यूनिवर्सिटी गेम्स खेल से जुड़े लाखों युवाओं के लिए शानदार मौका है. प्रदेश में आज से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे सीरिज की शुरुआत हो गई है. हालांकि इस खेल में देश के 207 यूनिवर्सिटी के 4,000 से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा परफॉर्मेंस करने का. यूनिवर्सिटी गेम्स 12 दिनों तक चलेंगे जिसकी शुरूआत आज से गौतम बुद्ध नगर में कबड्डी से हुआ है. इस पूरे आयोजन का उद्घाटन गुरुवार को लखनऊ में होगा. 

12 दिनों में 21 खेलों का आयोजन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) का तीसरा सीजन (Version) मंगलवार से उत्तर प्रदेश में शुरू हो गया है. इसमें देश के 207 यूनिवर्सिटी के 4,000 से ज्यादा खिलाड़ियों के 21 खेलों में भाग लेने की उम्मीद है. यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 12 दिन तक चलेगा जहां उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में सबसे ज्यादा खेल होंगे, वहीं निशानेबाजी खेल नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा . KIUG मंगलवार को SVSP स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इंडोर हॉल, गौतम बुद्ध नगर में कबड्डी मैचों के साथ शुरू हुआ, इसका ऑफिशियली उद्घाटन समारोह गुरुवार को लखनऊ में होगा.

यूनिवर्सिटी गेम्स के इस सीजन में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत भी करेगाञ गोरखपुर के रामगढ़ में ताल झील में रोइंग प्रतियोगिता होगी. हालांकि यूनिवर्सिटी गेम्स का यह वार्षिक आयोजन एथलीटों (खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाला खिलाड़ी) के लिए राष्ट्रीय स्तर खेल में अपना नाम बनाने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, लेकिन कई राज्य खेल अथॉरिटी, यहां तक कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक अथॉरिटी के अधिकारी राज्य में खेल के खराब  से निराश हैं. 

राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव का बयान ?

राज्य ओलंपिक अथॉरिटी के महासचिव आनंदेश्वर पांडे ने कहा,1982 के एशियाई खेलों और 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों ने नई दिल्ली को विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण करने का मौका दिया. यह हमारे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने और ओलंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने में मदद प्रदान कर रहा है. प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण सभी खेल कार्यक्रम 'उधार' के स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे.

लखनऊ स्पोर्ट अथॉरिटी के निदेशक का बयान ?

भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority ) के लखनऊ केंद्र के कार्यकारी निदेशक, संजय सारस्वत ने कहा कि KIUG एथलीटों को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद कर रहा है और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का यह गेम्स में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है. हमें विश्वविद्यालय के एथलीटों के लिए एक मजबूत नीति की आवश्यकता है, क्योंकि विश्वविद्यालय के खेल राज्य के खेल के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. राज्य के खेल निदेशक, आर.पी. सिंह ने कहा, जहां तक राज्य के खेल विकास का संबंध है, यह आयोजन उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों के एथलीटों ( खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाला व्‍यक्ति) को अपनी प्रतिभा दिखाने और पदक जीतने का का अवसर देगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें.