ICC चेयरमैन बनते ही जय शाह के लिए डबल गुड न्यूज,BCCI अध्यक्ष बनने का भी रास्ता साफ, जानिए कैसे
Jay Shah,ICC President: बीसीसीआई के सचिव जय शाह निर्विरोध आईसीसी के नए चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं. जय शाह एक दिसंबर 2024 से अपना कार्यभार संभालेंगे. आईसीसी प्रेसिडेंट बनते ही जय शाह का बीसीसीआई अध्यक्ष बनने का भी रास्ता एकदम साफ हो गया है.
Jay Shah,ICC President: जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नए अध्यक्ष बन गए हैं. निवर्तमान चेयरमैन ग्रेग बारक्ले के तीसरे कार्यकाल की दौड़ से हटने के बाद शाह चेयरमैन पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे, ऐसे में वह निर्विरोध चुने गए हैं. जय शाह एक दिसंबर 2024 से कार्यभार संभालेंगे. जय शाह का कार्यकाल दो साल का होगा. आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद जय शाह को बीसीसीआई सचिव के पद से इस्तीफा देना होगा. आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद जय शाह का बीसीसीआई अध्यक्ष बनने का रास्ता भी साफ हो गया है.
Jay Shah,ICC President: क्या कहता है BCCI का संविधान
जय शाह अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के सचिव बने थे. इसके बाद साल 2022 में दोबारा बीसीसीआई सचिव नियुक्त हुए थे. जय शाह का एक साल का कार्यकाल बचा हुआ था. बीसीसीआई सचिव के अलावा जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं. बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक कोई भी व्यक्ति कुल 18 सालों तक किसी पद पर रह सकता है. इसमें राज्य क्रिकेट एसोसिएशन में नौ और बीसीसीआई में नौ साल शामिल होते हैं.
Jay Shah,ICC President: क्या होता है बीसीसीआई में कूलिंग ऑफ पीरियड
बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक कोई भी पदाधिकारी लगातार तीन कार्यकाल (कुल 9 वर्ष) पूरे करने के बाद, किसी भी पद पर दोबारा चुनाव लड़ने से पहले तीन साल के ब्रेक पर जाना होगा. इस ब्रेक को कूलिंग ऑफ पीरियड कहा जाता है. यह नियम बीसीसीआई के संविधान में लोढ़ा समिति की सिफारिशों के बाद शामिल किया गया था. ऐसे में जय शाह कूलिंग ऑफ पीरियड के दौरान आईसीसी के अध्यक्ष रहेंगे. आईसीसी अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद वह बीसीसीआई अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं.
Jay Shah,ICC President: ऐसे होता है आईसीसी के अध्यक्ष का चुनाव, चार भारतीय रह चुके हैं आईसीसी चीफ
आईसीसी के अध्यक्ष के चुनाव में कुल 16 डायरेक्टर वोटिंग करते हैं. चेयरमैन बनने के लिए कुल 09 वोट मिलना जरूरी है. जय शाह फिलहाल आईसीसी के फाइनेंस और कॉमर्स मामलों की सब कमेटी के भी चेयरमैन हैं. हाल ही में उनकी अध्यक्षता में पाकिस्तान में होने वाली 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सात करोड़ डॉलर का बजट अप्रूव किया गया था. आपको बता दें जय शाह से पहले चार भारतीय आईसीसी चीफ रह चुके हैं. जगमोहन डालमिया (1997-2000 तक), शरद पवार (2010-2012), एन.श्रीनावसन (2014-15) और शशांक मनोहर (2015-2020) आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं.