IPL Auction 2023 Dates, Venue, Schedule: विश्वकप 2023 के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन की नीलामी की तारीखों पर बड़ा अपडेट आया है. साल 2024 आईपीएल 17 की नीलामी 19 नवंबर को होगी. यही नहीं, इस साल आईपीएल में साऊदी अरब निवेश करना चाहता है. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियन्स को वापस लौटा दिया है. आईपीएल ट्रेडिंग विंडो भी खुल चुका है. आपको बता दें कि आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर लीग में से एक हैं. 

IPL Auction 2023 Dates, Venue, Schedule: 19 नवंबर को होगी नीलामी, फ्रेंचाइजी के पर्स में होंगे 100 करोड़ रुपए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 17 की नीलामी 19 नवंबर को होगी. इस साल ये नीलामी भारत नहीं बल्कि दुबई में होगी. हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस साल नीलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में 100 करोड़ रुपए होंगे. बीसीसआई ने सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 26 नवंबर तक देने के लिए कहा है. इससे पहले ये डेडलाइन 15 नवंबर 2023 थी.  पीटीआई से बातचीत में आईपीएल से जुड़े एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. 

IPL Auction 2023 Dates, Venue, Schedule: साऊदी अरब के क्राउन प्रिंस कर सकते हैं निवेश

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक साऊदी अरब के क्राउन प्रिंस 30 बिलियन डॉलर यानी ढाई लाख करोड़ रुपए निवेश कर सकते हैं. इस रकम की वेल्यू पर आईपीएल को एक होल्डिंग कंपनी में बदल सकती है. साऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के सलाहकारों ने भारत सरकार के कुछ अधिकारियों से भी बात की है. क्राउन प्रिंस आईपीएल में पांच बिलियन डॉलर के निवेश से आईपीएल ग्लोबल क्रिकेट लीग में तब्दील हो जाएगी.    

IPL Auction 2023 Dates, Venue, Schedule: 50 लाख रुपए फीस में बिके रोमारियो शेफर्ड

मुंबई इंडियन्स ने रोमारियो शेफर्ड को वापस खरीद लिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमारियो शेफर्ड को 50 लाख रुपए में खरीदा था. मुंबई इंडियन्स ने मौजूदा फीस देकर ही शामिल किया है. रोमारियो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 नीलामी के दौरान रोमारियो को 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.  रोमारियो शेफर्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 26 टी20 खेले हैं, जिसमें 47.66 की औसत से 286 रन बनाए हैं.