IPL 16 Gujrat Titans Vs Kolkata Knight Riders Last Over: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 का दूसरा सुपर संडे हर मामले में धमाकेदार रहा. गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में फैंस एक ही मैच में हैट्रिक और एक ओवर में पांच छक्कों के गवाह बने. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे राशिद खान ने इस सीजन की पहली और आईपीएल की अपनी दूसरी हैट्रिक ली. इसके बाद आखिरी ओवर में यश दयाल के गेंदों में रिंकु सिंह ने पांच छक्के जड़कर हार के जबड़े से जीत छीन ली. 

IPL GT Vs KKR 2023 last over: आखिरी ओवर में चाहिए 29 रन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बना दिए थे. क्रीज पर उमेश यादव और रिंकु सिंह थे.आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए छह गेंदों पर 29 रन चाहिए थे. गेंद यश दयाल के हाथ में थी. वहीं, स्ट्राइक पर उमेश यादव थे. पहली गेंद में उमेश यादव ने एक रन लिया और रिंकु सिंह को स्ट्राइक दी. इसके बाद अगली पांच गेंद यश दयाल कभी याद नहीं रखना चाहेंगे. यश दयाल ने दूसरी गेंद ऑफ साइड से बाहर फुल टॉस डाली. रिंकु सिंह ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ पहला छक्का जड़ा.   

IPL GT Vs KKR 2023: यश दयाल ने फिर फेंकी फुल टॉस गेंद

यश दयाल ने ओवर की तीसरी गेंद पैड्स पर एक बार फिर फुल टॉस डाली. इस बार रिंकु सिंह बैकवर्ड स्क्वायर की तरफ छक्का जड़ दिया. यश दयाल ने वही गलती करते हुए चौथी गेंद भी फुल टॉस डाली. इस बार रिंकु सिंह ने लॉन्ग ऑफ की तरफ अपना तीसरा छक्का जड़ा. केकेआर को जीत के लिए अब दो गेंदों में 10 रन चाहिए थे. यश दयाल ने इस बार धीमी गति की शॉर्ट ऑफ द लेंथ गेंद डाली. रिंकु सिंह ने इसे भी नहीं बख्शा और लॉन्ग ऑन की तरफ लगातार चौथा छक्का जड़ दिया. 

IPL 2023 KKR Vs GT last ball: जीत के लिए एक गेंद में चाहिए चार रन

 

केकेआर को अब जीत के लिए एक गेंद में चार रन चाहिए थे. यश दयाल ने एक बार फिर धीमी गति की शॉर्ट बॉल डाली और रिंकु सिंह ने पांचवां छक्का जड़कर केकेआर को तीन विकेट से जीत दिलाई. इससे पहले  16वें ओवर में कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक ली.  16वें ओवर की पहली गेंद में आंद्रे रसल को गुगली डाली. आंद्रे रसल के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेट कीपर श्रीकर भरत ने कैच पकड़ लिया. रसेल ने डीआरएस का इस्तेमाल किया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रसल के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सुनील नरेन राशिद खान की गुगली समझ नहीं सके और मिड विकेट पर खड़े जयंत यादव को कैच दे बैठे.  नरेन के आउट होने के बाद पिछले मैच के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने उतरे. राशिद खान ने ऑफ साइड के बाहर गुगली डाली और गेंद घूमकर सीधे शार्दुल के पैड पर लगी. अंपायर ने LBW आउट दिया.