IPL Auctions 2024, Pat Cummins Most Expensive Player: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी दुबई के कोका कोला एरीना में चल रही है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल के इतिहास में 20 करोड़ रुपए में बिकने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं. पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा है. पैट कमिंस ने सैम करन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सैम करन को पिछले साल पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.आपको बता दें कि साल 2020 में भी पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी थे. 2020 में केकेआर ने पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.   

IPL Auctions 2024, Pat Cummins Most Expensive Player: सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई सबसे बड़ी बोली, मुंबई इंडियंस, CSK, RCB ने भी दिखाई दिलचस्पी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैट कमिंस का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. सबसे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स ने बोली लगाई. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी मैदान पर कूदे. सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 करोड़ रुपए की बोली लगाई. बोली 17 करोड़ रुपए और इसके बाद 20 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी. आरसीबी ने 20 करोड़ 20 लाख रुपए की बोली लगाई. आखिरी में सनराइजर्स हैदराबाद ने एतिहासिक बोली लगाते हुए 20 करोड़ 50 लाख रुपए में पैट कमिंस को खरीदा था. 

IPL Auctions 2024, Pat Cummins Most Expensive Player:  कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया था रिलीज

पैट कमिंस को इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज किया था. पैट कमिंस को साल 2020 में केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. पैट कमिंस ने साल 2020, साल 2021 और साल 2022 में केकेआर की तरफ से खेला था. साल 2023 में उन्होंने वर्क लोड के कारण आईपीएल नहीं खेला था. पैट कमिंस ने लिखा था, ''मैंने अगले साल के आईपीएल को छोड़ने करने का कठिन फैसला लिया है. 12 महीनों के लिए  इंटरनेशनल शेड्यूल टेस्ट और वनडे से भरा हुआ है, इसलिए एशेज सीरीज और विश्व कप से पहले कुछ आराम लिया जाएगा.'

पैट कमिंस के लिए ये साल बेहद शानदार रहा है. पैट कमिंस ने इस साल ऑस्ट्रेलिया को पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और छठा विश्वकप जिताया था. मई 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर WTC 2021-23 का खिताब जीता था. वहीं, भारत में हुए विश्वकप के फाइनल में भारत को छह विकेटों से हराकर छठा टाइटल जीता था.