IPL: नीलामी से छह दिन पहले इस भारतीय खिलाड़ी का नाम लिस्ट से गयाब, दो करोड़ रुपए रखा था बेस प्राइस
IPL Auction 2024 Kedar Jadhav: आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी. इससे पहले कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. जानिए आईपीएल 2024 में नजर नहीं आएंगे कौन से खिलाड़ी.
IPL Auction 2024 Kedar Jadhav: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर 2023 को दुबई में होगी. इस नीलामी में कुल 333 भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की 70 स्लॉट्स के लिए बोली लगाई जाएगी. नीलामी से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी केदार जाधव ने अपना नाम वापस ले लिया है. केदार जाधव ने इससे पहले दो करोड़ रुपए बेस प्राइस रखा था. इसके अलावा प्रियम गर्ग और धवल कुलकर्णी भी नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे.
IPL Auction Kedar Jadhav: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेला था पिछला सीजन, बनाए थे केवल 12 रन
केदार जाधव ने साल 2022 आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेला था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. हालांकि, फाइनल लिस्ट में वह जगह नहीं बना पाए हैं. गौरतलब है कि साल 2022 में केदार जाधव नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. वह मराठी कमेंट्री कर रहे थे. हालांकि, डेविड विली को चोट लगने के बाद उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट बुलाया गया था. केदार जाधव ने पिछले सीजन दो मैच खेले थे और केवल 12 रन बनाए थे.
IPL Auction: नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे ये भारतीय और विदेशी खिलाड़ी
साल 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने वाले बल्लेबाज प्रियम गर्ग भी इस साल आईपीएल की नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे. साल 2023 में प्रीयम गर्ग दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. वहीं, केकेआर के एन जग्दीशन, मनदीप सिंह भी आईपीएल की नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ी करण शर्मा भी आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे. इसके अलावा मुंबई इंडियन्स के धवल कुलकर्णी भी नीलामी से बाहर हैं.
विदेशी खिलाड़ी की बात करें तो जो रूट और बेन स्टोक्स ने पहले ही नीलामी से नाम वापस ले लिया है. इसके अलावा मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने वाले जॉफ्रा आर्चर भी ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे. पंजाब किंग्स की तरफ से भानुका राजपक्षे, चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सिसांडा मंगाला आईपीएल 2024 नीलामी में शामिल नहीं होंगे. केकेआर की तरफ से लिट्टन दास भी आईपीएल नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे.