Ishan Kishan ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, ODI में ये कमाल करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने
Ishan Kishan Hits Double Century: ईशान किशन ने आज शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में इतिहास रच दिया. युवा बल्लेबाज ने इस मैच में दोहरा शतक बनाया है और ऐसा करने वाले वो भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने 126 बॉल पर 200 रन बनाए.
भारतीय क्रिकेट टीम के 24 साल के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आज शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच (India vs Bangladesh, 3rd ODI) में इतिहास रच दिया. युवा बल्लेबाज ने इस मैच में दोहरा शतक बनाया है और ऐसा करने वाले वो भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए है. इसके साथ ही वो ये कारनामा करने वाले विश्व के 7वें खिलाड़ी बने हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने रिकॉर्ड तेज गति से दोहरे शतक का आंकड़ा भी छुआ है, जो अभी तक किसी ने नहीं किया है. उन्होंने 126 बॉल पर 200 रन बनाए. उनकी पूरी पारी 131 गेंदों पर 210 रनों की रही. अपने वनडे करियर के दोहरे शतक की इस पारी में ईशान ने 131 गेंदों पर 10 छक्के और 24 चौके लगाए.
उनके पहले वनडे मैच में दोहरा शतक ठोकने का ये कमाल करने वाले बस तीन भारतीय खिलाड़ी ही हुए हैं, जिनमें रोहित शर्मा, विरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है. दिलचस्प बात है कि ईशान ने सचिन से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन के नाम 147 बॉल पर 200 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
ईशान किशन ने बनाए कई रिकॉर्ड?
- वन डे मैच में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर हैं.
- इस फॉर्मेट में डबल सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने.
- बांग्लादेश में ODI में किसी भी क्रिकेटर के मुकाबले सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
कैसा रहा है इंडियन टीम में डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड?
- ईशान किशन से पहले रोहित शर्मा, विरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने वनडे मैच में 200 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं.
- रोहित शर्मा अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ओडीआई में तीन बार दोहरे शतक ठोक चुका है.
- सबसे ज्यादा रन बनाने का श्रेय भी रोहित शर्मा के सिर पर ही है. उन्होंने सबसे ज्यादा 264 रन बनाए हैं. उन्होंने 13 नवंबर, 2014 को श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में 173 गेंदों पर 264 रन बनाए थे.
- इसके अलावा, रोहित ने 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 गेंदों पर 209 रन और 13 दिसंबर, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ 153 गेंदों पर 208 रन बनाए थे.
- रोहित के बाद विरेंद्र सहवाग का नंबर आता है. सहवाग ने 8 दिसंबर, 2011 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 163 गेंदों पर 219 रन बनाए थे.
- सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी, 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में 147 बॉल पर 200 रन बनाए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें