IPL Auction 2023: अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए ऑक्शन इवेंट (IPL Auction 2023) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. IPL Auction और IPL Mini Auction ट्रेडिंग हैं. दो दिनों से भी कम वक्त में शुक्रवार यानी 23 दिसंबर की दोपहर कोच्चि में आईपीएल के नेक्स्ट सीजन में कौन-कौन खेलेगा, ये क्लियर हो जाएगा. बहुत से टॉप के विदेशी खिलाड़ियों के नामों की चर्चा है जिन पर इस ऑक्शन में बड़ा दांव लग सकता है. Ben Stokes, Sam Curran, Harry Brooks और Cameroon Green बड़े चेहरे हैं, जिनपर नजर रहेगी. इस बार कुछ नियम भी बदले हैं. 10 टीमें अपने लिए प्लेयर्स खरीदेंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीलामी में कुल स्लॉट 87 उपलब्ध हैं, जिनमें से विदेशी खिलाड़ियों के लिए 30 स्लॉट अवेलेबल हैं. 2 करोड़ रुपये सबसे ऊंचा रिजर्व प्राइस है, जिनमें 19 विदेशी खिलाई सबसे ऊंचे ब्रेकेट में स्लॉटेड हैं. 11 प्लेयर्स 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन लिस्ट में हैं. 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले कुल 20 क्रिकेटर हैं, जिनमें मनीष पांडेय और मयंक अग्रवाल, दो भारतीय क्रिकेटर्स का नाम शामिल है.

किन टॉप प्लेयर्स पर रहेगी नजर? (Top Players in IPL Auction 2023)

IPL के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जो लिस्ट शेयर की गई है. उसमें IPL Auction 2023 के लिए खिलाड़ियों की टॉप पिक लिस्ट है. इस लिस्ट में Mayank Agarwal, Ben Stokes, Sam Curran, Kane Williamson, Jason Holder, Ajinkya Rahane, Nicholas Pooran, Manish Pandey, Shakib Al Hasan और Riley Rossouw हैं. 

Ben Stokes नीलाम हो रहे खिलाड़ियों में टॉप के खिलाड़ी हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी की 60 गेंदों पर 107 रनों की पारी बेस्ट रही है. उन्होंने ओपनिंग की थी और आखिर तक पिच पर बने रहे और सेंचुरी लगाई.

किस टीम के पास कितने खिलाड़ियों की जगह खाली है?

Team Total Players Available Slots Overseas Slots Available
Chennai Super Kings (CSK) 18 7 2
Delhi Capitals (DC) 20 5 2
Gujarat Titans (GT) 18 7 3
Kolkata Knight Riders (KKR) 14 11 3
Lucknow Super Giants (LSG) 15 10 4
Mumbai Indians (MI) 16 9 3
Punjab Kings (PBKS) 16 9 3
Rajasthan Royals (RR) 16 9 4
Royal Challengers Bangalore (RCB) 18 7 2
  151 74 26

IPL 2023 auction में किस टीम के पास कितनी पर्स वैल्यू बची है?

Mumbai Indians – Rs 20.05 करोड़ (12 स्लॉट)

Chennai Super Kings – Rs 20.45 करोड़ (9 स्लॉट)

Delhi Capitals – Rs 19.45 करोड़ (7 स्लॉट)

Gujarat Titans – Rs 19.25 करोड़ (10 स्लॉट)

Kolkata Knight Riders – Rs 7.05 करोड़ (14 स्लॉट)

Lucknow Super Giants – Rs 23.35 करोड़ (14 स्लॉट)

Punjab Kings – Rs 32.2 करोड़ (12 स्लॉट)

Royal Challengers Bangalore – Rs 8.75 करोड़ (9 स्लॉट)

Rajasthan Royals – Rs 13.2 करोड़ (13 स्लॉट)

Sunrisers Hyderabad – Rs 42.25 करोड़ (17 स्लॉट)

IPL 2023 auction Date, Time, Venue: कब और कहां होगी नीलामी?

इस बार आईपीएल ऑक्शन 23 दिसंबर, 2022, शुक्रवार को हो रहा है. इवेंट कोच्चि में कराया जा रहा है. शेड्यूल के मुताबिक, यह दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो सकता है और देर शाम तक चल सकता है.

ऑक्शन के पहले कुछ खास नियमों पर रहेगी नजर (IPL 2023 auction rules)

नीलामी में हर फ्रेंचाइजी को कुछ नियमों का पालन करना होगा. फ्रेंचाइजीज़ को अपने कुल बजट का 75% हिस्सा ही इस्तेमाल करने की इजाजत होगी. हर फ्रेंचाइजी के स्क्वाड में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी रहेंगे. पिछले सालों की तरह राइट टू मैच कार्ड का ऑप्शन नहीं रहेगा.

कहां देख सकते हैं IPL का मिनी ऑक्शन (Where can I watch the IPL 2023 mini-auctions?)

IPL 2023 Mini auctions को आप टीवी पर Starsports Network पर देख सकते हैं. इसके अलावा यह Jio Cinema App पर भी स्ट्रीम होगा. जियो सिम यूजर्स के फोन में इस ऐप पर आप इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग देख पाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें