IPL auction 2023: किस टीम में कितने विदेशी खिलाड़ी? जानिए कितनी मिलती है इनको सैलरी- चेक करें अपनी फेवरेट टीम की लिस्ट
IPL auction 2023: IPL का 16वां सीजन 74 दिन का होगा. यह मार्च 2023 के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा. इसका समापन जून 2023 के पहले हफ्ते तक होगा.
IPL auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन (TATA IPL 2023) की तैयारियां जोरो पर हैं. लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए दमदार प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए ऑक्शन में पूरी ताकत झोकने को तैयार हैं. कल यानी 23 दिसंबर से शुरू होने जा रहे ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर नजरें होंगी. ऐसे में टीम तो प्लेयर्स पर पैसों की बारिश तो होगी ही. साथ में खिलाड़ियों की भी किस्मत चमक सकती है. इसमें भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं . IPL फैंस के लिए 16वां सीजन काफी रोमांचक रहने वाला है.
किस टीम में कितने विदेशी खिलाड़ी और इनकी सैलरी?
टीम विदेशी खिलाड़ी सैलरी कैप (₹Cr)
CSK 6 20.45
DC 6 19.45
GT 5 19.25
KKR 5 7.05
LSG 4 23.35
MI 5 20.55
PBKS 5 32.2
RCB 6 8.75
RR 4 13.2
SRH 4 42.25
किस टीम में कितने विदेशी खिलाड़ियों की जगह?
टीम फॉरेन प्लेयर्स स्लॉट
CSK 2
DC 2
GT 3
KKR 3
LSG 4
MI 3
PBKS 3
RCB 2
RR 4
SRH 4
ऑक्शन में कितने खिलाड़ी होंगे शामिल?
IPL Auction 2023 में 10 टीमें बोली लगाएंगी. इसमें 405 प्लेयर्स हिस्सा लेंगी, जिसके लिए 991 खिलाड़ियों का ओरिजनली रजिस्ट्रेशन हुआ था. इस ऑक्शन में अधिकतम 87 स्टॉट होंगे. कुल खिलाड़ियों में 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे. जबकि 273 खिलाड़ी भारतीय होंगे. साथ ही 132 ऐसे प्लेयर्स होंगे जो 4 एसोसिएट्स देशों से हैं. कुल खिलाड़ियों में 119 कैप्ड प्लेयर्स और 286 प्लेयर्स अनकैप्ड होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023: कब शुरू होगा?
IPL Auction 2023 के बाद फैंस समेत सभी की निगाहें IPL शुरू होने पर होगी. IPL का 16वां सीजन 74 दिन का होगा. यह मार्च 2023 के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा. इसका समापन जून 2023 के पहले हफ्ते तक होगा.