कल रिजर्व डे भी रखा गया है. वहीं, बारिश के कारण मैच यदि नहीं होता है तो विजेता का फैसला सुपर ओवर के जरिए भी हो सकता है.

Sun, May 28, 2023, 08:14 PM

IPL 2023: अंबाती रायडू ने किया संन्यास का ऐलान

आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले सीएसके के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. अंबाती रायडू ने ट्वीट कर लिखा, 'दो महान टीमें मुंबई और सीएसके, 14 सीजन, 11 प्ले ऑफ, आठ फाइनल, पांच ट्रॉफी. उम्मीद है कि आज रात छठी होगी. मैंने ये तय किया है कि आज की रात फाइनल मुकाबला मेरा आईपीएल का आखिरी मैच होगा. मैंने इस टूर्नामेंट में हर गेम को एंजॉय किया. सभी लोगों का शुक्रिया. अब कोई यू टर्न नहीं.'

Sun, May 28, 2023, 07:17 PM

IPL 2023 Final LSG Vs CSK: इतने बजे होगा पांच-पांच ओवर मैच

पांच-पांच ओवर के मैच होने का कट ऑफ टाइम 12 बजकर छह मिनट है. यदि इसके बाद भी मैच नहीं होता है तो गुजरात टाइटंस के पास ही ट्रॉफी रहेगी.

Sun, May 28, 2023, 06:57 PM

IPL 2023 Final CSK Vs GT: नहीं घटाए जाएंगे ओवर

आईपीएल सीजन 16 का गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स फाइनल मैच यदि 9.40 बजे से पहले शुरू हो जाएगा तो ओवर नहीं घटाए जाएंगे.

Sun, May 28, 2023, 06:35 PM

IPL 2023 Final CSK Vs GT: बारिश के कारण टॉस में देरी

आहमदाबाद में बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में टॉस में देरी हो गई है. मैदान पर कवर्स आ गए हैं. आपको बता दें कि बारिश के कारण गुजरात टाइटंस और आरसीबी, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस में देरी हुई थी. दोनों ही मैच में गुजरात टाइटंस को जीत मिली थी. दोनों ही मुकाबलों में शुभमन गिल ने शतक जड़ा था. 

Sun, May 28, 2023, 05:59 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK: आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जिन दो टीमों के बीच पहला मुकाबला हुआ था. वही दोनों टीमें ही फाइनल मैच खेल रही हैं. 31 मार्च 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने-सामने थी. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने सीएसके को पांच विकेट से हराया था.

Sun, May 28, 2023, 05:38 PM

IPL 2023 CSK Vs GT: फॉर्म में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज 

गुजरात टाइटंस के सभी गेंदबाज अच्छी फॉर्म में है. साल 2015 वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाज की जोड़ी मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा इस बार गुजरात टाइटंस के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो रही है. मोहम्मद शमी इस सीजन 16 मैच में 28 विकेट ले चुके हैं. वहीं, मोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में 10 रन देकर पांच विकेट लिए थे.

Sun, May 28, 2023, 05:04 PM

IPL 2023 Final CSK VS GT: शुभमन गिल की जबरदस्त फॉर्म

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. गिल ने 16 मुकाबलों में 851 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 156.43 का है. पिछले चार मैच में वह तीन में शतक जड़ चुके हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 123 रन बनाए थे. प्ले ऑफ के किसी भी मैच में ये सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

Sun, May 28, 2023, 04:03 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK: बेहतरीन फॉर्म में गेंदबाज

चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. तुषार देशपांडे 15 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं. वहीं, पावरप्ले में दीपक चाहर शुरुआती सफलता दिला चुके हैं. इसके अलाव मिडिल ओवर में महीश तीक्ष्णा, रविंद्र जडेजा और मथीशा पथिराणा भी टीम को सफलता दिला चुके हैं. गुजरात के खिलाफ क्वालिफायर मैच में भी तीनों ने विकेट चटकाए थे. 

 

Sun, May 28, 2023, 03:45 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK: फॉर्म में हैं सीएसके के सलामी बल्लेबाज

 चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ बेहतरीन फॉर्म में हैं. डेवोन कॉन्वे ने 15 मुकाबलों में 137.06 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 15 मुकाबलों में 146.87 की औसत से 564 रन बनाए हैं. 

Sun, May 28, 2023, 03:40 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK: धोनी की कप्तानी में चेन्नई का प्रदर्शन

 

सीएसके ने धोनी की कप्तानी में कुल 224 मुकाबले खेले हैं. इनमें से 127 मैचों में जीत मिली है. 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दो मैच बेनतीजा रहे हैं.  

Sun, May 28, 2023, 03:32 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK: पांड्या की कप्तानी में Gujrat Titans 

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने कुल 30 मैच खेले हैं. इनमें से 22 जीते और आठ हारे हैं. वहीं, आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने कुल 32 में 23 जीते और नौ मैच हारे हैं. दो मैच में राशिद खान ने कप्तानी की है.

Sun, May 28, 2023, 03:27 PM

IPL 2023 Final GT Vs CSK: 12 में से नौ बार जीती  है ये टीम 

साल 2011 से अभी तक कुल 12 फाइनल में से नौ बार पहला क्वालिफायर मैच जीतने वाली टीम को फाइनल में जीत मिली है.

Sun, May 28, 2023, 03:17 PM

IPL 2023  Final GT Vs CSK  Weather Condition: ऐसा है अहमदाबाद का मौसम

अहमदाबाद में बादल छाए हुए हैं. अधिकतम तापमान 38 डिग्री है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री है. बारिश की दो फीसदी संभावनाएं हैं.

Sun, May 28, 2023, 03:16 PM

IPL 2023  Final GT Vs CSK Pitch Report: बल्लेबाजों को मदद करती है पिच

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. इस सीजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल आठ मैच खेले गए हैं. इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पांच बार और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को तीन बार जीत मिली है.  अहमदाबाद में इस वक्त बादल छाए हुए हैं. ऐसे में तेज गेंदबाजों को गति और उछाल दोनों मिलने की संभावना है. यदि बारिश हुई तो आउटफील्ड तेज हो सकती है. शाम के वक्त ओस हो सकती है, जिससे टॉस की भूमिका अहम हो जाएगी.

Sat, May 27, 2023, 11:34 PM

IPL 2023 GT VS CSK Final: चेन्नई सुपरकिंग्स स्क्वाड (CSK Squad)

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, मोइन अली, दीपक चहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराणा, मिचेल सैंटनर, शुभ्रांशु सेनापति, शेख राशिद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रीटेरियर, सिसांडा मगला, अजय जाधव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंद्धू

Sat, May 27, 2023, 11:34 PM

IPL 2023 Final GT VS CSK: गुजरात टाइटंस की स्क्वाड (Gujrat Titans Squad)

हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, अल्ज़ारी जोसेफ, विजय शंकर, श्रीकर भरत,  नूर अहमद, मोहित शर्मा, ओडियन स्मिथ, प्रदीप सांगवन, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन सनाका, अभिनव मनोहर, दर्शन नलकंडे, उर्विल पटेल.

Sat, May 27, 2023, 11:19 PM

IPL 2023: GT VS CSK: बेहतरीन फॉर्म में हैं शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं. 16 मैच में शुभमन गिल ने तीन शतक की मदद से 851 रन बनए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 156.43 और औसत 60.79 है. शुभमन गिल के पास ऑरेंज कैप है.

Sat, May 27, 2023, 11:13 PM

IPL 2023 CSK VS GT Price Money: विनर और रनर अप को मिलेंगी कितनी प्राइज मनी

आईपीएल सीजन 16 जीतने वाली टीम मालामाल हो जाएगी. विनर को 20 करोड़ रुपए बतौर प्राइज मनी मिलेगी. रनर अप टीम को 13 करोड़ रुपए मिलेंगे. नंबर तीन की टीम को सात करोड़ रुपए और नंबर चार की टीम को सात करोड़ रुपए मिलेंगे.

Sat, May 27, 2023, 11:11 PM

IPL 2023 GT VS CSK Head to Head: गुजरात टाइटंस का पलड़ा है भारी

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अभी तक कुल तीन मुकाबले हुए हैं. इनमें से गुजरात टाइटंस ने दो मुकाबले जीते हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक मैच जीता है. पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. साथ ही गुजरात के खिलाफ अपना खाता भी खोला था.

Sat, May 27, 2023, 11:06 PM

IPL 2023 Final GT VS CSK When and Where to Watch: कब और कहां पर देखें फाइनल

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा. सात बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर होंगे. 7.30 बजे मैच शुरू होगा. स्टार स्पोर्ट्स के अलावा आप जीयो सिनेमा की ऐप पर भी लाइव मैच देख सकते हैं. इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की भी जरूरत नहीं है.   

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था जन्मदिन

छोटे बिजनेस से अर्थव्यवस्था को मिल रही रफ्तार, इस बात को सच साबित करते हैं MSME के ये आंकड़े

दिल का दौरा पड़ने से इस Startup Founder की मौत, महज 42 साल थी उम्र,दीपिका पादुकोन ने भी इस कंपनी में लगाए हैं पैसे