IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं सुरेश रैना, नए सीजन में नई भूमिका में आएंगे नजर?
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने भरोसेमंद खिलाड़ी को एक नई जिम्मेदारी दे सकता है.
अगले साल शुरू होने वाले आईपीएल (IPL) के नए सीजन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. आईपीएल खेलने वाली 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में खिलाड़ियों को शामिल करने और छोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने भरोसेमंद खिलाड़ी को एक नई जिम्मेदारी दे सकता है, जिससे सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के नए सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक नई भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं.
सुरेश रैना को कोचिंग स्टाफ में जगह दे सकता है चेन्नई सुपर किंग्स
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा था- सबकुछ ठीक है. जडेजा के इस पोस्ट के बाद सुरेश रैना ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- चेन्नई सुपर किंग्स जीवनभर के लिए परिवार है. सुरेश रैना के इस पोस्ट के कुछ ही देर बाद चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट आया, जिसमें लिखा था- हमेशा और हमेशा के लिए.
इंस्टाग्राम पर इन 3 पोस्ट्स के बाद फैंस के बीच काफी हलचल देखने को मिल रही है और ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश रैना को टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल कर सकता है. जिसके बाद रैना क्रिकेट के मैदान पर एक नई जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में रैना के नाम हैं 5528 रन
बताते चलें कि सुरेश रैना ने 6 सितंबर, 2022 को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. रैना ने अपने आईपीएल करियर में 205 मैचों की 200 पारियों में 32.52 की औसत और 136.73 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं. आईपीएल में रैना के नाम 1 शतक और 39 अर्धशतक हैं.
आईपीएल से संन्यास लेने से पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान उस वक्त किया था, जब कुछ देर पहले ही उनके बेहद खास माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी.