IPL Auction 2023: क्रिकेट फैंस के लिए जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है. क्योंकि IPL का नया सीजन शुरू होने के दिन करीब आ रहे हैं. लेकिन उससे पहले स्टार प्लेयर्स को लेकर बड़ा इवेंट्स होने वाला है. दरअसल, जल्द ही IPL ऑक्शन शुरू होगा. इसकी तारीख भी आ गई है. यानी नए सीजन का रंग पहले से ज्यादा मजेदार होने वाला है. चौके-छक्कों की बारिश से पहले खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होगी. टीमें अपने पॉकेट में बड़ा अकाउंट लेकर तैयार है, तो दूसरी ओर प्लेयर्स भी इस ऑक्शन के इंतजार में हैं. दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में 10 टीमें नए सीजन में ट्रॉफी जीतने के लिए सबसे तगड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं. इसके लिए पैसा पानी की तरह बहाएंगी.

कब होगा IPL Auction 2023?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPL Auction 2023 की तारीख तय हो गई है. यह 23 दिसंबर को है. नए सीजन यानी IPL 16th सीजन से पहले इस ऑक्शन में टीमें इस साल दमदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स पर रखेंगी. यह ऑक्शन कोच्चि में होगा. ऑक्शन की लाइव ब्रॉडकास्टिंग Star Sports network पर होगी. साथ ही भारत में Jio Cinema ऑनलाइन ऑक्शन को देखा जा सकता है. 

ऑक्शन में कितने खिलाड़ी होंगे शामिल?

IPL Auction 2023 में 10 टीमें बोली लगाएंगी. इसमें 405 प्लेयर्स हिस्सा लेंगी, जिसके लिए 991 खिलाड़ियों का ओरिजनली रजिस्ट्रेशन हुआ था. इस ऑक्शन में अधिकतम 87 स्टॉट होंगे. कुल खिलाड़ियों में 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे. जबकि 273 खिलाड़ी भारतीय होंगे. साथ ही 132 ऐसे प्लेयर्स होंगे जो 4 एसोसिएट्स देशों से हैं. कुल खिलाड़ियों में 119 कैप्ड प्लेयर्स और 286 प्लेयर्स अनकैप्ड होंगे.

किस IPL फ्रेंचाइजी के पास कितनी रकम?

टीम                                रकम (₹ करोड़)

Sunrisers Hyderabad     42.25

Punjab Kings                  32.20

Lucknow Super Giants   23.35

Mumbai Indians             20.55

Chennai Super Kings    20.45

Delhi Capitals               19.45

Gujarat Titans              19.25

Rajasthan Royals         13.2

Royal Challengers Bangalore 8.75

Kolkata Knight Riders  7.05

IPL Auction 2023: सबसे युवा और सबसे उम्रदराज प्लेयर्स

ऑक्शन में शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों में सबसे युवा प्लेयर Allah Mohammad Ghazanfar हैं, जो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हिस्सा हैं. वे राइट-आर्म ऑफ स्पिनर हैं. वहीं ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी अमित मिश्रा होंगे. इससे पहले अमित मिश्रा Delhi Daredevils, Deccan Chargers और Sunrisers Hyderabad टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IPL 2023: कब शुरू होगा?

IPL Auction 2023 के बाद फैंस समेत सभी की निगाहें IPL शुरू होने पर होगी. IPL का 16वां सीजन 74 दिन का होगा. यह मार्च 2023 के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा. इसका समापन जून 2023 के पहले हफ्ते तक होगा.