IPL Auction 2024: जो रूट-बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे आईपीएल 2024, 3.5 करोड़ रुपए में RCB से SRH गए शहबाज अहमद
IPL Auctions 2024, Joe Root and Ben Stokes: आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले जो रूट और बेन स्टोक्स ने अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं, शाबाज अहमद को ट्रेडिंग में आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद में ट्रेड किया.
IPL Auctions 2024, Joe Root and Ben Stokes: आईपीएल में सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन और रिलीज करने की आखिरी तारीख है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को झटका लगा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जो रूट और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने इस आईपीएल ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया है. यानी दोनों ही इंग्लिश खिलाड़ी ही साल 2024 आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे. यही नहीं, शाबाज अहमद ट्रेडिंग में आरसीबी से सनराइजर्स हैदराबाद में गए हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक डागर को आरसीबी को सौंपा है.
IPL Auctions 2023, Joe Root and Ben Stokes: जो रूट और बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे आईपीएल 2024, इस कारण लिया फैसला
इंग्लिश बैट्समैन जो रूट की टीम ने एक बयान जारी कर कहा, 'जो रूट आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेंगे.' राजस्थान रॉयल्स के टीम डायरेक्टर कुमार संगाकारा ने कहा, 'हमारी रिटेंशन पर चल रही बातचीत के दौरान जो रूट ने बताया कि वह आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेंगे.' वहीं, बेन स्टोक्स पहले ही आईपीएल 2024 में हिस्सा न लेने की बात कह चुके हैं. बेन स्टोक्स की वर्ल्ड कप 2023 के बाद सर्जरी होनी है. साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलना है.
IPL Auctions 2023, Joe Root and Ben Stokes: 2.4 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े शहबाज अहमद
आईपीएल ने रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि शाहबाज अहमद को उनकी मौजूदा कीमत पर ही सनराइजर्स से जोड़ा गया है. बयान के अनुसार,‘‘शाहबाज ने अभी तक आईपीएल में 39 मैच खेल कर 14 विकेट लिए हैं जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सात रन देकर तीन विकेट हासिल करना है. वह 2020 से आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे लेकिन उन्हें अब मौजूदा कीमत पर ही सनराइजर्स से जोड़ दिया गया है.’ शाहबाज को पिछले साल की मेगा नीलामी में आरसीबी ने 2.4 करोड रुपए में फिर से अपनी टीम से जोड़ा था.
आरसीबी ने इससे पहले 2020 में बंगाल के इस स्पिनर को खरीदा था. मयंक डागर भी अपनी मौजूदा कीमत पर आरसीबी से जुड़ेंगे. यह ऑलराउंडर इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की तरफ से भी खेल चुका है. उन्होंने आईपीएल 2023 में तीन मैच में एक विकेट लिया था.